HelloCities24 झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज शाम 4 बजे होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय जमीन घोटाला मामले में उनकी याचिका पर सुनवाई करेंगे.
Ranchi Land Scam: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सोमवार (10 जून) को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में उनका मामला सूचीबद्ध है. कॉज लिस्ट में उनका केस 51 नंबर पर सूचीबद्ध है.
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के बड़गाईं अंचल में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, तो 28 मई को हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया और जमानत की मांग की है.
जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में होगी सुनवाई
जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने उनकी याचिका पर सुनवाई की. हेमंत सोरेन के वकील की दलील सुनने के बाद झारखंड हाइकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए. ईडी से कहा गया था कि वह 10 जून से पहले अपना जवाब दाखिल करे. इसके साथ ही जस्टिस मुखोपाध्याय ने सुनवाई की अगली तारीख 10 जून तय की थी.
31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि Ranchi के बड़गाईं अंचल में कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लाउंडरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले उनसे लंबी पूछताछ हुई थी. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पहले उनके दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट में दी है ये दलील
हेमंत सोरेन के वकील ने पिछली सुनवाई में दलील दी थी कि ईडी ने उन्हें जिस आरोप में गिरफ्तार किया है, वह निराधार है. उन्होंने किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि बड़गाईं की 8.86 एकड़ जमीन पर उन्होंने कब्जा किया है. यह जमीन भुईंहरी प्रकृति की है, जिसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. इस जमीन का मालिकाना हक भी उनके पास नहीं है. न ही कोई दस्तावेज है, जो यह साबित करे कि यह जमीन उनके नाम पर है.
Reasi Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों की तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी करने से 9 लोगों की जान चली गई. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए.
जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला ( Image Source :PTI )
Reasi Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद हालात का जायजा लिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए. साथ ही पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में भयावह विवरण साझा करते हुए कहा कि कुछ भी करने का मौका नहीं मिला, दस बड़ी बातें-
1. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार (9 जून) की शाम आतंकवादियों ने यूपी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने यह जानकारी दी.
2. मोहिता शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई. उन्होंने आगे कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. मौके पर पहुंचे रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
3. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की. एक जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि कैसे बस पर 25 से 30 गोलियां चलाई गईं, उसके बाद बस खाई में गिर गई. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था.
4. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया, ‘‘मैं बस चालक के बगल में बैठा था और वाहन घने जंगलों से नीचे की ओर आ रहा था, तभी मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.’’
5. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ” जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
6. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है और हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
7. अमित शाह ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कायराना हमला अत्यंत दु:खद है. मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”
8. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘जब पीएम मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में हैं, उसी समय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मोदी (अब राजग) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति बहाली का सारा प्रचार खोखला है. भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.’’
9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादी हमला बेहद दुखद है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ” ‘‘यह शर्मनाक घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है.’’
10. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु, अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
PM Modi Oath Ceremony: उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो मोदी मंत्रिमंडल में पिछली दो सरकारों की तरह इस बार भी दबदबा देखने को मिला है. यूपी से राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं को जगह मिली है.
PM Modi Swearing-In Ceremony: देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बन गई है. मोदी 3.0 में 72 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. हालांकि, इस बार कई नई चेहरों पर दांव चला गया है, जबकि कई पुराने नेताओं की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई है. इस बीच मोदी मंत्रिमंडल में नॉर्थ या साउथ तक दबदबा देखने को मिला है.
उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो मोदी मंत्रिमंडल में पिछली दो सरकारों की तरह इस बार भी दबदबा देखने को मिला है. यूपी से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, जयंत चौधरी, बीएल वर्मा और कमलेश पासवान को जगह मिली है, जबकि बिहार कोटे से राजभूषण निषाद, सतीश दुबे, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, ललन सिंह और जीतनराम मांझी को जगह मिली है. दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और हरियाणा का भी दबदबा
वहीं, गुजरात कोटे से अमित शाह, सीआर पाटिल, निमूबेन बांभनिया और मनसुख मांडविया, महाराष्ट्र कोटो से नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रताप राव जाधव, रामदास अठावले, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खडसे, राजस्थान कोटे से भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को जगह मिली है. इसके साथ ही हरियाणा से मनोहरलाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह, एमपी से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगम और दुर्गादास उइके को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
ओडिशा, हिमाचल और असम से इन्हें मिली जगह
ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम, असम से सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गरिटा, हिमाचल कोटे से जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल से सुकांत मजूमदार, झारखंड कोटे से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ को मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
दक्षिण भारत से इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह
दक्षिण भारत से आने वाले नेताओं को भी मोदी 3.0 में तरजीह दी गई है. इनमें दक्षिण भारत से आने वालीं निर्मला सीतारमण पर फिर से भरोसा जताया गया है. इसके अलावा कर्नाटक कोटे से एचडी कुमारस्वामी, वी सोमन्ना और शोभा करंदलाजे, आंध्र प्रदेश कोटे से के राममोहन नायडू, पी चंद्रशेखर और भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, तेलंगाना से जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार, गोवा से श्रीपद नाइक, केरल से सुरेश गोपी और केरल कोटे से जॉर्ज कुरियन को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
HelloCities24 दीपिका पादुकोण इन दिनों सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसमें एक्ट्रेस बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी, जिसकी झलक सामने आई है. मेकर्स ने ‘कल्कि 2898 एडी’ का न्यू पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. पोस्टर को देखने के बाद दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह खुद को रोक नहीं पाए और कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.
दीपिका पादुकोण ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कल्कि 2898 एडी’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. मूवी के न्यू पोस्टर के साथ ही दीपिका पादुकोण ने बताया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर कल यानी 10 जून को रिलीज होगा. इस पोस्टर पर रणवीर सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘बूम.’ इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी बनाई है और पत्नी दीपिका पादुकोण के लुक को स्टनर बताया है.
इस दिन रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2989 एडी’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. यह माइथोलॉजी से प्रेरित एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मानव जाति के भविष्य को बयां किया गया है. ‘कल्कि 2989 एडी’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 27 जून को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी.
कमल हासन-अमिताभ बच्चन हैं फिल्म का हिस्सा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन भी ‘कल्कि 2989 एडी’ का हिस्सा हैं. उनके किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वह मूवी में खलनायक के रोल में नजर आएंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. ‘कल्कि 2989 एडी’ को भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की मेकिंग पर लगभग 650 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. कई मौके पर वह बेबी बंप के साथ नजर आई हैं. वह आने वाले कुछ समय में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी रचाई थी.
नई दिल्ली: एआर रहमान ने एल्बम ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए काफी प्रशंसा बटोरी. संगीतकार एआर रहमान ने एक वाकया याद किया जब उन्हें पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना करना पड़ा था. रहमान ने आईएएनएस को एक बेहद निजी किस्सा शेयर करते हुए बताया कि संगीतकार बनने से पहले 1986-1987 के आसपास की बात है, जब वह एक फिल्म के लिए संगीत पर काम कर रहे थे, तभी उनकी बहन गंभीर रूप से बीमार पड़ गई और रहमान को एक टाइट डेडलाइन में स्टूडियो में काम करना पड़ा.
एआर रहमान ने आईएएनएस को बताया, ‘यह 1986 या 1987 की बात है, जब मैं पहली बार किसी फिल्म के लिए संगीत बनाने पर काम कर रहा था. मेरी एक बहन गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. मेरे निर्माता के पास बजट की समस्या थी और मुझे शाम 5 बजे तक प्रोजेक्ट खत्म करना था और मेरी मां ने मुझे फोन कर बहन की बीमारी के बारे में बताया.’
एआर रहमान जब बहन से मिलने पहुंचे अस्पताल फिल्म के टाइटल के बारे में पूछे जाने पर रहमान ने कहा कि उन्हें ठीक से याद नहीं है. इस बात को लगभग 40 साल हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा, मेरी मां वास्तव में समझदार है, वह स्थिति को संभाल लेगी. मैंने कहा बस कुछ घंटे और, मुझे काम खत्म करने दो.’ संगीतकार ने कहा कि वह अपना काम पूरा करके अपनी बहन से मिलने सीधे अस्पताल गए. उन्होंने कहा, ‘भगवान का शुक्र है, वह ठीक थी.’
मन न भी हो, तो भी काम को पूरा करें रहमान ने अपने अनुभव से एक सबक सीखा. उन्होंने कहा, ‘एक कलाकार के रूप में, आप हमेशा ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं जब आप काम में आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं होते, मगर आपको आगे बढ़ना पड़ता है.’ संगीतकार ने आगे कहा, ‘कभी-कभी आप एक खुशनुमा गीत पर काम कर रहे होते हैं, लेकिन आपकी मनःस्थिति बहुत उदास हो सकती है और कभी आप बहुत खुश होते हैं लेकिन आपको किसी दुख भरे गाने पर काम करना होता है. आपको अपने दिमाग को अलग-अलग हिस्सों में बांटना होगा और काम को पूरा करना होगा.’
T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. एक लो स्कोरिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से रौंद दिया. टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की दूसरी शर्मनाक हार. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 120 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव कर लिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब वह बाहर होने की कगार पर खड़ा है.
लाइव अपडेट
1:13 AM, JUNE 10, 2024
भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से रौंदा
गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने एक लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पाकिस्तान 120 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार ढंग से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके पुच्छले बल्लेबाजों ने केवल 11 रन ही बनाए और भारत 6 रन से जीत गया. यह एक ऐतिहासिक जीत है.
1:06 AM, JUNE 10, 2024
इमाद वसीम आउट, पाक को सातवां झटका
पाकिस्तान को आखिरी ओवर की पहलीे गेंद पर सातवां झटका लगा है, जब उसे जीत के लिए एक ओवर में 18 रन बनाने थे. अर्शदीप सिंह ने बड़ा झटका दिया है. इमाद वसीम 23 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार कैच पकड़ा है. अब पाकिस्तान को 5 गेंद पर 18 रन चाहिए.
1:03 AM, JUNE 10, 2024
पाकिस्तान को छठा झटका, इफ्तिखार आउट
जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया है. इफ्तिखार का कैच अर्शदीप सिंह ने पकड़ा. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रनों की जरूरत है.
12:53 AM, JUNE 10, 2024
पाकिस्तान को पांचवां झटका, शादाब खान आउट
पाकिस्तान को शादाब खान के रूप में पांचवां झटका लगा है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पाकिस्तान लक्ष्य के करीब जाती दिख रही है, जबकि भारतीय गेंदबाज वापसी का प्रयास कर रहे हैं. शादाब जिस समय आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 88 रन था. दोनों देशों के फैंस की धड़कने रुकी हुई है.
12:39 AM, JUNE 10, 2024
पाकिस्तान को चौथा झटका, मोहम्मद रिजवान बोल्ड
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है. उन्होंने मोहम्मद रिजवान जैसे सेट बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया है. 20 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. अब भी जीत के लिए पाकिस्तान को 40 रनों की जरूरत है.
12:25 AM, JUNE 10, 2024
पाकिस्तान को तीसरा झटका, फखर जमान आउट
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. फखर जमान 13 के स्कोर पर आउट हुए. जमान को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. फखर ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.
12:19 AM, JUNE 10, 2024
11 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान को स्कोर दो विकेट पर 66 रन
पाकिस्तान को स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. इस समय मोहम्मद रिजवान 28 रन और फखर जमान 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैँ.
12:17 AM, JUNE 10, 2024
पाकिस्तान को दूसरा झटका, उस्मान आउट
पाकिस्तान को 11वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. उस्मान अक्षर पटेल के शिकार हुए. अक्षर पटेल ने उस्मान को पगबाधा आउट किया. उस्मान ने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 13 रन बनाए.
12:10 AM, JUNE 10, 2024
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 57 रन
10 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है. मोहम्मद रिजवान 27 रन और उस्मान 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12:07 AM, JUNE 10, 2024
9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 51 रन
9 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. इस समय रिजवान 21 और उस्मान 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
12:00 AM, JUNE 10, 2024
मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन पारी, पाकिस्तान का स्कोर 7 ओवर में 38 रन
पाकिस्तान ने 7 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 38 रन बना लिया है. जबकि टीम को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा है. हालांकि ओपनर मोहम्मद रिजवान बेहतरीन पारी खेल रहे हैं.
11:50 PM, JUNE 9, 2024
5 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन
5 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. बाबर आउट के आउट होने के बाद क्रीज पर उस्मान खान उतरे हैं. जबकि ओपनर मोहम्मद रिजवान 19 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
11:47 PM, JUNE 9, 2024
पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम आउट
पाकिस्तान को पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान बाबर आजम को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बाबर ने 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन की पारी खेल आउट हुए. बाबर का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका.
11:45 PM, JUNE 9, 2024
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत
भारत को छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की है. 4 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाये 21 रन बना लिया है. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की.
11:35 PM, JUNE 9, 2024
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पाकिस्तान को जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शरुआत अर्शदीप सिंह ने की.
11:15 PM, JUNE 9, 2024
119 रन पर सिमटी टीम इंडिया
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर केवल 119 रन बनाए. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए. भारत की बल्लेबाजी आज काफी खराब रही. पिच से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. हारिस राउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले और शाहीन अफरीदी को एक सफलता मिली. अब पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे.
11:13 PM, JUNE 9, 2024
119 रन पर सिमटी टीम इंडिया
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर केवल 119 रन बनाए. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए. भारत की बल्लेबाजी आज काफी खराब रही. पिच से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. हारिस राउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले और शाहीन अफरीदी को एक सफलता मिली. अब पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे.
11:03 PM, JUNE 9, 2024
भारत को लगातार दो झटके, पांड्या और बुमराह आउट
भारत को हारिस राउफ ने लगातार दो गेंद पर दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या को आउट किया और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को आउट कर दिया. बुमराह गोल्डन डक के शिकार हुए. भारत के नौ विकेट गिर चुके हैं.
11:00 PM, JUNE 9, 2024
भारत का स्कोर 100 रन
16 ओवर की समाप्ति पर भारत 100 के स्कोर पर पहुंच गया है, लेकिन बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई है. विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर केवल हार्दिक पांड्या बचे हैं. भारत ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं.
10:51 PM, JUNE 9, 2024
भारत का स्कोर 100 रन
16 ओवर की समाप्ति पर भारत 100 के स्कोर पर पहुंच गया है, लेकिन बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई है. विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर केवल हार्दिक पांड्या बचे हैं. भारत ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं.
10:45 PM, JUNE 9, 2024
भारत को सातवां झटका, जडेजा शून्य पर आउट
रवींद्र जडेजा गोल्डन डक के शिकार हो गए हैं. मोहम्मद आमिर ने दो लगातार गेंद पर दो विकेट लिए हैं. भारत को सातवां झटका लगा है. भारतीय टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है. भारत को सातवां झटका 97 के स्कोर पर लगा है.
10:43 PM, JUNE 9, 2024
टीम इंडिया को छठा झटका, पंत आउट
ऋषभ पंत 31 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मोहम्मद आमिर ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें कैच करा दिया. पंत के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. नये बल्लेबाज रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.
10:41 PM, JUNE 9, 2024
भारत को पांचवां झटका, शिवम दुबे आउट
भारत को पांचवां झटका लगा है. शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दुबे की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. भारतीय टीम 14 ओवर में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
10:29 PM, JUNE 9, 2024
भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार आउट
सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हारिस राउफ ने उनको मोहम्मद आमिर के हाथों कैच करा दिया. भारत को चौथ झटका 12वें ओवर में लगा है. उस समय टीम का स्कोर 89 रन था. नये बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं.
10:29 PM, JUNE 9, 2024
भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार आउट
सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हारिस राउफ ने उनको मोहम्मद आमिर के हाथों कैच करा दिया. भारत को चौथ झटका 12वें ओवर में लगा है. उस समय टीम का स्कोर 89 रन था. नये बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं.
10:24 PM, JUNE 9, 2024
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81-3
भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल हैं. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाज कर रहे हैं. पंत ने 23 गेंद पर 34 और सूर्या ने 4 गेंद पर 5 रन बनाए हैं.
10:10 PM, JUNE 9, 2024
भारत को तीसरा झटका, अक्षर आउट
अक्षर पटेल आउट हो गए हैं. नसीम शाह ने दूसरा विकेट हासिल किया है और भारत को तीसरा झटका लगा है. अक्षर 18 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. नये बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
10:00 PM, JUNE 9, 2024
भारत का स्कोर 50 रन
भारत ने 6 ओवर की समाप्ति के बाद 50 रन बना लिए है. भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं. ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हुए है. दोनों 15-15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9:45 PM, JUNE 9, 2024
भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
कप्तान रोहित शर्मा को शाही अफरीदी ने आउट कर दिया है. तीसरे ओवर में ही भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है. रोहित एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए. रोहित ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं. सूर्या को रोका गया है.
9:33 PM, JUNE 9, 2024
कोहली आउट, भारत को पहला झटका
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट नसीम शाह ने चटकाया. कोहली ने तीन गेंद का सामना किया. नये बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत आए हैं.
9:16 PM, JUNE 9, 2024
बारिश बंद, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल
रात 9:12 बजे बारिश बंद हो गई है. थोड़ी ही देर में खेल दुबारा शुरू हो जाएगा. पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर आने लगे हैं. अब तक ओवरों में कटौती की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
8:58 PM, JUNE 9, 2024
बारिश की खलल, मैच रुका
बारिश ने एक बार फिर खलल डाल दी है. केवल एक ओवर का खेल हुआ और खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने 1 छक्के के साथ 8 रन बनाए.
8:32 PM, JUNE 9, 2024
बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी
नासाउ काउंटी में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. कवर चढ़ा दिए गए हैं. खेल भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन खेल शुरू होने में देर होगी. बारिश धीर-धीरे तेज होती जा रही है. दर्शक स्टैंड के नीचे चले गए हैं. खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. मैच अब रात 8:50 बजे शुरू होगा. अब तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है.
8:30 PM, JUNE 9, 2024
बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी
नासाउ काउंटी में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. कवर चढ़ा दिए गए हैं. खेल भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन खेल शुरू होने में देर होगी. बारिश धीर-धीरे तेज होती जा रही है. दर्शक स्टैंड के नीचे चले गए हैं. खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. मैच अब रात 8:50 बजे शुरू होगा. अब तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है.
8:16 PM, JUNE 9, 2024
रोहित शर्मा ने कही यह बात
रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत है और यह पता लगाने की जरूरत है कि अच्छा स्कोर क्या हो सकता है. उन खेलों ने हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद की है. हमने इस बारे में बात की है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए क्या करना चाहिए. हमारे पास बचाव करने के लिए गेंदबाजी इकाई है. विश्व कप में हर खेल महत्वपूर्ण होता है, आप बस दिखावा नहीं कर सकते. कुछ भी हो सकता है. हमने कोई बदलाव नहीं किया है.
8:16 PM, JUNE 9, 2024
बाबर आजम ने कही यह बात
बाबर आजम ने कहा कि मौसम और पिच में नमी के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे. परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं. हम इसका पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे. बीती बात बीती हो गई, हम आज के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम तैयार हैं और अपना 100 फीसदी देंगे. भारत बनाम पाकिस्तान के लिए हमारा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है. आजम खान आराम कर रहे हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
8:06 PM, JUNE 9, 2024
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मैच पर बारिश का साया है, इसलिए भारत को शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने होंगे, जिससे ओवरों में कटौती होने पर भारत को नुकसान न उठाना पड़े.
7:57 PM, JUNE 9, 2024
8 PM पर होगा टॉस
पूरे मैदान से कवर हटा दिया गया है. आउटफिल्ड के सूखने का इंतजार किया जा रहा है. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे टॉस होगा
7:47 PM, JUNE 9, 2024
थोड़ी देर में होगा टॉस
बारिश बंद हो गई है. अंपायर मैदान पर पिच का निरीक्षण कर रहे हैं. खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि थोड़ी देर में टॉस हो जाएगा.
7:36 PM, JUNE 9, 2024
बारिश की वजह से टॉस में देरी
न्यूयॉर्क में बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान मैच के टॉस में देर हो रही है. अंपायरों को रोहित और द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. मैदान अभी भी कवर के नीचे है। दोनों टीमों के खिलाड़ी वार्मअप कर रहे हैं. स्टैंड समर्थकों से भरे हुए हैं.
6:53 PM, JUNE 9, 2024
न्यूयॉर्क में मैच के समय बारिश की संभावना
भारत और पाकिस्तान का मुकबला न्यूयॉर्क में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. भारत में यह मुकाबला 8 बजे से देखा जा सकता है. स्थानीय मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है.
8:00 AM (5:30 PM भारतीय समय) : 11 प्रतिशत
9:00 AM (6:30 PM भारतीय समय) : 11 प्रतिशत
10:00 AM (7:30 PM भारतीय समय) : 15 प्रतिशत
11:00 AM (8:30 PM भारतीय समय) : 47 प्रतिशत
12:00 PM (9:30 PM भारतीय समय) : 51 प्रतिशत
1:00 PM (10:30 PM भारतीय समय) : 44 प्रतिशत
2:00 PM (11:30 PM भारतीय समय) : 25 प्रतिशत
3:00 PM (12:30 AM भारतीय समय, जून 10) : 20 प्रतिशत
4:00 PM (01:30 AM भारतीय समय, जून 10) : 20 प्रतिशत
5:55 PM, JUNE 9, 2024
टी20 आई में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड
खेले गए मैच : 12 भारत जीता : 8 पाकिस्तान जीता : 3 टाई : 1 (भारत बॉल-आउट में 3-0 से जीता) पिछले पांच टी20 मैच : भारत जीता – 3, पाकिस्तान जीता – 2.
5:54 PM, JUNE 9, 2024
टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
खेले गए मैच : 7 भारत जीता : 5 पाकिस्तान जीता : 1 टाई : 1 (भारत बॉल-आउट में 3-0 से जीता) आखिरी मुकाबला : भारत 4 विकेट से जीता (मेलबर्न, 2022
5:53 PM, JUNE 9, 2024
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.
5:43 PM, JUNE 9, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह , सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
5:42 PM, JUNE 9, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज.
बाजार में इन दिनों सफाई व्यवस्था समुचित नहीं होने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है.
बाजार में इन दिनों सफाई व्यवस्था समुचित नहीं होने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है. कूड़ा-कचरा सामाजिक संगठनों के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खोल रहा है. ज्यों-ज्यों लीची व आम की आवक बाजार में बढ़ी है, त्यों-त्यों गंदगी फैलती ही जा रही है. इसे लेकर नगर निगम व संबंधित कारोबारी कोई वैकल्पिक उपाय नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सामान्य कारोबारियों व स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बढ़ रहा है मच्छर का प्रकोपशहर के मुख्य बाजार क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे स्टेशन की ओर, लोहापट्टी-फल मंडी, खलीफाबाग पिक्चर पैलेस के सामने, आनंद चिकित्सालय रोड में शीतला स्थान के समीप, इनारा चौक, बाजार के मुख्य मार्ग समेत अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था गड़बड़ हो गयी है. जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है. इससे मच्छरों का प्रकोप होने के फलस्वरूप कई घातक बीमारी होने की आशंका बढ़ गयी है,
जगह-जगह लग रहा है जाम, आवारा पशुओं की बढ़ गयी है संख्याइनारा चौक, खलीफाबाग, कोतवाली चौक व लोहापट्टी उल्टा पुल के समीप कचरे के ढेर की वजह पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. कूड़े-कचरे के कारण आवारा पशुओं की संख्या बाजार में बढ़ गयी है. वेराइटी चौक के दुकानदार दीपक सानन ने बताया कि इनारा चाैक पर पूरा रास्ता ही बंद हो चुका है. दुकानदारों को भी डस्टबिन में कचरा फेंकना चाहिए, ताकि दिन भर सड़क पर कचरा पड़ा नहीं रहे.
दुकानदारों ने जताया रोष
लगन के दौरान भी यही स्थिति रही तो व्यवसायी एकजुट होकर ठोस निर्णय लेंगे. कूड़े से लाखों का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
श्रवण बाजोरिया, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
——————–
सफाई व्यवस्था कभी ठीक नहीं रही है. हाल के दिनों में और बदतर हो गयी. इससे सड़क पर कचरे का ढेर लग गया.
अनिता देवी, आनंद चिकित्सालय रोड
——————–
कूड़े-कचरे के कारण आवारा पशुओं की संख्या बाजार में बढ़ गयी है. इनारा चाैक पर पूरा रास्ता ही बंद हो जाता है.
शिव गोयल, व्यवसायी, मुख्य बाजार
———————-
दुकानदारों को भी डस्टबिन में कचरा फेंकना चाहिए, ताकि दिन भर सड़क पर कचरा पड़ा नहीं रहे. इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान की जरूरत है.
रचित बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता
———————–
बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का हाल एकदम बेहाल हो चुका है. मुख्य वजह सफाई एजेंसी है. वार्ड 38 सभी वार्डों में से सबसे प्रमुख वार्ड माना जाता है.आयुष केजरीवाल, इनारा चौक
————————
सफाई एजेंसी की लापरवाही के कारण बाजार में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. लोहा पट्टी एवं इनारा चौक का हाल तो एकदम बेहाल हो चुका है.
रांची से लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के संजय सेठ को MODI 3.0 सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Modi 3.0 में Sanjay Seth|रांची लोकसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले संजय सेठ को मोदी 3.0 सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ संजय सेठ ने रविवार (9 जून) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक-एक क्षण समर्पित रहेगा
शपथ लेने के बाद संजय सेठ ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा परिवार, एनडीए और रांची की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मेरा एक-एक क्षण समर्पित रहेगा.
रांची के सांसद बोले : …मेरा रोम-रोम समर्पित रहेगा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले संजय सेठ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा कि यह नए भारत की शुरुआत है. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए एनडीए की एकजुटता और देशवासियों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम मां भारती की सेवा में जुटे हैं. यह पल देशवासियों के लिए ऐतिहासिक है. इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए मेरा रोम- रोम समर्पित रहेगा.
रांची में सुबोधकांत सहाय को हराकर पहली बार बने थे सांसद
रांची लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय सेठ ने वर्ष 2019 के चुनाव में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय को पराजित किया था. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया था. 65 साल के संजय सेठ ने यशस्विनी सहाय को 1,20,512 वोट से पराजित कर दिया.
40 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं संजय सेठ
संजय सेठ चार दशक यानी 40 साल से झारखंड की राजनीति में सक्रिय हैं. कॉलेज के जीवन से ही सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे. चांद नारायण सेठ और करुणा सेठ के घर 25 अगस्त 1959 को रांची जन्मे संजय सेठ का विवाह 27 नवंबर 1983 को नीता सेठ से हुआ. उनकी एक बेटी और एक बेटा है. संजय सेठ ने बीकॉम, एलएलबी के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट्स इंडस्ट्रियल एडमिनिस्ट्रेशन की भी पढ़ाई की है. उन्होंने कानपुर, रांची और दिल्ली तीन जगह से पढ़ाई की है.
रांची, कानपुर और दिल्ली में की है पढ़ाई
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई रांची के संत जोंस स्कूल से की. बीकॉम की पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड सर्विसेज दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की. रांची के छोटानागपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की. लंबे अरसे तक समाजसेवा से जुड़े रहे. सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन, आर्थिक मुद्दों पर सेमिनार, चर्चा आदि जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों के उत्थान से जुड़े कार्यक्रमों में उनकी विशेष रुचि है. संगीत सुनना, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करना और फिल्में देखना उन्हें बहुत पसंद है.
कई राजनीतिक और गैर-राजनीतिक पदों पर रहे संजय सेठ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना काल से ही वह पार्टी से जुड़ गए थे. कई राजनीतिक और गैरराजनीतिक पदों पर काम किया. वर्ष 1980 में ‘युवा शक्ति एक हो’ के केंद्रीय अध्यक्ष रहे. 1984 से 1992 तक रांची मोटर्स डीलर्स एसोसिएशन के मानद सचिव और 1993 में रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे.
1996 में छोटानागपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव बने
संजय सेठ 1996 में छोटानागपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के मानद सचिव बने. 1997-98 में भी वह इस पद पर रहे. 1998-2004 तक संजय सेठ झारखंड प्रदेश के अभिभावक संघ के मानद सचिव बनाए गए. 1999 में वह छोटानागपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के वरीय उपाध्यक्ष बने. वर्ष 2000 में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बने. वर्ष 2003 में लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के अध्यक्ष बने. वर्ष 2005 में झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के एसोसिएटेड वाइस प्रेसिडेंट बने.
झारखंड पेड़ परिवार और नमो पतंग महोत्सव के हैं अध्यक्ष
वर्ष 2005 में संजय सेठ को रन फॉर झारखंड नेशनल गेम की ऑर्गनाइजिंग कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया. वह रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक, झारखंड सिविल सोसाइटी के पूर्व संयोजक, झारखंड पेड़ परिवार के अध्यक्ष, नमो पतंग महोत्सव के अध्यक्ष, जगरनाथपुर मेला सुरक्षा समिति के मुख्य संरक्षक, मानव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्य हैं.
भाजपा के जमीन से जुड़े नेता हैं संजय सेठ
1976 में संजय सेठ ने विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ का चुनाव जीता
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पहले दिन से ही वह पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे.
वर्ष 1980 में भारतीय जनता युा मोर्चा रांची नगर के महामंत्री रहे.
वर्ष 1982 से 85 तक जनता विद्यार्थी मोर्चा रांची विश्वविद्यालय के संयोजक रहे.
वर्ष 1986 में भाजपा रांची के वरीय उपाध्यक्ष बनाए गए.
वर्ष 1988 में रांची भाजपा के संगठन मंत्री बने.
वर्ष 1990 में भारतीय जनता पार्टी रांची के अध्यक्ष बने.
वर्ष 1996 में भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री बनाए गए.
वर्ष 2001 में झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बने.
वर्ष 2001 में झारखंड प्रदेश भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के सह संयोजक बनाए गए.
वर्ष 2003 में भारतीय जनता पार्टी रांची के अध्यक्ष बने.
वर्ष 2007 में झारखंड प्रदेश भाजपा के नगर निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने.
वर्ष 2009 में झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए.
वर्ष 2011 में झारखंड प्रदेश भाजपा के फिर से प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए.
वर्ष 2013 में नमो मंत्र झारखंड के संयोजक बने.
लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी के दिन हुए थे गिरफ्तार
संजय सेठ वर्ष 1992 में लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी के दिन ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. वह एक महीने तक रांची के सेंट्रल जेल में बंद रहे.
संजय सेठ 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवक भी बने.
आपातकाल एवं विद्यार्थी जीवन में आंदोलन करने के लिए कई बार जेल यात्रा की.
जेल भरो आंदोलन में भी भाग लिया.
वर्ष 2013 के जनवरी में जन समस्याओं के समाधान की मांग पर आंदोलन किया और 7 दिन तक बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहे.
कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं
1999-2000 में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रहे.
1999-2005 तक भारतीय स्टेट बैंक, पटना, बिहार, झारखंड के स्थानीय बोर्ड के 2 बार सदस्य रहे.
2016-2019 तक झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष रहे.
मई 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए रांची संसदीय सीट से चुने गए.
31 जुलाई 2019 को अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य बनाए गए.
13 सितंबर 2009 से संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के सदस्य हैं.
9 अक्टूबर 2019 से अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के सदस्य हैं.
2021-22 में सबसे ज्यादा योजनाएं ली, सभी योजनाएं पूरी हुई
संसद के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2023-24 में उन्होंने 16 कार्यों की अनुशंसा की. 76.64 फीसदी राशि खर्च हुई, लेकिन एक भी काम पूरा नहीं हो पाया है. आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में 1.37 करोड़ रुपए की योजनाओं की अनुशंसा की. पूरी राशि आवंटित हो गई. 1.05 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी योजना पूरी नहीं हो पाई है.
इसके पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में उन्होंने 58 कार्यों की अनुशंसा की थी. इसमें से 20 कार्य पूरे हुए. 86.91 फीसदी राशि खर्च हुई और 13.09 फीसदी राशि खर्च नहीं हो पाई. इस वित्तीय वर्ष उन्होंने 4.05 करोड़ रुपए के कार्यों की अनुशंसा की. पूरी राशि आवंटित हो गई, लेकिन खर्च सिर्फ 3.519 करोड़ रुपए ही हो पाए. 38 योजनाएं अधूरी रह गईं.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने 70 कार्यों की अनुशंसा की और सभी काम पूरे हो गए. इस वित्त वर्ष में 4.75 करोड़ रुपए की योजनाओं की अनुशंसा की थी. इतनी ही राशि खर्च हुई और सभी योजनाएं पूरी हुईं. वित्तीय वर्ष 2020-21 और वर्ष 2024-25 में उन्होंने किसी योजना या परियोजना की अनुशंसा नहीं की.
Jeevan Death Anniversary: कई सितारे आए और गए लेकिन कुछ एक्टर्स का नाम इतिहास में दर्ज हो गया. उनमें से एक एक्टर जीवन भी थे जिन्होंने हमेशा विलेन का रोल किया और लोग उन्हें असली का विलेन समझने लगे थे.
Jeevan Death Anniversary: फिल्मों में जितना अहम रोल हीरो-हीरोइन का होता है, उतना ही विलेन को भी महत्व दिया जाता है. अलग-अलग दौर में विलेन अपनी छाप छोड़ते गए और हिंदी सिनेमा में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने विलेन का रोल कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें असली में बुरा समझने लगे थे. उन एक्टर्स में से एक जीवन भी थे जिन्होंने कई साल फिल्मी दुनिया में अपना योगदान दिया और फिर एक गंभीर बीमारी के साथ दुनिया को अलविदा कह गए.
जीवन को आपने पुरानी फिल्मों में बतौर विलेन देखा होगा. अलग-अलग फिल्मों में जीवन का रोल कुछ ऐसा रहा जो यादगार बन गया. फिल्मों में जितना खूंखार उन्हें दिखाया गया वो रियल लाइफ में उतने ही अच्छे इंसान हुआ करते थे. जीवन का अंत कैसे हुआ, उनके जीवन में क्या-क्या परेशानियां रहीं, चलिए आपको बताते हैं.
जीवन का फैमिली बैकग्राउंड
ब्रिटिश इंडिया के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 24 अक्टूबर 1915 को ओमकार नाथ धर का जन्म हुआ. फिल्मों में आने के बाद उनका नाम जीवन रखा गया. जीवन कश्मीरी पंडित परिवार से बिलॉन्ग करते थे.
इनके दादाजी ब्रिटिश इंडिया सरकार में गवर्नर थे. बचपन में ही जीवन की मां का निधन हो गया था और जब वो कुछ बड़े हुए तो पिता का भी निधन हो गया था. जीवन ने एक लड़की से शादी की जिनसे उन्हें दो बेटे थे लेकिन जिनमें से एक का निधन हो गया था लेकिन दूसरे लड़के किरण कुमार हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
जीवन का संघर्ष और पहली फिल्म
लाइफ की परेशानियों के कारण जीवन ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की. लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से रहा है. इसी वजह से वो मुंबई आए लेकिन एक्टिंग का काम नहीं मिला. हालांकि उन्हें मोहन सिन्हा के स्टूडियो में रिफ्लेक्टर पर सिल्वर पेपर चिपकाने का जॉब मिला था.
इसके बाद धीरे-धीरे उनकी किस्मत बदल गई और एक्टिंग करियर की तरफ उनका करियर बढ़ा. 50’s के दशक में उनकी पहली फिल्म आई और लेकिन उन्हें पहचान देव आनंद की फिल्म जॉन मेरा नाम (1970) से मिली.
एक्टर आसिफ खान ने पंचायत से काफी लोकप्रियता हासिल की है. स्टार बनने से पहले खान ने कई तरह के काम किए. उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले उन्हें कई तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ा.
टीवीएफ का पंचायत सीजन 3 फाइनली अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होत ही सीरीज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया और लोग लगातार इसकी बात एक्स और इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं. इसके सीन, डायलॉग को लेकर दर्शक बात कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो सीरीज ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया. इसमें फुलेरा के दामाद आसिफ खान का नया अंदाज इस बार देखने को मिला है. आसिफ ने कई शोज में काम किया है, लेकिन एक्टर ने करीना कपूर-सैफ अली खान के वेडिंग रिसेप्शन में काम किया था.
पंचायत के आसिफ खान याद है आपके एक्टर आसिफ खान को पंचायत से काफी लोकप्रियता मिली. सीरीज में आसिफ ने जिस अंदाज में अपनी डायलॉग डिलीवरी की, हर कोई उनका दीवाना हो गया. उन्होंने जिस तरह से “गजब बेइज्जती है यार” कहा, वो हर किसी की जुबा पर चढ़ गया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू की मानें तो, आसिफ ने स्टार बनने से पहले कई तरह के काम किए थे और उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. ये बात उन्होंने खुद बताया था.
टीवीएफ का पंचायत सीजन 3 फाइनली अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होत ही सीरीज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया और लोग लगातार इसकी बात एक्स और इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं. इसके सीन, डायलॉग को लेकर दर्शक बात कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो सीरीज ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया. इसमें फुलेरा के दामाद आसिफ खान का नया अंदाज इस बार देखने को मिला है. आसिफ ने कई शोज में काम किया है, लेकिन एक्टर ने करीना कपूर-सैफ अली खान के वेडिंग रिसेप्शन में काम किया था.
पंचायत के आसिफ खान याद है आपके एक्टर आसिफ खान को पंचायत से काफी लोकप्रियता मिली. सीरीज में आसिफ ने जिस अंदाज में अपनी डायलॉग डिलीवरी की, हर कोई उनका दीवाना हो गया. उन्होंने जिस तरह से “गजब बेइज्जती है यार” कहा, वो हर किसी की जुबा पर चढ़ गया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू की मानें तो, आसिफ ने स्टार बनने से पहले कई तरह के काम किए थे और उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. ये बात उन्होंने खुद बताया था.