28.1 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 251

Jharkhand में अबुआ आवास लेने लगा आकार, 20 लाख लोगों को मिलना है लाभ

Jharakhand राज्य की अबुआ आवास योजना गरीब और गृहविहीन लोगों के लिए एक सपने को साकार करने की ओर अग्रसर है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में 20 लाख पक्के मकान बनाना है, जिससे राज्य के लाखों लोगों के रहने के हालात में सुधार हो सकेगा.

लेने लगा आवास आकार

योजना के शुरू होने के बाद से, अबुआ आवास धीरे-धीरे आकार ले रहा है और लाभुकों का सपना एक ठोस वास्तविकता बनने लगा है. राज्य सरकार ने 2023-24 के लिए दो लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है, और 2024-25 में 4.5 लाख अतिरिक्त घरों की स्वीकृति दी जाएगी. सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में हर साल चार लाख से अधिक घरों का निर्माण करना है, ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को समय पर आवास मिल सके.

पहली किस्त से खड़ी की नींव

कांके प्रखंड के सुजीत उरांव जैसे लाभुकों के लिए, अबुआ आवास एक जीवन बदलने वाली पहल साबित हो रही है. अपने पहले से जर्जर हो चुके मिट्टी के घर को देखने के बाद, सुजीत उत्साहित हैं कि अब उनके पास एक सुरक्षित और स्थायी आशियाना होगा. सरकार द्वारा दी गई पहली किस्त से, उन्होंने अपने घर की नींव रखी है, और दूसरी किस्त उन्हें संरचना को नीवं तक ले जाने में सक्षम बनाएगी.

सरकार ने आवास निर्माण की प्रगति की निगरानी के लिए एक मजबूत तंत्र स्थापित किया है.मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घर समय पर पूरे हों और उच्चतम गुणवत्ता मानकों को पूरा करें. सरकार जाति प्रमाणपत्रों और अन्य दस्तावेजों के तेजी से अपलोड को भी सुनिश्चित कर रही है, साथ ही बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है ताकि आधार कार्ड से संबंधित त्रुटियों को दूर किया जा सके.

महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई देगा

अबुआ आवास योजना के कार्यान्वयन से झारखंड के ग्रामीण परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई देगा. लाखों परिवारों को सस्ते और आरामदायक घर मिलेंगे, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और राज्य का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा.यह योजना एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे सरकारी पहल लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, जिससे उन्हें गरिमा और सुरक्षा की भावना मिलती है जो एक पक्का घर प्रदान करती है.

- Advertisement -

ICC की T20 रैंकिंग : ICC ने जारी की T-20 रैंकिंग, टॉप ऑलराउंडर बने खिलाड़ी को जानिए, TOP-3 में बदलाव को भी

ICC Rankings: ICC की ओर से किए गए ऐलान में टी20 इंटरनेशनल के टॉप ऑलराउंडर अब ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस हो गए हैं. मोहम्मद नबी अब टॉप से सीधे नंबर 4 पर आ गए हैं.

ICC T20 Rankings : ICC से जारी T20 रैंकिंग में इस बार भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खास तौर पर ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप 3 में ही उथल पुथल मची है. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस बार खूब उठापटक हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर नंबर एक की कुर्सी पर पहुंच गए हैं. 

मार्कस स्टायनिस ने शानदार प्रदर्शन किया

T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC ने जो नई रैंकिंग जारी की है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टायनिस नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. उनकी रेटिंग इस वक्त 231 की है. अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली रैंकिंग के बाद एक स्थान की छलांग मारी है. बात अगर दूसरे नंबर के ऑलराउंडर की करें तो इस पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम आता है. उनकी रेटिंग 222 की है और उन्होंने भी एक स्थान की छलांग मारी है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दो स्थानों की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं. उनकी रेटिंग 218 की है.

इन्हें हुआ नुकसान

पिछले सप्ताह टॉपर रहे अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी अब नीचे आ गए हैं. पहले नंबर से वे सीधे नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है. उनकी रेटिंग इस वक्त 213 की है. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 210 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं.  

INDIA के हार्दिक पांड्या को हुआ फायदा 

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने भी तीन स्थानों का उछाल मारा है. वg अब 199 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर आ गए हैं. INDIA के हार्दिक पांड्या को एक स्थान का फायदा मिला है, वे अब 8 से नंबर 7 पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 192 की है. इंगलैंड के लियाम लिविगस्टन को दो और मोईन अली को भी दो स्थान का नुकसान उठना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम 175 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर बने हुए हैं. आने वाले वक्त में इस रैंकिंग में और भी बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं.

- Advertisement -

Bhagalpur Airport : पहले तीन विभाग कर चुका है खर्च, अब RCD की बारी. जानिए…कब से किस तरह का होगा काम

Airport को संवारने के पीछे सालों-साल लगा रहा दो विभाग, अभी स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही कोशिश. बावजूद, इसके स्थिति कुछ ठीक नहीं है.

Bhagalpur Airport : पहले तीन विभाग कर चुका है खर्च, अब RCD की बारी. जानिए...कब से किस तरह का होगा काम 2 1

Airport पहले भवन निर्माण विभाग ने इस पर खूब खर्च किया. इसके बाद बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड खर्च करने आगे आया. वर्तमान में स्मार्ट सिटी खर्च कर रही है. अब पथ निर्माण विभाग ने प्लानिंग की है. काम एजेंसी केा माध्यम से होगी. एजेंसी बहाली की प्रक्रिया अपनायी जाने लगी है लेकिन, शहरवासी हवाई सेवा की सुविधा से आज भी वंचित है.

04 करोड़ बनेगा रनवे, ये होगा काम

हवाई अड्डा के रनवे निर्माण पर चार करोड़ खर्च होंगे. इस राशि से अप्रोच रोड भी बनेगा. साथ में मार्किंग और साइनेज भी करना है. रनवे और अप्रोच रोड का निर्माण अलकतरा से किया जाना है. यह काम तीन महीने में पूरा करना चयनित एजेंसी के लिए अनिवार्य होगा. जारी निविदा के तहत तकनीकी बिड 22 जून को खोली जायेगी. जितनी भी एजेंसियां निविदा भरेगी, उनके कागजातों का मूल्यांकन होगा. इसमें सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से यह बिड खुलेगा, उन्हें काम करने के लिए वर्क ऑर्डर जारी करेगा.

टहलने, शौच व चारागाह के लिए हो रहा हवाई अड्डा का इस्तेमाल

वर्तमान समय में हवाई हड्डा की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. हवाई अड्डा की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. लोगों के लिए परिसर में प्रवेश करना आसान है. परिणामस्वरूप रनवे पर जहां हवाई जहाज को दौड़ता चाहिए था, वहां कार ड्राइविंग स्थल बना हुआ है. यह पशुओं के लिए चारागाह बन हुआ है. इसमें प्रवेश करने के लिए सबसे आसान रास्ता गोपालपुर रेलवे पुल से उतरने के साथ है. यहां से शॉटकर्ट लेकर जेल के नजदीक पहुंचने के लिए हवाई अड्डा का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, लोग टहलने के लिए हवाई अड्डा काे पार्क के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से जारी है, जिस पर अबतक अंकुश नहीं लग सका है. प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड की ओर से जब तय हो गया था कि हवाई सेवा शुरू की जायेगी, तो पुलिस बलों को हवाई अड्डा की सुरक्षा में लगाया गया था. कुछ दिनों तक लोगों के प्रवेश पर तब रोक लगी थी लेकिन, इसके बाद से अभी स्थिति जस की तस है.

अबतक कितनी राशि खर्च हुई है :

  • भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपये
  • बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख रुपये (लाउंज)
  • बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी)
  • भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड)
  • स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़ रुपये
- Advertisement -

Bhagalpur Smart City Project : JUNE में पूरा करने का डेडलाइन, अधूरी योजनाओं का सच जानिए…

Smart City के प्रोजेक्ट को पूरा करने का डेडलाइन जून है. अब इसको बीतने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. बावजूद, इसके चार बड़ी योजनाएं अबतक अधूरी है.

Bhagalpur Smart City Project के शेष परियोजनाओं का काम जिस तरह से चल रहा है, उससे इस माह में पूरी होने की उम्मीद कम है. 18 जून मंगलवार को स्मार्ट सिटी की योजनाओं की समीक्षा प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने की है और सभी ऑनगोइंग योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.

कार पार्किंग चालू है, फिर भी अधूरी योजनाओं में शामिल

Smart City कंपनी की ओर से प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त को बताया गया कि 19 में 15 परियोजनाओं को पूरी कर ली गयी है. बरारी घाट, मल्टीलेवल ऑटेमेटेड कार पार्किंग व एयरपोर्ट की परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. यानी, कार पार्किंग की योजना अभी भी अधूरी है. भैरवातालब को छोड़कर शेष तीन परियोजनाओं को भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत से अधिक बताया है.

भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चालू करने का निर्देश

भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य को चालू करने का निर्देश मिला है. यानी, काम अभी भी ठप है. स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्रबंध निदेशक को बताया कि संवेदक को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने काे कहा गया है.

दावा 85 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा करने का

स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्रबंध निदेशक को बताते हुए दावा किया है कि हवाई अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (बरारी) का कार्य प्रगति 85 प्रतिशत से ज्यादा है.

कौन सी योजनाओं पर कितनी राशि हो रही खर्च…जनिए

Bhagalpur Smart City सोसाइटी का अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं

स्मार्ट सिटी की पूर्ण सभी योजनाओं का मेंटेनेंस सोसाइटी से होना है. सोसाइटी गठित हो गयी है. भागलपुर स्मार्ट सिटी के नाम से गठित सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन अबतक नहीं हो सका है. इसका रजिस्ट्रेशन नगर विकास और आवास(यूडीएचडी) विभाग से होना है. लेकिन, स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए यूडीएचडी को अब तक फाइल नहीं भेजी जा सकी है. जबकि, सोसाइटी गठित होने से कई महीने बीत चुके हैं. बाकी के चार योजनाएं जब पूरी हो जायेगी, तो कंपनी के पास कोई नया काम कराने के लिए नहीं रह जायेगा. बावजूद, इसके गठित सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन की दिशा में कदम आगे नहीं बढ़ा रहा है. गठित सोसाइटी में अध्यक्ष यूडीएचडी के प्रभारी सचिव, सदस्य के रूप में जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व मेयर एवं सदस्य सचिव के रूप में नगर आयुक्त शामिल हैं. सृजित परिसंपत्तियों का स्थायी रखरखाव, शुल्क संग्रहण एवं प्रबंधन की व्यवस्था संबंधित सोसाइटी द्वारा होनी है. गठित सोसाइटी का निबंधन स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक द्वारा यूडीएचडी के निर्देशानुसार कराया जाना है. गठित सोसाइटी के निबंधन संबंधी जानकारी के लिए पीआरओ पंकज कुमार को फोन करने पर रिसीव नहीं किया गया.

- Advertisement -

Ravi Kishan को फ्री घर-बिजली-पानी सहित लग्जरी सुविधाएं, सरकार उठाती है अस्पताल का खर्च भी, Salary 1 लाख रुपये

Ravi Kishan Ki Salary: फिल्म स्टार रवि किशन दूसरी बार सांसद बने हैं. इन्हें भी अन्य सांसदों की तरह ही कई सुविधाएं मिलती हैं. बतौर सांसद उन्हें एक लाख रुपये सैलरी भी दी जाती है.

Ravi Kishan Salary: फिल्म स्टार रवि किशन एक बार फिर से सांसद बन चुके हैं. साल 2019 के लोकसभा में उन्होंने गोरखपुर सीट से जीत हासिल की थी. जबकि भाजपा ने उन्हें साल 2024 में भी गोरखपुर से ही टिकट दिया था. इस बार भी रवि चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.

Ravi Kishan सिनेमा के सफल स्टार हैं. भोजपुरी के अलावा उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी काम किया है. वहीं राजनीति की पिच पर भी वे लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. यूं तो रवि अपनी फिल्मों के दम पर करोड़ों रुपये कमाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि एक सांसद के रूप में उनकी सैलरी कितनी है और सरकार और क्या-क्या सुविधाएं देती है ?

एक लाख रुपये रवि किशन की सैलरी

रवि किशन को वह सभ्ज्ञी सुविधाएं दी जाती है जो अन्य सांसदों को भी मिलती है. उनकी मंथली सैलरी एक लाख रुपये होती है. हालांकि सैलरी से अधिक सांसदों को भत्ते मिल जाते हैं. रवि किशन को हर महीने 70 हजार रुपये अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए भत्ते के रूप में दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें 60 हजार रुपये का भत्ता स्टाफ की सैलरी, स्टेशनरी और अन्य खर्च के लिए मिलता है.

बिजली-पानी-टेलीफोन कॉल मुफ्त

एक सांसद को और भी कई सुविधाएं फ्री मिलती है. रवि किशन को हर साल 50,000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. इसके अलावा हर साल 4,000 लीटर पानी भी मुफ्त मिलता है. इसके अलावा एक्टर को सालाना डेढ़ लाख तक मुफ्त टेलीफोन की सुविधा और हाईस्पीड इंटरनेट भी दिया जाता है. 

रोजाना 2 हजार रुपये, मुफ्त आवास

रवि को हर दिन के खर्च के लिए अलग से 2 हजार रुपये की सुविधा भी मिलती है. वहीं सांसदों को सरकार की तरफ से मुफ्त घर भी मिलता है. अगर वे सरकारी बंगले में नहीं रहना चाहते है तो बदले में हर माह 2 लाख रुपये होम अलाउंस के ले सकते हैं. इसके अलावा सांसदों का मेडिकल खर्च भी सरकार ही उठाती है. 

36 करोड़ रुपये है रवि की नेटवर्थ

रवि किशन एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति शामिल है. एक्टर के पास मुंबई, जौनपुर और गोरखपुर में कुल 11 बंगले है. वहीं उनके कार कलेक्शन में स्ट्रीट बॉब, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल है.

- Advertisement -

Chandu Champion Day 5: धमाल मचा रही है वीकडेज में भी ‘चंदू चैंपियन’, 5वें दिन की कमाई शानदार

Box Office Collection: ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. यह कार्तिक आर्यन की फिल्म है. ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया है और अब इसके बाद ये फिल्म वीकडेज में भी कारोबार अच्छा कर रही है. शानदार कमाई से बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना है.

Chandu Champion Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ की काफी तारीफ हो रही है. दर्शकों का दिल जीत लिया है. स्लो स्टार्ट करने वाली ‘चंदू चैंपियन’ अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर तो शानदार कमाई की है वहीं, सोमवार को भी ‘चंदू चैंपियन’ को बकरीद की छुट्टी का फायदा मिला और इसने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया. आइए जानें मंगलवार को कार्तिक आर्यन की Film का कैसा हाल रहा?

Chandu Champion ने रिलीज के 5वें दिन किया कितना कलेक्शन?
‘चंदू चैंपियन’ कबीर खान निर्देशित फिल्म है. कार्तिक आर्यन की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी भी दर्शकों का दिल जीत रही है. 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत तो धीमी हुई थी लेकिन फिर इसने पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इसी के साथ ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.

 ‘चंदू चैंपियन’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 9.75 करोड़ का कारोबार किया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 5वें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.75 करोड़ रुपये हो गया है.

‘चंदू चैंपियन’ के पास अभी कमाई करने का है मौका
‘चंदू चैंपियन’ को सिनेमाघरों में अब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म रिलीज के 5 दिनों में ही 30 करोड़ के करीब कलेक्शन कर चुकी है. 120 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वैसे ‘चंदू चैंपियन’ के पास अभी 27 जून तक प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ के रिलीज होने तक कमाई करने का मौका है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर भी दमदार कलेक्शन करेगी और अपना बजट वसूल कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.


- Advertisement -

PM Modi Varanasi प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की किस्त

PM Modi Varanasi लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. वो यहां से किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी देंगे.

PM Modi Varanasi Visit Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. वो यहां से किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी देंगे. पीएम का जहाज 3.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वो सीधे किसान सम्मेलन में पहुंचेंगे.

लाइव अपडेट

5:05 PM, JUNE 18, 2024

पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका वाराणसी में स्वागत किया. कुछ देर में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे.

3:43 PM, JUNE 18, 2024


पीएम ने एक्स पर लिखा-आज अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवर मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं. काशी पहुंचने से पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज शाम 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा. यहां पीएम-किसान की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृष सखियों को प्रमाण पत्र भी दूंगा. इसके बाद गंगा आरती और दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा.

3:13 PM, JUNE 18, 2024


कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी वाराणसी पहुंचे

PM MODI के वाराणसी से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी वाराणसी पहुंच चुके हैं. शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनकी प्राथमिकता में किसान हैं. शिवराज सिंह ने वाराणसी पहुंचने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी किया. उनके साथ यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे.

2:35 PM, JUNE 18, 2024


पीएम सीधे जाएंगे मेहंदीगंज सभा स्थल

पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे मेहंदीगंज स्थित किसानों जनसभा में जाएंगें. वो हेलीकॉप्टर से जनसभा में पहुंचेंगे. किसानों की जनसभा को संबोधित करने के साथ ही डीबीटी से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे. पीएम स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे. किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है.

2:20 PM, JUNE 18, 2024


PM MODI आज वाराणसी में किसानों को करेंगे संबोधित

PM MODI 18 जून को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. किसान सम्मान निधि जारी करने के साथ ही वो किसानों से संवाद करेंगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे.

- Advertisement -

PM Modi Varanasi: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार वाराणसी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात

PM Narendra Modi तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी  यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.पीएम देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त भी जारी कर सकते हैं.

PM Modi Varanasi: 3.0 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित कर सकते हैं. भाजपा की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं.

PM MODI करेंगे प्रगतिशील किसानों से मुलाकात
PM MODI कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे. पीएम मोदी यहीं से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री ना केवल किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे.

किसान योजना : 17वीं किस्त करेंगे जारी
PM Narendra Modi मंगलवार की शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम स्थल जाएंगे. वहां किसानों को संबोधित करने के साथ ही वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे.

PM MODI काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे
किसान सम्मेलन के ठीक बाद PM नरेंद्र मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट जाएंगे. प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्‍ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्‍य स्‍वागत करेंगे. बता दें, हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है.

- Advertisement -

Kanchanjunga Express Accident Live: West Bengal की CM ममता बनर्जी ने भी की घायलों से मुलाकात, ट्रेनों के रूटों में किए गए बदलाव. जानिए…कौन सी ट्रेनें किस रूट पर चलेंगी

Kanchanjungha Express Accident Live: वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून, 2024) को सुबह में रेल हादसा हो गया.

20:52 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: रेल हादसे पर जानिए… क्या बोले पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कहा, “यह तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दिन है और मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इतना कहने के बाद, मुझे लगता है कि हमें जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि उससे पहले हमें नहीं पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ है. तब तक, मुझे लगता है कि राजनीतिक क्षेत्र में हम सभी को केवल जीवन बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए और जो दुर्भाग्यपूर्ण लोग घायल हुए हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले.”

20:49 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: राज्यपाल ने घायलों से की मुलाकात

Kanchanjunga एक्सप्रेस दुर्घटना पर राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने कहा, “मैंने मरीजों को देखा, डॉक्टरों से चर्चा की. स्थिति नियंत्रण में है, सिवाय आईसीयू में भर्ती मरीजों के लेकिन उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. यह एक त्रासदी है जिसमें हम सभी एक साथ खड़ेहैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के पुनर्वास के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़ेहैं. निश्चित रूप से, सभी कदम उठाए जाएंगे.”

20:47 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:’स्थिति अब बेहतर’, अनंत महाराज घायलों से मिलने के बाद बोले

Kanchanjunga एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद भाजपा सांसद अनंत महाराज ने कहा, “स्थिति अब बेहतर है. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन इस पर विचार-विमर्श की जरूरत है. मैं सरकार और रेल मंत्रालय से कहूंगा कि हमारे रेलकर्मियों को जागरूकता की जरूरत है.”

18:50 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: बोलीं सीएम ममता बनर्जी… ‘मैं शुरू किया था टक्कर रोधी उपकरण’

वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “जब मैं रेल मंत्री थी, तब मैंने 2-3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं देखीं, उसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि टक्कर रोधी उपकरण तैयार हो और उसे चालू किया जाए. उसके बाद ट्रेनों की टक्कर बंद हो गई. आज रेलवे में क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता. रेल मंत्रालय में कई मुद्दे हैं. अलग से रेलवे बजट बंद कर दिया गया है और इस विभाग को अब पर्याप्त महत्व नहीं मिल रहा है. मैं रेलवे के बारे में सब जानती हूं, कुछ भी नया नहीं किया गया है. नई मेट्रो और रेलवे स्टेशन मेरे समय की देन हैं. बस 2020 का विजन देखिए, मैंने हर चीज के लिए पैसा दिया.”

18:47 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी का हमला…’ये लोग सिर्फ वंदे भारत का प्रचार करते हैं’,

WestBengal की CM ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने बहुत सी चीजें शुरू कीं, लेकिन वे केवल वंदे भारत ट्रेनों का प्रचार कर रहे हैं. दुरंतो एक्सप्रेस कहां है? राजधानी एक्सप्रेस के बाद दुरंतो सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी. आज पूरा रेलवे विभाग लापरवाही का सामना कर रहा है. मुझे लगता है कि रेल मंत्रालय को उचित देखभाल करनी चाहिए. घटना के तुरंत बाद, राज्य सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के लिए मेडिकल टीम, आपदा दल, एम्बुलेंस और हर संभव सहायता प्रदान की.”

18:41 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:WestBengal की CM ममता बनर्जी ने घायलों से मुलाकात की

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात की. घायलों से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे सुबह 9 बजे दुर्घटना की जानकारी मिली. तब से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति को संभाल रही हूं. घायलों की मदद करने और बचाव कार्य शुरू करने के लिए मेडिकल वैन, आपदा दल और डॉक्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मैं यहां सभी मरीजों को देखने आई हूं. यहां बर्धमान, कृष्णानगर और स्थानीय मरीज भी हैं. मैंने ज्यादातर मरीजों से बातचीत की है.”

18:28 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: घायलों से मिलने के लिए CM ममता बनर्जी सिलीगुड़ी एयरपोर्ट पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काजीजंगा एक्सप्रेस हादसे में घायलों से मिलने के लिए निकल चुकी हैं. वह सिलीगुड़ी एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं और रेल दुर्घटना में घायलों से मिलने अस्पताल जाएंगी.

18:16 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: रेल हादसे पर बोले अश्विनी वैष्णव….’ये समय राजनीति करने का नहीं’,

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “बचाव अभियान पूरा हो चुका है और हमारा सारा ध्यान रेस्क्यू और बहाली पर होना चाहिए. ये राजनीति का समय नहीं है.”

18:14 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:घालयों ने बताया दर्दनाक अनुभव

काजीजंगा एक्सप्रेस हादसे में जॉनसन छेत्री और किसन छेत्री चमत्कारिक रूप से बच गए, जबकि उनके दो साथी यात्री लापता हो गए. सोमवार सुबह दार्जिलिंग जिले में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बारे में बताते हुए किसन ने कहा, “सुबह करीब 8.30 बजे मैंने एक जोरदार धमाका सुना और अचानक बहुत बड़ा झटका महसूस किया. मैं अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तुरंत ही, हमारा कोच हिलने लगा और कोच के अंदर हलचल मच गई.”

18:08 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: एक्सीडेंट के बाद बदला गया कई ट्रेनों का रूट

कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रे की लिस्ट इस प्रकार है-

1. दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस

2. दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस

3.दिनांक17.06.24 को गुवाहाटी से खुल चुकी 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस

4.दिनांक 17.06.24 को गुवाहाटी से खुल चुकी 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

5.दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल.

18:04 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:CM योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.”

17:32 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: घायल लोगों से अश्विनी वैष्णव ने मुलाकात की

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

17:05 PM  17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:बोलेकार्ति चिदंबरम… ‘सरकार को दिखावटी प्रोजेक्ट्स का जुनून छोड़ देना चाहिए’,

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम ने कहा, “इस सरकार को दिखावटी और अहंकारी परियोजनाओं का जुनून छोड़ देना चाहिए और रेल सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर ध्यान देना शुरू करना चाहिए. बार-बार यह देखा गया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है. प्रधानमंत्री ने पिछले कार्यकाल के रेल मंत्री की बात दोहराई, लेकिन हमें रेलवे के प्रबंधन के तरीके में बदलाव की जरूरत है.”

17:02 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: बोलीं मीसा भारती ‘रेल मंत्री जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें’

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, “यह रेल हादसा बहुत दुखद है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मैं उनके साथ हूं. भगवान उन्हें शक्ति दे. सरकार को इस मामले की बारीकी से जांच करनी चाहिए और रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.”

16:57 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: बोले अश्विनी वैष्णव…’दुर्घटना के पीछे कारणों की जांच होगी’

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, “रेलवे सुरक्षा आयोग पूरी जांच करेगा. बचाव अभियान समाप्त हो चुका है और अब ध्यान बहाली पर है, यह मुख्य लाइन है. हम इस दुर्घटना के पीछे के कारण की पहचान करेंगे और भविष्य के लिए उचित निवारक उपाय करेंगे.”

16:16 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:CM ममता बनर्जी ने उठाया रेलवे कर्मियों की पेंशन का मुद्दा

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं है. उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है. वे भी परेशानी में हैं. उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है. मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं. वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस सरकार को केवल चुनाव की परवाह है. कैसे हैकिंग की जाए, कैसे हेरफेर की जाए, कैसे चुनाव में धांधली की जाए. मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, बयानबाजी के लिए नहीं.”

15:54 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: घटनास्थल का दौरा करने के लिए रेलमंत्री रवाना

बंगाल रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे और घायलों से मुलाकात भी करेंगे.

15:53 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे रेल मंत्री, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दिया अपडेट

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “लगभग 5.30 बजे मैं सिलीगुड़ीपहुंचूंगा और अस्पताल जाकर घायल लोगों से मुलाकात करूंगा. हमारे सांसद से लेकर विधायक तक वहां पर तैनात हैं. कुछ समय बाद रेल मंत्री वहां पर पहुंच रहे हैं. हम दुख की स्थिति में वहां के लोगों के साथ हैं.”

15:10 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive:बोलींराबड़ी देवी…’रेल हादसे के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार’

BIHAR की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने रेल हादसे और कानून व्यवस्था पर कहा कि केंद्र सरकार रेल हादसे की घटना से निपटेगी. वे दावा करते हैं कि सब कुछ ठीक है. रेल हादसे के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

15:08 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: सीएम सरमा असम के यात्रियों को लेकर चिंतित, कहा- रेल मंत्री से बात की है

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैंने दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री से बात की है. ट्रेन त्रिपुरा से थी और असम से होकर गुजरती है. असम से कई यात्री होंगे. हम यात्रियों के बारे में चिंतित हैं. जो भी करने की जरूरत है, वह किया जाएगा.”

15:06 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: रेल हादसे पर बोले टीएमसी सांसद शांतनु सेन…’रेल मंत्री को ममता बनर्जी से कुछ सीखना चाहिए’

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, “यह एक बार फिर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेलवे टिकट की कीमत बढ़ गई है. रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. इस रेल विभाग के कई हिस्सों को कई निजी क्षेत्रों को बेचा जा रहा है. इसके विपरीत, जब ममता बनर्जी रेल मंत्री हुआ करती थीं तो शायद वह इस सदी की सबसे अच्छी रेल मंत्री थीं. रेल किराया में एक भी पैसा बढ़ाए बिना, वो कई परियोजनाएं लेकर आईं. यह टक्कर रोधी उपकरण, जो ममता बनर्जी के दिमाग की उपज थी, अभी तक वर्तमान रेलवे विभाग ने लागू नहीं किया. इसलिए इसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग और रेल मंत्री को लेनी होगी. मेरा सुझाव है कि वर्तमान रेल मंत्री को सदी की सर्वश्रेष्ठ रेल मंत्री ममता बनर्जी से सीखना चाहिए.”

15:02 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: एक्सीडेंट से 19 ट्रेनें कैंसिल

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए.

14:58 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: जानिए क्या बोले त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा?

रेल हादसे पर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, “जहां तक ​​मुझे जानकारी मिली है, चार डिब्बे पटरी से उतर गए. मैंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.”

13:34 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: एक्सीडेंट प्वाइंट का दौरा करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में घटनास्थल का दौरा करेंगी और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेंगी. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

13:13 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: रेलवे ने किया 10 लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

13:02 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: मरने वालों की संख्या 15 हुई

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है. जबकि 60 लोग घायल हुए हैं.

13:00 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: रेलवे के 3 लोगों समेत 8 की मौत

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी. शुरुआती तौर पर मालगाड़ी की गलती सामने आई है. कंचनजंगा के 4 डिब्बे (1 गार्ड, 2 पार्सल और एक पैसेंजर बोगी) पटरी से उतर गए. घायलों को सिलिगुड़ी में भर्ती कराया गया है. रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है. सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. इस हादसे में रेलवे स्टाफ के 3 लोगों समेत 8 लोगों की मौत हुई है.

12:44 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया- रेल हादसे में गलती किसकी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जय वर्मा सिन्हा के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मारी. शुरुआती तौर पर गलती मालगाड़ी की है. रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका है

12:43 PM 17 Jun 2024

KanchanjungaExpressAccidentLive: प्रमोद तिवारी ने कहा-रेल मंत्री इस्तीफा दें

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रेल हादसे पर रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. प्रमोद तिवारी ने कहा, हादसे बताते हैं कि रेलवे की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान नहीं है, नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री इस्तीफा दें.

12:18 PM 17 Jun 2024

PMO ने परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

PMO ने जलपाईगुड़ी हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

12:12 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: मरने वालों की संख्या 8 हुई

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हुई. जबकि 25-30 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं.

12:09 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

12:08 PM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: पीएम मोदी ने जताया दुख

रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है. जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

11:53 AM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: केंद्र सरकार को कांग्रेस ने घेरा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, इन घटनाओं से एकबार फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस जैसे हादसों की याद आती है. एक वन्दे भारत चला देने से बाकि के रेल की स्थिति अच्छी नहीं हो जाती है. उन्होंने रेल मंत्री के घटनास्थल पर पहुंचने पर कहा, बड़ा एहसान कर रहे हैं देश पर. एक जमाने में इस्तीफा दे देते थे. अब ये इसमें भी तारीफें बटोरते हैं कि वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल सबकी प्राथमिकता है कि लोगों को बचाया जाए.

11:33 AM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हुए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

11:30 AM 17 Jun 2024

Kanchanjungha ExpressAccidentLive: राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हादसे की वजह से हुई मौतों की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं. वे घायलों के जल्द स्वस्थ होने और रेस्क्यू के सफल होने की कामना करती हूं.

- Advertisement -

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपये, काशी की जनता का जताएंगे आभार

Jharkhand News

PM NARENDRA MODI दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे. लगातार तीसरी बार जीत हासिल करके प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले PM MODI के स्वागत के लिए काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हैं.

18 जून को शाम लगभग 3.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से जाएंगे. वहां वे किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. वे स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे. अनुमान है कि इस किसान सम्मेलन में 50 हजार किसान शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री रात भर वाराणसी के बरेका अतिथि गृह में बिताएंगे और 19 जून की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

PRADHANMANTRI के स्वागत की तैयारी जोरों पर है

प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर है. भाजपा कार्यकर्ता बाबतपुर हवाई अड्डे और मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर उनका भव्य स्वागत करेंगे. पुलिस लाइन से दशाश्वमेध घाट और विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पूरे यात्रा मार्ग में काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता ढोल, नगाड़े, डमरू और शंखनाद के साथ उनका अभिवादन करेंगे. गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी की जाएगी. काशी विश्वनाथ धाम को भी प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए फूलों से सजाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहला वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला वाराणसी दौरा है. वे इस दौरान बाबा काल भैरव के मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना करेंगे.

गौरतलब है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है.

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने का उद्देश्य

वहीं कृषि सखी कन्वर्जेंस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर्स के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान किया जाता है ताकि वे ग्रामीण भारत में कृषि विकास में परिवर्तन ला सकें.

प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी यात्रा काशी की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्सव का माहौल है। इस शोभायात्रा से न केवल प्रधानमंत्री मोदी और वाराणसी के बीच का अटूट बंधन दिखेगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत और उल्लास का भी प्रदर्शन होगा.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
70 %
4.5kmh
100 %
Sat
34 °
Sun
35 °
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Close