33.6 C
Delhi
Monday, September 8, 2025
Home Blog Page 243

Bihar News : हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आई डीजे गाड़ी, एक ही गांव के आधा दर्जन से अधिक कांवरियों की मौत

Hajipur Accident

Hajipur Accident: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार 04 अगस्त की रात एक बड़ी घटना घटी है. गंगा नदी से जल लेकर आ रहे आधा दर्जन से अधिक कांवरियों की करंट के चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई. कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकले थे.

Hajipur Accident: बैशाली जिले के हाजीपुर में आधा दर्जन से अधिक कावंरियों की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी. औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) रविवार 4 अगस्त की रात करीब 11.40 बजे की घटना है. हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से कांवरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले हैं. जुलूस के साथ एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में जो आये वो मारे गये.

11 हजार वोल्ट के तार से डीजे ट्रॉली के सटने से हुआ हादसा

कांवरियों का जुलूस जब गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा तभी यह घटना घटी. जुलूस के साथ एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया. सभी को एक साथ करंट लगा. घटना ऐसी घटी की मदद करने का मौका तक नहीं मिला. इस घटना में छह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्थिति ठीक नहीं है.

हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर किया हंगामा

बिजली विभाग के अफसरों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया. पांच थानों की पुलिस और दमकल पहुंची थी. समझाने-बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे. लगातार समझाते रहने पर रात करीब पौने दो बजे ग्रामीण माने, फिर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं. अहले सुबह तक मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी.

घटना मे मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के हैं.

1 . रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान
2 . राजा कुमार, पिता स्व. लाला दास
3 . नवीन कुमार, पिता. फुदेना पासवान
4 . अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत
5 . अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान
6 . चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान व अन्य तीन

फोन करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं उठाया

आक्रोशित लोगों का कहना था कि जैसे ही तार में डीजे सटा और करंट लगा, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया. यदि समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था. हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि डीजे ट्रा ली में बांधकर ले जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार में माइक सट गया, जिससे ट्राली में करंट फैल गया और आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में झुलसे लोगों में दो ज्यादा गंभीर हैं. कांवरियों का जत्था हर साल पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाता है.

- Advertisement -

सुहागरात वाले दिन आखिर क्यों रो पड़े थे शाहरुख खान ? जानिए फिर ऐसा क्या हुआ जो आधी रात को लौटे

ShahRukh Khan

ShahRukh Khan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और ये सफर 32 सालों से जारी है. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर होने के साथ ही सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं.

सुहागरात वाले दिन आखिर क्यों रो पड़े थे शाहरुख खान ? जानिए फिर ऐसा क्या हुआ जो आधी रात को लौटे Shahrukh khan 01
ShahRukh Khan

ShahRukh Khan : शाहरुख खान के साथ ही उनकी फैमिली भी काफी चर्चा में रहती है. शाहरुख की वाइफ गौरी खान भी काफी पॉपुलर हैं. वे इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. गौरी ने शाहरुख से साल 1991 में शादी की थी. लेकिन शादी की पहली ही रात शाहरुख अपनी पत्नी को मच्छरों से भरे कमरे में छोड़कर चले गए थे. वे जब आधी रात को लौटे तो गौरी को देखकर रोने लगे थे. इस किस्से के बारे में आइए बताते हैं.

शाहरुख फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे

शाहरुख और गौरी ने मुंबई से बाहर शादी की थी. शाहरुख खान ने जब गौरी से शादी की थी तब उनका बॉलीवुड में शुरुआती दौर था. वे तब स्ट्रगल कर रहे थे और उन दिनों फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग में बिजी थे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं.

शाहरुख उन दिनों मुंबई में एक फ्लैट में रहा करते थे. लेकिन शाहरुख के दोस्त ने उनके लिए होटल में एक कमरा बुक करा दिया था. जब गौरी और शाहरुख शादी करके लौटे तब शाहरुख ने सोचा कि हेमा मालिनी को बता देना चाहिए कि वे मुंबई आ चुके हैं. उन्होंने हेमा को ये खबर दे दी. लेकिन हेमा मालिनी ने उनसे तुरंत सेट पर आने के लिए कह दिया था. शाहरुख अपनी साथ पत्नी गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए. हालांकि सेट पर हेमा मौजूद नहीं थीं. हेमा का काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वे नहीं आईं. तब एक्टर ने अपनी पत्नी को मेकअप रुम में बैठा दिया. तब रात के 11 बजे रहे थे. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान रात के दो बजे लौटे.

शाहरुख पत्नी के सामने रोने लगे थे

शाहरुख खान जब लौटे तो  देखा कि हैवी जूलरी और मेकअप में उनकी वाइफ लोहे की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गई. शाहरुख ने अपनी सुहागरात वाले दिन का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ‘मुझे उस दिन मेरे फैसले पर रोना आया था. वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर से भरे कमरे में इंतजार करते हुए कटी थी. मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा. उन्होंने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा. इसके बाद हम चुपचाप टैक्सी कर होटल वापस आ गए थे.

- Advertisement -

Bhagalpur News : निगम में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का फेरबदल, किसी का बोझ किया हल्का तो किसी को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी

Nagar Nigam

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर नगर निगम में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का फेरबदल हुआ है. किसी कर्मचारी का बोझ हल्का कर दिया गया है तो किसी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के निर्देश पर यह बदलाव हुआ है. तकरीबन 48 कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है. नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों को आदेश दिया है कि वह अपने नव प्रतिनियुक्त शाखा में तीन दिनों के अंदर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों का एक शाखा से दूसरे में स्थानांतरण किया गया है. इसमें वरीय सहायक मो रेहान अहमद को योजना शाखा से प्रधान कार्यालय अधीक्षक एवं जेमबायर व कन्साइनी में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, योजना शाखा की जिम्मेदारी आदित्य जायसवाल को सौंपी गयी है. जबकि, यह स्वास्थ्य शाखा व होर्डिंग शाखा के प्रभारी थे. वरीय सहायक विकास हरि को भी जन्म-मृत्यु शाखा शाखा सहित जलकल व सफाई सफाई स्थापना से हटाकर स्वास्थ्य शाखा सहित सफाई व जलकल स्थापना शाखा का प्रभारी बनाया गया है. सहायक मो शब्बीर अहमद को प्रभारी लोक शिकायत, विधि शाखा व प्रभारी समाजिक सुरक्षा कोषांग से तबादला नक्शा शाखा में कर दिया गया है. यह लोक सूचना व लोक शिकायत के प्रभारी रहेंगे. रोशनी निरीक्षक अजय शर्मा को नक्शा प्रभारी व प्लास्टिक वैन प्रभारी से विमुक्त कर दिया गया है. वह अब सिर्फ अवैध निर्माण व नमामि गंगे शाखा के प्रभारी रहेंगे. सहायक लेखापाल को भी लेखा शाखा से हटा दिया गया है. उन्हें कर शाखा व विधि शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

आइटी सेल शाखा से हुए मुक्त

सहायक सौरभ सुमन को आइटी सेल शाखा से मुक्त कर दिया गया है. इस शाखा के साथ उनके पास गोपनीय शाखा व डे-यूएलएम शाखा है और उनके पास यह रहने दिया गया है. वहीं, सहायक अनुज्ञप्ति निरीक्षक प्रदीप झा को कर शाखा, शौचालय बंदोबस्ती व दुकान किराया से हटाकर रोशनी शाखा व आइटी सेल में स्थानांतरण कर दिया गया है. सहायक जयप्रकाश यादव को जलकल शाखा, जनशिकायत, सीपीजीआरएम, मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग शाखा की जिम्मेदारी रहने दी है. अतिरिक्त में जनता दरबार की जवाबदेही सौंपी गयी है. रोशनी शाखा से विमुक्त कर दिया गया है.

  • आदित्य जायसवाल बने योजना शाखा और विकास बने हरि स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी
  • नगर निगम में बड़े पैमाने में फेरबदल, तीन दिनों के अंदर बदले हुए जगहों पर योगदान देने का आदेश
  • शंकराचार्य को अतिक्रमण शाखा से हटाया और जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा की दी नयी जिम्मेदारी
  • अनुसेवक विनय कुमार यादव को नक्शा शाखा के अतिरिक्त योजना शाखा की भी जवाबदेही सौंपी

कर दारोगा शंकराचार्य अब देखेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा

निगम के कर दारोगा शंकराचार्य को अतिक्रमण शाखा से हटाकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का प्रभारी बनाया है. स्वच्छता निरीक्षक देवेंद्र नारायण वर्मा के पास ट्रेड लाइसेंस शाखा की जिम्मेदारी रहने दी है. अतिरिक्त में योजना शाखा का सहायक की जवाबदेही सौंपी है. वार्ड 33 से 51 के जोनल प्रभारी से मुक्त कर दिया गया है.अनुसेवक (दैनिक) को नक्शा शाखा से हटाकर योजना शाखा एवं नक्शा शाखा का अनुसेवक बनाया गया है.

जोनल प्रभारी भी बदले

स्वच्छता निरीक्षक मो हसन खां को वार्ड एक से छह की जगह वार्ड 33 से 51 का जोनल प्रभारी बनाया गया है. संतोष दास को वार्ड 06 से 13 से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें अब नयी जिम्मेदारी वार्ड एक से 13 तक की सौंपी गयी है. वहीं मनोज चौधरी को वार्ड 14 से 32 की जगह वार्ड 14 से 32 का जोनल प्रभारी बनाया है.

- Advertisement -

Telangana Government : तेलंगाना के सीएम ने किया बड़ा एलान, 30,000 सरकारी स्कूलों को मिलेगी फ्री बिजली, स्कूलों में खुशी का माहौल

Telangana Government

Telangana Government : मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बड़ा ऐलान किया है. सरकारी स्कूलों को फ्री बिजली उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं में सुधार के उपाय करेगी और इसके तहत लगभग 30,000 सरकारी स्कूलों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी. शिक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में सुधार और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कारण तीन बार चुनाव जीते हैं.

Telangana Government : तेलंगाना के सीएम ने किया बड़ा एलान, 30,000 सरकारी स्कूलों को मिलेगी फ्री बिजली, स्कूलों में खुशी का माहौल Telangana Government 2
Telangana Government

Telangana Government : तेलंगाना सरकार राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों को फ्री बिजली देगी. मुफ्त बिजली मिलने के बाद स्कूलों में गर्मी के दिनों में वर्ग कक्ष समेत कार्यालय में लोगों को गर्मी से निजात मिल सकेगा. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के यह ऐलान से स्कूलों में खुशी का माहौल है. उन्होंने सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं में सुधार के उपायों के तहत लगभग 30,000 सरकारी स्कूलों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी. पदोन्नति के बाद शिक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में सुधार और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कारण तीन बार चुनाव जीते हैं. स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए, जिसमें कंप्यूटर का उपयोग भी शामिल है, बिजली की आपूर्ति अनिवार्य है. तेलंगाना का पुनर्निर्माण शिक्षकों के हाथ में है और यदि समाज के गरीब तबके के लोगों और अन्य लोगों को शिक्षित किया जाए तो राज्य मजबूत होगा.

गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है, तो स्कूलों में मुफ्त बिजली क्यों नहीं

रेवंत रेड्डी ने कहा कि गरीबों को जब 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है, तो स्कूलों में मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती. जहां तेलंगाना का भविष्य गढ़ा जा रहा है. मैंने अपने सरकारी अधिकारियों को तेलंगाना के 30,000 स्कूलों को मुफ्त बिजली देने का निर्देश दिया है. यह बोझ राज्य सरकार उठाएगी. उन्होंने एक और निर्णय लिया है. स्वयं सहायता समूहों को धनराशि उपलब्ध कराकर स्वच्छता की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने का निर्णय लिया है.

सरकार हरवक्त रहेगी शिक्षकों के साथ

मुख्श्मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार हरवक्त शिक्षकों के साथ है. राज्य बजट में शिक्षा के लिए 21,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं, जो कि 7.3 प्रतिशत है. सरकार 30,000 करोड़ रुपये आवंटित करना चाहती थी, लेकिन चुनावी वादों को पूरा करने तथा अन्य कार्यों के लिए आवश्यक धन के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी. सरकार ने शिक्षकों की पदोन्नति के लंबे समय से लंबित मुद्दे को सुलझा लिया है और वह उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सरकारी स्कूलों में प्रवेश में दो लाख छात्रों की कमी आई है. ऐसा कुछ स्कूलों के बंद होने व अभिभावकों द्वारा अंग्रेजी सीखने या ‘प्रतिष्ठा’ के लिए निजी स्कूलों को प्राथमिकता देने जैसे कारणों से हो सकता है. इस स्थिति को बदलने की जरूरत है और गांवों में अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना आत्मसम्मान का मामला समझना चाहिए.

- Advertisement -

Bihar News: सीएम ऑफिस को उड़ाने की धमकी, एफआईआर दर्ज, अलकायदा से आये मेल का पता करने में जुटी पुलिस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी की सूचना मिली है. यह धमकी अलकायदा के नाम के ग्रुप से आयी है. सीएमओ कार्यालय को मेल आया है. मामले की जांच एटीएस ने की है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. प्राथमिकी 2 अगस्त को दर्ज की गई है. इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Bihar News: अलकायदा के नाम के ग्रुप से पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार कार्यालय को उड़ाने की मिली धमकी का सीएमओ कार्यालय को मेल आया है. सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस की माने तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को ही मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा. बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें. वहीं, धमकी मिलने के बाद पुलिस मेल के बारे में पता करने में जुटी है.

आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज

इस मेल आइडी [email protected] मेल बदमाशों ने भेजा था. पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है. अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सचिवालय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. हालांकि मेल की सूचना तब मिली जब सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है.

- Advertisement -

Bhagalpur News : हर वार्ड में 25-25 लाख से होगा काम, एजेंसी चयनित, जल्द जारी होगा वर्क ऑर्डर

Nagar Nigam

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर शहर में हर वार्ड में 25-25 लाख रुपये का तीन-तीन योजनाओं पर काम होगा. पहले से स्वीकृत योजना पर नगर निगम ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

Bhagalpur News : भागलपुर शहर के वार्ड पार्षदों की शिकायतों को दूर करने के लिए निगम प्रशासन 25-25 लाख रुपये तक का तीन-तीन काम हर वार्ड में करायेगा. पार्षदों से लिए गए एजेंडे पर निगम ने टेंडर फाइनल कर लिया है. एजेंसी भी चयनित कर ली गयी है. सिर्फ वर्क ऑर्डर जारी करना बाकी है. हाल के कुछ दिन पहले नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने बैठक कर यह निर्णय लिया था और वार्ड पार्षदों को बुलाकर यह बात कही थी कि वह अपने-अपने वार्ड के आम नागरिकों की सुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण तीन-तीन योजनाओं की सूची उपलब्ध कराएं. यानी, जरूरी कार्यों का एजेंडा तैयार करके दें.

25 मई तक लिया गया था सभी पार्षदों से एजेंडा

पार्षदाें ने अपने-अपने वार्ड की सफाई, नाला उड़ाही, जलापूर्ति समेत अन्य समस्या नगर आयुक्त काे बताया था. वार्ड 29 की सिंपी देवी, वार्ड 32 की पार्षद मीरा राय, वार्ड 34 से बीबी बलिमा, वार्ड 35 से उमेश मंडल, 36 से अमित कुमार ट्विंकल आदि ने भी अपनी समस्या नगर आयुक्त के समक्ष रखी थी. इसके मद्देनजर योजना शाखा की ओर से वार्ड पार्षदों से तीन-तीन महत्वपूर्ण कार्यों की सूची 25 मई तक मांगी गयी थी. इसके बाद एस्टिमेट तैयार किया गया और टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी. अभी वह फाइनल हो गया है.

निगम पुराने बिल्डिंग को तोड़कर करायेगा नवनिर्माण

निगम के पुराने भवन को ताेड़कर नया भवन बनाया जायेगा. इसकी तैयारी फिर से निगम ने शुरू कर दी है. नये भवन की डीपीआर तैयार कराने के लिए टेंडर किया है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी के लिए जारी निविदा का टेक्निकल बिड 24 जुलाई तक खोला जायेगा. इसमें जितने कंसल्टेंट एजेंसी टेंडर भरेंगे, उन सभी के कागजातों की जांच होगी. यानी, टेक्निकल बिड में सफल कंसल्टेंट एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा और चयनित की जायेगी. इसके बाद डीपीआर बनने लगेगा. कार्यालय भवन के निर्माण पर 30 कराेड़ से 50 करोड़ तक खर्च होने का अनुमान है.

- Advertisement -

अग्निवीरों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान- देंगे अनुग्रह राशि, निधन पर आश्रितों को सरकारी नौकरी

Hemant Soren

Jharkhand Assembly: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन बड़ी घोषणा की है. अग्निवीरों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्य के अग्निवीरों को उनकी सरकार अनुग्रह राशि देगी. अगर झारखंड के किसी अग्निवीर का निधन हो जाता है, तो उसके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन हेमंत सोरेन ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने बयान दिया है कि उनकी सरकार अग्निवीरों को अनुग्रह राशि देगी. निधन पर आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है. इधर, मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला. वहीं, भाजपा विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया. भाजपा ने स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उनको पद से हटाने का नोटिस भी दिया.

चुनाव राज्य के विकास को प्रभावित किया : हेमंत सोरेन

भाजपा के हंगामा करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने की इन लोगों ने हमेशा कोशिश की. राज्य के विकास को प्रभावित किया. आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है.

सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में उनकी सरकार संवेदवशील है. सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. राज्य में लगातार नियुक्तियां हो रहीं हैं. झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री विकास के काम कर रहा है, यह भाजपा को हजम नहीं हो रहा. इसलिए ये लोग सदन में और सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं.

- Advertisement -

Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं को घुमा रही नाव सरयू नदी में पलटी, तेज बहाव की चपेट में आयी युवती, तलाश जारी

Ayodhya News

Ayodhya Today News: धार्मिक नगरी अयोध्या में शुक्रवार (2 अगस्त) को सरयू नदी में श्रद्धालुओं को घुमा रही नाव अचानक पलट गई. इस हादसे में 9 लोग शिकार हो गए, जिनमें एक 22 वर्षीय युवती है. वह तेज बहाव की चपेट में आकर पानी में बह गई है. युवती तलाश सरयू नदी में जारी है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. 

Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं को घुमा रही नाव सरयू नदी में पलटी, तेज बहाव की चपेट में आयी युवती, तलाश जारी Ayodhya News 03
सरयू नदी

Ayodhya News: अयोध्या में सरयू नदी में श्रद्धालुओं को घुमा रही में सोनभद्र के पांच लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया जबकि, एक अभी भी लापता है. नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू नदी में गिर गए. कड़ी मशक्कत से साथ स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के लोगों ने चार लोगों को रेस्क्यू किया. तो वहीं एक 22 साल की लड़की लापता है. जल पुलिस एसडीआरएफ के जवान के साथ स्थानीय गोताखोर युवती की तलाश कर रहे हैं.

दर्शन करने आए थे पांच लोग, युवती लापता  

यह हादसा अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का है. सोनभद्र से एक परिवार रामनगरी आया था. जिसके बाद परिवा आरती स्थल से नाव पर सवार होकर निकला और नाव पलट गयी. हादसे के वक्त वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि सोनभद्र से पांच लोग आरती और दर्शन के लिए आए थे. पर्यटकों को घुमाने वाली नाव में बैठकर वह नदी में नौका विहार कर रहे थे. इसी बीच सरयू में अचानक दो प्राइवेट नाव आपस में टकरा गईं. दो नाव में टक्कर के बाद एक नाव पलट गई. इस घटना में खंबे से टकराने के बाद नाव तुरंत पलट गई और सभी नदी की चपेट में आ गए.  इस घटना के बाद नदी के किनारे अफरा-तफरी मच गई. गोताखोरों की मदद से सभी डूबे हुए लोगों को तलाश किया गया है, जिसमें से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक युवती लापता है, जिसकी तलाश जारी है. 

जानें क्यो बोले अयोध्या के एसएसपी ?

अयोध्या के एसएसपी राज करन नैय्यर ने बताया, “सरयू नदी में जहां प्राइवेट नाविक नाव चलाते हैं, वहां दो नावें आपस में टकरा गईं जिस वजह से एक नाव नदी में पलट गई. नाव में नाविक के अतिरिक्त 9 यात्री सवार थे. SDRF और जल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 8 यात्री और नाविक को रेस्क्यू कर लिया गया है. एक अन्य महिला यात्री की तलाश जारी है.

- Advertisement -

Tanishq Showroom Robbery : तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच में खुला राज, गिरफ्तार ये शख्स अपराधियों को सुविधा मुहैया कराता था

Tanishq Showroom Robbery

Tanishq Showroom Robbery : पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दुकानदार सहित दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ ने पटना के पाटलिपुत्र और शास्त्रीनगर इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तारी की है.

Tanishq Showroom Robbery : तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच में खुला राज, गिरफ्तार ये शख्स अपराधियों को सुविधा मुहैया कराता था Tanishq Showroom 02 1
Tanishq Showroom Robbery

Tanishq Showroom Robbery : पूर्णिया के तनिष्क शोरूम हुए लूट के मामले की जांच में जुटी एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पटना से भी गिरफ्तारी हुई है. लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दुकानदार सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में नवनीत सिंह उर्फ फागो सिंह और आयुष कुमार शामिल हैं. नवनीत सिंह सोना लूट गिरोह सदस्यों व अन्य अपराधियों को फर्जी आधार कार्ड बनवाने का काम करता था. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नवनीत सिंह अपराधी गिरोह के सदस्यों को शरण देने के साथ-साथ जेल में बंद अपराधियों को आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराता था. एसटीएफ ने इसे पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि आयुष कुमार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. यह लगन स्टूडियो नाम की दुकान चलाता है और इसकी आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार करता था. इसकी दुकान से एसटीएफ को कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. ये सभी आधार कार्ड अपराधियों से मोटी कीमत लेकर सप्लाई किया जाना था.

बदमाशों के भागने वाले रास्ते का खंगाला सीसीटीवी फुटेज

एसआइटी ने सीसीटीवी फुटेज से भी काफी कुछ पता कर लिया है. पुलिस ने उन सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिस रास्ते से बदमाश भागे थे. घटनास्थल से लेकर पूर्णिया और कटिहार के रास्ते सीमा से सटे राज्य पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र तक सभी सीसीटीवी के फुटेज का खंगालने का काम किया. इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंच गयी.

- Advertisement -

जयपुर में बिहार का एक परिवार हुआ तबाह, बेसमेंट में पानी घुसने से रह गया छटपटाकर, उठनी थी डोली, अब उठेगी पूजा की अर्थी

Basement Incident

Basement Incident : जयपुर में भी दिल्ली कोचिंग जैसा हादसा हुआ है. दिल्ली में बारिश का पानी UPSC की तैयारी करवाने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुसा था, जिससे बिहार की एक छात्रा समेत तीन विद्यार्थियों की मौत डूबने से हो गयी थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी ऐसा ही कुछ हादसा हो गया है.

Basement Incident : जयपुर में रहकर शादी की तैयारी कर रहे बिहार का एक परिवार तबाह हो गया. घर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने के बाद वह घिर गया और बाहर नहीं निकल सका. यहां तक की मदद भी नहीं मांग सका. परिवार के कुछ सदस्य जान बचाकर बाहर निकल पाए लेकिन, कुछ लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. इनमें एक नाबालिग बच्ची तो एक युवती शामिल है. भोजपुर निवासी इस परिवार की सदस्य पूजा की शादी तय हो चुकी थी. लेकिन हादसे में उसकी जान चली गयी. हादसे में बिहार के कुल तीन लोगों की मौत हुई है.

बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से बिहार के तीन लोगों की मौत

जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बारिश का पानी जमा हो गया. गुरुवार को थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया के ध्वजनगर के वार्ड नंबर पांच में एक मकान में भी पानी घुसा. वो मकान बिहार के भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव निवासी अशोक कुमार सैनी का था. जो यहां जॉब करते थे और यहीं मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. इस परिवार के कमल साह (23 वर्ष), पूजा सैनी (19 वर्ष) और उसकी रिश्तेदार पूर्वी सैनी (6 वर्ष) का शव बरामद किया गया है.

परिवार के साथ मकान बनाकर रह रहा था

बताया जाता है कि अशोक सैनी का मकान जयपुर के सबसे निचले क्षेत्र में आता है. जब यहां भारी बारिश हुई तो जलजमाव हो गया. इस दौरान बेसमेंट की दीवार टूट गयी और बारिश का पानी काफी तेज दबाव के साथ अंदर घुस गया. बेसमेंट में ही अशोक सैनी अपनी पत्नी, चार बेटे और इकलौती बेटी पूजा के साथ रहते थे. मकान के ऊपरी तल्ले पर उन्होंने किराया लगा रखा है. लेकिन बारिश का पानी जब अंदर घुसा तो सभी लोग जान बचाने बाहर भागने लगे. कुछ लोग सुरक्षित निकल गए जबकि तीन लोग अंदर ही फंसे रह गए और अधिक पानी प्रवेश कर जाने से तीनों डूब गए जिससे तीनों की मौत हो गयी.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
34.4 ° C
34.4 °
34.4 °
49 %
2.5kmh
99 %
Mon
35 °
Tue
35 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
34 °