31.8 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
Home Blog Page 249

Sonakshi Sinha Wedding: भाइयों ने शादी की नहीं निभाई रस्म ! देखें वीडियो…बॉलीवुड एक्टर ने बचायी लाज

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा ने शादी रचा ली है. इस कपल ने 23 जून को स्पेशल एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की है. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश शादी में तो शामिल हुए थे मगर वो दोनों एक रस्म में भी नजर नहीं आए. फैंस को लग रहा है कि दोनों भाई अभी भी उनसे नाराज हैं.

Sonakshi Sinha Wedding Ritual: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी रचा चुके हैं. इस कपल ने 23 जून को शादी की है. दोपहर को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. जिसमें फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर कई खबरें सामने आईं थीं. इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं था. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनसे नाराज थे. मगर शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश शादी में तो शामिल हुए थे मगर एक रस्म में वो दोनों ही नजर नहीं आए. जिसकी वजह से फैंस को लग रहा है कि दोनों भाई अभी भी उनसे नाराज हैं.

सोनाक्षी ने रजिस्टर मैरिज अपनी मां की आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी. उन्होंने मां की ज्वैलरी भी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मैरिज के लिए एंट्री कर रही थीं तो फूलों की चादर के साथ आई थी. उनके भाई गायब रहे.

लव-कुश नहीं बने रस्म का हिस्स ,भाई की फोटो हुई वायरल

बताया जाता है कि फूलों की चादर में जब दुल्हन आती है तो उस चादर को भाई चारों तरफ से पकड़ते हैं. लेकिन इस दौरान सोनाक्षी के दोनों भाई नजर नहीं आये. चादर को एक्टर साकिब सलीम पकड़े हुए नजर आये. साकिब सोनाक्षी के लिए भाई की तरह ही हैं. इस दौरान सोनाक्षी इमोशनल होती हुई भी नजर आयी. सोनाक्षी के दोनों भाई लव-कुश उनके प्री-वेडिंग फेस्टिव में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वो शादी में शामिल हुए थे. वेन्यू पर दोनों भाईयों के आते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. 

- Advertisement -

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : शादी करते ही Sonakshi Sinha ने उठाया बड़ा कदम, वजह है पति Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हुई है. यह सुर्खियों में रहा है. इस कपल ने शादी के ठीक बाद अपनी ऑफिशियल फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. जिसमें फैमिली, फ्रैंड्स और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी.

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: रविवार शाम सोनाक्षी सिन्हा ने अपने घर पर दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड शादी की. अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने बाद में अपनी शादी की ऑफिशियल तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. लेकिन, उन्होंने हैरान कर देने वाला कदम उठाया है और वह भी अपने पति जहीर की वजह से. और यह खूब ट्रोल हो रहा है.  

Sonakshi Sinha & Zaheer Iqbal Wedding : शादी की तस्वीरें पोस्ट कर हुआ ट्रोल
 सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की बेहतरीन तरीके से शादी हुई है. दोनों ने ना निकाह किया और ना ही सात फेरे लिए, लेकिन ये जोड़ी रजिस्टर्ड मैरिज कर शादी के बंधन में बंध गई. कपल ने अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. व्हाइट आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रहे थे. वहीं तस्वीरों की सीरीज में से एक में जहीर सोनाक्षी के हाथ पर किस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघ्न का हाथ थामे हुए हैं और उनके दूल्हे मियां शादी के डॉक्यूमेंट पर साइन करते दिख रहे हैं. वहीं, तीसरी तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को थामे हुए स्माइल के साथ पोज देते दिख रही हैं.

सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा-आज ही के दिन सात साल पहले आंखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा

फोटोज को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा है- आज ही के दिन, सात साल पहले (23 जून 2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा. इसे कायम रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चैलेंजेस और जीत में गाइड किया है. इस मोमेंट तक पहुंचाया है.. जहां हमारी दोनों फैमिलीज और गॉड्स के आशीर्वाद से अब हम मैन एंड वाइफ हैं. अब से लेकर हमेशा तक एक-दूसरे के साथ प्यार, आशा और सभी खूबसूरत चीजें हैं.

Sonakshi-Jahir ने ट्रोलिंग से बचने के लिए कमेंट सेक्शन बंद किया
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद ट्रोलिंग से बचने के लिए अपने कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया है. ऐसे भी सोनाक्षी और जहीर अपनी शादी की खबरें आने के बाद से ही ट्रोल हो रहे हैं. दोनों को अलग-अलग धर्म में शादी करने पर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग से बचने के लिए कमेंट सेक्शन बंद किया है.

सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी-जहीर ने की है शादी

सलमान खान की एक पार्टी में सोनाक्षी-जहीर की पहली मुलकात हुई थी. इसके बाद कपल ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया और फाइनली 23 जून को दोनों ने शादी कर ली. इस न्यूली वेड कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी है.

- Advertisement -

SAMASTIPUR : घर से गाड़ी में शराब हथियार और नकद बरामद, JDU लीडर फरार,

Samastipur JDU Leader: JDU के प्रधान महासचिव के घर से गाड़ी में शराब व हथियार सहित एक लाख रुपये बरामद हुए है. ये सारी चीजों की बरामदगी के बाद से वह घर से फरार हैं. पुलिस छापेमारी करने में जुटी गयी है.

Liquor recovered :  SAMASTIPUR पुलिस ने शनिवार की रात दो गाड़ी में रखी शराब के साथ दो हथियार के साथ्ज्ञ 99 हजार 50 रुपये नकद बरामद किए. जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव में छापेमारी पुलिस छापेमारी करने गयी थी. शराब रखी एक स्कार्पियो गाड़ी के आगे एक बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर जेडीयू  प्रधान सचिव किसान प्रकोष्ठ लिखा था. वहीं दूसरी ऑल्टो कार, जिसमें भी शराब मिली है. उस कार पर पुलिस का लोगो लगा मिला है.

पुलिस को टोल फ्री नंबर पर मिली थी सूचना 

जिस स्कार्पियो में शराब मिला हैद्व वह संजीव कुमार सिंह उपयोग करते थे. जो उगन त्रिवेणी कॉलेज चमथा के शिक्षक हैं. वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के भी प्रधान सचिव बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि पुलिस को टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली थी कि हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात निवासी संजीव सिंह और अमित सिंह के घर शराब है. इस सूचना पर दारोगा रंजीत कुमार छापेमारी करने पहुंचे तो दोनों भाई ने विरोध किया. 

घर में घुसकर जांच की, तो एक मास्केट हथियार, एक राइफल और तलवार बरामद हुआ

विद्यापति नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी अन्य पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर जांच किए तो स्कार्पियो गाड़ी से 8 लीटर शराब और अल्टो कार से भी 8 लीटर शराब बरामद हुआ. वहीं घर में घुसकर जांच की गई तो संजीव कुमार सिंह के घर से एक मास्केट हथियार, एक राइफल और तलवार बरामद हुआ है. साथ ही 99 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद हुए. अमित कुमार सिंह पर पूर्व में भी शराब कारोबार को लेकर विद्यापतिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

दो गाड़ी से बरामद हुआ 8-8 लीटर विदेशी शराब

पुलनिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात संजीव कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह के घर छापेमारी की गई है, जहां दो गाड़ी से 8-8 लीटर विदेशी शराब के साथ दो हथियार बरामद हुई है. दोनों गाड़ी के साथ हथियार को जब्त कर सत्यापन कराया जा रहा है. गाड़ी में में किसी पार्टी विशेष का साइन बोर्ड और पदनाम लिखा हुआ पाया गया है. 

साथ ही पुलिस का साइनेज भी पाया गया है. जिसकी भी जांच कराई जा रही है. शराब कारोबारी इस तरह का साइनेज और बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी जांच कराई जा रही है. दोनों कारोबारी फरार हो गए है. बिहार शराब अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

- Advertisement -

BIHAR में लूट की अनोखी वारदात : सलवार सूट पहनकर पहुंचे बदमाश, ATM को गैस कटर से काटा और नोट लेकर हुए फरार

BIHAR में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं और उस पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है. अपराधियों ने थाना से महज 500 मीटर दुरी पर स्थित SBI के ATM से 23 लाख कैश लूटकर फरार हो गये. लूट की वादात बिहार के मड़वन की है. जहां बदमाशों ने हैरान कर देने वाली इस घटना को अंजाम दिया है.

BIHAR में ATM लूट : बदमाश सलवार सूट पहनकर आये थे. वहीं उन्होंने गैस कटर से ATM काटा फिर 23 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. जानकारी अनुसार बदमाश सुबह तकरीबन चार बजे घटना को अंजाम दिये. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर कैश मशीन लेकर फरार हो गये. कितना रुपया चोरी हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पायी है. हालांकि सूत्रों के हवाले से अनुमान लगाया गया है कि तकरीबन 23 लाख रुपये की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

एटीएम का हूटर भी बजने लगा था

एटीएम के सीसीटीवी की ऑनलाइन निगरानी कर रही एजेंसी ने मकान मालिक को इस वारदात के बारे में बताया. घटना के बाद एटीएम का हूटर भी बजने लगा था. हूटर की आवाज आते ही स्थानीय नेपाली चौकीदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. आनन फानन में लोग मौके पर पहुंच गये थे. गैस कटर की वजह से लगी आग को जल्दी से बुझाया और इस सूचना की पुलिस को दी.

बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, फिर वारदात को दिया अंजाम

ATM के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह से नीले रंग की कुर्ती और सलवार पहने बदमाश घुसते हैं. चेहरे पर सफेद गमछा बंधा होता है, इस कारण पहचान नहीं हो पाती है. दूसरा बदमाश पीली कुर्ती पहने हुए थे. बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और फिर गैस कटर से मशीन काटकर ले गये.  

- Advertisement -

Canara Bank : X हैंडल हैक, बैंक ने दी यूजर्स को ये हिदायत…एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें

Canara Bank: केनरा बैंक के एक्स(X) हैंडल 22 जून शनिवार को हैक हो गया है. इसकी जानकारी बैंक ने दी है. केनरा बैंक के एक्स हैंडल पर जो नाम दिखाई देता है वह ‘ethèr.fi’ है और इसके बायो में लिखा है कि यह केमैन आइलैंड से संचालित है.

Canara Bank: केनरा बैंक (Canara Bank) का एक्स(X) प्लेटफॉर्म शनिवार 22 जून 2024 को हैक कर लिया गया. हैक होने के बाद हैकर ने बैंक के अधिकारिक एक्स हैंडल का नाम बदलकर ‘ether.fi’ कर दिया था. इसके साथ ही लोकेशन को बदलकर केमैन आइलैंड कर दिया गया था. 

इस मामले बैंक ने रविवार 23 जून 2024 को अपने फेसबुक पेज पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि केनरा बैंक सभी संबंधित पक्षों को इस बारे में सूचित करना चाहता है कि बैंक का आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल के साथ छेड़छाड़ की गई है. सभी टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं और बैंक अपने हैंडल का एक्सेस पाने के लिए काम कर रहा है.

सावधान रहने की ग्राहकों को दी हिदायत

वह अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वह हैक किए गए केनरा बैंक के एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें. एक्स हैंडल प्राप्त करने के बाद हम अपने ग्राहकों को इस बारे में जरूर सूचना देंगे. बैंक ने कहा कि हम एक्स के साथ मिलकर इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश कर रहे है. ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं.

ऐसी घटना एक्सिस बैंक के साथ भी हुई थी

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी बैंक के एक्स हैंडल को इस तरह के हैक कर लिया गया है. इससे पहले एक्सिस बैंक के सपोर्ट हैंडल को भी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था. हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी के लिए कई तरह के पोस्ट किए गए थे. जानकारी मिलते ही बैंक ने जांच शुरू कर दी थी. 

- Advertisement -

Indore में BJP नेता मोनू कल्याणे की गोली मार कर हत्या, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी

BJPLeader Murder: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय के करीबियों में मोनू कल्याणे की गिनती होती थी. बीजेपी नेता पर हमला करने वालों का अभी तक पता नहीं लग सका है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

BJPLeaderMurder: मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता मोनू कल्याणे(MonuKalyane) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. यह मामला Indore के एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (KailashVijayvargiya) का बेहद करीबी था. विधानसभा इंदौर-3 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू कल्याणे की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय (AkashVijayvargiya) के खास लोगों में होती थी.

23 जून,2024 रविवार सुबह मोनू कल्याणे को गोली मारी और उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचें, जहां उसकी मौत हो गयी. एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र में यह घटना घटी है. आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने उनके घरों पर भी दबिश दी है.

बाइक से आए थे और बात करने लगे. फिर चला दी गोलियां

यह घटना उस वक्त हुई जब मोनू किसी रैली की तैयारी के बाद घर लौट रहा था. बताया जाता है कि दोनों हमलावर बाइक से आए थे. वह मोनू से बात की. बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने मोनू पर गोलियां चला दी. यह जानकारी भी सामने आयी है कि मोनू के अलावा उसके दोस्तों पर भी गोली चलायी थी लेकिन वे बच निकले. घायल मोनू को लेकर वे अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मंत्री ने की परिवार से मुलाकात

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय मोनू के घर पहुंचकर परिवार से बातचीत की. इलाके में तनाव की स्थिति है और इससे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है.

- Advertisement -

Bihar Crime News: मामी ने भांजे का गला घोंट मौत के घाट उतारा, वजह- चिढ़ती थी, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: बिहार के कटिहार से एक खबर आ रही है कि मामी ने भांजे का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दी है. बताया जा रहा है कि मामी भांजे से चिढ़ती थी.  वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे लगता था कि ससुराल वाले यानी उसके सास ससुर भांजे को उससे ज्यादा प्यार करते हैं. महिला ने बच्चे को मारकर पानी से भरे बाथटब में डाल दी ताकि लगे कि यह एक्सीडेंटल मौत है.

Crime News: कटिहार में कुकर्म पर पर्दा डालने के लिए मासूम की लाश को पानी से भरे बाथटब में डाल दिया. ताकि लोगों को लगे की बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई है.

लेकिन, एक कहावत है कि अपराधी चाहे जितनी भी चालाकी कर ले, कानून के हत्थे वो चढ़ ही जाता है. पुलिस ने 4 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

छुट्टियों में ननिहाल रहने आया था

घटना कोलासी थानाक्षेत्र के नक्कीपुर का है. 4 साल का प्रिंस अपनी मां के साथ छुट्टियों में ननिहाल रहने आया था, लेकिन उसको कहां पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है. 13 जून को प्रिंस की मामी पूजा देवी ने उसका गला घोंट दिया जिससे प्रिंस की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के दौरान बाकी लोग अन्य कामों में व्यस्त थे. किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.

पूजा अपनी बचाव के लिए नल को खुला छोड़ दिया था. जब प्रिंस की मां बाथरूम गई तो बेटे को पानी में डूबा देख उनके मुंह से चीख निकल पड़ी. बच्चे को बाथटब से निकाल कर चेक किया तो उसकी सांसें थम चुकी थी. सभी को लगा कि शायद प्रिंस की मौत पानी में डूबने से हीं हुई है, लेकिन सच कुछ और था.

कुछ इस तरह से हुआ शक

बच्चे के पिता सुबोध ठाकुर को कुछ इस तरह से शक हुआ. वह जम्मू में नौकरी करते हैं. वो एक दिन पहले ही छुट्टियों में अपने घर लौटे थे. इस बात की सूचना जब सुबोध को मिली तो वो प्राणपुर थाना क्षेत्र के महादेवनगर स्थित अपने घर से सीधे ससुराल पहुंचे. उन्हें शक हुआ कि प्रिंस की मौत साधारण नहीं लग रहा है. उन्होंने पूछा कि बच्चे को बाथरूम कौन लेकर गया था? इस पर बौखलाई पूजा ने बताया कि वही उसे नहलाने के लिए बाथरूम लाई. लेकिन फिर वो किसी जरूरी काम से बाहर आई तबतक प्रिंस की पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के पिता ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

मामी ने स्वीकार किया जुर्म

पुलिस ने मामी पूजा से पूछताछ की तो वो माफी मांगने लगी. खुद के गुनाह को स्वीकार करने लगी. पुलिस के डर से वो जल्द ही टूट गई और बताया कि कैसे उसने प्रिंस को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, अभी पूरी तरह से हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. पूजा से पूछताछ जारी है. लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक पूजा अपने भांजे प्रिंस से बहुत चिढ़ती थी.

- Advertisement -

Tejashwi Yadav meet family members : कहा-हमलोग समय आने पर हिसाब लेंगे…’, परिजनों से किया तेजस्वी यादव ने वादा

Tejashwi Yadav meet family members : चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मृतक चंदन कुमार राय के परिजनों से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की और कहा कि इस कांड का हमलोग हिसाब लेंगे. समय आने दीजिए. हत्या हुई है तो ये साफ है हमलोग भी हिसाब लेंगे.

बीते दिनों छपरा में चुनावी हिंसा की घटना के बाद BIHAR के RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने मृतक चंदन के परिजनों से (22 जून, 2024) को उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथावलिया गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड स्थिति आपसी विवाद के दौरान घायल युवती से भी मिलने पहुंचे. मुलाकात में ढेर सारी बातें हुई. पीड़ितों की बातें सुनी और भरोसा भी दिलाया.

पूरा मामला क्या है, जानें

चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मृतक चंदन कुमार राय, 12 जून को जमीनी विवाद में कचहरी जा रहे पिता पुत्र वकील राम अयोध्या राय और सुनील राय तथा 21 मई की रात दो गुटों के विवाद के दौरान घायल युवती के घर तेजस्वी यादव 21 मई को पहुंचे हुए थे. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के तेलपा भी पहुंचकर मृतक चंदन और घायल गुड्डू के परिजनों से मिले और घटना के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई करने की दिशा में भरोसा दिलाया. इस दौरान भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता नजर आए. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती दिखी.


क्या बोले बिहार के नेता प्रतिपक्ष ये बोले

तेजस्वी यादव ने परिजनों से मिलने के बाद कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हमलोगों को मिलने की अनुमति नही थी लेकिन फिर भी हमलोग मिलने आये. पीड़ित परिवार को न्याय मिलनी चाहिए. पीड़ित परिवार ने एक जवान बेटा को खोया है. इंसाफ मिलना चाहिए. हम प्रशासन और पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. कही न कही इस मामले में ढिलाई हुई है.

Tejashwi Yadav ने प्रशासन से अपील किया है कि किसी के दबाव में नही आये. सच्ची घटना के हिसाब से लोगो को न्याय दिलाये. लॉ एंड आर्डर के हिसाब से कार्य करना चाहिए. पूरे बिहार में अपराध बढ़ गया है. हर दिन हत्या लूट और मर्डर की घटना बढ़ रही है. सिर्फ हत्याएं नही हो रही है दो पुल गिर गये, पेपर लीक हो गया, भ्रष्टाचार बढ़ गया और तो और लगातार पेपर लीक हो रहा है. लगातार पुल गिर जा रहे है.ट्रेन की दुर्घटना हो रही है. लेकिन शासन के लोग चुप है. 21 मई को चुनावी रंजिश में हत्याकांड की बातों को इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहां कि जो घटना उस दिन इस जगह पर हुई इसका भी हमलोग समय पर हिसाब लेंगे. ऐसा नही है कि हमलोग हिसाब नही लेंगे.

- Advertisement -

Cyber Fraud From Foreigners : विदेशियों को ठगने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश,  सात सदस्य Golmuri से गिरफ्तार

Cyber Fraud From Foreigners : जमशेदपुर पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो विदेशों में रहने वाले लोगों को ठग रहा था. गिरफ्तार सात साइबर अपराधियों में से छह कोलकाता के रहने वाले हैं, जबकि एक जमशेदपुर का है.

कुछ इस तरह विश्वास हासिल करता था

Cyber गिरोह विदेशियों को उनके बारे में सही जानकारी प्रदान करके उनके विश्वास को हासिल करता था. इसके बाद, वे उन्हें लालच देते थे और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे.सूत्रों की मानें तो गिरोह ने विदेशियों से करोड़ों रुपये की ठगी की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह के सदस्य एक किराए के मकान में रहते थे और मुख्य रूप से विदेश में रहने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. गिरोह में एक सदस्य था जो विदेशियों की जानकारी और फोन नंबर गिरोह को उपलब्ध कराता था.

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस साइबर अपराध गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ जारी है, और इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है.

ठगी से एक मात्र बचाव सतर्कता

यह घटना इस बात का सबूत है कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और साइबर अपराधी अधिक परिष्कृत और कुशल होते जा रहे हैं. व्यक्तियों को अपने व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए और अनजान व्यक्तियों से अपने संवेदनशील जानकारी को साझा करने से बचना चाहिए.

- Advertisement -

BHAGALPUR : जमीन विवाद में चली गोली, भाइयों के बीच चली गोली में पुलिस ने की खोखा व जिंदा कारतूस बरामद

Bhagalpur में जमीनी विवाद में भाइयों के बीच 4 राउंड गोली चलने का मामला सामने आया है. यह घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर चौक लोदीपुर में घटी है. पुलिस ने खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Lodipur shooting incident लोदीपुर में जमीनी विवाद को लेकर बताया जाता है कि रितेश मेहता ने अपने भाइयों को दशहत में लाने के ख्याल से 4 राउंड गोली चला दी. गोली चलते ही आस पास के सभी लोगों में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार नीरज मेहता, मिथिलेश मेहता और रितेश मेहता तीनों सहोदर भायी हैं. गोली चलने को लेकर नीरज मेहता की पत्नी मंजू देवी ने लोदीपुर थाना में लिखित आवेदन दी है.

मंजू देवी का आरोप

देवर रितेश मेहता जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं. कराटे का शिक्षक भी हैं. दबंग प्रवृत्ति का भी है. हमसभी का हिस्सा भी हड़पना चाहता है. पहले भी लड़ाई झगड़ा हुआ था. लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
67 %
3.3kmh
100 %
Sat
30 °
Sun
35 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Close