Featured Image

Bhagalpur News: बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान दृष्टि विहार की मंजूषा टोली ने राहत अभियान शुरू किया है. मंगलवार को बूढ़ानाथ स्थित प्रशिक्षण केंद्र में सचिव दिलीप कुमार सिंह और प्रशिक्षिका उलूपी झा के मार्गदर्शन में छात्राओं ने कपड़े, चूड़ा, मुढ़ी और अन्य जरूरी सामग्री एकत्र करने के लिए चंदा अभियान चलाया. इस मौके पर स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने का आग्रह किया गया.

सचिव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय समाज के सभी वर्गों को मिलकर पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस पहल में जूली कुमारी, शिवप्रिया, ऋतु कुमारी, मुस्कान कुमारी, कोमल, चंपा, सावित्री, बबली, पूजा, सुलेखा, वंदना, श्रुति कश्यप, सेजल कश्यप, रेनू, गुंजन, अपर्णा श्रीवास्तव, शिल्पी, घुंघरू, अनामिका, काजल, नीलू और उषा समेत कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

अन्य संबंधित खबरें: