Bomb Threat in Train: राजस्थान-जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेन सोमनाथ एक्सप्रेस में बम की सूचना से हडकंप मच गयी. पुलिस के पास एक अज्ञात कॉल आई. कॉल करने वाले ने ट्रेन में बम होने का दावा किया. इसके चलते सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को 6 घंटे तक फिरोजपुर में रोका गया.
Somnath Express.
Bomb Threat in Somnath Express: पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने दावा किया गया कि सोमनाथ एक्सप्रेस में बम है. आनन-फानन में सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया. यह ट्रेन 6 घंटे तक फिरोजपुर में रोका गया. सूचना तेजी से फैल गयी और इसके साथ हडकंप मच गयी.
ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाला गया बाहर
सोमनाथ एक्सप्रेस जम्मू एंव कश्मीर में जम्मू तवी स्टेशन और राजस्थान में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में सोमनाथ एक्सप्रेस को सुबह 7.42 बजे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया. सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. लेकिन बाद में यह एक फर्जी कॉल निकला. इसके बाद में पंजाब पुलिस की तरफ से शेयर की गई सूचना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले आरोपी को दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Bihar News: सुपौल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में गोलीबारी की घटना घटी है . नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बुधवार की सुबह स्कूल में फायरिंग की जिसमें तीसरी कक्षा के एक छात्र को गोली लगी है और वह जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तीसरी कक्षा के स्टूडेंट को लगी गोली.
Bihar News: बिहार के सुपौल में बोर्डिंग स्कूल में फायरिंग की घटना को छात्र ने ही अंजाम दिया. तीसरी कक्षा के बच्चे को गोली मार दी. घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया है. मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रहा एक छात्र अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंच गया. बुधवार को उक्त छात्र ने बैग से हथियार निकालकर उसी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 वर्षीय एक छात्र पर गोली चला दी. गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी है. वो बाल-बाल बच गया. वह इस हमले में ज़ख्मी हुआ है जिसका अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में ईलाज चल रहा है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच चल रही है. पुलिस की ओर से अभी घटना को लेकर कुछ बयान नहीं दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बच्चा पुलिस के पास है.
बोले घायल बच्चे के परिजन
घायल बच्चे के मामा ने बताया कि प्रार्थना के बाद सभी बच्चे पढ़ने बैठे थे. इस दौरान स्कूल का एक बच्चा पिस्टल लेकर क्लासरूम में घुस गया. उसने मेरे भांजे को सीने में गोली मारनी चाही. मेरे भांजे ने बचने की कोशिश की और इस दौरान गोली उसके हथेली के आर-पार हो गई. जिसने गोली चलाई वो बच्चा भी स्कूल में ही पढ़ता है. बताया जा रहा है कि नर्सरी कक्षा का उक्त हमलावर बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था. प्रार्थना से पहले उसने अपने बैग से हथियार निकाल लिया और तीसरी कक्षा के एक छात्र पर गोली चला दी. चर्चा है कि बच्चा अपने पिता का पिस्तौल बैग में लेकर स्कूल पहुंचा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Microsoft Outage Again: माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिस और क्लाउड सर्विस में फिर खराबी आ गयी और इससे लाखों यूजर्स परेशान हैं. ऑफिस एप्लिकेशन और क्लाउड सेवाओं में गड़बड़ी की सूचना दी है. कंपनी ने अपने एज्योर क्लाउड सेवाओं की पहुंच की निगरानी के लिए बनाई गई एक वेबसाइट पर एक अपडेट में लिखा, “हम वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं से कनेक्ट करने में आ रही समस्याओं की जांच कर रहे हैं.”
Microsoft Outage Again: माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ ऑफिस एप्लिकेशन और क्लाउड सेवाओं में गड़बड़ी की सूचना दी है. कंपनी ने अपने एज्योर क्लाउड सेवाओं की पहुंच की निगरानी के लिए बनाई गई एक वेबसाइट पर एक अपडेट में लिखा, “हम वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं से कनेक्ट करने में आ रही समस्याओं की जांच कर रहे हैं.” माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार की सुबह सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह समस्या कई माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज और फीचर को प्रभावित कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट 365 में आउटलुक, वर्ड और एक्सेल जैसे सामान्य प्रोडक्ट एप्लिकेशन शामिल हैं.
डाउनडिटेक्टर द्वारा संकलित उपयोगकर्ता रिपोर्टों के अनुसार एज़्योर और माइक्रोसॉफ्ट 365 पर गड़बड़ी की रिपोर्टें न्यूयॉर्क समय के अनुसार सुबह 7 बजे के तुरंत बाद बढ़ने लगीं और सुबह 9:40 बजे तक शिकायतों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई.
क्राउडस्ट्राइक की गलती से सर्वर डाउन
इस महीने की शुरुआत में, साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक की एक गलती के कारण माइक्रोसॉफ्ट के सर्वरों में बड़ी समस्या आ गई थी. इस गड़बड़ी से दुनिया भर में कंप्यूटरों पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो गया था, जिससे कई उद्योगों और सेवाओं में बड़े स्तर पर व्यवधान पैदा हुआ था. उड़ानें रद्द हुईं, बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं और कई अन्य कार्यों में रुकावट आई थी.
इधर, इस महीने की शुरुआत में साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक होल्डिंग्स इंक द्वारा एक खराब सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने के बाद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लगभग 8 मिलियन कंप्यूटर क्रैश हो गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Jharkhand Train Accident: झारखंड में 30 जुलाई मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगियां करीब 04:00 बजे बेपटरी हो गईं. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया, जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
Jharkhand Train Accident
Jharkhand Train Accident: मंगलवार को हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगियां बेपटरी हो गईं. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाया गया. जिन्हें मामूली चोटे आईं, उनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया.
बेपटरीहुए 18 डिब्बे, दो लोगों की मौत
ट्रेन दुर्घटना में हावड़ा-मुंबई मेल (ट्रेन संख्या 12810) के कुल 18 डिब्बे बेपटरी हो गए. इसके अलावा, मालगाड़ी का एक डिब्बा भी प्रभावित हुआ है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और घायल हुए करीब 18 लोग को चक्रधरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार चल रहा है. दुर्घटना में प्रभावित अन्य सभी यात्रियों को बसों, रिजर्व एंबुलेंस और विशेष ट्रेन के माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया, ताकि वे अपनी आगे की यात्रा कर सकें.
इन वजहों से पटरी से उतरती हैं ट्रेनें
ट्रेन के पटरी से उतरने की एक वजह नहीं, बल्कि कई वजहें हैं. सबसे मुख्य कारण रेलवे ट्रैक पर मैकेनिकल फॉल्ट यानी रेलवे ट्रैक पर लगने वाले उपकरण का खराब हो जाने को माना जाता है.
इसके अलावा ये हादसे उस वक्त होते हैं, जब पटरियों पर दरार पड़ जाती हैं. वहीं, ट्रेन के डिब्बों को बांध कर रखने वाले उपकरण का ढीला होना भी इसका एक कारण हो सकता है.
इसके अलावा एक्सेल जिस पर ट्रेन की बोगी रखी होती है, उसका टूटना भी ट्रेन के डिरेल होने की एक संभावित वजह हो सकता है.
लगातार चलते रहने के कारण ट्रेन की पटरियों से पहियों का घिस जाना भी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह हो सकता है.
गर्मी के मौसम में पटरियों के स्ट्रक्चर में कई बार बदलाव आ जाता है. इसके अलावा तेज चलती ट्रेन को तेज स्पीड से मोड़ना या फिर ब्रेक लगा देना भी ट्रेन के पटरी छोड़ने की वजह हो सकता है.
इसे रोकने का एक ही तरीका है मरम्मत कार्य चलता रहे। थोड़ी भी गड़बड़ी नजर आने पर उसे तुरंत ठीक किया जाए.
2022 में रेल दुर्घटनाओं में 38.2% की बढ़ोत्तरी इस मामले में अगर 2022 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट को देखें, तो साल 2022 की तुलना में 2021 में रेल दुर्घटनाओं में 38.2 फीसदी की वृद्धि देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार, 17,993 दुर्घटनाओं में से 19.4 फीसदी महाराष्ट्र में हुई, इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर रहा है. ज्यादातर हादसों की बड़ी वजह ड्राइवर की गलती, रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़, सिग्नलमैन की लापरवाही और मशीनरी खराबी आदि रहे हैं.
हर साल किया जा रहा है 8 हजार किमी ट्रैक को अपग्रेड संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई अनुसार, साल 2022 में लगभग 5,200 किमी नई पटरियां बिछाई गईं है. मंत्री ने कहा कि हर साल 8,000 किमी ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है. वैष्णव ने बताया था कि 100 किमी/घंटा तक की गति से चलने वाली ट्रेनों को समायोजित करने के लिए अधिकांश पटरियों को अपग्रेड किया जा रहा था. एक बड़े हिस्से को 130 किमी/घंटा तक की गति के लिए बढ़ाया जा रहा था, और एक महत्वपूर्ण खंड को अपग्रेड किया जा रहा था। 160 किमी/घंटा तक की हाई स्पीड के लिए तैयार किया जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Wayanad Landslide: भूस्खलन ने केरल के वायनाड में भयंकर तबाही मचाई है. हर तरफ चीख-पुकार मची है. खुद की और अपनों की जान बचाने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. मंगलवार को हुए भीषण लैंडस्लाइड से कई लोगों की जान चली गई है. वहीं दर्जनों लोगों के अभी भी लैंडस्लाइड में फंसे होने की आशंका है. इस भीषण हादसे में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है.
Wayanad Landslide
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के कारण कई घर टूट गए हैं. पेड़ उखड़ गए हैं. बचाव दल का कहा है कि मलबे में सैकड़ों लोग दबे हो सकते हैं. बताते चलें कि हादसे में अब तक 93 लोगों की मौत चुकी है. मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. राहत और बचाव में कई टीमें जुटी हुई हैं. एक सूत्र ने बताया कि बचावकर्मियों को नदियों और कीचड़ से लोगों के अंग बरामद हो रहे हैं, इसलिए इस त्रासदी में मारे गए लोगों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल है. सूत्र ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि जो अंग मिल रहे हैं, वे एक ही व्यक्ति के हैं या कई व्यक्तियों के हैं.
सेना, नौसेना और NDRF के बचाव दल खराब मौसम के बीच पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं और पीड़ित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. हालांकि मंगलवार का रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया है और बुधवार की सुबह फिर से राहत बचाव कार्य चलाया जाएगा. इससे पहले, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया था कि वायनाड में भूस्खलन में घायल होने वाले लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
#WATCH | Kerala: Latest visuals of the rescue operation in Chooralmala area of Wayanad where a landslide occurred earlier today claiming the lives of over 70 people. pic.twitter.com/hW5jSljBcb
उन्होंने बताया कि भूस्खलन में मरने वाले व्यक्तियों के शवों की पहचान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि कई शव मृतकों के परिवारों को सौंप दिए गए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश के पोथुकल में चलियार नदी से 16 शव मिले हैं, इसके अलावा शवों के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों के फंसे होने या बह जाने की आशंका है और हम बचाव कार्य जारी रखेंगे.
राहत और बचाव में एनडीआरएफ के साथ जुटी है सेना लैंडस्लाइड के बाद से ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. एनडीआरएफ सहित भारतीय सेना समेत और अन्य बचाव दल फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. एझीमाला नौसेना अकादमी से नौसेना का एक दल भी बचाव प्रयासों में जुटा है. बचाव दल भूस्खलनों के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने तथा लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. मलबे से कई लोगों के कटे अंग मिले हैं. जिससे यह पहचानना मुश्किल हो रहा है कि यह अंग एक ही शख्स के हैं या अलग अलग लोगों के हैं.
राहुल गांधी भी वायनाडजा सकते हैं
बताया जाता है कि जिले में स्थापित 45 राहत शिविरों में 3,000 से अधिक लोगों को ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पहला भूस्खलन तड़के दो बजे हुआ, उसके बाद दूसरा भूस्खलन सुबह चार बजकर दस मिनट पर हुआ. मुख्यमंत्री ने बताया कि मेप्पाडी, मुंदक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है और चूरलमाला-मुंदक्कई सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने संसद में भी वायनाड की भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की मौत का जिक्र किया. राहुल गांधी आने वाले दिनों में वायनाड दौरे पर जा सकते हैं.
पीएम मोदी पल पल की जानकारी ले रहे हैं : गृह राज्य मंत्री केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्र सरकार राज्य को हर जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात की पूरी जानकारी ले रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की है और हर जरूरी सहायता का भरोसा दिया है.
राजकीय शोक की घोषणा
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं. केरल सरकार ने भूस्खलन में लोगों की मौत के बाद प्रदेश में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है और संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. मुख्य सचिव वी. वेनू द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में 30 और 31 जुलाई को राजकीय शोक घोषित किया गया है.
प्रोटोकॉल के अनुसार, इन दो दिनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द किया जाएगा. बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Paris Olympics 2024 : देश की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए दो पदक अपने और देश की झोली में डाल दी है. वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय बन गई है. उन्होंने कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा और इसके साथ देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक अपने नाम की है. टोक्यो में मिली असफलता के बाद मनु को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
मनु भाकर
Paris Olympics 2024 : ओलंपिकमें भारत की महिला मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बार फिर कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा है. इसके साथ हो वह देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक अपने नाम किया है. इसी के साथ भारत के पदक की संख्या तो 2 हो गई. मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरा मेडल जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया.
मनु-सरबजोत की जोड़ी ने कमाल किया
मनु भाकर
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल किया है. दोनों ने 29 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 20 परफेक्ट शॉट लगाए थे और उसके जरिए 580 अंक बटोरे थे. पेरिस में मनु भाकर अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही हैं. इससे पहले टोक्यो में जब उन्होंने ओलंपिक डेब्यू किया था तो उन्हें वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा था. टोक्यो में मनु भाकर की नाकामी की वजह उनका खराब खेल नहीं बल्कि पिस्टल में आई तकनीकी खराबी रही थी.
मनु ने 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया था. पेरिस में जीते अपने पहले ब्रॉन्ज के साथ ही मनु ने मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. और, अब पेरिस में मिली पहली कामयाबी के 48 घंटे बाद मनु भाकर ने एक और ब्रॉन्ज अपने नाम कर इतिहास रचा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Bhagalpur To Mirzachowki NH-80 : भागलपुर-मिर्जाचौकी एनएच 80 सड़क की परियोजना के निर्णारण में कहीं न कहीं चूक हुई है. तभी तक 101 करोड़ से बनने वाली सड़क के निर्माण में 484 करोड़ खर्च हो रहे हैं. करीब आठ साल पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली ने इस सड़क के पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट(पीक्यूसी) निर्माण पर 101 कराेड़ खर्च करने से इंकार कर दिया था, वही सड़क वर्तमान में पीक्यूसी बन रही है और इस पर करीब 484.88 कराेड़ से भी ज्यादा राशि खर्च की जा रही है.
भागलपुर-मिर्जाचौकी एनएच-80
Bhagalpur To Mirzachowki NH-80 : भागलपुर-मिर्जाचौकी हाइवे तब सड़क बनती, तो टिकाऊ होता और बार-बार मेंटेनेंस पर अलग से राशि खर्च नहीं करनी पड़ती. आठ साल पहले से इस हाइवे पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिल रही होती. साल 2016 में जीरोमाइल से रमजानीपुर(37 किमी) तक 101 करोड़ की राशि से पीक्यूसी सड़क बनाने का प्रपोजल मिनिस्ट्री को भेजा गया था. इस राशि में मसाढ़ू पुल सहित आठ-पुल-पुलिया को भी शामिल कर बनाने को तैयार था. वहीं, वर्तमान में रमजानीपुर से मिर्जाचौकी तक 24 किमी की दूरी को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर जीरोमाइल-मिर्जाचौकी हाइवे का निर्माण किया जा रहा है.
101 करोड़ से नहीं, 48 करोड़ से बनी थी अलकतरा की सड़क
पीसीसी के बदले इस हाइवे का निर्माण अलकतरा से बनाने की मंजूरी दी थी. इस प्रोजेक्ट मसाढ़ू पुल का निर्माण भी शामिल कर दिया था. यानी, 101 करोड़ की प्राेजेक्ट करीब 48 करोड़ का हो गया था. इसमें पूरी राशि खर्च नहीं हुई थी. करीब 36 करोड़ से सड़क का निर्माण करा खानापूरी कर दी गयी थी. यह छह महीने भी नहीं टिक सका था. यही वह हाइवे है, जिसका 2019 में निर्माण व मरम्मत कार्य साथ-साथ चला था. सड़क बनाने और मेंटेनेंस में कार्य एजेंसी ऐसा उलझा कि पुल नहीं बना सका था.
पीसीसी का प्रपोजल ठुकराने के बाद 61 करोड़ पानी की तरह बह गया
पीसीसी बनाने के प्रपोजल को ठुकराने देने के बाद इस सड़क को कम से कम चलने लायक बनाए रखने के लिए एनएच विभाग ने पानी की तरह पैसा बहा दिया. करीब 61 करोड़ निर्माण व मरम्मत पर खर्च किया. बावजूद, इसके लोगों ने कभी यह नहीं कहा कि सड़क चलने लायक है.
पीसीसी का प्रपोजल ठुकराने के बाद जानें खर्च राशि
वर्ष
बजट
खर्च
2015-16
5.65 करोड़ रुपये
4.78 करोड़ रुपये
2016-17
9.34 करोड़ रुपये
8.65 करोड़ रुपये
2017-18
50.00 लाख रुपये
50.00 लाख रुपये
2018-19
4.85 करोड़ रुपये
4.82 करोड़ रुपये
2019-20
4.30 करोड़ रुपये
3.51 करोड़ रुपये
2019-20
48 करोड़ रुपये
36 करोड़ रुपये
2020-21
3.80 करोड़ रुपये
3.70 करोड़ रुपये
484.88 कराेड़ से बन रही सड़क साल भर बाद भी 50 फीसदी पूरा नहीं
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 की सड़क करीब 484.88 करोड़ की राशि से साल भर से बन रही है और इसका काम 50 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है. इस बीच कार्य एजेंसी को कई बार अल्टीमेटम में भी दिया गया है. बावजूद, इसके कार्य प्रगति धीमी है. सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का समय नवंबर तक है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
The raja saab: इस साल ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास अपने एक्शन से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं, वह अब अपनी नई फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का पहला टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. साल 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर देखकर फैंस काफी खुश हैं. एक मिनट का टीजर प्रभास के नए अवतार को दिखाता है.
प्रभास का धमाका
The raja saab: 29 जुलाई को, प्रभास के फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला. ‘द राजा साब’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें प्रभास स्टाइलिश कपड़ों में बाइक पर सवार होकर हाथ में फूल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह एक मिनट का टीजर प्रभास के नए अवतार को दिखाता है और उनके फैंस इस नए लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इसमें रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा. इसी के साथ प्रभास की इस मच अवेटेड फिल्म कि रिलीज डेट भई फाइनल हो गई है.
‘द राजा साब’ के टीजर को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. कई यूजर्स ने प्रभास की स्टाइल और फिल्म के टीजर की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “स्टाइल के किंग वापस आ गए हैं,” जबकि दूसरे ने कहा कि “2025 में राजा साब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे.” प्रभास ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, “द राजा साब का फैन इंडिया ग्लिंप्स आ गया है. थिएटर्स में मिलते हैं.” ‘द राजा साब’ एक रोमांटिक, हॉरर और कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास की भूमिका काफी अनोखी और दिलचस्प है. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक मारुति कर रहे हैं. 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक नया अनुभव लेकर आएगी. टीजर में दर्शाए गए प्रभास के लुक से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में ढेर सारी रोमांस, हास्य और डरावनी स्थितियां देखने को मिलेंगी.
फैंस को 2025 का इंतजार रहेगा जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.दरअसल, प्रभास के फैंस ‘द राजा साब’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टीजर ने सभी को आश्वस्त कर दिया है कि यह एक ब्लॉकबस्टर हिट होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Premalu: “पठान”, “जवान”, “एनिमल”, और “सलार” जैसी बड़ी फिल्मों ने पिछले साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी लेकिन, 2024 में बड़ी सुपरस्टार्स और बिग बजट फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं, लेकिन एक छोटी सी फिल्म ने बड़ा कमाल किया है. मलयालम फिल्म “प्रेमलु” ने 4500% मुनाफा कमाया है और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है. डिज्नी हॉटस्टार पर भी धूम मचा रही है.
Premalu Film
“प्रेमलु” फिल्म की शानदार सफलता
साल 2024 के फरवरी महीने में रिलीज हुई थी. मलयालम फिल्म “प्रेमलु” ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी. 3 करोड़ के बजट में बनने वाली यह फिल्म सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई. “प्रेमलु” ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये फिल्म सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. “प्रेमलु” एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसकी कहानी ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया. इस फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की है. किसी भी फिल्म के लिए अपने बजट से 4500 फीसदी मुनाफा कमाना बहुत बड़ी बात है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई से एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
प्रभास स्टारर “कल्की 2898 एडी” ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी, लेकिन फिल्म ने सिर्फ 70 फीसदी प्रॉफिट कमाया. ऋतिक रोशन की “फाइटर” भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही, लेकिन उसे सिर्फ 775 फीसदी मुनाफा हुआ. ऐसे में “प्रेमलु” जैसी कम बजट फिल्म ने 4500 फीसदी मुनाफे के साथ इन दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.“प्रेमलु” न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि डिज्नी हॉटस्टार पर भी इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.
Delhi Coaching Accident: दिल्ली में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों ने अपनी जान गंवा दी. घटना के बाद शासन और प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. साथ ही दिल्ली में अवैध कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर इस मामले में सदन से लेकर सड़क तक हंगामा जारी है. सोमवार को लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने घटना को लेकर जांच की मांग की है. छात्रों ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के पास विरोध प्रदर्शन जारी रखा है.
Delhi Coaching Accident: दिल्ली प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. अवैध कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली एमसीडी (MCD) ने कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर में अपनी सीलिंग ड्राइव चलायी. एमसीडी ने 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मामले में कहा है कि शनिवार (27 जुलाई) की घटना को देखते हुए एक बैठक की गई. बैठक में एमसीडी को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली में चलने वाले जितने भी अवैध कोचिंग सेंटर्स हैं उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाये. अगर कोई भी अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. दें, पुलिस ने कोचिंग संस्थान के मालिक और संयोजक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार हुआ पांच आरोपी दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों में उस वाहन का चालक भी शामिल है, जिसने जलभराव वाली सड़क पर गाड़ी चलाई थी, जिसके चलते पानी तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में प्रवेश कर गया था. पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. बता
घटना की जांच के लिए कमेटी गठित केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में सोमवार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है. यह कमेटी मौत के कारणों की जांच करेगी. यह छात्रों की मौत की जिम्मेदारी भी तय करेगी. जांच के बाद समिति सुझाव देगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश भी करेगी.
जानें पूरा मामला बता दें, मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राउ आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में शनिवार रात बारिश के बाद पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.