Home राष्ट्रीय BSNL का बड़ा कदम: पीएम मोदी कल करेंगे स्वदेशी 4G नेटवर्क की...

BSNL का बड़ा कदम: पीएम मोदी कल करेंगे स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत

BSNL 4G Launch: बीएसएनएल का बहुप्रतीक्षित 4जी नेटवर्क लॉन्च होने जा रहा है. पीएम मोदी 98 हजार साइटों से स्वदेशी 4जी स्टैक की शुरुआत करेंगे.

पीएम मोदी कल करेंगे BSNL 4G का शुभारंभ
पीएम मोदी कल करेंगे BSNL 4G का शुभारंभ

BSNL 4G Launch: बीएसएनएल के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंपनी के 4जी स्टैक का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान देशभर में 98 हजार साइटों से स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत होगी. खास बात यह है कि यह तकनीक पूरी तरह भारत में विकसित हुई है. इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जो 4जी से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर खुद तैयार कर वैश्विक स्तर पर सप्लाई करने की क्षमता रखते हैं. इस लॉन्च के बाद भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4जी सेवाओं से लैस हो जाएंगे. जियो, एयरटेल और वीआई पहले ही 4जी और 5जी नेटवर्क पर सक्रिय हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लॉन्चिंग को ऐतिहासिक बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत की दूरसंचार यात्रा में यह एक बड़ी छलांग है. बीएसएनएल की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री दो बड़े उपक्रमों की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि 98 हजार साइटों पर एक साथ 4जी स्टैक का रोलआउट किया जाएगा, जिससे देश का कोई भी हिस्सा नेटवर्क कवरेज से वंचित नहीं रहेगा.

टीसीएस और सी-डॉट की अहम भूमिका

इसे भी पढ़ें-युद्धभूमि का नायक: 1965 से 2025 तक दुश्मनों को दहलाने वाला मिग-21, अब सिर्फ यादों में रहेगा

बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क के निर्माण में कई भारतीय कंपनियों का योगदान है. रिपोर्ट के अनुसार, 4जी का कोर नेटवर्क सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) ने विकसित किया है, जबकि रेडियो एक्सेस नेटवर्क तेजस नेटवर्क ने बनाया है. पूरे सिस्टम को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने इंटीग्रेट किया है.

5जी में अपग्रेड की सुविधा

भले ही बीएसएनएल 4जी लॉन्च करने में निजी कंपनियों से पीछे रह गई हो, लेकिन 5जी रेस में बराबरी करने की तैयारी कर रही है. इसका 4जी नेटवर्क इस तरह तैयार किया गया है कि इसे आसानी से 5जी में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेगी. बीएसएनएल का यह रोलआउट उसके 9 करोड़ से अधिक वायरलेस ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा. साथ ही, जिन लोगों ने नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या के कारण कंपनी को छोड़ा था, वे भी वापसी कर सकते हैं, क्योंकि बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान निजी ऑपरेटरों से सस्ते हैं.

इसे भी पढ़ें-

दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत

Exit mobile version