28.6 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 252

Bihar के Sanhaula में बनेगी सड़क, जानिए…कितना आएगा खर्च

Bihar के सन्हौला के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास का कार्य होगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने गंगा मंडल के श्रीचक हाउस से पीएमजीएसवाइ रोड (मुर्गियाचक से श्रीचक) के बीच ग्रामीण सड़क के निर्माण को मंजूरी दी है. यह सड़क लगभग एक किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर लगभग 21 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

यह नई सड़क ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए कई लाभ लेकर आएगी. सबसे पहले, यह क्षेत्र में परिवहन की सुविधा को बढ़ाएगा, जिससे लोगों के लिए गांव के भीतर और आसपास के इलाकों में यात्रा करना आसान हो जाएगा. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि किसान अपनी फसलों को बाजार तक अधिक आसानी से ले जा सकेंगे और व्यापारियों को अपने सामानों को दूर-दराज के गांवों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

दूसरे, नई सड़क क्षेत्र के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच प्रदान करेगी. यह छात्रों के लिए स्कूलों तक पहुंचना आसान बनाएगा और बीमार व्यक्तियों के लिए अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना आसान बनाएगा. इससे समुदाय की समग्र भलाई में सुधार होने की उम्मीद है.

तीसरे, सड़क क्षेत्र में सामाजिक संपर्क में सुधार करेगी. यह गांवों को जोड़ेगा और लोगों के लिए एक-दूसरे से मिलना और सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना आसान बनाएगा. इससे समुदाय की भावना को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार होगा.

ग्रामीण सड़क के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और कांट्रेक्टर का चयन 26 जून को किया जाएगा. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, और इस सड़क के अगले कुछ महीनों में पूरा होने की संभावना है.

सन्हौला में यह नई ग्रामीण सड़क समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह न केवल परिवहन में सुधार करेगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक संपर्क में भी सुधार करेगा. यह क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि में योगदान देगा और आने वाले वर्षों में ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार जारी रखेगा.

- Advertisement -

BIHAR के PIRPAINTI में डोमनिया चौक के पास क्षतिग्रस्त पुल के लिए बनेगा डायवर्सन, जानिए कब से होगा काम

BIHAR के PIRPAINTI में आचार संहिता की समाप्ति के साथ ही लंबित विकास परियोजनाओं को गति मिलने लगी है. भागलपुर जिले में, आचार संहिता की समाप्ति के बाद अनुमोदित पहली परियोजना पीरपैंती से बाबूपुर जाने वाले मार्ग पर डोमनिया चौक के पास क्षतिग्रस्त पुल के लिए डायवर्शन का निर्माण है.

यह डायवर्शन स्थानीय निवासियों को काफी राहत प्रदान करेगा, जिन्हें वर्तमान में पुल की क्षति के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट, भागलपुर को इस डायवर्शन के निर्माण की मंजूरी मिल गई है. डायवर्शन के निर्माण से यातायात को सुचारू बनाने और क्षेत्र के निवासियों के लिए आवागमन को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी.

विभाग ने डायवर्शन के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की है. 26 जून को निविदाएं खोली जाएंगी और सफल एजेंसी का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को डायवर्शन को 30 दिनों के भीतर पूरा करना होगा. डायवर्शन के निर्माण पर लगभग 28.91 लाख रुपये का खर्च आएगा.

यह डायवर्शन क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है. इस परियोजना से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि इलाके के समग्र विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर जिले के लिए यह एक सकारात्मक कदम है, क्योंकि यह विकास और संपर्क स्थापित करने की दिशा में एक कदम है.

- Advertisement -

The Great Indian Kapil Show: कपिल शो के अगले सीजन में क्या नहीं आएंगी अर्चना पूरन सिंह? जानिए… कौन सी बड़ी बात कह दी…

Archana Puran
Archana Puran

The Great Indian Kapil Show में हर हफ्ते कोई ना कोई स्टार्स शिरकत आते हैं. इस बार बादशाह और डिवाइन और करण आए. शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने बड़ी बात कह दी है.

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हर एपिसोड काफी मजेदार और दिलचस्प होता है. हर हफ्ते बॉलीवुड से कपिल के शो में गेस्ट आते हैं. इस हफ्ते रैपर करण औजला, बादशाह और डिवाइन शामिल हुए थे, जिन्होंने शो में चार-चांद लगा दिया. इस दौरान कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने उनको खूब एंटरटेन किया. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने अगले सीजन को लेकर बड़ी बात कह दी.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो करण, बादशाह और डिवाइन आए
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जैसे ही करण औजला, बादशाह और डिवाइन काउच पर बैठते हैं, राजीव ठाकुर उन्हें ज्वाइन करने के बारे में उनसे पूछे पूछते हैं. राजीव बताते हैं कि वो भी संगीतकारों के फैमिली से है. इसपर कपिल शर्मा, राजीव की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं कि जो बीन बजाता है उसे संगीतकार नहीं कहा जाता. फिर कपिल एक घटना के बारे में बताते है. इसपर राजीव उनसे उनकी फैमिली के बारे में सबकुछ बताने के लिए कहते हैं.

अर्चना पूरन सिंह ने कही ये बात
राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा को कहते हैं, ये (कपिल शर्मा) जब पहली बार लड़की देखने गया था, इसके पापा कहते हैं हमारे लड़के को लाखों लोगों को हंसाना है. तो लड़की वाले बोलते हैं अगर करोड़ों लोगों ने तुम्हें लड़की नहीं दी, तो हम क्यों दे? इसपर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, “बहुत अच्छे.” इस पर कपिल कहते हैं, “अगर उनका जोक इतना अच्छा है, तो आप उनके शो में काम क्यों नहीं करती?” अर्चना कहती हैं, “मिर्ची लग गई. अभी मेरा अगला सीजन खतरे में है.” बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर आता है.

- Advertisement -

Husband के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही Dalljiet Kaur, सपोर्ट में आईं करिश्मा तन्ना, जानिए.. निखिल पटेल को लेकर क्या बोली ?

Dalljiet Kaur And Nikhil Patel: दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और इस लड़ाई में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना उनके सपोर्ट में सामने आई हैं.

Dalljiet Kaur Husband: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी परेशान चल रही हैं. दलजीत कौर अपने हसबैंड से शादी के 8 महीने बाद ही अलग हो गई हैं. साल 2023 में दलजीत कौर ने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी. 

दलजीत कौर के सपोर्ट में आई दोस्त करिश्मा तन्ना

Dalljiet Kaur ने पति निखिल पटेल पर उन्हें धोखा देने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. वहीं निखिल पटेल ने दलजीत कौर के इन तमाम आरोपों को गलत बताया था. वहीं अब दलजीत कौर ने बिजनेसमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और इस लड़ाई में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना उनके सपोर्ट में सामने आईं और उन्होंने अपने दोस्त को धोखा देने के लिए निखिल पटेल पर काफी गुस्सा जाहिर किया है. 

Husband के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही Dalljiet Kaur, सपोर्ट में आईं करिश्मा तन्ना, जानिए.. निखिल पटेल को लेकर क्या बोली ? img 20240616 wa00027229146108479126056

करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर दलजीत कौर द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, ‘जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था!!!! मेरा पूरा सपोर्ट मेरी सबसे प्यारी दोस्त दलजीत कौर के साथ है. इस आदमी ने उसके साथ गलत किया है और मैं आखिर तक उसके साथ खड़ी रहूंगी. मजबूत महिलाएं बदला नहीं लेतीं, वे आगे बढ़ती हैं और कर्म को काम करने देती हैं.’ बता दें कि दलजीत कौर ने निखिल पटेल के साथ दूसरी बार शादी की थी.

बता दें कि निखिल ने अपनी शादी को लेकर ये तक कह दिया था कि उनकी और दलजीत की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी और लीगली रजिस्टर्ड नहीं है. निखिल पटेल ने कुछ समय पहले दलजीत कौर को नोटिस भेजते हुए अपना सारा सामान केन्या से लेकर जाने के लिए भी कहा था. उन्होंने कहा था कि दलजीत अपना सारा सामान ले जाएं वरना वो दान कर देंगे.

निखिल के खिलाफ दलजीत ने उठाया सख्त कदम!

वहीं अब दलजीत ने उनके खिलाफ केन्या की अदालत में मामला दायर कर दिया है. दलजीत कौर ने केन्या से वापस आकर अपडेट दिया है कि उनका सामान निखिल बाहर नहीं निकाल सकते. उन्होंने केन्या की कोर्ट से उसपर स्टे ले लिया है. ये दलजीत के लिए एक नई लड़ाई की शुरुआत है.

- Advertisement -

Badrinath Accident : बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा टैंपो ट्रैवलर, 14 की मौत, PM MODI ने की मुआवजे की घोषणा

Uttarakhand Accident: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गयी. इसमें सवार 14 पर्यटकों की मौत हो गयी. जबकि 12 अन्य घायल हो गये.

Uttarakhand Accident: टेम्पो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य ने बाद में दम तोड़ा. गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के एस नगन्याल ने बताया कि पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

उत्तराखंड सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश में दुर्घटना को पीड़ादायक बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया

रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा.

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पोस्ट किया, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

- Advertisement -

BIHAR के BHAGALPUR में COMPOST PIT का मेयर ने किया निरीक्षण, बोलीं-अभी यह कारगर नहीं…देखें वीडियो

BIHAR के BHAGALPUR में COMPOST PIT  भूतनाथ मंदिर के पास है. यहां  कचरे से खाद बनाने का प्लांट स्थापना समय से उदासीन है, निगम निगम ने ध्यान देना उचित नहीं समझा, तो इसके लिए अब मेयर आगे आयी है और इसका निरीक्षण की है.

COMPOST PIT भूतनाथ मंदिर स्थित कचरे से खाद बनाने का प्लांट (कंपोस्ट पिट) अपने स्थापना समय से उदासीन है. साल 2022 में निगम ने इसलिये स्थापित किया था कि गीले और सूखे कचरे से खाद बनायी जा सके. एक समय में खाद बना भी था लेकिन, कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया गया था.

आधी-अधूरी तैयारी के साथ खाद बनाने में पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है. शनिवार को मेयर डाॅ बसुंधरा लाल कंपोस्ट पिट का निरीक्षण की, तो उन्हें इसमें कई खामियां मिली. उन्होंने बताया कि कचरा पहुंच ही नहीं रहा है, जब वह पहुंचेगा तभी तो खाद बनेगा. घरों से निकलने वाले कचरे में गीले और सूखे को अलग-अलग करने की व्यवस्था बनी है.

यहां देखें वीडियो

यहां इस्ट और वेस्ट में 10-10 पिट बने हैं. उपकरण भी लगा है. वार्ड एक से 13 वार्ड तक के कचरे का पहुंचना चाहिए था लेकिन, एक-दो वार्ड का भी नहीं पहुंच पाता है. घरों से निकलने वाला कचरा कंपोस्ट पिट पहुंचने के बजाय सीधे कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया जाता है. निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ पार्षद डॉ प्रीति शेखर, पंकज कुमार गुप्ता, निकेश कुमार, कुशमा देवी, सोनी साह सहित थे.

विस्तार के लिए होगी कोशिश

कंपोस्ट पिट के विस्तार के लिए सभी वार्डों से गीला कचरा और सूखा कचरा को यहां लाया जायेगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा इस पर काम करते हुए कंपोस्ट की तैयारी की जायेगी. हालांकि उन्होंने कहा अभी तक इस कंपोस्ट बनाने की योजना पर विस्तार से काम नहीं हो पाया है लेकिन यह जल्द शुरू हो जायेगा. सूखा कचरा और गीला कचरा अभी वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 13 तक के लोगों द्वारा नगर निगम की सहायता से यहां जमा किया जा रहा है और कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है लेकिन, सभी वार्ड से ऐसा कार्य होना चाहिए.

- Advertisement -

Breaking News : पेट्रोल और डीजल के मूल्य में  वृद्धि ,नई दर 15 जून से..कितनी बढ़ी दर यहां जानिए

Petrol Diesel price : कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तीन रुपये की वृद्धि गई की है. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में तीन रुपए की और डीजल की कीमत में 3.02 रुपए की वृद्धि की जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा. कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत लगभग 100 सौ रुपए है, इस लिहाज से अब पेट्रोल वहां लगभग 103 रुपए प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा. वहीं डीजल की कीमत 85. 93 रुपए थी, जो अब बढ़कर 88.95 रुपए हो जाएगी.

सेल्स टैक्स में वृद्धि

कर्नाटक सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में यह बताया गया है कि सरकार ने टैक्स में वृद्धि की है, जिसकी वजह से पेट्रोल 3 रुपए और डीजल 3.02 रुपए महंगा हो जाएगा. सरकार ने पेट्रोल पर सेल्स टैक्स को 25.92 से बढ़ाकर 29.प्रतिशत कर दिया है. वहीं डीजल पर यह टैक्स 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया है. प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग ने 15 जून को यह अधिसूचना जारी की है और पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि आज से ही प्रभावी हो गई है.

बीजेपी ने कसा तंज

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि पर बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि यह बढ़ोतरी आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डालेगी. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने चुनाव खत्म होने के साथ ही डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि करके आम आदमी पर अतिरिक्त भार डाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी तो वादे के अनुसार अपने बैंक खातों में 8500 रुपये की उम्मीद कर रहा था, इसके विपरीत उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से दिवालिया हो गई है, यही वजह है कि वे कहीं से भी और कुछ भी करके राजस्व जमा करने की कोशिश कर ही है.

- Advertisement -

Cabinet Meeting:  इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर,तीन दिन बाद होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Cabinet Meeting:पटना में  तीन माह  बाद शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की एक बार फिर बैठक होनेवाली है. इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक 15 मार्च को संपन्न हुई थी. चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी. उस बैठक में कुल मिलाकर 108 प्रस्तावों पर मुहर लागाई गई थी. अब तीन महीने बाद शुक्रवार को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक होनेवाली है. इसमें बड़ी संख्या में बहाली करने के निर्णय लिये जाने की संभावना है.

Cabinet Meeting: चुनाव आचार संहिता खत्म हो चुका है. बिहार सरकार ने भी अपने काम को एक बार फिर नियमित तरीके से शुरू कर दिया है. तीन माह के बाद शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की एक बार फिर बैठक होनेवाली है. बैठक शाम साढ़े चार बजे से बुलाई गई है. इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक 15 मार्च को संपन्न हुई थी. चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई
थी. उस बैठक में कुल मिलाकर 108 प्रस्तावों पर मुहर लागाई गई थी.

महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगने की संभावना

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगने की संभावना है. इसमें रिक्त पदों को लेकर अहम फैसला हो सकता है. क्योंकि नौकरी और रोजगार पर सरकार का फोकस है. चुनावों में बिहार में नौकरी और रोजगार का मुद्दा छाया रहा. विपक्षी राजद ने सरकार पर कई आरोप लगाए थे जिसका जवाब नीतीश सरकार अधिक से अधिक लोगों को काम देकर देना चाहती है. बैठक में डीजल अुनदान, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यक्रमों के लिए राशि जारी करने सहित अन्य निर्णय लिए जाने की संभावना है. इनके अलावे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. कई विभागों की विकास योजनाओं पर भी निर्णय होगा.

विपक्ष की भी इस पर नजर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग होगी जिसमें सभी विभागों के मंत्रियों और उनक विभागों के पदाधिकारियों के मौजूद होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो रही थी. अब चुनाव समाप्त होने के बाद राज्य सरकार के विभागों में कामकाज शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गयी है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से बैठक की सूचना सभी मंत्रियों और संबंधित पदाधिकारियों को भेज दी गयी है. तीन माह के बाद होनेवाली इस कैबिनेट बैठक को लेकर जहां सरकार काफी सीरियस है तो विपक्षी दलों से लेकर आम जनता की नजर है.

- Advertisement -

Video: डीजे फ्लोर पर डांस देख हर कोई हैरान…देसी गाने पर भाभी ने रंग जमा दिया

देसी गाने पर भाभी का डांस ( Image Source :Videograb )

Viral video: दोनों महिलाएं डांस करने में इतनी माहिर दिखाई दे रही हैं कि किसी भी एक्ट्रेस को ये मात दे सकती हैं. देसी गाने पर ये महिलाएं पहले भी अपना रंग जमा चुकी है.

Trending Video: आपने कई सारे डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कई बार इन वीडियो में लोग हंसी के पात्र बनते हैं. कई लोग वाकई में अच्छा डांस करते हैं. ऐसे में कई बार नॉर्मल डांस करते हुए लोग वीडियो बनते देख जोश में आ जाते हैं और अपने डांस में जान फूंक देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देसी भाभियों का वीडियो वायरल हो रहा है. महिलाएं गाने पर जमकर डांस करती दिख रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.

दोनों भाभियों ने जमकर लगाए ठुमके

दरअसल, सोशल मीडिया पर भाभियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.महिलाएं इस वीडियो में जमकर ठुमके लगा रही है.वीडियो घर ही में हो रहे एक समारोह का है जिसमें दो महिलाएं घूंघट डाल कर डांस कर रही हैं. डांस करने में दोनों महिलाएं इतनी माहिर दिखाई दे रही हैं कि किसी भी एक्ट्रेस को ये मात दे सकती हैं. भारतीय संगीत और भारतीय डांस की तो वैसी भी पूरी दुनिया दीवानी है.भाभियों का डांस देखकर यूजर्स का कहना है कि इतनी गर्मी में और गर्मी बढ़ाने कहां जरूरत है.भाभीयां डांस करते हुए इस तरह से ठुमके लगा रही हैं कि देखने वाले हैरान रहव गए. भाभियों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को @Moodi43210 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है,तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इतनी गर्मी में और गर्मी फैलाने के लिए भाभियों का शुक्रिया. एक और यूजर ने लिखा…इसे कहते हैं डांस बाकी सब बकवास है.तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बॉलीवुड वालों को इनसे डांस सीखना चाहिए, आजकल कुछ भी बना रहे हैं.

- Advertisement -

Saurabh Netravalkar: सौरभ नेत्रवलकर किंग कोहली से लेते हैं प्रेरणा, आखिरकार इंजीनियर साहब बोल ही गए दिल की बात…

USA: अमेरिका के स्टार तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच खुलासा किया है और बताया है कि वह कई चीजों में विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं.

Virat Kohli Inspiration For Saurabh Netravalkar: सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार बनकर उबरे. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को परेशान किया. अमेरिका के तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आउट किया था. किंग कोहली को तो नेत्रवलकर ने गोल्डन डक पर ही पवेलियन भेज दिया था. लेकिन अब नेत्रवलकर ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली उनकी प्रेरणा हैं. 

भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका में बतौर इंजीनियर काम करते हैं और टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते हैं. वह भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं. मुंबई से आने वाले सौरभ ने फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं और वह सूर्यकुमार यादव के काफी अच्छे दोस्त हैं. इसके साथ वह विराट कोहली को भी काफी अच्छे से जानते हैं. 

कोहली से लेते हैं प्ररेणा 

नेत्रवलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली फिटनेस, जुनून और अच्छी लाइफस्टाइल के मामले में मेरी प्ररणा हैं. बता दें कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कई लोग अपना आदर्श मानते हैं और उनके साथ के कई क्रिकेटर उनसे प्रेरणा भी लेते हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेत्रवलकर कर रहे हैं कमाल

इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी तेज़े गेंदबाज़ नेत्रवलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. टूर्नामेंट में अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका था. लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके और फिर टीम के लिए सुपर ओवर फेंका, जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में नेत्रवलकर ने 2 विकेट झटके. 

गौरतलब है कि सौरभ ने अब तक अमेरिका के लिए 48 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 47 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.27 की औसत से 73 विकेट चटकाए और टी20 इंटरनेशनल की 30 पारियों में बॉलिंग करते हुए 20.03 की इकॉनमी से 31 विकेट अपने नाम किए. टी20 इंटरनेशनल में नेत्रवलकर की इकॉनमी सिर्फ 6.53 की रही है.  

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
78 %
3.4kmh
97 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
37 °
Close