35.7 C
Delhi
Thursday, May 15, 2025
More
    HomeझारखंडधनबादDhanbad News: डीएवी कोयलानगर का दबदबा; सीबीएसई परीक्षाओं में लहराया परचम

    Dhanbad News: डीएवी कोयलानगर का दबदबा; सीबीएसई परीक्षाओं में लहराया परचम

    Dhanbad News: डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर के छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है.

    12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय का दबदबा

    12वीं कक्षा के परिणामों में विज्ञान संकाय की छात्रा सौम्या राज ने 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उनके साथ खुशी मित्रा ने 96.4%, राहुल राज ने 95%, केशव मंडल और अलोक आनंद ने 93.6% और माहिर अहमद ने 93.4% अंक प्राप्त किए. उल्लेखनीय है कि इस संकाय के कुल 19 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए, जिनमें अंकित कुमार, रौनक कुमार, नंदिनी राणा और अदिति कुमारी प्रमुख हैं.

    कॉमर्स और आर्ट्स में भी लहराया परचम

    कॉमर्स संकाय में दृष्टि अग्रवाल ने 96.6% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जय सिन्हा ने 96.2% और अनमोल शर्मा ने 92% अंक हासिल किए. वहीं, आर्ट्स संकाय में सुब्रॉनीता आर्या ने 92.2% और नंदनी कुमारी ने 90.2% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

    इसे भी पढ़ें-

    10वीं कक्षा में कृष्णा कुमार बने स्कूल और जिला टॉपर

    10वीं कक्षा के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. कृष्णा कुमार ने 99% अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया है. मोहित वर्मा, रजनीश रंजन और प्रियांश प्रसाद ने 97.2% अंक प्राप्त किए। अंतरा कुमारी ने 96.8%, प्रखर झा और राग्या सिंह ने 96.6%, शांभवी सिंह और अनीश कुमार सिन्हा ने 96.2%, आयुष वत्स और शगुन कुमारी ने 96% तथा मेघा कुमारी ने 95.8% अंक प्राप्त किए.

    प्राचार्य और एलएमसी चेयरमैन ने दी बधाई

    विद्यालय के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, एलएमसी चेयरमैन फूल झा ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के कुशल नेतृत्व की भी सराहना की है.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    31.7 ° C
    31.7 °
    31.7 °
    30 %
    4kmh
    2 %
    Wed
    32 °
    Thu
    44 °
    Fri
    45 °
    Sat
    43 °
    Sun
    40 °

    अन्य खबरें