Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों को QR कोड और गूगल फॉर्म के जरिए शादी में एंट्री दी गई. 12 जुलाई को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी हुई.
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई, अब इतनी बड़ी शादी हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की एंट्री के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए गए. जिसमें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बिजनेस टाइकून तक सभी शामिल रहे.
अनंत और राधिका की शादी मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. शादी समारोह में पहुंचने के लिए गेस्ट के फोन पर एक QR कोड भेजा गया और गूगल फॉर्म जैसी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया. एशिया के सबसे अमीर शख्स के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने के लिए मेहमानों ने पहले गूगल फॉर्म भरे.
टेक्नोलॉजी का पहली बार हुआ इस्तेमाल
गूगल फॉर्म और ईमेल के जरिए शादी में पहुंच रहे मेहमानों की अटेंडेस कन्फर्म की जा रही थी. उन्हें प्रोग्राम से 6 घंटे पहले क्यूआर कोड साझा किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी शादी में मेहमानों की एंट्री के लिए इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. शादी में आने वाले मेहमानों से ईमेल और गूगल फॉर्म के जरिए आने की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही जो भी मेहमान शादी में आ रहे थे,
रिस्टबैंड हाथों पर बांधे गए
मेहमान कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही पहुंचे, उनसे मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड और ईमेल को स्कैन कराने के बाद एंट्री कराने की अनुमति दी गई. इसके साथ ही सभी मेहमानों की कलाई पर अलग-अलग रंग के कागज के रिस्टबैंड बांधे गए. इससे उन्हें रंग के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में एंट्री दी गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Recruitment 2024: झारखंड राज्य में Vacancy निकली है. यह वेकेंसी 12वीं पास के लिए है. क्लर्क से लेकर स्टेनोग्राफर तक कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कब तक अप्लाई करना है और किस वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं? जानिए, यहां पूरा डिटेल्स. झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है.
फाइल फोटो.
JSSC Inter Level Examination 2024: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड इंटर लेवल कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के माध्यम से योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
नोट करें काम की वेबसाइट
कैंडिडेट्स को इन पदों पर आवेदन करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका jssc.in पता है. इस वेबसाइट से आवेदन भी किया जा सकता है और इन पदों का डिटेल भी प्राप्त किया जा सकता है.
फाइल फोटो.
लास्ट डेट क्या है
इंटर लेवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 15 जुलाई से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 18 से 20 अगस्त 2024 का समय तय किया गया है.
एज लिमिट क्या है
एज लिमिट भी वैकेंसी के हिसाब से है जैसे कुछ पदों के लिए अधिकतम 35 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं तो कुछ पदों के लिए आरक्षित श्रेणी के 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जूनियर क्लर्क पद के लिए कैंडिडेट को कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए जिसकी स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट को स्टेनोग्राफी आनी चाहिए जिसमें उसे 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए.
डब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100 शुल्क देना होगा
झारखंड इंटर लेवल कांपटीटीव परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100 शुल्क देना होगा. आरक्षित और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क ₹50 है.
ऐसे होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. सारे चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम माना जाएगा.
जानिए, कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर स्टेनोग्राफर और निजी सहायक पद की सैलरी 25000 से लेकर 81000 महीने तक है. बाकी पदों की सैलरी 19000 से लेकर 63000 महीने तक है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर थोड़ी देर में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal Bail Case:दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ ईडी साजिश रच रही है. ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर थोड़ी देर में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा आज सुनवाई करने वाली हैं.
सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर 20 जून को जमानत दी थी. इसके अगले ही दिन ईडी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगा दी.
सीएम केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई को जमानत दी थी. उन्हें सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में जेल में ही रहना होगा. सीएम केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Puri Jagannath Temple: पुरी जगन्नाथ के रत्न भंडार का ताला खुद गया है. खजाने के रहस्य से पर्दा उठ गया है अब अकूत संपत्ति का आकलन होगा. आखिरी बार 1978 में रत्न भंडार का ताला खुला था. तब राजाओं के मुकुट से लेकर खजानों से भरी तिजोरियां देखने को मिली थीं.
फाइल फोटो.
Jagannath Temple : मंदिर परिसर में बाहर की ओर तैनात सुरक्षा घेरे के बीच रत्न भंडार का ताला खोलने के लिए नियुक्त किए तमाम कर्मचारी और अधिकारी धीरे-धीरे अंदर दाखिल हुए और फिर खबर आई कि रत्न भंडार के ताले को खोल दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार रत्न भंडार को खोलते समय 11 लोग मौजूद थे, जिसमें ओडिशा हाई कोर्ट के पूर्व जज विश्वनाथ रथ, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षक डीबी गड़नायक और पुरी के राजा ‘गजपति महाराजा’ के एक प्रतिनिधि शामिल थे. इनमें चार सेवक भी थे जिन्होंने अनुष्ठानों का ध्यान रखा. वे शाम करीब 5.20 बजे रत्न भंडार से बाहर आये, जिसमें एक आंतरिक और एक बाहरी कक्ष है. ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया के जरिए रत्न भंडार खुलने की जानकारी दी.
साल2018 : ओडिशा हाईकोर्ट ने ताला खोलने का दिया था आदेश
लंबे वक्त से मांग उठ रही थी कि भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का ताला खुलना चाहिए. रत्न भंडार से रहस्य से पर्दा उठना चाहिए. केस कोर्ट तक गया और आदेश भी आया लेकिन ताला नहीं खुला. आदेश के बाद जब ताला खोलने की बारी आई तो पता चला खजाने की चाबी खो चुकी है.
रत्न भंडार पर लगे ताले को तोड़ना पड़ा
चाबी की खोज शुरू हुई लेकिन 6 साल बीतने के बाद भी चाबी नहीं मिली. अब चाबी वाकई गुम हो गई या फिर जानबूझकर छिपा दी गई ये रहस्य अब तक बना हुआ है. यही वजह है कि 46 साल बाद रत्न भंडार का ताला खोला गया तो जो चाबी ले जाई गई वो काम नही आई. नतीजा रत्न भंडार पर लगे ताले को तोड़ना पड़ा.
दरवाजों के पीछे खजाने का अदृश्य संसार
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में बाहरी और भीतरी दो हिस्से हैं. रत्न भंडार का भीतरी हिस्सा लंबे वक्त से बंद था. बताया जाता है कि इस हिस्से में 7 दरवाजे हैं और इन्हीं दरवाजों के पीछे है करोड़ो-अरबों का अदृश्य संसार.
जगन्नाथ मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ. कलिंग वास्तुकला के आधार बने इस मंदिर में उस वक्त एक रत्न भंडार भी बनाया गया. इसी रत्न भंडार में जगन्नाथ मंदिर के तीनों देवताओं जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के गहने रखे गए जो कई राजाओं और भक्तों की ओर से भेंट किए गए. माना जाता है कि वक्त के साथ ये खजाना बढ़ता गया लेकिन मौजूदा वक्त में खजाने का आकार कितना बड़ा है खजाने में जमा दौलत कितनी बढ़ चुकी है किस्से और कहानियों से परे रत्न भंडार में कितना सोना, आभूषण और कीमती बर्तन जमा हैं? इन तमाम सवालों के जवाब के लिए कोर्ट के निर्देश पर बनाई गई कमेटी की देखरेख में आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि खजाने के रहस्य से पर्दा कब तक उठेगा इस पर सस्पेंस अभी बाकी है.
दौलत का संसारमंदिर के अंदर है
साल 2018 में विधानसभा में पूर्व कानून मंत्री प्रताप जेना ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि आखिरी बार यानी 1978 में रत्न भंडार को खोलने के समय करीब साढ़े 12 हजार भरी सोने के गहने थे. जबकि 22 हजार भरी से कुछ ज्यादा चांदी के बर्तन थे.
एक भरी 11.66 ग्राम के बराबर होती है. यानि मंदिर का रत्न भंडार दौलत का वो संसार है जिसका आकलन एक या दो दिन में मुमकिन नहीं. इधर एक अपडेट ये है कि अगले एक या दो दिन तक रत्न भंडार के अदृश्य संसार से पर्दा उठने की उम्मीद कम है. बताया जा रहा है कि रत्न भंडार को खोलने से लेकर संपत्ति के आकलन के लिए गठित कमेटी अगले दो-तीन दिन तक किसी और कार्य में व्यस्त रहेगी. इसके बाद ही रत्न भंडार के आकलन की प्रक्रिया पर फैसला लिया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए. उनपर पर गोली चली है, जिसमें गोली कान को छलनी करते निकल गयी.इस गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गयी, जबकि सीक्रेट सर्विस ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया.
Donald Trump Firing
Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पर गोली चली है. यह जानलेवा हमला एक चुनावी रैली के दौरान हुआ है. ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, ठीक इस बीच अचानक एक शख्स ने गोलीबारी कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखायी पड़ रहा है कि किस तरह से ट्रंप बाल-बाल बच गए हैं. गोली से उनके कान छलनी हो गए हैं यदि गोली 2 सेंटीमीटर भी इधर होती तो ट्रंप की जान जा सकती थी.
राष्ट्रपति जो बाइडेन की आयी प्रतिक्रिया
ट्रंप की हत्या की कोशिश पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है और कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
देखिए किस तरह से गाली चलने के बाद नजर झुकते हुए आ रहे
वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुकते नजर आ रहे हैं. इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट ( सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेरते दिखे. ट्रंप भीड़ की तरफ अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे थे. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी करके कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं.
हमारे देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : कमला हैरिस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में खबर मिली. राहत की बात यह है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है. हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस गोलीबारी से घायल हुए हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.
यहां राजनीतिक हिंसा के लिए जगह नहीं : बराक ओबामा
There is absolutely no place for political violence in our democracy. Although we don’t yet know exactly what happened, we should all be relieved that former President Trump wasn’t seriously hurt, and use this moment to recommit ourselves to civility and respect in our politics.…
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी घटना की निंदा की है और कहा है कि अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. अभी तक ठीक से जानकारी नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन राहत की बात है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Bhagalpur News : साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली की ओर से साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2023 का आयोजन बेंगलुरु शहर में किया गया. 8 वीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए मेनका मल्लिक को पुरस्कृत किया गया.
साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत.
Bhagalpur News : बेंगलुरु में साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली की ओर से शुक्रवार को आयोजित साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत हुई है. उन्हें आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में अनुवाद के लिए पुरस्कृत किया गया है. नेपाली से मैथिली भाषा में अनुवाद की हुई इस कृति का नाम नीलकंठ है जो साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित भी है.
मेनका भागलपुर में अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (एलडीएम) अभिनव बिहारी की मां है. वह मूलत: बेगूसराय के रहने वाले हैं.
साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार में मेनका मल्लिक पुरस्कृत.
मेनका मल्लिक बेगूसराय बिहार निवासी हैं और उनके पति प्रदीप बिहारी जो मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार हैं. भागलपुर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अभिनव बिहारी की माँ है और उनको साहित्य अकादमी मूल पुरस्कार से 2007 में ही नवाजा जा चुका है. ऐसे में बिहार के ये एकमात्र दंपति हैं जिनको ये पुरस्कार साहित्य अकादमी से प्राप्त है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, यह जीत जनता की जीत है. भाजपा ने हारने का ट्रेंड बना लिया है. चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है. मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि कई साजिशें हुईं. एक तरफ एजेंसी, दूसरी तरफ बीजेपी.
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे. उनका कहना है कि कई साजिशें हुईं. एक तरफ एजेंसी, दूसरी तरफ बीजेपी. ये लोग ही हैं जो सब कुछ रोके हुए हैं. सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ी है. हमें लोगों के पक्ष में और अधिक खड़े होने की जरूरत है. भाजपा ने हारने का ट्रेंड बना लिया है.
हमने सभी सीटें जीत ली : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंबानी पुत्र की शाही शादी में शामिल होने के लिए मुंबई में गई थीं. शनिवार शाम वह कोलकाता लौटी. एयरपोर्ट पर खड़े होकर उन्होंने उपचुनाव (WB By-Elections) के नतीजों के लिए पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने कहा, मानिकतला जो सीट थी वह हमारी है, लेकिन बाकी तीन सीटें पिछली विधानसभा और लोकसभा दोनों में बीजेपी ने जीती थीं. हमने वे सीटें भी जीत लीं. बंगाल के लोगों में आज भी तृणमूल के लिये एक जगह बना हुआ है.
#WATCH पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है… यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे…" pic.twitter.com/eFzLssR2dE
लंबे समय तक दिल्ली में मोदी सरकार नहीं रहेगी : कुणाल घोष
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: विधानसभा उपचुनाव में TMC के 2 सीटें जीतने और 2 सीटों पर आगे चलने पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "यह तो होना ही था। कुछ लोग जिन्होंने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया था, उन्हें एहसास हो गया है कि वे अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे… खेल शुरू हो गया है।… pic.twitter.com/s8PqUvwuQD
विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल के 2 सीटें जीतने और 2 सीटों पर आगे चलने पर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, “यह तो होना ही था. कुछ लोग जिन्होंने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया था, उन्हें एहसास हो गया है कि वे अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे. दिल्ली में मोदी सरकार लंबे समय तक नहीं रहेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Anant and Radhika Wedding: दिग्गज उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंध गए.
जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते अंबानी परिवार.
Anant and Radhika Wedding: विवाह के दूसरे दिनशनिवार को अंबानी परिवार ने कपल को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का नाम शुभ आशीर्वाद रखा. इसमें देश-दुनिया के दिग्गज लोगों में नेताओं के साथ हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की हस्तियों, टॉप क्रिकेटर शामिल हुए. जगद्गुरू शंकराचार्य को भी आमंत्रण पर पहुंचे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के परिवार से सभी मेहमानों का खुद से स्वागत किया.
जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत
‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में जब द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे, तो दूल्हे अनंत अंबानी के परिवार ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. नीता अंबानी ने शंकराचार्य का आरती दिखाकर स्वागत किया. आरती भी अलग तरीके से किया गया. नीता अंबानी के हाथ में कलश था, जिसे खास तरीके से तैयार किया गया था. जब नीता शंकराचार्य को आरती दिखा रही थी, उस समय मुकेश अंबानी हाथ जोड़े किनारे खड़े नजर आ रहे थे.
अंबानी परिवार के समारोह में तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य हुए शामिल
दिग्गज उद्योगपति के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे. वहां उन्हें भी अनंत अंबानी के पारिवार ने स्वागत किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Assembly By-elections Result 2024 : देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर फिर से मतदान कराये गये. ये मतदान मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण हुई.
Bypolls Result 2024
12:12 PM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : बीजेपी को हमीरपुर में मिली जीत
भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने हमीरपुर में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.
12:10 PM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : तीनों सीटें हम जीतेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष
उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी के आगे रहने पर कहा, “हमें विश्वास था कि हम उपचुनाव जीतेंगे. देश की जनता उन निर्दलीय उम्मीदवारों से परेशान थी जो चुनाव जीते और इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. हम तीनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.
11:57 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : उपचुनाव में बीजेपी की हालत खराब
उपचुनाव में अभी तक बीजेपी की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस को हिमाचल की देहरा और नालागढ़ सीट पर बढ़त मिली हुई है. इसी तरह से उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस आगे है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ही आगे चल रही है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके जीत हासिल करते हुए दिख रही है. बिहार की रुपौली सीट पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू आगे है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को बढ़त मिली हुई है.
11:44 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही है. ये एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी आगे है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा महज 1545 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पेंद्र वर्मा हैं.
11:23 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : AAP की जीत जालंधर वेस्ट सीट पर
आम आदमी पार्टी को पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से धमाकेदार जीत मिली है. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 37 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की शीतल अनगुराल रही हैं,
11:15 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Result : जानें, पश्चिम बंगाल का हाल, कौन चल रहा है आगे ?
पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मानस कुमार घोष हैं, जो 28518 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी आगे हैं, जिन्हें अभी तक 32298 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास हैं, जो 6217 वोटों से पीछे हैं.
बागदा सीट पर टीएमसी के मधुपरणा ठाकुर आगे चल रही हैं. अभी तक उन्हें 50236 वोट मिले हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास से 11745 वोटों से आगे हैं. यहां पर छह राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
मानिकतला सीट पर भी टीएमसी की सुप्ति पांडे आगे हैं. सुप्ति को अभी तक 22071 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कल्याण चौबे हैं. पांच राउंड वोटों की गिनती हुई है.
VIDEO | Assembly bypolls: "Rigging happened in 89 booths out of 277. People were deployed outside residential complexes so they could not come out to cast their votes," says Maniktala seat's BJP candidate Kalyan Chaubey (@kalyanchaubey) on elections.
Bypoll Election Results : कौन आगे है उत्तराखंड की दोनों सीटों पर ?
उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटौला आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी हैं, जो 1161 वोटों से पीछे हैं.
मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड काउंटिंग हो चुकी है और निजामुद्दीन को 16696 वोट मिले हैं.
10:42 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: अभी तक हिमाचल प्रदेश में कौन आगे ?
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. फिलहाल कमलेश ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है. यहां पर सात राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे हैं, जिन्होंने 883 वोटों से बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं, जिन्हें अभी तक 11 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.
10:31 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : टीएमसी को राणाघाट दक्षिण सीट पर बढ़त
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. यहां से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी आगे चल रहे हैं. फिलहाल टीएमसी पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर आगे है.
10:15 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : बीजेपी उम्मीदवार ने पश्चिम बंगाल में लगाया चुनावी धांधली का आरोप
पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “277 में से 89 बूथों पर धांधली हुई. लोगों को आवासीय परिसरों के बाहर तैनात किया गया ताकि वे वोट डालने के लिए बाहर न आ सकें.”
10:02 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: जानें, कौन आगे कौन पीछे?
बीजेपी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर आगे है. इसकी तरह बिहार की रुपौली सीट पर एनडीए में शामिल जेडीयू आगे चल रही है. अभी तक एनडीए सिर्फ दो सीटों पर आगे चल रही है. इसके उलट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर भी आगे है. पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. डीएमके तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर आगे है. बंगाल की रानाघाट सीट का अभी अपडेट नहीं आया है. पश्चिम बंगाल की रायगंज, बागदा, मानिकतला सीट पर टीएमसी ने बढ़त बनाई हुई है.
09:46 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीनाथ सीट पर आगे
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 205 वोट से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 1921 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट हासिल हुए हैं.
09:44 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : कांग्रेस ने हमीरपुर में बनाई बढ़त
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राउंड 2 के बाद कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. पुष्पेंद्र वर्मा को 6 हजार 750 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के आशीष शर्मा को 5 हजार 046 वोट हासिल हुए हैं.
09:38 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: कांग्रेस आगे मंगलौर सीट पर
उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के उबैदुर रहमान हैं.
09:36 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : JDU बिहार की रूपौली सीट पर आगे
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अभी जेडीयू उम्मीदवार कालाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शंकर सिंह है, जबकि यहां से पूर्व विधायक रह चुकीं बीमा भारती 4200 वोटों से पीछे हैं.
09:20 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: कांग्रेस ने हमीरपुर में बनाई बढ़त
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इस सीट से पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं.
09:11 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : दूसरे राउंड में देहरा सीट पर कमलेश ठाकुर पीछे
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह यहां से आगे चल रहे हैं. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर अभी भी पीछे चल रही हैं.
09:06 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : बीजेपी एमपी की अमरवाड़ा में आगे
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी अभी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार राजा कमलेश प्रताप शाह 1761 वोट से आगे हैं.
09:02 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: AAP ने जालंधर में बनाई बढ़त
जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर हैं, जो 2200 वोटों से पीछे चल रही हैं.
08:53 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : रायगंज में वोटों की गिनती चल रही
पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद यहां वोटों की गिनती चल रही है. उत्तर दिनाजपुर में बनाए गए एक काउंटिंग सेंटर की वीडियो सामने आई है, जहां सुरक्षाबल मौजूद हैं.
08:39 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : बीजेपी ने हिमाचल की देहरा सीट से बढ़ाई बढ़त
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से 250 से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
08:20 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: जानें, किस राज्य की कितनी सीटों पर हो रही काउंटिंग
हिमाचल प्रदेश: 3 सीट (देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट)
पश्चिम बंगाल: 4 सीट (रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट)
उत्तराखंड: 2 सीट (मंगलौर और बद्रीनाथ सीट)
बिहार: 1 सीट (रूपौली सीट)
तमिलनाडु: 1 सीट (विक्रावंडी सीट)
पंजाब: 1 सीट (जालंधर पश्चिम सीट)
मध्य प्रदेश: 1 सीट (अरमवाड़ा)
08:01 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : 13 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती की शुरुआत हो चुकी है. अब देखना है कि इन सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर एनडीए को.
#WATCH | Bye Election to Assembly Constituencies: Counting of votes underway for the Raiganj assembly constituency; visuals from Raiganj DCRC counting centre in Uttar Dinajpur, West Bengal pic.twitter.com/k3mRDQd6n7
Bypoll Election Result : जानें, तमिलनाडु की किस सीट पर हुई वोटिंग
तमिलनाडु की विक्रावंडी विधानसभा सीट पर बुधवार यानी 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर डीएमके उम्मीदवार का मुकाबला एनडीए के पीएमके के साथ है. विक्रावंडी में 77 फीसदी वोटिंग हुई थी.
07:21 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : उत्तराखंड की किन सीटों पर हुए चुनाव?
उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं.
06:59 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results: हिमाचल प्रदेश की किन सीटों पर वोटिंग हुई?
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हुई. इन तीन सीटों के नतीजे भी आज आने वाले हैं.
06:47 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : पश्चिम बंगाल की किन सीटों पर मतदान हुए?
पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट पर चुनाव करवाए गए. इन चारों सीटों पर वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी.
06:29 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Results : बंगाल में हुई थी चुनावी हिंसा
विधानसभा उपचुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिली थी. रायगंज में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.
06:27 AM (IST) • 13 Jul 2024
Bypoll Election Result : सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर सभी की नजर, चुनाव के नतीजे आयेंगे आज
देश भर के सभी सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं. अब देखना है कि उपचुनाव का किंग कौन बनता है. क्या इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बाजी मारता है. ये नतीजों के बाद पता चलने वाला है. वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Ambulance Facility : भागलपुर के बाइपास पर स्थित टोल प्लाजा को एंबुलेंस मिल गया है. एनएचएआइ की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट श्रेणी की एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी है. बाइपास रोड पर अब दुर्घटना होने पर 5 से 10 मिनट के अंदर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस पहुंच जायेगी और इस तरह से मेडिकल सहायता मिल सकेगी.
भागलपुर बाइपास रोड पर स्थित टोल प्लाजा
Bhagalpur News : बाइपास टोल प्लाजा को लंबे समय के बाद एंबुलेंस मिला है. टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि एंबुलेंस सेवा दोगच्छी से लेकर औद्योगिक थाने तक ही रहेगी. इसके बाहर का लोकेशन नहीं ली जाएगी. इसमें दो इमरजेंसी मेडिकल टीम के सदस्य और दो चालक भी मिले हैं. सड़क पर किसी भी तरह का हादसा होने पर घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा. अभी तक बाइपास में एंबुलेंस के लिए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था, जिससे लोग घायल को किसी वाहन का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचाते थे. एंबुलेंस के लिए एनएचएआइ के टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल किया जा सकता है. टोल प्लाजा के प्रबंधक बजरंग सिंह के अनुसार एंबुलेंस के लिए सेवा निर्धारित है. टोल फ्री नंबर सूचना देने पर लोकेशन बतानी होगी. अगर टोल रोड से हटकर किसी सड़क पर हादसा है तो जीपीएस में लोकेशन नहीं आयेगी. एनएचएआइ ने बाइपास टोल प्लाजा को एंबुलेंस उपलब्ध करा दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.