35.1 C
Delhi
Tuesday, September 9, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

भागलपुर के पुरैनी में तसर रेशम पर तकनीकी प्रदर्शनी, मशीनों के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने पर जोर

Bhagalpur News : भागलपुर के पुरैनी में ‘मेरा रेशम मेरा अभिमान’ अभियान के तहत तसर रेशम धागाकरण और कताई पर तकनीकी प्रदर्शनी सम्पन्न हुई. प्रतिभागियों ने मशीनों के माध्यम से उन्नत रेशम उत्पादन की प्रक्रिया देखी और सीखने का अवसर प्राप्त किया.

- Advertisement -

Bhagalpur News : ‘मेरा रेशम मेरा अभिमान’ (MRMA) अभियान के अंतर्गत तसर रेशम धागाकरण और कताई पर आधारित तकनीकी प्रदर्शनी कार्यक्रम पुरैनी, प्रखंड–जगदीशपुर, भागलपुर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर द्वारा महाप्रबंधक एवं सहायक उद्योग निदेशक, रेशम (जिला नोडल अधिकारी, एमआरएमए) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में कुल 31 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई. इस दौरान तसर रेशम की रीलिंग और कताई तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहा.

कार्यक्रम में प्रमुख गतिविधियां और प्रस्तुति

आकाश शर्मा, वैज्ञानिक-बी, रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर ने एम.आर.एम.ए. अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह पहल रेशम क्षेत्र से जुड़े हितधारकों को सशक्त बनाने और उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से मशीनों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

कार्यक्रम में उन्होंने बुनियाद रीलिंग मशीन और मोटराइज्ड स्पिनिंग मशीन का प्रयोग कर उन्नत तसर रेशम धागे के उत्पादन की प्रक्रिया का विस्तार से प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, मशीनों के तकनीकी पहलुओं, उनके घटकों और संचालन विधियों की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में करोड़ों की लागत से होंगे विकास कार्य, स्थानीय लोगों में खुशी

त्रिपुरारी चौधरी, वैज्ञानिक-सी, रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर ने ‘सिल्क समग्र’ योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने मशीनीकृत रीलिंग को पारंपरिक विधियों की तुलना में अधिक प्रभावी बताते हुए प्रतिभागियों को इसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया. उन्होंने उन्नत मशीनों की दक्षता और उत्पादन वृद्धि में भूमिका पर विशेष ध्यान दिया और तसर रेशम के विभिन्न प्रकार के धागों की विशेषताओं की जानकारी दी.

प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की संतोषजनक प्रतिक्रिया दी और इस पहल की स्वरोज़गार और स्थानीय उद्योग को सुदृढ़ करने वाली भूमिका की सराहना की.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर के कहलगांव में 13.25 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क व हाईलेवल ब्रिज

भागलपुर में चुनावी तैयारी पर बैठक; मतदान केंद्र और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
scattered clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.7kmh
30 %
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
32 °
Sat
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here