33.2 C
Delhi
Friday, September 5, 2025
Home Blog Page 245

Bihar News: अनोखी शादी! 25 वर्षीय दुल्हन से 70 साल के दूल्हा ने किया निकाह

Bihar News अनोखी शादी

Bihar News: गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के आमस प्रखंड के हमजापुर में हुई एक शादी की काफी चर्चा हो रही है. 

Gaya News: मामला शेरघाटी अनुमंडल का है. इस क्षेत्र में एक हुई एक शादी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. दरअसल, 70 वर्षीय बुजुर्ग शादी करने पहुंचा था. इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी. बताया जा रहा है कि जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी ने 25 वर्षीय युवती रेशमा परवीन से सोमवार को निकाह किया. 70 वर्षीय दूल्हा आमस के बैदा गांव का है तो दुल्हन रेशमा परवीन इस्लामनगर की रहने वाली हैं. इस बेमेल निकाह के लिए दोनों राजी थे जिसके बाद 70 वर्षीय दूल्हा ने निकाह किया है. निकाह पढ़ने की रस्म मौलवी ने पूरी की.

शादी समारोह में ना बैंड था और ना ही बाजा

इस शादी समारोह में ना बैंड था और ना ही बाजा था. दूल्हा कार से ही अपनी दुल्हन को लेकर अपने गांव के लिए निकल गया. बताया जा रहा है कि उसके घर में कोई काम करने वाला नहीं था. वहीं, स्थानीय लोगों ने दुल्हन रेशमा परवीन इस निकाह को लेकर पूछा? तो इस पर वह भी कोई आपत्ति नहीं जताई है. वहीं, बुजुर्ग दूल्हा की पत्नी की मौत पूर्व में हो चुकी थी उसके दो बेटा भी हैं जो शादीशुदा हैं. दोनों बाहर में रहते है. घर में वह अकेला रहता था और काम करने काफी परेशानी होती थी.

जानें क्या कहा बुजुर्ग दूल्हा ने शादी को लेकर ?

निकाह होने के बाद बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ अपने गांव बैदा चला गया. निकाह के दौरान मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की मौजदूगी में सारी रस्म अदा की गई. यह निकाह चर्चा का विषय इसलिए बन गया कि दुल्हा 70 वर्षीय बुजुर्ग था और दुल्हन 25 वर्षीय युवती थी. वहीं, 70 वर्षीय बुजुर्ग दूल्हा मो. कलीमुल्लाह ने बताया कि शादी करने की सख्त जरूरत आन पड़ी थी इसलिए उन्होंने निकाह किया. 

- Advertisement -

I.N.D.I.A में शामिल होने को तैयार 15 सांसदों वाली पार्टी! राज्यसभा में तब पलट जायेगा गेम, जब साथ आयेंगे

I.N.D.I.A Alliance Rajya Sabha:

I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के साथ एक-एक कर निर्दलीय सांसद जुड़े और कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता चला गया.

I.N.D.I.A Alliance Rajya Sabha: अगर वाईएसआर कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाती है तो इस गठबंधन में शामिल होने वाली राज्यसभा सांसदों के हिसाब से वो तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी. लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के साथ एक-एक कर निर्दलीय सांसद जुड़े और कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता चला गया. अब ताजा राजनीतिक हालात जिस तरफ इशारा कर रहे हैं, उसके मुताबिक इंडिया गठबंधन में एक और बड़ा दल जुड़ने के लिए तैयार होता दिख रहा है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि हाल ही में राज्य की सत्ता में आसीन होने वाली तेलुगु देशम पार्टी की सरकार ने उनकी पार्टी के खिलाफ हिंसक रुख अपना लिया है. 

I.N.D.I.A में शामिल होने को तैयार 15 सांसदों वाली पार्टी! राज्यसभा में तब पलट जायेगा गेम, जब साथ आयेंगे I.N.D.I.A 2
I.N.D.I.A Alliance Rajya Sabha:

जगन मोहन रेड्डी के इस प्रदर्शन को इंडिया गठबंधन के कई दिग्गजों का साथ मिला. बुधवार को रेड्डी के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए और उन्होंने अपना समर्थन वाईएसआर कांग्रेस के इस प्रदर्शन को दिया. यहीं से ये चर्चा भी राजनीतिक गलियारों में छिड़ गई कि वाईएसआर कांग्रेस भी इंडिया खेमे के साथ जुड़ सकती है. 

बदल जाएगा राज्यसभा में गणित

राज्यसभा में कुल 245 सीट हैं, लेकिन 19 सीटें खाली होने के चलते संसद को उच्च सदन की कुल स्ट्रैंथ फिलहाल 226 है. ऐसे में राज्यसभा में संसद का जादूई आंकड़ा 113 हो जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम है. राज्यसभा में बीजेपी के पास 86 सीट हैं और एनडीए के कुल सांसद 101 हैं. 

वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास राज्यसभा में 87 सांसद हैं. इनमें से 26 कांग्रेस और 13 तृणमूल कांग्रेस के हैं. आम आदमी पार्टी और डीएमके के राज्यसभा में 10-10 सांसद हैं. हालांकि फिलहाल जगन मोहन रेड्डी ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर कुछ कहा नहीं है. ऐसे में अगर वाईएसआर कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाए तो विपक्षी गठबंधन के सांसदों की संख्या कुल 98 तक पहुंच जाएगी. यानी मोदी सरकार के लिए राज्यसभा में कोई भी बिल पास करना बेहद मुश्किल हो सकता है.

- Advertisement -

UNION BUDGET 2024: झारखंड केंद्रीय करों में 4720 करोड़ बढ़ गयी

UNION BUDGET

UNION BUDGET 2024: झारखंड के खजाने के खस्ताहाल होने की बला फिलहाल टल गई. चुनावी साल में विकास या कल्याण की योजनाओं पर भी आफत की आशंका दूर हो गई है. भारत सरकार ने केंद्रीय करों में झारखंड की हिस्सेदारी चार हजार सात सौ बीस करोड़ बढ़ा दी है. पिछले साल यह 36, 525 करोड़ 60 लाख थी. जो 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए बढ़कर 41 हजार 245 करोड़ 28 लाख हो गई है. 

UNION BUDGET 2024 : केंद्रीय बजट में झारखंड को चुनावी तोहफा पाने में भले ही निराशा हाथ लगी है, लेकिन केंद्रीय करों में झारखंड की हिस्सेदारी 4720 करोड़ से अधिक बढ़ गई है. जो साल भर तक झारखंड की विकास योजनाओं को राहत का ऑक्सीजन देने के काम आएगी.

भारत सरकार की ओर से केंद्रीय करों में यह हिस्सेदारी कॉरपोरेशन टैक्स, इनकम टैक्स, वेल्थ टैक्स, सीजीएसटी, सीमा शुल्क और अन्य करों  के तहत राज्य को दी जाती है. वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) लागू होने के बाद केंद्र सरकार का उत्पाद शुल्क अब केवल पेट्रोलियम और कुछ खास उत्पादों पर ही लगता है. इसमें वसूली गई राशि भी राज्यों के उनके तय अनुपात के हिसाब से बांट दी जाती है. 

इनकम टैक्स में मिलेंगे 14 हजार 264 करोड़

झारखंड को केंद्रीय करों में सबसे अधिक हिस्सेदारी इनकम टैक्स के तहत मिलेगी. इस मद में भारत सरकार केंद्र को 14264 करोड़ नौ लाख रुपये देने जा रही है. इसी तरह दूसरी सबसे अधिक हिस्सेदारी कॉरपोरेशन टैक्स के रूप में 12 हजार 385 करोड़ मिलने जा रही है. कॉरपोरेशन टैक्स राज्य में काम कर रही बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों के मुनाफे से वसूली गई कर की राशि में से हिस्सेदारी के तौर पर दी जाती है. 400 करोड़ से अधिक सालाना कारोबार वाली कंपनियों से मुनाफे के 25 फीसदी के तौर पर यह वसूली जाती है. झारखंड को तीसरा सबसे अधिक हिस्सा 12 हजार 322 करोड़ सेंट्रल जीएसटी  के मद में मिलेगी. इसी तरह सीमाशुल्क के तहत 1820 करोड़ और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के तहत 383 करोड़ मिलेंगे. 

बिहार को मिलेगा झारखंड के तिगुने से भी अधिक 

झारखंड को मिलने वाले 41 हजार 245 करोड़ के तीन गुने से भी अधिक एक लाख 25 हजार 444 करोड़ 52 लाख की राशि बिहार को केंद्रीय करों में हिसेसदारी के रूप में मिलेगी. केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा तय फॉर्मूले के आधार पर होती है. संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत गठित केंद्रीय वित्त आयोग विभिन्न मानकों के आधार पर यह फॉर्मूला तय करता है. अभी 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत राज्यों को राशि दी जा रही है. इसके तहत राज्यों को केंद्रीय करों में दी जाने वाली कुल हिस्सेदारी में से 3.30 फीसदी झारखंड के खाते में आती है. 16वें वित्त आयोग का भी गठन हो चुका है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद उसी फॉर्मूले के तहत राज्यों के बीच केंद्रीय करों में हिस्सेदारी तय की जाएगी.  

केंद्रीय और केंद्र प्रायोजित योजनाओं से भी मिलेगा धन

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के अलावा केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं के तहत भी झारखंड को बड़ी राशि मिलनी है. विभिन्न योजनाओं के तहत यह राशि 25 हजार  करोड़ से अधिक हो सकती है. 

- Advertisement -

NEET-UG 2024 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने संसद में दिखाया आइना, राहुल-अखिलेश की बढ़ा देगी मुश्किलें

NEET-UG 2024

NEET-UG 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर पलटवार किया. सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया.

NEET-UG 2024 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने संसद में दिखाया आइना, राहुल-अखिलेश की बढ़ा देगी मुश्किलें Dharmendra Pradhan 02
संसद में एक बार फिर से हुआ हंगामा.

NEET-UG 2024: नीट-यूजी 2024 मामले को लेकर संसद में एक बार फिर से हंगामा हुआ. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिर्फ पलटवार किया, बल्कि ‘एक्स’ पर राहुल-अखिलेश को टैग करते हुए लंबा पोस्ट किया. शिक्षा मंत्री ने लिखा, पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी और उनका गुट ‘घड़ियाली आंसू बहा रहे’ हैं. प्रधान ने कहा, पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार के दौरान के प्रश्नपत्र लीक से जुड़ी जमीनी हकीकत दोनों की मुश्किलें बढ़ा देगी.

नीट मामले को लेकर संसद में राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) विवाद को लेकर सोमवार को लोकसभा में विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को निशाने पर लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा कि देश की परीक्षा प्रणाली में एक बहुत गंभीर समस्या है और प्रधान ने इसके लिए खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है.

प्रधान ने पूछे सवाल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार जब सत्ता में थी, तो वह अनुचित आचरण निषेध विधेयक, 2010 सहित शैक्षणिक संस्थानों में कदाचार रोकने वाले विधेयकों को लागू करने में क्यों ‘विफल’ रही. प्रधान ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, शायद राहुल गांधी अनुचित व्यवहार की बुनियादी बातों और गणित को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और इससे पता चलता है कि कांग्रेस सरकार अनुचित आचरण निषेध विधेयक-2010 सहित शैक्षणिक संस्थानों में कदाचार को रोकने के विधेयकों को लागू करने में क्यों विफल रही.

- Advertisement -

Breaking News : PM नरेंद्र मोदी रांची से देश के आठ राज्यों के यूनिटी मॉल का करेंगे शिलान्यास

PM Unity Mall

Ranchi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से देश के आठ राज्यों के यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे. इनमें झारखंड समेत तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मेघालय, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और सिक्किम में बनने जा रहे यूनिटी मॉल हैं.

PM यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे
पीएम यूनिटी मॉल का करेंगे शिलान्यास(फाइल फोटो)

Ranchi News : रांची के प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. विधानसभा के पास यूनिटी मॉल का निर्माण होगा और यहां से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आठ राज्यों के यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे. भारत सरकार ने झारखंड सरकार को इसकी सूचना दी है.  झारखंड समेत तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मेघालय, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और सिक्किम में बनने जा रहे यूनिटी मॉल हैं.

मीटिंग में भारत सरकार ने झारखंड सरकार के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के 10 दिनों के अंदर रांची आने की जानकारी दी है. इसके लिए तारीख तय कर जल्दी ही झारखंड सरकार को भेज दी जाएगी. राज्य सरकार को इससे संबंधित तैयारी शुरू कर देने के लिए कहा गया है. सोमवार की देर शाम केंद्र सरकार के अधिकारियों की झारखंड के उद्योग सचिव प्रवीण टोप्पो, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव और झारखंड औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन के साथ ऑनलाइन मीटिंग हुई.  

162 करोड़ से रांची में होगा निर्माण

लगभग 162 करोड़ से रांची में यूनिटी मॉल का निर्माण होगा. यह पूरी राशि केंद्र सरकार देगी. इसका अधिकतर हिस्सा राज्य सरकार को मिल चुका है. यूनिटी मॉल में राज्य के विभिन्न जिलों के पहचान वाले खास उत्पाद एक ही बिल्डिंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसमें देवघर के पेड़ा से लेकर हजारीबाग का खीरमोहन तक शामिल है. इसके अलावा अलग-अलग जगह के हस्तशिल्पों का प्रदर्शन भी प्रस्तावित यूनिटी मॉल का खास आकर्षण होगा. इनमें तसर सिल्क से बने वस्त्रों के साथ ही अलग-अलग इलाकों में तैयार होने वाले विभिन्न तरह के बांस उत्पाद भी होंगे. वहीं, विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक प्रतीकों से जुड़े उत्पादों और जीआई संकेतक प्राप्त उत्पादों को भी सरकार के यूनिटी मॉल में जगह दी जाएगी. केंद्र और राज्य सरकार की वन डिस्ट्रक्ट वन प्रॉडक्ट परियोजना के तहत इन उत्पादों का चयन पहले ही किया जा चुका है. 

यहां जानिए तैयारी का जिम्मा किनको मिला है

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जिम्मा जिडको यानी झारखंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सौंपा गया. प्रबंध निदेशक वरुण रंजन कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों को अंजाम देंगे. यूनिटी मॉल के निर्माण का जिम्मा भी जिडको को ही सौंपा गया है. प्रधानमंत्री खुद यहां अपने हाथों से नींव की पहली ईंट रखेंगे. इसके अलावा बाकी  राज्यों यानी तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मेघालय, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और सिक्किम के यूनिटी मॉल का ऑनलाइन शिलान्यास होगा. कोर कैपिटल एरिया यानी विधानसभा के पास इसके निर्माण का शिलान्यास होगा.  

- Advertisement -

World Famous Shravani Mela 2024 : भागलपुर के सुल्तानगंज में डिप्टी सीएम ने किया मेले का उद्घाटन, कहा- हर एक चीज को व्यवस्थित किया जायेगा

Shravani Mela inauguration

Shravani Mela 2024 : बिहार के सुतलतानगंज (भागलपुर) में श्रावणी मेले का उद्घाटन सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया. इस दौरान दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के अलावा कई और मंत्री भी मौजूद रहे. सम्राट चौधरी ने कांवरियों के लिए एक-एक चीज को व्यवस्थित किया जायेगा. सुलतानगंज से देवघर फोरलेन विकसित करने की बात भी कही.

World Famous Shravani Mela 2024 : भागलपुर के सुल्तानगंज में डिप्टी सीएम ने किया मेले का उद्घाटन, कहा- हर एक चीज को व्यवस्थित किया जायेगा Shravani Mela 2024 A
Shravani Mela inauguration

Shravani Mela 2024 : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सुलतानगंज आने वाले कांवरियों के लिए गंगा घाट से कृष्णगढ़ मोड़ तक गंगा के किनारे-किनारे नया रूट बनाया जायेगा. बिना शहर में प्रवेश किए आवागमन हो सकेगा. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि सरकार कांवरियों की सुख-सुविधा को लेकर चिंतित है. बुडको को कांवरियों के लिए नया रूट बनाने का निर्देश दिया गया है. काफी काम हुआ है और अभी भी बाकी है.

सबसे बड़ा एयरपोर्ट भागलपुर में बनेगा

सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भागलपुर में हवाई अड्डा के लिए पहल शुरू हो गयी है. भागलपुर में सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. सारी सुविधाएं बेहतर रूप से मिलेगी. सुलतानगंज नगर परिषद में भी व्यवस्थित और विकसित बनाने को लेकर प्लानिंग की जा रही है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि श्रावणी मेला में समाज को जोड़ने का काम किया जाता है. बाबा पर जलार्पण के बाद एक नई ऊर्जा और शक्ति मिलती है. अजगैबीनाथ में इस तरह की व्यवस्था है कि दुनिया में कहीं नहीं है. सभी दूर-दूर से यहां आते हैं, लेकिन एक कपड़ा एक बोली केवल बोल बम ही रहता है. यानी, श्रावणी मेला में दूर-दूर से कांवरिया आते हैं लेकिन एक ही मकसद सभी का रहता है. बाबा पर जलार्पण. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का भी कायाकल्प होगा. जिसके लिए विचार किया गया है.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा-अजगैबीनाथ धाम की ऐतिहासिक गौरव को वापस लाना है

डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने कहा कि सावन में शिव की विशेष कृपा होती है और उत्तर वाहिनी गंगा तट पर कृपा और कल्याण दोनों होता है. 21वीं सदी भारत में सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. गुलामी के प्रतीक से भारत को मुक्त करना है. अजगैबीनाथ धाम की ऐतिहासिक गौरव को वापस लाना है.

देवघर तक गंगाजल को पहुंचाने की हुई मांग

सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि 164 करोड़ रूपया गंगा रिवर फ्रंट के लिए स्वीकृति मिली है. सालों भर उत्तर वाहिनी गंगा सुलतानगंज में बना रहेगा. गंगाजल को देवघर तक पहुंचाने की मांग उन्होंने किया. उन्होंने कहा कि गंगा के पानी को लिफ्ट कर हनुमाना डैम और चांदन डैम में पहुंच जाने से किसानों को भी सुविधा होगी.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इसके पूर्व नमामि गंगे घाट पर दीप प्रज्वलित करते विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन बिहार सरकार की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिंहा ,राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, उपमुख्य पार्षद नीलम देवी, आयुक्त दिनेश कुमार, डीआईजी विवेकानंद, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी कुमार अनुराग ने किया.

पंडित संजीव झा के नेतृत्व में तीन विद्वान पंडितों के द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया. इस अवसर पर कई अधिकारी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी सहित भाजपा जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन एसएसपी आनंद कुमार ने किया.

- Advertisement -

Shravani Mela 2024 Live: झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी कांवरियों की भीड़, लगी लंबी कतार, देखें वीडियो

Shravani Mela 2024

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है.

Shravani Mela 2024 Live: झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी कांवरियों की भीड़, लगी लंबी कतार, देखें वीडियो Shravani Mela 2024 2
टेंट सिटी के बाहर जयकारा लगाते कांवरिया.

Shravani Mela 2024: बाबा नगरी देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया. 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा विधि-विधान के साथ इसकी शुरुआत की गयी. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है.

लाइव अपडेट

2:07 PM, JULY 22, 2024


शिव भक्तों की लंबी कतार लगी

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है.

Shravani Mela 2024 Live: झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी कांवरियों की भीड़, लगी लंबी कतार, देखें वीडियो Shravani Mela 2024 03
बाबाधाम

2:06 PM, JULY 22, 2024


कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के द्वारा कांवरिये जलार्पण कर रहे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. बता दें कि आज से ही स्पर्श पूजा बंद हो गया है.

12:59 PM, JULY 22, 2024


109 एएनएम के तबादले पर लगी रोक

Shravani Mela 2024 : देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 109 एएनएम के तबादलों पर रोक लगा दी है. मामले को डीसी विशाल सागर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने हाल ही में हुए एएनएमन के सभी तबादले को तत्काल प्रभाव से श्रावणी मेले तक होल्ड कर दिया है.

12:23 PM, JULY 22, 2024


बाबाधाम के लिए सुल्तानगंज से एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए रवाना

Shravani Mela 2024 :: पहली सोमवारी पर अब तक एक लाख से अधिक कांवरिया गंगाजल लेकर देवघर के बाबाधाम के लिए रवाना हो चुके हैं. सावन के पहला दिन मौसम काफी सुहाना है. कांवरिया बोल बम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे हैं. सुलतानगंज का हर इलाका बोल बम के जय घोष से गूंज रहा है.

12:11 PM, JULY 22, 2024


बासुकीनाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Shravani Mela 2024 : दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलार्पण किया. इस दौरान वहां भी सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे. कहा तो ये भी जाता है कि बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद अगर बासुकीनाथ मंदिर में पूजा नहीं की तो आपकी पूजा अधूरी है.

11:58 AM, JULY 22, 2024


बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए उमड़ी भीड़

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैधनाथ धाम में बाह्य अरघा से जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं.

9:57 AM, JULY 22, 2024


पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा

Shravani Mela 2024 : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

9:55 AM, JULY 22, 2024


सावन की पहली सोमवारी में कांच जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा

Shravani Mela 2024 : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांच जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

9:54 AM, JULY 22, 2024


सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद शुरु हुई बैद्यनाथ की पूजा

Shravani Mela 2024 : देवघर में सावन की पहली सोमवारी में कांचा जल पूजा के बाद बाबा बैद्यनाथ की पूजा हुई. उसके बाद अरघा लगाकर आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू हुआ.

8:10 AM, JULY 22, 2024


सोमवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी

Shravani Mela 2024 : देवघर में बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने जानकारी दी है कि सावन के प्रत्येक सोमवार पर शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी. वहीं सोमवार से कूपन पांच सौ से बढ़ाकर छह सौ रुपया प्रति कूपन कर दिया गया है.

- Advertisement -

Dhanbad-Howrah Black Diamond Express : नहीं मिली समय बदलने की अनुमति

Dhanbad-Howrah Black Diamond Express

Black Diamond Express : धनबाद से खुलकर हावड़ा तक की यात्रा करने वाली वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं किया जायेगा. समय परिवर्तन से प्रभावित हो रहीं आठ ट्रेनों को देखते हुए पूर्व रेलवे ने प्रस्ताव किया खारिज.

Dhanbad-Howrah Black Diamond Express : नहीं मिली समय बदलने की अनुमति Dhanbad Howrah Black Diamond Express 02
Dhanbad-Howrah Black Diamond Express

Black Diamond Express : धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं किया जायेगा. यह ट्रेन धनबाद से खुलकर हावड़ा तक जाती है. स्थायी रूप से समय में परिवर्तन के बजाए फिलहाल सप्ताह में दो दिन इस ट्रेन को विलंब से चलाने की योजना रेलवे ने तैयार की है. इस ट्रेन के रैक मेंटेनेंस को लेकर धनबाद रेल मंडल ने दोनों ओर से समय में बदलाव करने का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे ने पूर्व रेलवे को भेजा था. बता दें कि रैक मेंटेनेंस के कारण ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस हर बुधवार व शनिवार को लगभग ढाई घंटे लेट से रवाना हो रही है. इस शनिवार भी शाम सात बजे ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस हवड़ा के लिए रवाना हुई थी.

प्रस्ताव खारिज कर दिया है

पूर्व रेल को भेजे गए प्रस्ताव में शाम 4.20 बजे धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन को शाम 6.20 बजे चलाने की बात की गयी थी. इसके अलावा वापसी में इस ट्रेन को हावड़ा जंक्शन से सुबह 6.15 बजे के बदले 6.00 बजे चलाने की सिफारिश की गई थी. हालांकि पूर्व रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा व समय परिवर्तन से प्रभावित होने वाली आठ एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का हवाला देते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया है.

नशे में कार चालक ने दूसरी कार में मारी टक्कर

बेकारबांध सूर्य मंदिर के समीप नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा युवक अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गया. जिस कार से टक्कर हुई वह सिंफर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ राज शेखर की बतायी जा रही है. टक्कर के वक्त कार में वह खुद मौजूद थे. दोनों कार के बीच हुई टक्कर के बाद बेकारबांध में सड़क जाम हो गया. लगभग आधे घंटे तक बेकारबांध से सिटी सेंटर जाने वाला मुख्य मार्ग जाम रहा. बाद में पुलिस ने कार को सड़क से साइड किया और जाम हटाया. बेकारबांध में नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक ने दूसरे कार को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं कार को जब्त कर थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात ब्लू रंग की कार (जेएच 10 बीके 5482) पूजा टॉकीज की ओर से बेकारबांध की ओर जा रही थी. वहीं दूसरी कार (जेएच 10 सीसी 5422) सिटी सेंटर से पूजा टॉकीज की ओर जा रही थी.

- Advertisement -

Breaking News: बिहार के भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, गंगा में डूबने से चार की मौत

Bhagalpur Breaking

Bhagalpur Breaking: बिहार के भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हो गया है. गंगा स्नान के दौरान बहने लगे 10 युवक जिसमे स्थानीय लोगों ने छह बच्चों को सकुशल बाहर निकाला लिया है. चार युवकों की डूबने से मौत की सूचना आ रही है.

Bhagalpur Breaking : भागलपुर में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ है. हादसा तब हुआ, जब गंगा स्थान कर रहे थे. इस दौरान 10 युवक बहने लगे. स्थानीय लोगों ने यह देख छह बच्चों को सकुशल बाहर निकाला लिया. बावजूद, इसके चार युवकों की डूबने से मौत की सूचना आ रही है.

जानकारी के अनुसार चारों युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाले थे. सोमवारी को लेकर सभी मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान करने आये थे. गंगा स्नान करने के दौरान 10 लोग गंगा की तेज धार में बह गए. जिसमें 6 को बाहर निकाल लिया गया. चार की मौत हो गईं.

- Advertisement -

World Famous Shravani Mela 2024 : श्रावणी मेला का 22 जुलाई को डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, बिहार सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल

Shravani Mela

Bhagalpur News : बिहार के सुलतानगंज(भागलपुर) में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले तैयारी पूरी हो गयी है. 22 जुलाई को मेले का उद्घाटन सुनिश्चित किया गया है. उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. इसके साथ विश्व प्रसिद्ध मेला प्रारंभ हो जायेगा.

World Famous Shravani Mela 2024 : श्रावणी मेला का 22 जुलाई को डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, बिहार सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल World Famous Shravani Mela 2
भागलपुर के सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024

Bhagalpur News : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन कार्यक्रम सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर दिन के 1.45 बजे निर्धारित किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, अति विशिष्ट अतिथि में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी व लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डा संतोष कुमार सुमन, उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल रहेंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल एवं बांका के सांसद गिरधारी यादव सहित नगर विधायक अजीत शर्मा, सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र सहित अन्य विधायक की उपस्थिति रहेगी.

World Famous Shravani Mela 2024 : श्रावणी मेला का 22 जुलाई को डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, बिहार सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल श्रावणी मेला 3 images 1

श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी पहुंचेंगे

मेले के उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी पहुंचेंगे. यहां देर शाम उनके कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया जायेगा.धांधीबेलारीमहाशिविर की सुविधा कावंरियों को मिलेगी.

मोबाइल एप के माध्यम से कर सकेंगे बैधनाथ धाम का दर्शन

कांवरियों को मिलने वाली व्यवस्थाएं भी मुकम्मल करने के दावे किये जा रहे हैं. कांवरियों के लिए शौचालय ,पेयजल व स्नानागार की व्यवस्था की गयी है. इस बार विशेष मोबाइल एपबनाये गए हैं. इस एप पर कांवरिया व श्रद्धालु के लिए मेला में मिलने वाली सरकारी व्यवस्था व ठहरने की सुविधाओं की व्यवस्था की मिलेगी.एप के माध्यम से सुल्तानगंज में लाइव गंगा आरती , बैधनाथ धाम में महादेव के दर्शन ,आपातकाल स्थिति में सम्पर्क करने की सुविधा रहेगी.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
52 %
3kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
37 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
35 °