Chhaava Box Office Collection Day 23: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा(Chhaava) हर वीकेंड में कमाल कर रही है. यह चौथे वीकेंड में एंट्री ली है और इसमें भी अपना कारनाम दिखा रही है. कारनामा ऐसा-वैसा नही, बल्कि इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अभी तक नहीं दिखा सका है.
Chhaava Box Office Collection Day 23:छावा ने चौथे वीकेंड में एंट्री कर ली है. एंट्री करते ही वही कारनामे दिखा रही है, जो अब से पहले तीनों वीकेंड में दिखाई थी. कमाई में गजब की तेजी आई है. नोट बरसने लगे हैं. सनी देओल से लेकर शाहरुख खान तक के रिकॉर्ड अब सेफ नहीं बचे. नोट बंटरोना इस कदर शुरू कर दिया है कि सन्नी देवल से लेकर शाहरूख खान तक के रिकॉर्ड सेफ नहीं रह गए हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म अब आगे कौन से रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है और किन फिल्मों के रिकॉर्ड सबसे पहले तोड़ेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन(Box Office Collection)
- ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक छावा की कमाई
- पहले हफ्ते: 225.8 करोड़ रुपये
- दूसरे हफ्ते: 186.18 करोड़ रुपये
- तीसरे हफ्ते: 84.94 करोड़ रुपये
- 22वें दिन: 6.30 करोड़ रुपये
- टोटल 502.70 करोड़ रुपये कमाई
फिल्म की कमाई से जुड़े आज यानी 23वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सैक्निल्क पर आ चुके हैं, जिसके मुताबिक अभी तक फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और टोटल कलेक्शन 519.2 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस पर चौथा वीकेंड है.
इन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक पहुंची छावा
छावा(Chhaava) जिस तेजी से कमाई कर रही है और नोट बंटोर रही है, उससे यही लगता है कि आने वाले दिनों में वह सबसे पहले गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी, जिसने 2023 में 525.7 करोड़ रुपये कमाये थे.
फिल्म अगर अच्छा कलेक्शन करती है तो निशाने पर शाहरुख खान की पठान होगी जिसने 2023 में 543.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास की और कमाई करनी होगी.
छावा के बारे में
लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में तो उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका दिखी हैं. इसके अलावा, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म में आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में दिखे हैं. फिल्म को करीब 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. (इनपुट एबीपी न्यूज)