24.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur: भागलपुर को बालू संकट में झोंकती फाइलें, 4 साल से लटका टेंडर का फैसला

Bhagalpur News: भागलपुर में बालू घाटों की बंदोबस्ती चार साल से सिर्फ फाइलों में सिमटी हुई है, जबकि अन्य जिलों में प्रक्रिया पूरी कर खनन चालू हो चुका है. इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को महंगे दर पर बालू खरीदकर भुगतना पड़ रहा है.

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में बालू घाटों की बंदोबस्ती अब भी अधर में लटकी है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में यह प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है. जिले की कुल 9 नदियों में से केवल 2 घाटों पर ही खनन चालू है. बाकी घाट या तो सिया की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं या फिर फाइलों की धूल में दबे हैं. नतीजा यह है कि जिले में बालू की कीमत आसमान छू रही है और आम लोग महंगे दाम पर बालू खरीदने को मजबूर हैं.

चार साल से लटका है मामला, सिर्फ दो घाट चालू

भागलपुर जिले में चानन, गेरुआ, अंधरी और कोसी सहित कुल 9 चिन्हित बालू घाट हैं. इनमें से फिलहाल गेरुआ और चानन घाट पर ही बालू खनन हो रहा है. शेष 7 घाटों में से एक को पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिली, एक का मामला प्रक्रियाधीन है, जबकि पांच घाटों की बंदोबस्ती अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है.

यह स्थिति तब है जब अन्य जिलों में खनन विभाग की प्रक्रिया न केवल पूरी हो चुकी है, बल्कि कई जगहों पर टेंडर भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लेकिन भागलपुर की फाइलें अब भी मुख्यालय में पड़ी-पड़ी धूल फांक रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

बारिश में खनन पर रोक, मांग पर असर

सरकार ने हर साल की तरह इस बार भी मानसून अवधि यानी 30 सितंबर तक बालू खनन पर रोक लगा दी है. इस अवधि में पर्यावरणीय संतुलन को देखते हुए किसी भी घाट से बालू नहीं निकाला जा सकता है. लेकिन जिन घाटों की बंदोबस्ती पूरी हो चुकी है, वहां भी फिलहाल बालू उठाव नहीं हो पा रहा है.

बालू के दाम हुए दोगुने, लोग परेशान

बंदोबस्ती प्रक्रिया के ठप होने और खनन पर प्रतिबंध के कारण बालू की कीमत आसमान छूने लगी है. पहले जहां एक ट्रेलर बालू 4 से 4.5 हजार रुपये में मिल जाता था, वहीं अब वह 6 से 6.5 हजार रुपये में बिक रहा है. इससे मकान बनाने वाले आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ा है.

नीति की उलझन और जमा राशि बनी बाधा

पूर्व में बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 25 करोड़ रुपये तक रखी गई थी, जिसे अब कम करने की बात हो रही है. लेकिन नीति की अस्पष्टता और पर्यावरणीय स्वीकृति की धीमी प्रक्रिया के कारण अभी भी सब कुछ रुका हुआ है.

आंकड़ों में समझें भागलपुर की स्थिति

  • जिले की चिन्हित नदियां: चानन, गेरुआ, अंधरी, कोसी समेत कुल 9
  • संचालित बालू घाट: 2
  • प्रक्रियाधीन घाट: 1
  • रिजेक्टेड (ईसी अस्वीकृत): 1
  • बिना बंदोबस्ती के घाट: 5

अधिकारिक बयान

“सिया से मंजूरी मिलते ही बंदोबस्ती की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. दूसरे जिलों को मंजूरी मिल रही है, तो भागलपुर के लिए भी मिलेगी.”
— महेश्वर पासवान, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, भागलपुर

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
1.5kmh
40 %
Thu
26 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें