BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब राजनीति तेज होती जा रही है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाए जाने के ऐलान के बाद वाम दल माले ने पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में वाम दल माले ने 30 दिसंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. मीडिया को जानकारी देते हुए माले ने शनिवार को बताया कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन को भी रोका जाएगा. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाए जाने के ऐलान के बाद वाम दल माले ने पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
माले ने सरकार को रविवार तक का दिया अल्टीमेटम
माले ने सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि पीटी परीक्षा को रद्द करना होगा, अगर परीक्षा को रविवार तक रद्द करने की घोषणा नहीं होती है तो बिहार में यह चक्का जाम विकराल रूप से होगा. माले ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. माले के जरिए किए जाने वाले चक्का जाम की घोषणा का समर्थन AISA और RYA ने भी किया है. इसके साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा गया है.
11वें दिन भी धरना पर डटे हैं बीपीएससी अभ्यर्थी
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अपना धरना जारी रखे हुए हैं. वहीं, बीपीएससी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं तो परीक्षा कैंसिल करने का सवाल ही नहीं होता है. बापू परीक्षा सेंटर में जो परीक्षा प्रभावित हुई थी उसको लेकर नई तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है और चार जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लंबे वक्त से बीपीएससी अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं और अब उन्हें विपक्षी दलों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है.