Patna News : पटना के बिक्रम थाना इलाके में घूस का खेल उजागर हुआ और इसके साथ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, मेला देखने निकले युवक आदित्य कुमार को ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने के आरोप में पुलिस ने थाने में बिठा दिया. इसी बीच चौकीदार का बेटा धर्मवीर सामने आया और छोड़ने के नाम पर उससे पांच हजार रुपये की मांग कर डाली.
मोबाइल से मंगाए पैसे, कैश में निकाले
जानकारी के अनुसार धर्मवीर ने रकम सीधे न लेकर पास की एक पेंटर दुकान के UPI पर ट्रांसफर कराई और बाद में कैश निकाल लिया. आरोप है कि पूरे सौदे के बाद 3500 रुपये लेकर युवक को जाने दिया गया.
सिटी एसपी(City SP) की जांच में फंसा मामला
मामले की भनक लगते ही सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जांच कराई. जांच में रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई तो धर्मवीर को गिरफ्तार कर थाने की हाजत में डाल दिया गया. वहीं, मामले में लापरवाही और संलिप्तता पाए जाने पर दारोगा रेखा कुमारी व राहुल कुमार के अलावा सिपाही राजाबाबू और अमरेश कुमार को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.
थाने से था पुराना जुड़ाव
बताया जा रहा है कि धर्मवीर का थाने में आना-जाना आम बात थी. इसी कारण उसने युवक को छुड़ाने का झांसा देकर रकम ऐंठी. लेकिन लिखित शिकायत दर्ज होने पर पूरा मामला खुल गया और उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-
बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी