DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिले अब एक बार फिर खुल रहे हैं. जिन अभ्यर्थियों को पहले राउंड्स में सीट नहीं मिल पाई थी या जिन्होंने प्रक्रिया अधूरी छोड़ दी थी, उनके लिए विश्वविद्यालय ने स्पॉट राउंड-1 की घोषणा की है. यह चरण केवल रिक्त सीटों के लिए होगा और पंजीकृत उम्मीदवार उन्हीं विकल्पों पर दावेदारी कर सकेंगे जो पोर्टल पर दिखेंगे.
स्पॉट राउंड-1 कब और कैसे?
स्पॉट राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगा. अभ्यर्थी DU के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन करके अपनी प्रोफाइल अपडेट करें, वरीयताएँ सेट करें और उपलब्ध विकल्पों पर आवेदन करें. इस दौरान दी गई जानकारी वही मानी जाएगी जिसके आधार पर सीट आवंटन होगा, इसलिए सबमिट करने से पहले सभी विवरण सावधानी से जांच लें.
इसे भी पढ़ें-MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
सीट अलॉटमेंट व परिणाम
इस राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम 28 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. आवंटन स्वीकार करने के बाद निर्धारित समय के भीतर फीस का भुगतान और दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय ने शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तय की है. समयसीमा चूकने पर आवंटन स्वतः रद्द माना जा सकता है, इसलिए तय डेडलाइन पर कार्रवाई करें.
किसे लाभ मिलेगा?
- वे उम्मीदवार जिन्हें शुरुआती राउंड्स में सीट नहीं मिली.
- जिन छात्रों ने अब तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं की.
- जिन कॉलेजों/कोर्सों में सीटें खाली हैं, वहाँ नए दावेदारों को अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं
आवेदन के चरण
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और स्पॉट राउंड-1 लिंक खोलें.
- लॉग-इन करके आवश्यक विवरण अपडेट करें और पसंदीदा विकल्प चुनें.
- निर्देशानुसार दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें.
अलॉटमेंट आने पर स्वीकृति दर्ज करें, फीस जमा करें और दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करें.
इसे भी पढ़ें-
डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक
पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी