29.1 C
Delhi
Tuesday, June 17, 2025
MORE
    - Advertisment -
    Homeक्राइमBihar Crime: पटना के नौबतपुर में युवक की सनसनीखेज हत्या, सुपारी किलिंग...

    Bihar Crime: पटना के नौबतपुर में युवक की सनसनीखेज हत्या, सुपारी किलिंग की आशंका

    Patna News: बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के चिरौरा गांव में दिनदहाड़े एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस दुस्साहसिक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान चिरौरा गांव निवासी अमरेंद्र शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई है.
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने प्रशांत कुमार पर ताबड़तोड़ आठ गोलियां चलाईं, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने के प्रभारी रजनीश कुमार केसरी, डीएसपी-2 दीपक कुमार और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है.
    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक प्रशांत कुमार का आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है और नौबतपुर थाने में उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इस हत्याकांड की जांच आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई समेत विभिन्न पहलुओं से कर रही है.

    दोस्त पर भी हमले का प्रयास, छीनी चेन

    घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार अपने मित्र विशाल कुमार के घर के बरामदे में बैठे हुए थे. तभी अचानक दो अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने प्रशांत पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया. विशाल कुमार की मां मंजू सिन्हा ने बताया कि अपराधियों ने प्रशांत को छह से सात गोलियां मारीं. उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों ने उनके बेटे विशाल कुमार को भी मारने की कोशिश की, लेकिन जब विशाल ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.

    सुपारी किलिंग की आशंका प्रबल

    जिस तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि हमलावर प्रशांत की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे थे. पुलिस को आशंका है कि यह एक सुपारी किलिंग का मामला हो सकता है, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने भाड़े के हत्यारों को प्रशांत की हत्या के लिए भेजा था. माना जा रहा है कि इस घटना का मास्टरमाइंड कोई और है, जो पर्दे के पीछे से इस साजिश को रच रहा था. पुलिस अब मास्टरमाइंड और सुपारी किलरों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

    पुलिस की टीमें जांच में जुटीं

    फुलवारीशरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उनके भागने के रास्ते का पता चल सके. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार गांव में ही आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    - Advertisment -

    जरूर पढ़ें

    Patna
    overcast clouds
    34.3 ° C
    34.3 °
    34.3 °
    48 %
    5.6kmh
    94 %
    Mon
    34 °
    Tue
    40 °
    Wed
    39 °
    Thu
    34 °
    Fri
    30 °

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    - Advertisment -

    अन्य खबरें

    - Advertisment -
    Close