33.2 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bomb Threat Bangalore: स्कूलों को ईमेल से बम की धमकी, कांपा बेंगलुरु

Bomb Threat Bangalore: शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के कई स्कूलों को एक जैसे ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. पुलिस जांच के बाद यह संदेश फर्जी निकला, लेकिन तब तक पूरे शहर में हड़कंप मच चुका था.

- Advertisement -

Bomb Threat Bangalore: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शुक्रवार सुबह उस वक्त दहशत की चपेट में आ गई, जब शहर के करीब 50 स्कूलों को एक जैसी बम धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई. ईमेल में स्कूल परिसरों में विस्फोटक छिपाने की बात कही गई थी, जिसके बाद प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, जांच के बाद यह धमकियां फर्जी निकलीं और किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.

क्या था ईमेल में?

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 7:24 बजे से कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया. ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल के कमरों में TNT जैसे विस्फोटक छिपा दिए गए हैं, जो काले प्लास्टिक बैग में पैक हैं और बड़ी चालाकी से लगाए गए हैं. मेल का उद्देश्य दहशत फैलाना था.

स्कूलों में मची अफरा-तफरी

जैसे ही मेल मिला, स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंचीं. छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई. जांच में किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे राहत की सांस ली गई.

पुलिस और सरकार ने लिया संज्ञान

बेंगलुरु के सेंट्रल, साउथ और ईस्ट डिवीजन के कई स्कूलों को यह धमकी भेजी गई थी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाएगा. साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मेल भेजने वालों की पहचान के लिए टेक्निकल ट्रेसिंग की जा रही है.

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कठोर कानून भी लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
33 ° C
33 °
33 °
52 %
2.1kmh
98 %
Sun
33 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें