Bhagalpur News: भागलपुर शहर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित पावर सबस्टेशन से जुड़ी बिजली आपूर्ति मंगलवार को सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान सभी फीडरों से सप्लाई बंद रहेगी. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सबौर ग्रिड में निर्धारित मेन्टेनेंस कार्य के कारण पावर सब स्टेशन की 33 हजार वोल्ट आपूर्ति लाइन बंद रखी जाएगी. इसके चलते मेडिकल कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी.
ग्रिड में कार्य, कई इलाकों पर असर
अधिकारियों के अनुसार, निर्धारित समय में ग्रिड की देखरेख और तकनीकी कार्य पूरे किए जाएंगे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास के कई इलाके प्रभावित रहेंगे. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान आवश्यक कार्यों के लिए पहले से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.
इसे भी पढ़ें-
अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला
बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल