29.6 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 26

Career In IT Sector: झारखंड में आईटी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका, मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद नौकरी

मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद नौकरी
मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद नौकरी

Career In IT Sector: झारखंड के छात्रों के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार का नया अवसर खुल गया है. झारखंड सरकार ने एचसीएल टेक के साथ मिलकर ‘टेक बी’ नामक प्लेसमेंट लिंक्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसमें 12वीं पास विद्यार्थी मुफ्त प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक छात्रवृत्ति और नौकरी का मौका पाएंगे. यह 12 महीने का कार्यक्रम खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छी अंक प्राप्त किए हों.

मुफ्त ट्रेनिंग के साथ 10 हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति

इस प्रोग्राम के तहत चयनित छात्रों को छह महीने का आवासीय प्रशिक्षण लखनऊ, नोएडा, मदुरई या विजयवाड़ा में मिलेगा, उसके बाद छह महीने का प्रशिक्षण देश के प्रमुख आईटी केंद्रों में आयोजित होगा. ट्रेनिंग के दौरान छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक छात्र को 10 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे. प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर एचसीएल टीसीएस में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भी कई विकल्प मिलेंगे. चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें कोई फीस नहीं लगेगी.

इसे भी पढ़ें-जीएनएम छात्राओं के लिए नई बस सेवा शुरू, 3 शिफ्ट में होगी आवाजाही

योग्यता और चयन प्रक्रिया

इस प्रोग्राम के लिए 2024-25 में 12वीं पास होना आवश्यक है. छात्रों को सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड से न्यूनतम 70 प्रतिशत और जैक बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. गणित में 60 अंक अनिवार्य हैं, लेकिन नॉन-मैथ छात्रों के लिए एसोसिएट रोल के लिए आवेदन संभव है. विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आईटीआइ या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक इस चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे.

सेलेक्शन कैंप की जानकारी

19 से 21 अगस्त के बीच छात्रों के लिए निकटतम केंद्रों पर चयन कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां वे सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच पहुंचकर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. प्रमुख कैंप स्थल हैं घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला, बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल, बर्मामाइंस, और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, साकची.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं का अंक प्रमाण पत्र
  • फोन, वैद्य ईमेल आईडी

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक:

https://registrations.hcltechbee.com/

संपर्क सूत्र

अभिषेक गर्ग – 7992345302
अभिषेक कुमार – 9905252292
मनाबिंदु साहा – 9733870779
राजा कुणाल – 9123117130

इसे भी पढ़ें-

रांची रेल मंडल में ‘शहर घर तिरंगा’ यात्रा, तिरंगे के सम्मान का संदेश

ब्रेन सर्जरी फिलहाल स्थगित, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

CID खुलासे के बाद एक्शन, प्रिंस खान पासपोर्ट केस में SI को ब्लैक मार्क

- Advertisement -

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट

1 सितंबर को भारी बारिश से लेकर गरज-चमक तक
1 सितंबर को भारी बारिश से लेकर गरज-चमक तक

Weather Today News : बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर सिस्टम बनने से झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. 13 अगस्त 2025 को राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में यह दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटे में पूरी तरह से विकसित हो जाएगा, जिसके असर से मानसून झारखंड में फिर सक्रिय हो जाएगा.

झारखंड के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग, रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण 13 अगस्त को यह क्षेत्र लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा. इससे झारखंड के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी-तूफान हो सकता है. पिछले 48 घंटों में मानसून कमजोर रहने के बाद यह फिर से ताकतवर होने की ओर बढ़ रहा है.

तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले तीन दिनों में झारखंड में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. रांची समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में यह कमी देखी जाएगी. धनबाद के पूर्वी टुंडी क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 102 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

रांची में भी बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान

राजधानी रांची में 13 अगस्त को एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उस दिन अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. आसमान बादलों से घिरा रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि इस मानसून सीजन में झारखंड में अब तक 865.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य औसत 627.6 मिलीमीटर से 38 प्रतिशत ज्यादा है. जमशेदपुर में 1494.9 मिलीमीटर, रांची में 1171.2 मिलीमीटर, चाईबासा में 942.8 मिलीमीटर, बोकारो-थर्मल में 915.9 मिलीमीटर और डालटनगंज में 913.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

इसे भी पढ़ें-

Jamia Admission 2025: डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन

फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान

संसद में विपक्ष का हंगामा, फिर भी पास हुए 8 अहम विधेयक — जानें पूरी सूची

पीएम मोदी से दिल्ली में जल्द आमने-सामने मिलेंगे जेलेंस्की, फोन पर लंबी बातचीत

- Advertisement -

Bhagalpur: कमिश्नर ने राहत शिविर और हवाई अड्डा की तैयारियों का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने राहत शिविर का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने राहत शिविर का किया निरीक्षण

Bhagalpur News: कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार भी मौजूद थे.

आयुक्त ने शिविर में ठहरे लोगों से बातचीत कर भोजन, सोने की व्यवस्था, पशु चारा और चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने बताया कि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और नियमित रूप से चारा व दवाएं मिल रही हैं.

चिकित्सा और भोजन व्यवस्था पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चिकित्सा शिविर में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की जांच की और निर्देश दिया कि एंबुलेंस हर समय तैयार रहे. उन्होंने रसोई का भी मुआयना किया जहां 14 लोग मिलकर सुबह और शाम करीब 1000 लोगों के लिए उसना चावल समेत भोजन तैयार कर रहे थे.

अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि सोने के लिए पर्याप्त चौकियां लगाई गई हैं और लगातार भोजन परोसा जा रहा है. आयुक्त ने कहा कि किसी को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

हवाई अड्डा की तैयारियों की समीक्षा

निरीक्षण के बाद आयुक्त ने भागलपुर हवाई अड्डा जाकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित बाढ़ राहत समीक्षा बैठक की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री अनिल कुमार राय, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर में बाढ़ राहत तेज, भोजन से लेकर चिकित्सा तक इंतजाम

भागलपुर में बाढ़ राहत तेज
भागलपुर में बाढ़ राहत तेज

Bhagalpur News : जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए तेजी से राहत कार्य चला रहा है. जिले के छह प्रखंड – नारायणपुर, रंगरा चौक, सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर और सबौर – गंभीर रूप से प्रभावित हैं, जबकि कहलगांव, जगदीशपुर और पीरपैंती आंशिक रूप से प्रभावित हैं.

सामुदायिक किचन और राहत सामग्री का वितरण

प्रभावित क्षेत्रों में 186 सामुदायिक किचन संचालित हो रहे हैं, जहां अब तक 6,60,521 लोगों को भोजन कराया जा चुका है. राहत कार्य के तहत 104 नावों का संचालन हो रहा है और 10,013 पॉलिथीन शीट का वितरण किया गया है. अब तक 8,252 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 10 टीमें तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

स्वास्थ्य, पशु चारा और तटबंध सुरक्षा पर विशेष ध्यान

सभी राहत शिविरों में अस्थायी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पेयजल, पशु चारा, पशु चिकित्सा सेवा, साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई है. तटबंधों की सुरक्षा और सड़कों की निगरानी के लिए संबंधित विभाग लगातार सक्रिय हैं. नदी के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है और एनएच-80 पर यातायात फिर से बहाल हो गया है.

वर्तमान में 52 स्थायी और 13 चलंत चिकित्सा केंद्र कार्यरत हैं. सभी केंद्रों पर पशु चारा वितरण भी जारी है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सुबह-शाम बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

Bhagalpur: डीएम ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण, पीड़ितों से लिया फीडबैक

डीएम ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण
डीएम ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण

Bhagalpur News: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने शिविर में रह रहे लोगों से मिलकर भोजन की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया और चिकित्सा व आवासीय व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन की ताजगी, परोसने की साफ-सफाई और खानपान से जुड़ी शिकायतों का नोट लिया. उन्होंने चिकित्सा शिविर में दवाओं और चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता की जांच की और आवश्यक दवाओं की तत्काल पूर्ति के निर्देश दिए. पानी, स्वच्छता और ठहरने की व्यवस्थाओं का भी वे निरीक्षण कर गए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रभावित हर परिवार को समय पर सुविधाएं मिलें.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी और वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला नजारत विकास कुमार मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

Bhagalpur: स्वतंत्रता दिवस पर भागलपुर निगम के 8 स्थलों पर होगा झंडोत्तोलन

भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर गंगा
भागलपुर में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर गंगा.

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शहर में आठ झंडोत्तोलन स्थलों का चयन किया है और इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी है. निगम कार्यालय में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ध्वजारोहण करेंगी, जबकि नगर आयुक्त अपने सरकारी आवास पर झंडे को सलामी देंगे.

वार्डवार कार्यक्रम के अनुसार, जलशोध संस्थान बरारी में वार्ड 27 के पार्षद निकेश कुमार, जोनल कार्यालय नंबर-2 लाजपत पार्क में वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा, लाजपत पार्क मैदान में वार्ड 43 की पार्षद अरसदी बेगम, सिकंदरपुर गोदाम में वार्ड 51 की पार्षद दिपिका कुमारी, तातारपुर गोदाम में डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, चिल्ड्रेन पार्क में वार्ड 19 की पार्षद डॉ. प्रीति शेखर और भूतनाथ ट्रांसफर स्टेशन में वार्ड 13 के पार्षद रंजीत कुमार ध्वजारोहण करेंगे.

तैयारियों के लिए अधिकारियों को मिली विशेष जिम्मेदारियां

निगम प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी कार्यक्रम समय पर और गरिमापूर्ण तरीके से हों, अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. निगम कार्यालय परिसर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए स्थल और मंच की रंगाई-पुताई, कुर्सी-टेबल की व्यवस्था, सजावट, फोटोग्राफी और अल्पाहार की तैयारी उप नगर आयुक्त आमीर सुहैल, सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, सहायक अभियंता अरुण कुमार, कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान अहमद, प्रभारी सफाई स्थापना विकास कुमार हरि, लेखा शाखा प्रभारी सौरभ सुमन और स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार भारती के जिम्मे होगी. निगम का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें-

फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

आधुनिक पार्क और तालाब सौंदर्यीकरण का नहीं खुला टेंडर

भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर गंगा
भागलपुर में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर गंगा.

Bhagalpur News: भागलपुर के गेंदखाना मैदान में बनने वाले आधुनिक पार्क और नेहरू मेमोरियल तालाब सौंदर्यीकरण परियोजना की निविदा मंगलवार को तकनीकी कारणों से नहीं खुल सकी. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि तकनीकी बिड खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वेबसाइट की धीमी गति के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. अब उम्मीद है कि बुधवार सुबह 11 बजे तक निविदा खोली जाएगी.

इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 3.52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पार्क को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जबकि तालाब का सौंदर्यीकरण शहरवासियों को एक नया पर्यटन और मनोरंजन स्थल प्रदान करेगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की खूबसूरती और आकर्षण में खासा इजाफा होगा.

इसे भी पढ़ें-

फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

Bhagalpur: कल आधे घंटे बंद रहेगा डिक्सन फीडर, इस गली में भी 3 घंटे कटौती

डिक्सन फीडर रहेगा बंद
डिक्सन फीडर रहेगा बंद

Bhagalpur News: भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर बुधवार को भागलपुर के भीखनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े डिक्सन फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता विक्रम कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भीखनपुर पावर सब स्टेशन के पास स्थित मनोज कुमार गली के ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी, जो सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-

फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

बिहार बना देश का पहला राज्य जहां सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली

घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली
घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली

Bihar News: मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. भागलपुर टाउन हॉल में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की विस्तृत जानकारी दी. श्रम संसाधन सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल से राज्य के 1.89 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस बचत राशि का उपयोग अन्य जरूरत के कामों में कर पाएंगे.

भागलपुर में 1.49 लाख उपभोक्ताओं का शून्य आया बिल

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिले के 4.58 लाख उपभोक्ताओं में से 1.49 लाख का इस महीने का बिजली बिल शून्य आया है. यह राशि परिवारों के लिए एक तरह की बचत होगी, जिससे वे अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी कर सकेंगे. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिजली बच्चों की पढ़ाई, कारोबार, अस्पताल और निवेश जैसे क्षेत्रों के लिए आधारभूत आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान

विपक्ष पर योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप

मंत्री संतोष कुमार सिंह ने विपक्ष, खासकर राजद नेताओं पर आरोप लगाया कि वे 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर पूरा बिल भरने की बात कहकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त है, और इसके बाद जितनी यूनिट खपत होगी, सिर्फ उतने का ही बिल देना होगा.

जिले के 66 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम

टाउन हॉल के अलावा जिले के 65 अन्य स्थानों पर भी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए. टाउन हॉल में बिजली काउंटर लगाया गया, जहां उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी दी गई. मौके पर कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, डीएम, एसएसपी, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष, बिजली विभाग के अधिकारी, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, भाजपा जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया और संतोष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -

भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध
12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

Bhagalpur News: भागलपुर में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए करीब 12,500 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा. इसके तहत बांध और तटबंध का निर्माण होगा, जिससे न केवल भागलपुर बल्कि आने वाले समय में पूरे बिहार को बाढ़ के खतरे से सुरक्षित बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

तटबंध और बांध निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी

टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के कार्यक्रम के बाद मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाढ़ मुक्त जिला बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है. टेंडर पूरा होते ही काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर की भौगोलिक स्थिति के कारण बरसात के मौसम में नदियां उफान पर आ जाती हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है.

इस बार नुकसान कम, लेकिन सतर्कता बरकरार

मंत्री ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार बाढ़ की स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन नुकसान कम हुआ है. पीड़ितों की मदद के लिए राहत कैंप खोले गए हैं, जहां भोजन और पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार को बाढ़ मुक्त बनाना है, जिसके लिए दीर्घकालिक योजना पर तेजी से काम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.9kmh
100 %
Wed
31 °
Thu
37 °
Fri
30 °
Sat
33 °
Sun
34 °