35.1 C
Delhi
Tuesday, September 9, 2025
Home Blog Page 242

Bhagalpur News : संयुक्त किसान मोर्चा ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, कॉरपोरेट भारत छोड़ो का लगाया नारा

भागलपुर न्यूज

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन डीएम कार्यालय के सामने किया गया. माेर्चा के नेताओं ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा भी लगाया. 

Bhagalpur News : भागलपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा लगाया. जिले के कटाव पीड़ितों के लिए अविलंब पुनर्वास व्यवस्था कराने, गंगा, कोसी के पानी का उपयोग नहर योजना के तहत महादेवपुर घाट से जाह्नवी चौक, बरारी घाट, बटेश्वर स्थल तक करने की मांग की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के तहत सीटू के दशरथ प्रसाद, एआइएडब्ल्यूयू के गणेश कुमार, डीवाईएफआइ के मनोज गुप्ता, एआइडीडब्ल्यूए सरिता सिंह, एआइकेएस के उपेंद्र यादव ने किया.माकपा ने की. नेताओं ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सभी फसलों की खरीद करने, किसानों व खेत मजदूरों का ऋण माफ करने, बिजली क्षेत्र का निजीकरण व स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी.

शोक सभा

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से आदमपुर स्थित कार्यालय में शोकसभा हुई. जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया. वक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य ज्योति बसु की वामपंथी सरकार में 25 साल तक गृह मंत्री थे. फिर मुख्यमंत्री रहे. उनके निधन से पार्टी की बड़ी क्षति हुई है. श्रीनिवास मंडल, उपेंद्र यादव, सुभाष् तांती, मनोहर मंडल, सरिता सिन्हा, विनोद मंडल, अरुण मंडल, उमेश मंडल, पटवारी किस्कू, गणेश दास, मंजूर आलम, मनोज गुप्ता, एनके देव ने श्रद्धांजलि दी गयी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे

Raunak Kedia murder case

Raunak Kedia murder case : बिहार के भागलपुर में दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके विरोध में शुक्रवार(09 अगस्त) को भागालपुर बाजार बंद रहा. बड़ी तादाद में कारोबारी व संगठन से जुड़े सदस्य सड़क पर उतरे और बाजार में घूम-घूमकर दुकानों को बंद रखने की अपील की गयी.

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे Raunak Kedia murder case 2
हत्या के विरोध में बंद रहा भागलपुर बाजार.

Raunak Kedia murder case: भागलपुर में दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. इसके के विरोध में 09 अगस्त शुक्रवार को भागलपुर बाजार बंद रहा. ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने गुरुवार को ही अपनी बैठक में भागलपुर बाजार को करने का फैसला लिया था. इसके मद्देनजर बड़ी तादाद में कारोबारी और संगठन से जुड़े लोग शुक्रवार को दुकानदारों से दुकानों को बंद रखने की अपील करते नजर आए. भागलपुर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा. 

बुधवार की रात को अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहे दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को अपराधियों ने घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया था. घात लगाए अपराधियों ने रौनक को उसके घर के समीप ही गली में निशाना बनाया और उसके सिर में कई गोलियां दाग दी. रौनक की हत्या करके अपराधी फरार हो गए.

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे Raunak Kedia murder case 3
चेंबर कार्यालय में आगे की रणनीति तय करने को लेकर बैठक.

दुकानदारों ने किया समर्थन, गिरा रहा दुकानों का शटर

 दुकानदारों ने समर्थन किया. यही वजह रही कि शुक्रवार को भागलपुर बाजार के सभी दुकानों के शटर गिरे रहे. इसके एक दिन पूर्व गुरुवार को दवापट्टी की दुकानें बंद थीं. मारवाड़ी युवा मंच व ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का बैनर लेकर कारोबारी दुकानों से दुकान बंद कराने की अपील करने सड़क पर उतरे थे. माइकिंग के जरिए भी बंद का आह्वान किया गया. पूरे बाजार में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.

हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

इस बंद से कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. लोगों को सामानों की खरीदारी में भी समस्या आयी. इधर, बंद कराने उतरे कारोबारी अपनी सुरक्षा और रौनक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार की मांग करते नजर आए. वहीं , पुलिस ने कारोबारियों को रोकने की कोशिश की तो व्यापारी भड़क उठे और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

- Advertisement -

Katihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतरे

Goods Train Derailed

Goods Train Derailed : कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर स्टेशन (पश्चिम बंगाल) के पास शुक्रवार (09 अगस्त) की सुबह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. तेल टैंकर लेकर मालगाड़ी जारी रही थी. इस हादसे में मालगाड़ी के तेल से भरे पांच टैंकर बेपपटरी हो गए.

Katihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतरे Goods Train Derailed 2
Goods Train Derailed.(Source Image : MSN)

Goods Train Derailed बिहार में आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड पर तेल लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. सिलीगुड़ी से कटिहार जाने के क्रम में यह घटना हुई. रेलवे गेट नंबर एनसी 82 के पास मालगाड़ी के पहुंचते ही 5 टैंकर पटरी से उतर गए.  हालांकि, एक बड़ा हादसा टल गया. टैंकर में तेल था और कुछ होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे के चलते कई घंटों तक परिचालन बाधित रहा. एनजेपी मालदा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें लेट हो गयी. कई ट्रेनों के रूट के बदले जाने को लेकर भी खबर सामने आयी है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. बेपटरी हुई मालगाड़ी को देखने के लिए लोग पहुंच गए. सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, ताकि परिचालन शुरू करायी जा सके.

कई ट्रेनों के बदले गए रूट, कुछ को रोका

मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद इस रूट से आने जाने वाली ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है या ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.

वंदे भारत गुजरने वाली थी

जहां मालगाड़ी बेपटरी हुई है, वह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है. बताया जाता है कि वंदे भारत भी इस लाइन से गुजरने वाली थी. रेल प्रशासन की ओर से करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कटिहार रेल मंडल के अलुआबारी, किशनगंज, सुधानी समसी आदि अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रोका गया. बाद में डायवर्ट रूट से इसका परिचालन हुआ. 

- Advertisement -

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan: संसद में फिर हंगामा, जया बोलीं- आपकी टोन ठीक नहीं, धनखड़ ने कहा- मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा, फिर विपक्ष ने किया वॉकआउट

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan

Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में फिर सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच झड़प हो गयी. जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बोलने के लहजे पर ही सवाल खड़े करते हुए उन्हें टोक दिया. इस पर धनखड़ भड़क गए. 

Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन इससे पहले की कार्यवाही आगे बढ़ती, जया बच्चन को लेकर बवाल हो गया. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के नाम को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो गया. राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया. इस बात पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई. चेयरमैन को सीधे कह दिया कि आपकी टोन सही नहीं है. जया की इस टिप्पणी पर धनखड़ भी भड़क गए. पलटवार करते हुए कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप सेलिब्रिटी हैं. इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की. आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं? इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं. मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है. इसके बाद विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और सदन से वॉकआउट कर गए. 

जय बच्चन बोलीं-धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं

जया बच्चन ने कहा कि मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा- विपक्ष के नेता का अपमान

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना रहा कि घनश्याम तिवारी ने बार-बार सदन में विपक्ष के नेता का खुलेआम अपमान किया है. आज कहा गया कि घनश्याम तिवारी सभापति (राज्यसभा के सभापति) से मिलने आए और मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की. हमने मांग की है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आसन से जो कहा है, उसे सदन में भी कहा जाना चाहिए. वह (राज्यसभा अध्यक्ष) बार-बार मुझे रोकते रहे, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विपक्ष के नेता का अनादर किया गया है. इधर, उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भाजपा ने उनका साथ दिया. भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में सत्ताधारी पार्टी के नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा,’पूरा देश आपके साथ है. आपके साथ जो व्यवहार हुआ है, वो गैरजिम्मेदाराना है.

- Advertisement -

भागलपुर में प्रसिद्ध दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें, 08 करोड़ का कारोबार प्रभावित

crime news

Crime News: भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की दवा दुकानें बंद रहीं. भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 1600 से अधिक दुकानें बंद रही.

भागलपुर में प्रसिद्ध दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें, 08 करोड़ का कारोबार प्रभावित दवा दुकानें बंद 2
हत्या के विरोध में दवा दुकानें बंद रहीं.

Bihar Crime News: आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को दवा दुकानें बंद रही. बताया जाता है कि करीब आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. वहीं, भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर एमपी द्विवेदी रोड की व शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे.

दुकानें बंद रहने मरीजों को नहीं मिली दवा

दवा दुकानों के बंद रहने से गुरुवार को मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. परिजनों को इधर-उधर भटने के बाद भी दवा नहीं मिली. रजौन से आये एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे विश्वार था कि भागलपुर में दवा मिल जायेगी. बांका न जाकर दवा लेने भागलपुर आ गए. लेकिन, दवा दुकानों के बंद रहने अब उन्हें फिर से भागलपुर आना होगा.

शनि मंदिर समीप युवक रौनक केडिया की हत्या से मंदिर परिवार स्तब्ध है. आहत मंदिर के पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने अपनी महाराष्ट्र स्थित शनि सिग्नापुर मंदिर की यात्रा को रद्द कर दिया. मंदिर में प्रतिदिन बलराम केडिया व पुत्र रौनक केडिया पुजारी काला बाबा से तिलक लगवाने जरूर आते थे. मंदिर में आयोजन के बाद सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये. इसी का फायदा अपराधी ने रात्रि में उठाया.
-प्रकाश शर्मा, मंदिर के प्रधान सेवक

- Advertisement -

Bihar News : भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कई गोलियां दागी

Crime News

Crime News : बिहार के भागलपुर में 7 अगस्त बुधवार की रात प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. अपराधियों ने रौनक की हत्या तक कर दी, जब वह रोजाना की तरह बुधवार रात दुकान से घर पहुंचन के पूर्व शनिदेव को प्रणाम करने जा रहे थे.

Bhagalpur News : भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की हत्या कर दी गयी. हत्या बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. शनिदेव की मंदिर वाली गली में रौनक ने कदम रखा, तभी वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर को निशाना बनाया और कई गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज से दागी. रौनक की मौत मौके पर हो गई.

पिता उसी गली से लौट रहे थे, तो सड़क पर पड़ा मिला बेटा

वारदात के ठीक आधे घंटे बाद उसी गली से पिता बलराम केडिया दवा की दुकान बंद करा घर लौट रहे थे, ते उन्हें एक युवक सड़क पर गिरा पड़ा दिखा. स्टॉफ को बोला कि अरे देखो तो किसका बच्चा है. वह तब यह नहीं समझ सके कि उनका बेटा ही है. जैसे टोर्च जला नजदीक से औंधे मुंह गिरे युवक के चेहरे पर गई तो कांप थरथरा उठे. वह तो उनका बेटा रौनक था. आनन-फानन में स्टाफ की मदद से डाक्टर के पास उस हाल में भी उसे ले गए, लेकिन रौनक की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पर तातारपुर, कोतवाली पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गयी.

पुलिस ने बरामद किए गोलियों के खोखे

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस मौके पर से गोलियों के खोखे भी बरामद की है. प्रारंभिक पड़ताल में नजदीक से कई गोलियां दागे जाने की बात सामने आई है. हत्या के कारणों का पता पुलिस टीम लगा रही है. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन कर रही है. तकनीकी सेल को भी लगाया गया है.

- Advertisement -

‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ 20 साल पहले हुआ था रिलीज, आज भी हो रहा रील्स पर ट्रेंड

Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji

Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी में बनी फिल्में हो या गाने, अब सुखियाें रहने लगी है. इसके लोग दिवाने होने लगे हैं. फिल्म इंडस्ट्री यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं रह गई है, अब दुनिया भर में लोग इसको जानने लगे हैं.  

'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' 20 साल पहले हुआ था रिलीज, आज भी हो रहा रील्स पर ट्रेंड भोजपुरी गाना 02
Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji

Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: यह गाना 2004 में रिलीज हुआ था. अभी ये कई महीनों से इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में है. दरअसल, आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स का काफी चलन है. इसमें कई भोजपुरी गाने भी ट्रेंड करने लगे हैं. इन्हीं में एक भोजपुरी गाना यह भी है. लगभग 20 साल पहले यह भोजपुरी गाना ‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ रिलीज हुआ था. यानी, यह गाना 2004 का है. आज के दौर के जाने-माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया था. अरविंद अकेला कल्लू ने ये गाना गाया था, जब उनकी उम्र महज 7 साल थी. ये उनका पहला गाना था. यह गाना लोगों को खुब पसंद आया था. इतना पसंद आया था कि गाने की वजह वह रातोंरात स्टार बना गया था. 

यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो चर्चा में आ गया

वेव म्यूजिक ने लगभग 9 साल पहले ‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ को यूट्यूब पर रिलीज किया. इसके साथ यह चर्चा में आ गया. यूट्यूब पर 66 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया. फिलहाल, कुछ महीनों से यह गाना इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. ‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ एल्बम हाई वोल्टेज वाली का गाना बन गयी है. इस गाने में एक पत्नी अपने पति से कहती है कि उसने बाल बना लिए हैं. लिप्स्टिक लगा ली है. साड़ी भी पहन ली है. लेकिन दर्जी ने उसका ब्लाउज टाइट कर दिया है. इससे हूक नहीं लगा पा रही है.

- Advertisement -

भागलपुर में पीड़िता के समक्ष आरोपितों का कराया गया पहचान परेड, कैदियों के बीच 6 दुष्कर्मियों को पहचाना

सेंट्रल जेल भागलपुर

Bhagalpur News : भागलपुर में सेंट्रल जेल और विशेष केंद्रीय कारा में बंद आरोपितों को परेड कराया गया. छह आरोपितों को छह राउंड में पीड़िता के समक्ष उपस्थित कराया गया. सभी राउंड में 9 बंदियों को पीड़िता के समक्ष खड़ा किया गया. जिसमें से 9 बंदियों में एक बंदी कांड का अभियुक्त था.

भागलपुर में पीड़िता के समक्ष आरोपितों का कराया गया पहचान परेड, कैदियों के बीच 6 दुष्कर्मियों को पहचाना सेंट्रल जेल 2
सेंट्रल जेल, भागलपुर

Bhagalpur News : हवाई अड्डा गैंगरेप मामले में लिप्त अभियुक्तों को पीड़िता के समक्ष पहचान परेड कराया गया. जिसमें उन्होंने अभियुक्तों की पहचाना कर ली है. पीड़िता ने सभी छह राउंड में कराये गये टीआइ परेड के दौरान अभियुक्तों की पहचान की है. सभी छह अभियुक्तों की जेल में सही से पहचान कर ली है. पिछले महीने हवाई अड्डा मैदान में एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने युवक के साथ मौजूद उसकी प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामला सामने आया तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. इस घटना के दो दिन बाद अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था.

जेल में बंद अभियुक्तों की करायी गयी परेड, पीड़िता ने पहचानी

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा(सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा में बंद छह आरोपितों को पहचान परेड करायी गयी. छह राउंड में पीड़िता के समक्ष सभी उपस्थित हुए. तो 9 बंदियों में कांड का भी अभियुक्त था और उन्होंने अभियुक्त की पहचान कर ली गयी.

जानें, पूरा मामला

पीड़ता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बीते 11 जुलाई को हवाई अड्डा घूमने गयी थी. नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मामला मोबाइल व बाइक लूट से शुरू हुआ था. जिसमें पहले दो आरोपितों ने पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड से लूटपाट शुरू किया. विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले अपने अन्य साथियों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे दो के अलावा अन्य चार युवकों ने पहले युवक के साथ मारपीट की. फिर दो युवक पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ कर और उसका मुंह बंद कर खड़े थे. वहीं, पीड़िता के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था.

- Advertisement -

भागलपुर में चोरी की सस्ती बाइक खरीदकर फंस गया युवक, चेकिंग में धराया

चोरी की बाइक

Bihar News: भागलपुर में चोरी की सस्ती बाइक खरीदना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया. सैंडिस कंपाउंड के पास से बाइक की चोरी एक सप्ताह पूर्व में हुई थी. मोजाहिदपुर पुलिस ने युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया और फिर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया है.

Bhagalpur News: भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड के पास से एक सप्ताह पूर्व पीरपैंती निवासी युवक की बाइक चाेरी हुई थी. मोजाहिदपुर पुलिस ने न सिर्फ उस बाइक को बरामद कर लिया है. बल्कि] उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सस्ते में चोरी की बाइक खरीदी थी. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आनंद कुमार नाम का युवक बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित कटघर का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को बताया है कि किसी मो बबलू नामक युवक से कम दाम में बाइक खरीदी है. हबीबपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में मो बबलू की तलाश में छापेमारी भी की, पर वह घर से फरार था. गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

इस तरह बाइक के साथ धराया

मंगलवार देर रात मोजाहिदपुर पुलिस की गश्ती टीम बाल्टी कारखाना चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस रास्ते गुजरने के दौरान वह बाइक भी वहां पहुंची. जो चारी हो गयी थी और युवक ने सस्ते में खरीदी थी. बाइक सामने खड़ी थी और इसके बारे में पुलिस अंजान थी. पुलिस ने बाइक सवार को चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने कहा. कागजात नहीं मिलने पर थाना लाकर देर रात तक उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने स्वीकार कर लिया कि वह बाइक चोरी की की है.

चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री 30 हजार में हुई थी

गिरफ्तार आनंद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उनसे पूछताछ की गयी. इसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उसके पिता कुछ नहीं करते हैं और वह कंप्यूटर क्लास करता है. क्लास करने के लिए आने-जाने के लिए उसे बाइक की काफी जरूरत थी. आर्थिक तंगी की वजह से वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था. इस बीच उसे जानकारी मिली कि हबीबपुर निवासी एक युवक काफी कम दाम में चोरी की बाइक बेचता है. उसने मो बबलू से संपर्क किया और एक अपाची बाइक दिखायी. कुछ दिन पूर्व ही सैंडिस कंपाउंड से चोरी करने की बात स्वीकार की. उसने 35 हजार रुपये में बाइक बेचने की बात कही. 30 हजार रुपये में बाइक बेचने को तैयार हो गया. उसने 18 हजार रुपये तुरंत दिया. फिर 12 हजार रुपये एक सप्ताह के भीतर चुकता करने की बात कह कर बाइक लेकर घर आ गया.

हसनगंज में मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी बाइक

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट हसनगंज में अक्षरधाम मंदिर के समीप से भी बाइक चोरी हुई है. किराये पर रहने वाले बेलहर निवासी शैलेंद्र शर्मा के साले की बाइक चोरी कर ली गयी है. चोर उनके किराये के मकान से 5 अगस्त की सुबह बाइक की चोरी की है. मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उनका साला धर्मेंद्र कुमार शर्मा चेन्नई में रहता है और उसने अपनी बाइक उनके किराये के मकान में लगायी थी. घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर बाइक चोरी कर ली गयी.

पूजा करने गए और हो गयी बाइक की चोरी

भागलपुर में बाइक चोर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गया है. जोगसर थाना क्षेत्र के दिगंबर सरकार लेन के रहने वाले अमृत कुमार यादव की भी बाइक चोरी हो गयी है. बीते सोमवार को चोरी कर ली गयी. बाइक की चोरी बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर से की गयी. जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया किवह अपनी बाइक से परिवार को लेकर सोमवारी की पूजा करने बूढ़ानाथ मंदिर गये थे. पूजा करने के बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक पार्किंग स्थल से गायब थी.

- Advertisement -

प्रभास की फिल्म ”कल्कि” ने शाहरुख खान की जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, इंडिया में कमाये 640.43 करोड़ रुपये

प्रभास की कल्की फिल्म

Box Office Collection Day 41: कल्की ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. कल्कि ने शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  प्रभास की इस फिल्म में काम करने वाले सभी दिग्गज कलाकार हैं. दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से यह फिल्म सजी है.

प्रभास की फिल्म ''कल्कि'' ने शाहरुख खान की जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, इंडिया में कमाये 640.43 करोड़ रुपये d0c5fe73 674c 46b5 8741 b8072d260771

Kalki 2898 : ‘कल्कि 2898 एडी’ 40 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है. प्रभास की इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह अब इंडिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. प्रभास की इस फिल्म में काम करने वाले सभी दिग्गज कलाकार हैं.

सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि ने 6 अगस्त शाम 7 बजे तक 28 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने इंडिया के साथ ही वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई है. इस फिल्म ने इंडिया में 640.43 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शाहरुख खान की जवान को भी छोड़ा पीछे

कल्कि ने शाहरुख खान की जवान फिल्क को भी पीछे छोड़ दिया है. बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कल्कि ने शाहरुख खान की 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से कल्की आगे निकल गयी है. 640.43 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह फिल्म इंडिया में चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. कल्कि से आगे इस लिस्ट में ‘बाहुबली 2’ (1032.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये) और आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) शामिल है.

इंडिया की महंगी ‘कल्कि’

कल्कि इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है. डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 एडी पर मेकर्स ने 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे. फिल्म ने अपने बजट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी किया है. इंडिया में जहां कल्कि ने शाहरुख खान की जवान को पछाड़ते हुए टोटल 640.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन 1034.60 करोड़ रुपये हो चुका है.

- Advertisement -
Patna
scattered clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.7kmh
30 %
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
32 °
Sat
34 °