Home झारखंड धनबाद Dhanbad News : धनबाद की बेटियों का जलवा, यूजीसी नेट परीक्षा में 50 से ज्यादा सफल

Dhanbad News : धनबाद की बेटियों का जलवा, यूजीसी नेट परीक्षा में 50 से ज्यादा सफल

0
Dhanbad News : धनबाद की बेटियों का जलवा, यूजीसी नेट परीक्षा में 50 से ज्यादा सफल
धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़

Dhanbad News : यूजीसी नेट परीक्षा में इंग्लिश विभाग से छह विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. इनमें फिजां फिरदौस ने 96.34 परसेंटाइल के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी दोनों के लिए क्वालिफाई किया. शालिनी गुप्ता ने 98.55 परसेंटाइल स्कोर किया. उत्कर्षा चौधरी, सुजीत कुमार महतो, रितिशा वर्मा और सुष्मिता ओझा ने पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया.

हिंदी में भी बेटियों का दबदबा

हिंदी विषय में भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. गांधीनगर की जया मिश्रा, हीरापुर की पियूषी कुमारी और बोकारो की तब्बू नूरी ने यूजीसी नेट परीक्षा पास की. जया ने अपनी सफलता का श्रेय पति प्रभाकर मिश्रा को, पियूषी ने अपने माता-पिता को और तब्बू ने पिता मो. इकबाल अंसारी को दिया. तीनों छात्राओं ने अपने गाइड डॉ गिरीश शांडिल्य का विशेष आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा

कॉमर्स व कंप्यूटर साइंस में भी चमके छात्र

कॉमर्स विभाग की छात्रा स्वीटी अजमानी ने 97 परसेंटाइल स्कोर किया और असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया. कंप्यूटर साइंस की इफत तनवीर ने 98.52 परसेंटाइल के साथ परीक्षा पास की. इफत गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति खुर्शीद नवाज को दिया.

सफल छात्र को आजसू छात्र संघ ने किया सम्मानित

आजसू छात्र संघ ने हीरक रोड स्थित द ब्लू इन होटल में हिंदी विषय से यूजीसी नेट परीक्षा में सफल मुकेश कुमार महतो को सम्मानित किया. मुकेश वर्तमान में बीबीएमकेयू से पीएचडी कर रहे हैं. कार्यक्रम में आजसू प्रदेश महासचिव विशाल महतो समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

Exit mobile version