मंत्री पद से आलमगीर आलम ने इस्तीफा दे दिया. पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपना इस्तीफा भेजा है. इस संबंध में आज अधिसूचना जारी हो सकती है.
RANCHI : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद आलमगीर आलम ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है. जेल नियमों के तहत उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है. साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता होने के नाते अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी को भी भेज दिया है. टेंडर कमीशन मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम के मंत्रालय का प्रभार फिलहाल सीएम चंपाई सोरेन ने अपने पास रख लिया था. भाजपा मंत्री आलमगीर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही थी.
15 मई को ईडी ने आलमगीर को किया था गिरफ्तार :
टेंडर कमीशन घोटाला मामले में इडी ने 15 मई को Alam gir Alam को रांची से गिरफ्तार कर लिया था. वह पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं. उनकी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही उनके पीएस संजीव लाल और उनके निजी सहायक जहांगीर आलम के यहां से छापामारी में इडी को करोड़ों रुपये मिले थे.
मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है
आलमगीर आलम के इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री समेत कुल 10 मंत्री हैं. चर्चा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा. श्री आलम की जगह कांग्रेस कोटे से एक मंत्री बनाया जायेगा. वहीं 12वीं मंत्री के रूप में कल्पना सोरेन के नाम की भी चर्चा है. कांग्रेस से दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी व अन्य मंत्री बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.
Purniya सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूर्णिया पुलिस ने सांसद पप्पू यादव और उनके कथित करीबी अमित यादव पर एक फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 जून को फर्नीचर व्यवसायी ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से उल्लेख किया कि दिनांक 2 अप्रैल 2021 को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की गयी थी. वर्ष 2023 के दुर्गापूजा के दौरान मोबाइल व वाट्सएप काल पर 15 लाख रुपये, दो सोफा सेट मांगने के साथ-साथ इनको धमकी व गाली-गलौज किया गया.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी सांसद पप्पू यादव के खास अमित यादव की ओर से पांच जून 2024 को मोबाइल पर करीब 10 से 15 कॉल करके अर्जुन भवन, सांसद पप्पू यादव के आवास पर बुलाने व 25 लाख रुपये रंगदारी की बात का उल्लेख फर्नीचर व्यवसायी ने आवेदन में किया है.
जान मारने की धमकी
इसके अतिरिक्त दिनांक चार जून 2024 को दोबारा फर्नीचर व्यवसायी के मोबाइल पर अमित यादव द्वारा धमकी दी गयी कि पांच साल पूर्णिया में ही रहना है. एक करोड़ रुपये नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी के साथ जान से मारने की भी धमकी दी गयी.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
फर्नीचर व्यवसायी द्वारा समर्पित अभ्यावेदन में वर्णित आरोप के आलोक में सांसद पप्पू यादव एवं अमित यादव पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 93/2024 दिनांक 10.06.2024 धारा-385/504/506/34 भादवि दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है.
इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मां फर्नीचर बेलौरी के राजा कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Manipur Violence: पिछले एक साल से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने हिंसाग्रस्त राज्य को शांति की राह में लाने के लिए प्रयास करने की मांग की.
Manipur Violence: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, मणिपुर एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. यह 10 साल से शांत था. ऐसा लगता था कि पुरानी बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है. अचानक जो कलह वहां उपज गया या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है. त्राही-त्राही कर रहा है और उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. . मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा. चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है.
मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा
पिछले साल मई में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. इस आगजनी में मकान और सरकारी इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से ताजा हिंसा की सूचना आयी हैं.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: RSS chief Mohan Bhagwat says, "…We need unity and culture in society. The speciality of our society is filled with diversity. Ours is a society that knows that this diversity is an illusion and it continues for a few days…At the base, we are all… pic.twitter.com/wlgguAufrg
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, चुनाव लोकतंत्र की एक अनिवार्य प्रक्रिया है. इसमें दो पक्ष होने के कारण प्रतिस्पर्धा होती है. चूंकि यह एक प्रतिस्पर्धा है, इसलिए खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. लेकिन इसमें एक गरिमा होती है. झूठ का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. संसद में जाने और देश चलाने के लिए लोगों को चुना जा रहा है. वे सहमति बनाकर ऐसा करेंगे. हमारे यहां सहमति से चलने की परंपरा रही है. यह प्रतिस्पर्धा कोई युद्ध नहीं है. एक-दूसरे की जिस तरह की आलोचना की गई, इससे समाज में मतभेद पैदा होगा और विभाजन होगा.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: RSS chief Mohan Bhagwat says, “…We need unity and culture in society. The speciality of our society is filled with diversity. Ours is a society that knows that this diversity is an illusion and it continues for a few days…At the base, we are all… pic.twitter.com/wlgguAufrg
लोकसभा चुनाव आरएसएस जैसे संगठनों को बेवजह घसीटा गया
मोहन भागवत ने कहा, लोकसभा चुनाव में आरएसएस जैसे संगठनों को भी इसमें बेवजह घसीटा गया. तकनीक की मदद से झूठ को पेश किया गया. झूठ को प्रचारित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया. ऐसा देश कैसे चलेगा? इसे विपक्ष कहते हैं. इसे विरोधी नहीं माना जाना चाहिए. वे विपक्ष हैं, एक पक्ष को उजागर कर रहे हैं. उनकी राय भी सामने आनी चाहिए. चुनाव लड़ने की एक गरिमा होती है. उस गरिमा का ख्याल नहीं रखा गया. वही सरकार फिर से सत्ता में आ गई है – एनडीए. यह सही है कि पिछले 10 सालों में बहुत सारी सकारात्मक चीजें हुई हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब हम चुनौतियों से मुक्त हो गए हैं.
Mumbai International Film Festival 18वां मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लौहनगरी जमशेदपुर की संताली फिल्म आंगेन को भी इंट्री मिली है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 15 से 21 जून तक मुंबई में होने जा रहा है.
मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 18 वां में लौहनगरी जमशेदपुर की संताली फिल्म आंगेन को भी इंट्री मिली है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 15 से 21 जून तक मुंबई में होने जा रहा है. इसमें दिखाई जाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन साथ ही साथ दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में भी किया जाएगा. संताली फिल्म आंगेन 16 जून को प्रदर्शित होगा. मुंबई समेत उक्त चारों महानगरों में भी फिल्म को प्रदर्शित किया जायेगा. मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार किसी संताली मिली है. आंगेन 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है.
जमशेदपुर से सटे आदिवासी गांव में हुई है फिल्म की शूटिंग इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू हैं. वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के छात्र रहे हैं. वे बताते हैं कि आंगेन फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर से सटे आदिवासी बहुल इलाके करनडीह, तुरामडीह, छोलागोड़ा व किनूटोला में की गयी है. इस फिल्म में रामचंद्र मार्डी, सलोनी, जितराई व फूलमनी ने बेहतरीय अभिनय किया है. साहित्यकार, गीतकार व लोक गायक दुर्गाप्रसाद मुर्मू ने इस फिल्म की धून को तैयार किया है.नूनाराम ने फिल्म को म्यूजिक दिया है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर निशांत राम टेके हैं.
दो कंपनियों ने मिलकर किया है काम झारखंड की जनजातीय फिल्मों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बीड़ा कोल्हान के ही पांच युवाओं ने उठायी है. इनमें रविराज मुर्मू, संजय कुमार टुडू, सेराल मुर्मू, कृष्णा सोरेन व राहुल बिरूली हैं. जनजातीय फिल्मों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने के लिए इन्होंने दो फिल्म निर्माण कंपनी बनायी है. इनमें दलमा मोशन पिक्चर्स और सांवता स्टूडियो है. इन दो फिल्म निर्माण कंपनी के बैनर तले ही संताली फिल्म आंगेन का निर्माण हुआ है.
संताली लोक कथा पर बनी है फिल्म निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू बताते हैं कि सुदूर गांव देहातों में कई लोक कथाएं हैं. इन लोक कथाओं में जनजातीय समुदाय के अनुभव व संघर्ष का सार छिपा हुआ है. इनमें सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक गहराई है. लोक कथाएं सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सामूहिक सफर की जटिलताओं को भी दर्शाती है. वे बताते हैं कि फिल्म की कहानी धरती और देव लोक की है. देव लोक की एक सुंदरी को धरती के चरवाहा के प्रेम हो जाता है. वह अपनी दिव्य शक्ति से चरवाहा युवक को सम्मोहन कर लेती है और अपने साथ देव लोक में ले जाती है. लेकिन जब वह सम्मोहन से जागता है तो महसूस करता है कि वह देवी के प्रेम में बंधकर उनके लोक में चला आया है. फिर वह वहां से धरती लोक पर चला आता है. कहानी में कई रोचक मोड़ हैं जो लोगों में उत्सुकता को पैदा करते हैं. कहानी पर बारीकी से काम किया गया है. जो दर्शकों को अपने जगह से टस से मस तक नहीं होने देते हैं.
Pappu Yadav: केंद्र में बनी नयी सरकार को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज मांगना चाहिए. इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है.
Pappu Yadav News: 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha Seat) से निर्दलीय जीतकर सांसद बने पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोमवार (10 जून) को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की.पप्पू यादव ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम पर उन्होंने चर्चा की.
इससे पहले पप्पू यादव ने केंद्र में बनी नई सरकार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारको विशेष पैकेज मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार ठीक से चले. केंद्र को निशाने पर लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है.
पप्पू यादव ने दी पीएम मोदी को बधाई
वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी है. उन्होंने सोमवार (10 जून) को एक्स पर लिखा, “PM मोदी जी और मंत्रिपरिषद के साथियों को बधाई! PM साहब आप शपथ ग्रहण के बाद पहला निर्णय प्रतिभावान युवाओं के साथ जो विश्वासघात NEET के एग्जाम में हुआ है उस पर लें विचार करें जम्मू में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला क्यों हुआ? नोटबंदी, धारा 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद की कमर नहीं टूटी?”
HelloCities24 झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज शाम 4 बजे होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय जमीन घोटाला मामले में उनकी याचिका पर सुनवाई करेंगे.
Ranchi Land Scam: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सोमवार (10 जून) को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में उनका मामला सूचीबद्ध है. कॉज लिस्ट में उनका केस 51 नंबर पर सूचीबद्ध है.
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के बड़गाईं अंचल में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, तो 28 मई को हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया और जमानत की मांग की है.
जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में होगी सुनवाई
जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने उनकी याचिका पर सुनवाई की. हेमंत सोरेन के वकील की दलील सुनने के बाद झारखंड हाइकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए. ईडी से कहा गया था कि वह 10 जून से पहले अपना जवाब दाखिल करे. इसके साथ ही जस्टिस मुखोपाध्याय ने सुनवाई की अगली तारीख 10 जून तय की थी.
31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि Ranchi के बड़गाईं अंचल में कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाउंडरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले उनसे लंबी पूछताछ हुई थी. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पहले उनके दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट में दी है ये दलील
हेमंत सोरेन के वकील ने पिछली सुनवाई में दलील दी थी कि ईडी ने उन्हें जिस आरोप में गिरफ्तार किया है, वह निराधार है. उन्होंने किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि बड़गाईं की 8.86 एकड़ जमीन पर उन्होंने कब्जा किया है. यह जमीन भुईंहरी प्रकृति की है, जिसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. इस जमीन का मालिकाना हक भी उनके पास नहीं है. न ही कोई दस्तावेज है, जो यह साबित करे कि यह जमीन उनके नाम पर है.
Reasi Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों की तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी करने से 9 लोगों की जान चली गई. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए.
जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला ( Image Source :PTI )
Reasi Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद हालात का जायजा लिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए. साथ ही पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में भयावह विवरण साझा करते हुए कहा कि कुछ भी करने का मौका नहीं मिला, दस बड़ी बातें-
1. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार (9 जून) की शाम आतंकवादियों ने यूपी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने यह जानकारी दी.
2. मोहिता शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई. उन्होंने आगे कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. मौके पर पहुंचे रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
3. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की. एक जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि कैसे बस पर 25 से 30 गोलियां चलाई गईं, उसके बाद बस खाई में गिर गई. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था.
4. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया, ‘‘मैं बस चालक के बगल में बैठा था और वाहन घने जंगलों से नीचे की ओर आ रहा था, तभी मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.’’
5. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ” जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
6. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है और हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
7. अमित शाह ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कायराना हमला अत्यंत दु:खद है. मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”
8. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘जब पीएम मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में हैं, उसी समय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मोदी (अब राजग) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति बहाली का सारा प्रचार खोखला है. भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.’’
9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादी हमला बेहद दुखद है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ” ‘‘यह शर्मनाक घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है.’’
10. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु, अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
PM Modi Oath Ceremony: उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो मोदी मंत्रिमंडल में पिछली दो सरकारों की तरह इस बार भी दबदबा देखने को मिला है. यूपी से राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं को जगह मिली है.
PM Modi Swearing-In Ceremony: देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बन गई है. मोदी 3.0 में 72 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. हालांकि, इस बार कई नई चेहरों पर दांव चला गया है, जबकि कई पुराने नेताओं की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है. इस बीच मोदी मंत्रिमंडल में नॉर्थ या साउथ तक दबदबा देखने को मिला है.
उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो मोदी मंत्रिमंडल में पिछली दो सरकारों की तरह इस बार भी दबदबा देखने को मिला है. यूपी से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, जयंत चौधरी, बीएल वर्मा और कमलेश पासवान को जगह मिली है, जबकि बिहार कोटे से राजभूषण निषाद, सतीश दुबे, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, ललन सिंह और जीतनराम मांझी को जगह मिली है. दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और हरियाणा का भी दबदबा
वहीं, गुजरात कोटे से अमित शाह, सीआर पाटिल, निमूबेन बांभनिया और मनसुख मांडविया, महाराष्ट्र कोटो से नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रताप राव जाधव, रामदास अठावले, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खडसे, राजस्थान कोटे से भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को जगह मिली है. इसके साथ ही हरियाणा से मनोहरलाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह, एमपी से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगम और दुर्गादास उइके को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
ओडिशा, हिमाचल और असम से इन्हें मिली जगह
ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम, असम से सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गरिटा, हिमाचल कोटे से जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल से सुकांत मजूमदार, झारखंड कोटे से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ को मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
दक्षिण भारत से इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह
दक्षिण भारत से आने वाले नेताओं को भी मोदी 3.0 में तरजीह दी गई है. इनमें दक्षिण भारत से आने वालीं निर्मला सीतारमण पर फिर से भरोसा जताया गया है. इसके अलावा कर्नाटक कोटे से एचडी कुमारस्वामी, वी सोमन्ना और शोभा करंदलाजे, आंध्र प्रदेश कोटे से के राममोहन नायडू, पी चंद्रशेखर और भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, तेलंगाना से जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार, गोवा से श्रीपद नाइक, केरल से सुरेश गोपी और केरल कोटे से जॉर्ज कुरियन को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
HelloCities24 दीपिका पादुकोण इन दिनों सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसमें एक्ट्रेस बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी, जिसकी झलक सामने आई है. मेकर्स ने ‘कल्कि 2898 एडी’ का न्यू पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. पोस्टर को देखने के बाद दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह खुद को रोक नहीं पाए और कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.
दीपिका पादुकोण ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कल्कि 2898 एडी’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. मूवी के न्यू पोस्टर के साथ ही दीपिका पादुकोण ने बताया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर कल यानी 10 जून को रिलीज होगा. इस पोस्टर पर रणवीर सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘बूम.’ इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी बनाई है और पत्नी दीपिका पादुकोण के लुक को स्टनर बताया है.
इस दिन रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2989 एडी’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. यह माइथोलॉजी से प्रेरित एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मानव जाति के भविष्य को बयां किया गया है. ‘कल्कि 2989 एडी’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 27 जून को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी.
कमल हासन-अमिताभ बच्चन हैं फिल्म का हिस्सा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन भी ‘कल्कि 2989 एडी’ का हिस्सा हैं. उनके किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वह मूवी में खलनायक के रोल में नजर आएंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. ‘कल्कि 2989 एडी’ को भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की मेकिंग पर लगभग 650 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. कई मौके पर वह बेबी बंप के साथ नजर आई हैं. वह आने वाले कुछ समय में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी रचाई थी.
नई दिल्ली: एआर रहमान ने एल्बम ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए काफी प्रशंसा बटोरी. संगीतकार एआर रहमान ने एक वाकया याद किया जब उन्हें पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना करना पड़ा था. रहमान ने आईएएनएस को एक बेहद निजी किस्सा शेयर करते हुए बताया कि संगीतकार बनने से पहले 1986-1987 के आसपास की बात है, जब वह एक फिल्म के लिए संगीत पर काम कर रहे थे, तभी उनकी बहन गंभीर रूप से बीमार पड़ गई और रहमान को एक टाइट डेडलाइन में स्टूडियो में काम करना पड़ा.
एआर रहमान ने आईएएनएस को बताया, ‘यह 1986 या 1987 की बात है, जब मैं पहली बार किसी फिल्म के लिए संगीत बनाने पर काम कर रहा था. मेरी एक बहन गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. मेरे निर्माता के पास बजट की समस्या थी और मुझे शाम 5 बजे तक प्रोजेक्ट खत्म करना था और मेरी मां ने मुझे फोन कर बहन की बीमारी के बारे में बताया.’
एआर रहमान जब बहन से मिलने पहुंचे अस्पताल फिल्म के टाइटल के बारे में पूछे जाने पर रहमान ने कहा कि उन्हें ठीक से याद नहीं है. इस बात को लगभग 40 साल हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा, मेरी मां वास्तव में समझदार है, वह स्थिति को संभाल लेगी. मैंने कहा बस कुछ घंटे और, मुझे काम खत्म करने दो.’ संगीतकार ने कहा कि वह अपना काम पूरा करके अपनी बहन से मिलने सीधे अस्पताल गए. उन्होंने कहा, ‘भगवान का शुक्र है, वह ठीक थी.’
मन न भी हो, तो भी काम को पूरा करें रहमान ने अपने अनुभव से एक सबक सीखा. उन्होंने कहा, ‘एक कलाकार के रूप में, आप हमेशा ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं जब आप काम में आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं होते, मगर आपको आगे बढ़ना पड़ता है.’ संगीतकार ने आगे कहा, ‘कभी-कभी आप एक खुशनुमा गीत पर काम कर रहे होते हैं, लेकिन आपकी मनःस्थिति बहुत उदास हो सकती है और कभी आप बहुत खुश होते हैं लेकिन आपको किसी दुख भरे गाने पर काम करना होता है. आपको अपने दिमाग को अलग-अलग हिस्सों में बांटना होगा और काम को पूरा करना होगा.’