28.6 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 253

Bihar के bhagalpur में गला रेतकर दो लोगों की हत्या, अलग-अलग घटनाओं में शव मिलने से सनसनी फैली

Bihar के bhagalpur में दो लोगों की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. शव मिलने से सनसनी फैली है.घटना शनिवार की है.

भागलपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. शुक्रवार को इन हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. शनिवार को शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली है. वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, जिले के शनिवार सुबह कजरैली थानाक्षेत्र के गोड्डी बहादुरपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बम और गोली चली है. जिसमें पूर्व सरपंच सहित चार गिरफ्तार किए गए हैं.

गोराडीह : अधेड़ की गला रेतकर हत्या

भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के गोराडीह पहडिया स्थान फुद्दनचक बहियार में एक अधेड़ का शव बरामद होने से सनसनी फैली है. मृतक की पहचान गोराडीह पहडिया स्थान के स्व गुरुमोहन मंडल के पुत्र सुमेश मंडल(45 वर्षीय) के रुप मे हुई है. अपराधकर्मियों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या की है. चेहरे पर भी गहरे जख्म के निशान हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुमेश मंडल बोरिंग से पटवन का कार्य शुक्रवार देर रात तक कर रहे थे. इसी क्रम मे घटना घटने की बात बतायी गयी है.शनिवार को शव मिलने की सुचना पर गोराडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भागलपुर भेजा गया.

बेखौफ घटना को दिया अंजाम

शनिवार को डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया गया. ग्रामीणों का कहना है थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही लोग सुरक्षित नही हैं जबकि घटना के चंद फासले पर घनी आबादी वाला गांव है. वहीं इस हत्याकांड को लेकर गांव के लोग कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि मृतक सुमेश बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था. वह पटवन करके और हाट में मसाला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था,मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया.

नाथनगर : अधेड की गला रेतकर हत्या, बहियार मे फेंका शव

भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र के पासीटोला के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शव को नाथनगर थानाक्षेत्र के मुसहरी से रिंगबांध रेलवे पटरी के पास फेंक दिया गया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह लोगों ने लाश पड़ा हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.नाथनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान में जुट गयी.थोडी देर बाद पता चला कि शव ललमटिया के पासीटोला के अधेड़ की है.उधर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो परिजन थाने पर पहुंचे. घटना की जांच करने सिटी डीएसपी 2 ,फॉरेंसिक टीम आदि पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक को शुक्रवार रात किसी का फोन आया था जिसके बाद वो घर से निकला था.निकलने के समय मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था.रात को जब वो वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की पर कुछ खास पता नही चल पाया.सुबह लाश मिलने की सुचना मिली. बता दें कि अपराधियों ने उसका गला चारो तरफ से रेत दिया है.सिर्फ बीच मे हड्डी को छोड दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

- Advertisement -

Kuwait fire incident: बिहार के शिव शंकर ने अपने आखिरी वीडियो कॉल में मां-पत्नी का पूछा हाल…बेटों को दी थी सलाह

Kuwait fire incident: कुवैत अग्निकांड में बिहार के गोपालगंज निवासी शिव शंकर सिंह कुशवाहा की भी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि आखिरी बार वीडियो कॉल पर क्या बात हुई थी.

कुवैत की अल-मंगफ इमारत में लगी आग में 45 भारतीयों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के तीन लोगों की भी मौत हो गयी है. एक मृतक दरभंगा के हैं तो दो गोपालगंज के रहनेवाले हैं. गोपालगंज निवासी शिव शंकर सिंह कुशवाहा ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया. शिवशंकर सिंह कुशवाहा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव स्व. रामधारी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हैं. वे पिछले एक दशक से कुवैत में रहकर कंपनी में फोरमेन के पद पर नौकरी कर रहे थे. मौत से पहले उन्होंने आखिरी बार अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात की थी.

इमारत में काम कर रहे थे शिव शंकर

हादसा के दिन अल-मंगफ इमारत में शिव शंकर सिंह काम कर रहे थे. कुवैत और भारत सरकार की पहल से वायु सेना की विशेष विमान से पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. शनिवार को पैतृक गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना है. मृतक के साला अखिलेश कुमार सिंह पार्थिव शरीर को लेकर आ रहे हैं. इधर, परिवार में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलने के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है.

पत्नी और मां बेसुध, हादसे ने सबको झकझोरा

कुवैत में हुई शिवशंकर सिंह की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. मृतक की पत्नी निर्मला देवी और मां गनेशिया देवी बेसुध होकर पड़ी थीं. पत्नी अपने पति के और मां अपने बेटे के मौत की खबर सुनकर आहत थीं. वहीं, मृतक के दो बेटे मुकेश कुमार और अभिषेक कुमार भी अपने पिता को खोने के गम में डूबे हुए थे. आसपास के लोग पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे हुए थे.

वीडियो कॉल पर हुई थी आखिर बार बात

कुवैत में अग्निकांड होने से पहले वीडियो कॉल पर शिव शंकर सिंह कुशवाहा की आखिरी बार बात हुई. वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्होंने अपने परिवार में मां और पत्नी के बारे में पूछा. बेटों से बात करते हुए सभी का ठीक से ध्यान रखने को कहा था, लेकिन अगले दिन ही अग्निकांड हो गया और उसमें उनकी मौत हो गयी. परिवार को क्या पता था कि यह कॉल उनकी आखिरी कॉल होगा.

ये भी पढ़ें

जिला प्रशासन कर रहा सहयोग

परिजनों ने बताया कि हादसे की जानकारी टीवी के जरिये जब परिवार वालों को हुई, तो पूरा घर परेशान हो उठा. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने फोन मिलाना शुरू किया. संपर्क नहीं हुआ, तो परिवार वालों ने उनके सहयोगियों को फोन किया, जिससे उन्हें शिवशंकर सिंह कुशवाहा की मौत की सूचना मिली. ये सुन सब सन्न हो गये. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके बहनोई के पार्थिव शरीर को लेकर सपहां लौट रहे हैं. परिजनों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जानकारी मिली है कि शनिवार को उनका शव सपहां आयेगा.

- Advertisement -

Chandu Champion BO Collection Day 1: Kartik आर्यन की फिल्म की पहले दिन की जानें कमाई, इतना कर लिया अब तक कलेक्शन

Chandu Champion BO Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Chandu Champion Box Office Collection Day 1: फिल्म चंदू चैंपियन  कार्तिक आर्यन की है. सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई गई है. चंदू चैंपियन को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स भी पसंद कर रही है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर आएगा. ट्रेड एनालिस्ट का भी कहना है कि फिल्म दिन 7-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.

चंदू चैंपियन बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने बहुत मेहनत की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 2 साल तक मेहनत की. जिसका ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में साफ देखा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.

चंदू चैंपियन ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चंदू चैंपियन रात 10:15 बजे तक 4.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फाइनल आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होंगे.

10 करोड़ का कर सकती है बिजनेस
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि चंदू चैंपियन पहले दिन 10 करोड़ तक का भी बिजनेस कर सकती है. तरण आदर्श ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा- बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा देरी से चलती हैं लेकिन अगर फिल्म अच्छी होती है तो रफ्तार पकड़ लेती है. मैं उम्मीद करता हूं कि चंदू चैंपियन की शुरुआत अच्छी हो. ये फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ की कमाई कर सकती है.

चंदू चैंपियन की बात करें तो इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ विजय राज, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव, सोनाली कुलकर्णी समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

- Advertisement -

PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में…

PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 5
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 222
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 11111
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 4
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 33
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... images 2
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... images 1 1
- Advertisement -

PM MODI IN Italy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कुछ इस तरह किया स्वागत, वीडियो देखिए…

PM Modi In Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कई देशों के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों से मुलाकात की.

PM Modi In G-7 Summit: जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने स्वागत किया. भारत जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘आउटरीच राष्ट्र’ के रूप में भाग ले रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार (13 जून) देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के समाधान और उज्ज्वल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए वह शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शिरकत करने के लिए अपुलिया पहुंचने के बाद यह टिप्पणी की. 

पीएम मोदी ने इन नेताओं से की मुलाकात

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. इसके इतर प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे. इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे. पोप फ्रांसिस के मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है. 

इटली पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें “इस बात की खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में उनकी पहली राजकीय यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है.” प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी पिछली यात्रा और प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत यात्राओं को भी याद किया, जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा. वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चाओं में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. हमारा लक्ष्य साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्ज्वल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है. मैं 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी इटली यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं. पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं. हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिन्द-प्रशांत एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” 

- Advertisement -

MODi 3.0 : दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन जायेगा भारत, जानिए किन दो बड़े देशों को छोड़ देगा पीछे…

PM NARENDRA MODI लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उनके पिछले दो कार्यकाल में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब उनका सपना इसे तीन सबसे बड़ी सुपरपावर में शामिल करना है. देश के ग्रोथ रेट और विकास को देखते हुए इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF) और Goldman Sachs जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भविष्यवाणी की है कि कुछ दशकों में भारत पीएम मोदी के सपने से भी आगे निकल जाएगा. यानी वह दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा. हालांकि, नंबर चार पर आने में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है.

आईएमएफ का अनुमान है कि 2025 तक देश की जीडीपी जापान से आगे निकल जाएगी और वह चौथें नंबर पर आ जाएगा. आईएमएफ ने पिछले महीने कहा था कि अगले साल तक देश की जीडीपी 4.34 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, जबकि जापान की जीडीपी 4.31 ट्रिलियन डॉलर पर होगी. आईएमएफ ने कहा कि जापानी करंसी येन में आई गिरावट के चलते जहां भारत अगले साल ही चौथे नंबर पर आ जाएगा. पहले आईएमएफ ने 2026 की भविष्यवाणी की थी.

तीसरी सबसे बड़ी सुपरपावर बनने में लगेंगे कितने साल?
देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा. पीएम मोदी के सपने को साकार होने में तीन साल का इंतेजार करना होगा. 16 मई को प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य संजीव सानियाल ने कहा कि 2027 तक देश जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सुपरपावर बन जाएगा. उनसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भारत को लेकर यही बात कही थी. संजीव सानियाल वे कहा कि इस समय भारत की जीडीपी 3.7 ट्रिलियन डॉलर है और जर्मनी 4.6 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है, लेकिन जर्मनी की इकोनॉमी रुक गई है और इसमें कोई ग्रोथ नहीं हो रही है.

अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी प्रभावित
संजीव सानियाल ने कहा कि इस ग्रोथ के साथ देश 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत के ग्रोथ रेट से कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी प्रभावित हैं. एशियन डेवलपमेंट और फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि देश का 2025 तक ग्रोथ रेट 7 फीसदी हो जाएगा, जबकि आईएमएफ, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग और मोरगन स्टेनली ने 6.8 फीसदी का अनुमान जताया है.

कांग्रेस सरकार के 9 साल के कार्यकाल में टॉप 10 में भी नहीं था भारत
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की जीडीपी 2014 से 2023 के बीच 83 फीसदी बढ़ी है. साल 2004 से मई, 2014 तक देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार थी. इस दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. इन नौ सालों में देश की अर्थव्यवस्था टॉप 10 में भी नहीं थी. 2004 में दुनियाभर में देश 12वें नंबर था और 2014 में 11वें नंबर पर आ गया. इन नौ सालों में देश की पॉजिशन में सिर्फ एक पायदान का ही फर्क आया.

- Advertisement -

Mobile Phone की आवाज आनी बंद हो गयी है? सिर्फ एक सेटिंग बदलते देगा साफ सुनाई

Mobile Sound Problem: अगर आपके फोन के साउंड में कोई दिक्कत आ रही है तो यहां हम कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप खुद फोन की इस दिक्कत को ठीक कर सकते हैं.

How to solve mobile sound problem: आजकल मोबाइल फोन का उपयोग हमारे जीवन का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. चाहे बात हो कॉल करने की, वीडियो देखने की या फिर ऑनलाइन मीटिंग्स की, फोन की आवाज का सही होना बहुत ज़रूरी है. अगर आपके फोन की आवाज ठीक से नहीं आ रही है, तो यह दिक्कत आपको फ़ोन यूज़ करने में परेशान कर सकती है. लेकिन चिंता ना करें, हम आपके लिए लाए हैं एक आसान उपाय जिससे आप इस दिक्कत को कुछ ही सेकंड में दूर कर पाएंगे.

वॉल्यूम सेटिंग्स

कई बार हम गलती से फोन की वॉल्यूम कम कर देते हैं या म्यूट कर देते हैं. सबसे पहले, अपने फोन की वॉल्यूम सेटिंग्स चेक करें. वॉल्यूम बटन का यूज़ करें और देखें कि आवाज पूरी तरह से बढ़ी हुई हो.

डू नॉट डिस्टर्ब मोड

फोन में ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड ऑन होने पर भी आवाज नहीं आती है तो इसे बंद करके देखें.

हैंड्सफ्री मोड

कभी-कभी फोन अपने आप हैंड्सफ्री मोड में चला जाता है. चेक करें कि आपका फोन इस मोड में न हो. अगर इन सब के बाद भी दिक्कत बनी हुई है, तो नीचे दी गई सेटिंग्स आज़माएं. 

साउंड सेटिंग्स रीसेट करें: अपने फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं. ‘साउंड’ या ‘आवाज’ विकल्प पर टैप करें. यहां, ‘साउंड प्रोफाइल’ को चेक करें और इसे रीसेट करें.

सॉफ्टवेयर अपडेट: कभी-कभी पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन के कारण भी आवाज की समस्या हो सकती है. अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘सिस्टम अपडेट’ चेक करें और यदि कोई अपडेट उपलब्ध हो तो उसे इंस्टॉल करें.

कैशे क्लियर करें: फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं ‘एप्लिकेशन्स’ या ‘ऐप्स’ विकल्प पर जाएं ,’फोन’ या ‘डायलर’ ऐप चुनें और ‘कैशे क्लियर’ करें.

हार्डवेयर चेक करें: स्पीकर और माइक्रोफोन की सफाई स्पीकर या माइक्रोफोन में धूल जमा हो जाने से भी आवाज कम हो सकती है. एक साफ, सूखे ब्रश की मदद से इसे साफ करें.

हेडफोन जैक: अगर आप हेडफोन का उपयोग करते हैं, तो चेक करें कि वह सही से कनेक्ट हो रहा है या नहीं.

अगर इन सभी तरीकों के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो हो सकता है कि यह हार्डवेयर की समस्या हो. ऐसे में आपको अपने फोन को नजदीकी सर्विस सेंटर में दिखाने की जरूरत है.

- Advertisement -

WORK RELATED MATTER : खरीद रहे हैं रिफर्बिश्ड लैपटॉप तो जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं लगेगा चूना

Tips to Buy Refurbished Laptop: अगर आप रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीद रहे हैं. तो आपको उसकी वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी पहले चेक करनी चाहिए. रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदने से पहले इन बात का खास ध्यान रखें.

Refurbished Laptop: भारत में आज के समय में एक वर्ग ऐसा भी है जो नया मोबाइल और लैपटॉप न लेकर रिफर्बिश्ड गैजेट ले रहे हैं. रिफर्बिश्ड गैजेट आमतौर पर नए गैजेट से कम दाम में मिल जाते हैं. पैसे बचाने के चक्कर में लोग इन्हें खरीद भी लेते हैं. लेकिन कुछ समय बाद वो गैजेट अच्छे से काम नहीं करते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों से बचने के लिए आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखकर रिफर्बिश्ड गैजेट खरीदने चाहिए. इन चीजों का ध्यान रखने से आपको और आपके डिवाइस को कोई परेशानी नहीं होगी.

खरीदने से पहले चेक करें वारंटी और रिटर्न पॉलिसी

अगर आप रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीद रहे हैं. तो आपको उसकी वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी पहले चेक करनी चाहिए. रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि उसपर आपको 6 महीने की कम-से कम वारंटी मिल रही हो. वहीं दूसरी तरफ रिटर्न पॉलिसी को भी देख लें. ताकि भविष्य में अगर आपके लैपटॉप में कोई समस्या आती है तो उसे वापस कर सकें. 

विश्वसनीय विक्रेता से खरीदें

रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदने से पहले जिस भी विक्रेता या कंपनी से आप खरीद रहे हैं उसकी अच्छे से जानकारी ले लें. आप विक्रेता या कंपनी की रिव्यू और रेटिंग भी चेक कर सकते हैं. अगर आप अच्छी जगह से खरीदते हैं तो रिफर्बिश्ड लैपटॉप अच्छी कीमत और अच्छी कंडीशन में मिल सकता है.

ग्रेडिंग और कंडीशन देखें

बता दें कि रिफर्बिश्ड लैपटॉप की ग्रेडिंग (Grade A, B, C) के रूप में होती है. Grade A सबसे अच्छा होता है. अगर आप Grade A ग्रेडिंग का लैपटॉप लेते हैं तो आपका लैपटॉप अच्छे से पर्फाम करेगा. 

लैपटॉप की बैटरी लाइफ

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान उसकी बैटरी पर होना चाहिए. रिफर्बिश्ड लैपटॉप की बैटरी लाइफ कितनी है. कम बैटरी लाइफ वाला रिफर्बिश्ड लैपटॉप न खरीदें.

जरूरी सॉफ्टवेयर होने चाहिए इंस्टॉल

रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदते वक्त उसमें मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अच्छे से चेक कर लें. ये भी सुनिश्चित करें कि एक्सटेंडेड वारंटी-एंटी-वायरस सब्सक्रिप्शन की सुविधाओं मिल रही है कि नहीं.

- Advertisement -

BHAGALPUR में 05 फीट चौड़ी सड़क पर 3.5 फीट में छर्री का ढेर, जानिए फिर क्या हुआ ?

Bhikhanpur Trimurti Chowk-Mundichak के बीच एक जगह पर सड़क की चौड़ाई का आधा से ज्यादा भाग गुरुवार को पूरे दिन ब्लॉक रहा. करीब पांच फीट चौड़ी सड़क पर साढ़े तीन फीट में छर्री का ढेर रहने से पूरे दिन इस मार्ग पर रूक-रूक का जाम लगता रहा. डेढ़ फीट रह गयी सड़क पर छोटी चारपहिया वाहनें तो किसी तरह से निकल जा रही थी लेकिन, बड़ी गाड़ियों को वापस होना पड़ रहा था. गाड़ियों के घुमाने की वजह से भी इस रोड पर जाम लगता रहा है. नगर निगम की टीम आये दिन अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में निकलती है. लेकिन, इस तरह की मनमानी करने वालों पर अंकुश लगाने में वह लगभग फेल है. इसका जाता उदाहरण सैंडिस कंपाउंड के सामने पुलिस लाइन की ओर के मार्ग पर तीन महीने तक बालू सड़क पर गिरा रहा लेकिन, निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं, राधा रानी सिन्हा रोड में भी काफी दिनों तक सड़क पर बालू-छर्री पड़ा था, यहां भी कार्रवाई से वह पीछे हट गयी थी.

  • मनमानी करने वालों पर अंकुश लगाने में नगर निगम फेल.
  • मार्ग पर रूक-रूक का लगता रहा जाम.
  • घर-मकान बनाने वाले देख रहे सिर्फ अपनी सुविधा.

सड़क पर पड़े मेटेरियल को कर रहा नजरअंदाजशहर में कई जगहों पर कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है. घर-मकान बनाने वाले अपनी सुविधा देख सड़क पर ही बालू-छर्री गिरा दे रहे हैं. नगर निगम के अतिक्रमण शाखा की टीम देखती भी है लेकिन, कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि उनको कार्रवाई करने से कोई रोक रहा है. यही हाल रहा, तो इस तरह से बेतरतीब तरीके से मकान निर्माण के मेटेरियल सड़क पर गिरा रहा, तो दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

- Advertisement -

TRAFFIC RULES : कैमरे की नजर से अब बच नहीं सकेंगे चारपहिया वाहन, कटेगा E-Challan, जानिए कब से…

  • स्मार्ट सिटी कंपनी सभी तरह के वाहनों का इ-चालान काटने की जानकारी शहर में कर रही डिस्प्ले
  • सिग्नल, ट्रैफिक नियमों और कैमरे को अब नजरअंदाज करना भारी पड़ेगा.

09 महीने बाद शुरू हो रही नयी व्यवस्था

सभी तरह के वाहनों में कार, बस, ट्रक आदि के लिए भी इ-चालान की शुरूआत 09 महीने बाद हो रही है. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के चालू होने के बाद से सिर्फ बाइक का इ-चालान काटा जा रहा है. अब सभी प्रकार के वाहनों का इ-चालान काटने की तैयारी है.

बाहरी वाहन तोड़ेंगे नियम तो मालिक को जायेगा चालान

शहर होकर बाहर की ढेरों गाड़ियां गुजरतीं हैं. वह भी अगर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे, तो इ-चालान कटेगा. यह गाड़ी मालिक के माेबाइल पर जायेगा. उन्हें ऑनलाइन भुगतान करना होगा. अगर भुगतान नहीं किया गया, तो ट्रैफिक नियम के तहत कार्रवाई होगी.

जिला प्रशासन के आदेशानुसार अगले सप्ताह से सभी प्रकार के वाहनों का इ-चालान के माध्यम से दंड शुल्क लिया जायेगा. ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है.-पंकज कुमार, पीआरओ (स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड, भागलपुर)

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
78 %
3.4kmh
97 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
37 °
Close