34.9 C
Delhi
Tuesday, September 9, 2025
Home Blog Page 241

‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ 20 साल पहले हुआ था रिलीज, आज भी हो रहा रील्स पर ट्रेंड

Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji

Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी में बनी फिल्में हो या गाने, अब सुखियाें रहने लगी है. इसके लोग दिवाने होने लगे हैं. फिल्म इंडस्ट्री यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं रह गई है, अब दुनिया भर में लोग इसको जानने लगे हैं.  

'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' 20 साल पहले हुआ था रिलीज, आज भी हो रहा रील्स पर ट्रेंड भोजपुरी गाना 02
Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji

Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: यह गाना 2004 में रिलीज हुआ था. अभी ये कई महीनों से इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में है. दरअसल, आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स का काफी चलन है. इसमें कई भोजपुरी गाने भी ट्रेंड करने लगे हैं. इन्हीं में एक भोजपुरी गाना यह भी है. लगभग 20 साल पहले यह भोजपुरी गाना ‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ रिलीज हुआ था. यानी, यह गाना 2004 का है. आज के दौर के जाने-माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया था. अरविंद अकेला कल्लू ने ये गाना गाया था, जब उनकी उम्र महज 7 साल थी. ये उनका पहला गाना था. यह गाना लोगों को खुब पसंद आया था. इतना पसंद आया था कि गाने की वजह वह रातोंरात स्टार बना गया था. 

यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो चर्चा में आ गया

वेव म्यूजिक ने लगभग 9 साल पहले ‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ को यूट्यूब पर रिलीज किया. इसके साथ यह चर्चा में आ गया. यूट्यूब पर 66 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया. फिलहाल, कुछ महीनों से यह गाना इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. ‘लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी’ एल्बम हाई वोल्टेज वाली का गाना बन गयी है. इस गाने में एक पत्नी अपने पति से कहती है कि उसने बाल बना लिए हैं. लिप्स्टिक लगा ली है. साड़ी भी पहन ली है. लेकिन दर्जी ने उसका ब्लाउज टाइट कर दिया है. इससे हूक नहीं लगा पा रही है.

- Advertisement -

भागलपुर में पीड़िता के समक्ष आरोपितों का कराया गया पहचान परेड, कैदियों के बीच 6 दुष्कर्मियों को पहचाना

सेंट्रल जेल भागलपुर

Bhagalpur News : भागलपुर में सेंट्रल जेल और विशेष केंद्रीय कारा में बंद आरोपितों को परेड कराया गया. छह आरोपितों को छह राउंड में पीड़िता के समक्ष उपस्थित कराया गया. सभी राउंड में 9 बंदियों को पीड़िता के समक्ष खड़ा किया गया. जिसमें से 9 बंदियों में एक बंदी कांड का अभियुक्त था.

भागलपुर में पीड़िता के समक्ष आरोपितों का कराया गया पहचान परेड, कैदियों के बीच 6 दुष्कर्मियों को पहचाना सेंट्रल जेल 2
सेंट्रल जेल, भागलपुर

Bhagalpur News : हवाई अड्डा गैंगरेप मामले में लिप्त अभियुक्तों को पीड़िता के समक्ष पहचान परेड कराया गया. जिसमें उन्होंने अभियुक्तों की पहचाना कर ली है. पीड़िता ने सभी छह राउंड में कराये गये टीआइ परेड के दौरान अभियुक्तों की पहचान की है. सभी छह अभियुक्तों की जेल में सही से पहचान कर ली है. पिछले महीने हवाई अड्डा मैदान में एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने युवक के साथ मौजूद उसकी प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामला सामने आया तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. इस घटना के दो दिन बाद अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था.

जेल में बंद अभियुक्तों की करायी गयी परेड, पीड़िता ने पहचानी

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा(सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा में बंद छह आरोपितों को पहचान परेड करायी गयी. छह राउंड में पीड़िता के समक्ष सभी उपस्थित हुए. तो 9 बंदियों में कांड का भी अभियुक्त था और उन्होंने अभियुक्त की पहचान कर ली गयी.

जानें, पूरा मामला

पीड़ता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बीते 11 जुलाई को हवाई अड्डा घूमने गयी थी. नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मामला मोबाइल व बाइक लूट से शुरू हुआ था. जिसमें पहले दो आरोपितों ने पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड से लूटपाट शुरू किया. विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले अपने अन्य साथियों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे दो के अलावा अन्य चार युवकों ने पहले युवक के साथ मारपीट की. फिर दो युवक पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ कर और उसका मुंह बंद कर खड़े थे. वहीं, पीड़िता के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था.

- Advertisement -

भागलपुर में चोरी की सस्ती बाइक खरीदकर फंस गया युवक, चेकिंग में धराया

चोरी की बाइक

Bihar News: भागलपुर में चोरी की सस्ती बाइक खरीदना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया. सैंडिस कंपाउंड के पास से बाइक की चोरी एक सप्ताह पूर्व में हुई थी. मोजाहिदपुर पुलिस ने युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया और फिर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया है.

Bhagalpur News: भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड के पास से एक सप्ताह पूर्व पीरपैंती निवासी युवक की बाइक चाेरी हुई थी. मोजाहिदपुर पुलिस ने न सिर्फ उस बाइक को बरामद कर लिया है. बल्कि] उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सस्ते में चोरी की बाइक खरीदी थी. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आनंद कुमार नाम का युवक बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित कटघर का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को बताया है कि किसी मो बबलू नामक युवक से कम दाम में बाइक खरीदी है. हबीबपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में मो बबलू की तलाश में छापेमारी भी की, पर वह घर से फरार था. गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

इस तरह बाइक के साथ धराया

मंगलवार देर रात मोजाहिदपुर पुलिस की गश्ती टीम बाल्टी कारखाना चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस रास्ते गुजरने के दौरान वह बाइक भी वहां पहुंची. जो चारी हो गयी थी और युवक ने सस्ते में खरीदी थी. बाइक सामने खड़ी थी और इसके बारे में पुलिस अंजान थी. पुलिस ने बाइक सवार को चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने कहा. कागजात नहीं मिलने पर थाना लाकर देर रात तक उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने स्वीकार कर लिया कि वह बाइक चोरी की की है.

चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री 30 हजार में हुई थी

गिरफ्तार आनंद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उनसे पूछताछ की गयी. इसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उसके पिता कुछ नहीं करते हैं और वह कंप्यूटर क्लास करता है. क्लास करने के लिए आने-जाने के लिए उसे बाइक की काफी जरूरत थी. आर्थिक तंगी की वजह से वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था. इस बीच उसे जानकारी मिली कि हबीबपुर निवासी एक युवक काफी कम दाम में चोरी की बाइक बेचता है. उसने मो बबलू से संपर्क किया और एक अपाची बाइक दिखायी. कुछ दिन पूर्व ही सैंडिस कंपाउंड से चोरी करने की बात स्वीकार की. उसने 35 हजार रुपये में बाइक बेचने की बात कही. 30 हजार रुपये में बाइक बेचने को तैयार हो गया. उसने 18 हजार रुपये तुरंत दिया. फिर 12 हजार रुपये एक सप्ताह के भीतर चुकता करने की बात कह कर बाइक लेकर घर आ गया.

हसनगंज में मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी बाइक

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट हसनगंज में अक्षरधाम मंदिर के समीप से भी बाइक चोरी हुई है. किराये पर रहने वाले बेलहर निवासी शैलेंद्र शर्मा के साले की बाइक चोरी कर ली गयी है. चोर उनके किराये के मकान से 5 अगस्त की सुबह बाइक की चोरी की है. मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उनका साला धर्मेंद्र कुमार शर्मा चेन्नई में रहता है और उसने अपनी बाइक उनके किराये के मकान में लगायी थी. घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर बाइक चोरी कर ली गयी.

पूजा करने गए और हो गयी बाइक की चोरी

भागलपुर में बाइक चोर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गया है. जोगसर थाना क्षेत्र के दिगंबर सरकार लेन के रहने वाले अमृत कुमार यादव की भी बाइक चोरी हो गयी है. बीते सोमवार को चोरी कर ली गयी. बाइक की चोरी बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर से की गयी. जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया किवह अपनी बाइक से परिवार को लेकर सोमवारी की पूजा करने बूढ़ानाथ मंदिर गये थे. पूजा करने के बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक पार्किंग स्थल से गायब थी.

- Advertisement -

प्रभास की फिल्म ”कल्कि” ने शाहरुख खान की जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, इंडिया में कमाये 640.43 करोड़ रुपये

प्रभास की कल्की फिल्म

Box Office Collection Day 41: कल्की ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. कल्कि ने शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  प्रभास की इस फिल्म में काम करने वाले सभी दिग्गज कलाकार हैं. दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से यह फिल्म सजी है.

प्रभास की फिल्म ''कल्कि'' ने शाहरुख खान की जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, इंडिया में कमाये 640.43 करोड़ रुपये d0c5fe73 674c 46b5 8741 b8072d260771

Kalki 2898 : ‘कल्कि 2898 एडी’ 40 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है. प्रभास की इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह अब इंडिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. प्रभास की इस फिल्म में काम करने वाले सभी दिग्गज कलाकार हैं.

सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि ने 6 अगस्त शाम 7 बजे तक 28 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने इंडिया के साथ ही वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई है. इस फिल्म ने इंडिया में 640.43 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शाहरुख खान की जवान को भी छोड़ा पीछे

कल्कि ने शाहरुख खान की जवान फिल्क को भी पीछे छोड़ दिया है. बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कल्कि ने शाहरुख खान की 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से कल्की आगे निकल गयी है. 640.43 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह फिल्म इंडिया में चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. कल्कि से आगे इस लिस्ट में ‘बाहुबली 2’ (1032.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये) और आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) शामिल है.

इंडिया की महंगी ‘कल्कि’

कल्कि इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है. डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 एडी पर मेकर्स ने 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे. फिल्म ने अपने बजट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी किया है. इंडिया में जहां कल्कि ने शाहरुख खान की जवान को पछाड़ते हुए टोटल 640.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन 1034.60 करोड़ रुपये हो चुका है.

- Advertisement -

इस एक्टर के दोबारा चलने की डॉक्टरों ने छोड़ दी थी उम्मीद, आज ये साउथ के टॉप एक्शन स्टार हैं

Chiyaan Vikram

Chiyaan Vikram : चियान विक्रम का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आज साउथ के बेहद फेमस स्टार हैं. लेकिन, एक समय ऐसा भी था, जब डॉक्टर तक ने उनके चलने की उम्मीद छोड़ दी थी. 56 साल के ये एक्टर ने तब हिम्मत दिखायी और वह आज साउथ के टाॅप एक्शन स्टार है.

इस एक्टर के दोबारा चलने की डॉक्टरों ने छोड़ दी थी उम्मीद, आज ये साउथ के टॉप एक्शन स्टार हैं Chiyaan Vikram 02
Chiyaan Vikram

Chiyaan Vikram: चियान विक्रम को एक एक्सीडेंट की वजह से तीन साल अस्पताल में रहना पड़ा था. डॉक्टरों ने तो उनके चलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी.  डॉक्टरों ने तो उनके चलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. इस एक्टर ने हिम्मत नहीं छोड़ी और आज ये साउथ के टॉप एक्शन स्टार कहे जाते हैं. अपनी जनरेशन के टॉप तमिल सितारों में से एक हैं. करीब तीन दशकों से चियान विक्रम तमिल सिनेमा के लीडिंग एक्शन सितारों में से भी एक रहे हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. बता दें कि जब विक्रम छोटे थे तब उनका एक एक्सीडेंट हो गया था. उनका पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

अपनी जनरेशन के टॉप तमिल सितारों में से एक हैं

साउथ के सुपरस्टार विक्रम, जिन्हें उनके फैंस प्यार से चियान कहते हैं. वे अपनी जनरेशन के टॉप तमिल सितारों में से एक हैं. करीब तीन दशकों से चियान विक्रम तमिल सिनेमा के लीडिंग एक्शन सितारों में से भी एक रहे हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. विक्रम जब छोटे था, तब उनका एक एक्सीडेंट हो गया था. उनका पैर में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें तीन साल अस्पताल में रहना पड़ा था.

एक इवेंट में अपने साथ हुए हादसे को बताया

चियान विक्रम ने अपनी अपकमिंग फिल्म थांगलान के एक इवेंट में अपने साथ हुए इस हादस के बारे में बताया. विक्रम ने कहा, दुर्घटना में मेरा पैर टूट गया था. डॉक्टरों ने कहा कि मैं फिर कभी नहीं चल पाऊंगा. मुझे 23 सर्जरी से गुजरना पड़ा, लेकिन जुनून और आत्मविश्वास के कारण मैं वापस लौट आया. मैं 3 साल तक अस्पताल में था.

1990 में एन कधल कनमनी के साथ की थी शुरुआत

 विक्रम ने 1990 में एन कधल कनमनी के साथ शुरुआत की थी. 1999 में सेतु के साथ उन्हें सफलता मिली थी.  उन्होंने 2000 के दशक में कई एक्शन फिल्मों में काम किया, जिनमें अन्नियन, रावणन और आई शामिल हैं.  उन्होंने पिथमगन जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस पर खूब तारीफ बटोरी थी. उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल हुआ था.

विक्रम वसूल रहे करोड़ों में फीस

विक्रम करोड़ों में फीस भी वसूलते हैं. पिछले साल की एक्शन थ्रिलर कोबरा के लिए विक्रम ने कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद वह तमिल सिनेमा के हाईएस्ट फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक बन गए थे. वहीं विक्रम अब जल्द ही थंगालान में नजर आएंगे.

- Advertisement -

Bangladesh protest update : 190 भारतीय दूतावास कर्मचारियों की सकुशल वतन वापसी, 20 से अधिक सीनियर अब भी ढाका में फंसे

Bangladesh protest

Bangladesh protest update: बांग्लादेश में आंदोलन थम नहीं रहा है. हिंसक घटनाओं की वजह से एयर इंडिया के विशेष विमान से 190 भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की सकुशल वतन वापसी हो गई है.  वहीं, वहां अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है.

Bangladesh protest update : बांग्लादेश से रोजाना हिंसा की खबरें आ रही है. इस बीच एअर इंडिया के विमान से 190 भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है. करीब 20 से 30 सीनियर कर्मचारी अब ढाका में ही हैं. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ चुकी है. उन्हें हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में रखा गया है. फिलहाल अभी तय नहीं है कि शेख हसीना किसी और देश में शरण लेंगी या वह लंबे समय तक भारत में ही अपना वक्त बिताएंगी. वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए बांग्लादेश का नेता चुना गया है. 

भारतीय दूतावास में रहेंगे सभी राजनयिक

सूत्रों की मानें, तो जब तक सभी भारतीय राजनयिकों की सकुशल वतन वापसी नहीं हो जाती. तब तक वे सब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय दूतावास में रहेंगे.  एयर इंडिया ने मंगलवार 06 अगस्त की देर रात ढाका एयर पोर्ट पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद केवल अल्प सूचना पर एक विशेष विमान ने उड़ान भरी. एयर इंडिया के इस विमान से 199 लोग भारत लौटे हैं जिनमें 6 नवजात बच्चे भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति ने विशेष अनुरोध किया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर हमले जारी हैं. पूरे बांग्लादेश में आज अवामी लीग के 20 नेताओं के शव और बरामद किए गए हैं. अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की जा रही है. इस बीच राष्ट्रपति ने अनुरोध किया है कि मोहम्मद यूनुस की मदद करने वालों में एक स्वतंत्रता सेनानी को भी शामिल किया जाये. बांग्लादेश के लोकल मीडिया आउटलेट्स को भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया.

- Advertisement -

भागलपुर में निगम के 02 कर्मचारी सस्पेंड, एक को शवदाह गृह और दूसरे को भेजा डंपिंग ग्राउंड, जानें पूरा मामला

Nagar Nigam

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में निगम के 02 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. एक कर्मचारी का मुख्यालय डंपिंग ग्राउंड और दूसरे का शवदाह गृह तय किया है. निगम प्रशासन द्वारा निलंबन की कार्रवाई से कर्मचारियों के बीच हडकंप मच गया है.

Bhagalpur News : नगर निगम प्रशासन ने टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल और अनुसेवक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, कदाचार और स्वेच्छारिता मानते हुए की है. टैक्स कलेक्टर पर होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने का आरोप है और उनको यह राशि जमा करने के लिए बार-बार निर्देश दिया जा रहा था लेकिन, उनकी ओर से आदेश की अवहेलना की जा रही थी. अनुसेवक मनोज कुमार को पंप चालने के लिए वार्ड नंबर-4 के बाबू टोला स्थित नलकूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. प्रतिनियुक्ति के बाद भी वह योगदान नहीं दे रहा था. उनसे कई बार बोला गया लेकिन, आदेश का पालन नहीं किया. इसके मद्देनजर कार्रवाई की गयी है. टैक्स कलेक्टर को निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय शवदाह गृह बरारी तय किया है. वहीं,अनुसेवक को कनकैथी डंपिंग ग्राउंड भेजा है.

टैक्स कलेक्टर : 31 लाख के गबन का है आरोपी, जमा नहीं कर रहा था पैसा

टैक्स कलेक्टर पर 31 लाख की राशि गबन करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी. उप नगर आयुक्त को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. कर संग्राहक अशोक मंडल पर उनके वार्ड में प्रतिनियुक्ति के दौरान वसूले गए 31 लाख 71 हजार 900 रुपये नगर पालिका कोष में जमा करने के बजाए अपने पास रख लिए. प्रधान महालेखाकार की ऑडिट में यह गड़बड़ी पकड़ी गई थी. नगर आयुक्त के आदेश के बाद उन्होंने 10 लाख रुपये निगम कोष में जमा किए थे. निर्देश के बावजूद छह अगस्त 2024 तक उन्होंने बाकी रकम जमा नहीं की. वहीं, छह अगस्त को कार्यालय अवधि के दौरान वह बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए. जुलाई माह की रिपोर्ट के अनुसार वह बिना स्वीकृति के 13 दिन अनुपस्थित रहे. नगर आयुक्त ने अशोक मंडल के इस कृत्य को अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, वित्तीय अनियमितता, कदाचार और स्वेच्छारिता मानते हुए निलंबित कर दिया है. अब अशोक मंडल निलंबित अवधि के दौरान शवदाहगृह बरारी में तैनात रहेंगे.


अनुसेवक : ट्रांसफर के बाद नहीं किया ज्वाइन, करता रहा आदेश की अवहेलना

अनुसेवक मनोज कुमार पर निलंबन की कार्रवाई उनके द्वारा आदेश की अवहेलना करने, कर्तव्यों का पालन नहीं करने व अनुशासनहीनता सहित कदाचार करने के आरोप में की गयी है. विभागीय कार्रवाई के लिए उपनगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान को संचालन पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक को उपस्थापन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. दरअसल, भीषण गर्मी में निर्बाध जलापूर्ति के उद्देश्य से अनुसेवक मनोज कुमार को पंप चालने के लिए वार्ड नंबर-4 के बाबू टोला स्थित नलकूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. उन्होंने अपना योगदान नहीं दिया है. स्पष्टीकरण पूछा गया और उन्होंने जवाब भी दिया. बावजूद, इसके उन्होंने योगदान नहीं दिया. समयपाल द्वारा दोबारा इसकी रिपोर्ट की गयी. प्रभारी जलकल शाखा द्वारा कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की गयी. उनसे दोबारा स्पष्टीकरण पूछा गया. फिर से उन्होंने जवाब दिया लेकिन, इस बार के जवाब को संतोषजन नहीं बताया गया और प्रशासी एवं नियंत्री पदाधिकारी के आदेश की लगातार अवहेलना करने, कर्तव्यों का पालन नहीं करने व अनुशासनहीनता सहित कदाचार करने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गयी.

- Advertisement -

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में आंदोलनकारियों ने पूर्व क्रिकेट कप्तान के घर को भी नहीं बख्शा, लूटपाट के बाद कर दिया आग के हवाले, देखें वीडियो

Bangladesh Protests

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरक्षण के विरोध में चल रहा आंदोलन हिंसक होता जा रहा है. आंदोलनकारियों ने क्रिकेटरों के घरों को भी नहीं बख्शा है. बीते सोमवार को परिस्थितियों को बिगड़ता देख बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चली गयी. 

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में आंदोलनकारियों ने पूर्व क्रिकेट कप्तान के घर को भी नहीं बख्शा, लूटपाट के बाद कर दिया आग के हवाले, देखें वीडियो Bangladesh Protests 02
Bangladesh Protests

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. हिंसा के बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में तोड़-फोड़ हुई है. जानकारी के अनुसार पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा भी शेख हसीना की पार्टी, अवामी लीग से सांसद चुने गए थे. मशरफे मुर्तजा के घर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुर्तजा के घर को आग के हवाले कर दिया है. आग लगाए जाने से पहले घर में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, लूटपाट का भी मामला सामने आया है. देश में तख्तापलट हो गया है. मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 20 साल क्रिकेट खेला और लंबे समय तक कप्तान भी रहे. अपने ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम 78 विकेट और 797 रन हैं. 220 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 270 विकेट हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 1,787 रन बनाए हैं. अपने 54 मैचों के टी20 करियर में उन्होंने 42 विकेट और 377 रन बनाए.

शेख हसीना के करीबी हैं मशरफे मुर्तजा!

मुर्तजा इसी साल लगातार दूसरी बार नरैल-2 सीट से सांसद चुने गए थे. मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगाने के अलावा हिंसक तत्वों ने जिले में स्थित आवामी लीग के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया है. वहीं जिले में पार्टी के प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की गई है. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का मशरफे मुर्तजा बहुत करीबी माना जाता है. बता दें, मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश में नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. मामले की गंभीरता इतनी है कि हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया गया है. इधर, नारायणगंज-4 निर्वाचन क्षेत्र और आवामी पार्टी से जुड़े कई नेताओं के घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की खबर है. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके सरकारी आवास में लूटपाट, तोड़फोड़ की गई है.

चीफ जस्टिस के घर में लूटपाट !

हिंसक वारदातों के बीच यह भी खबर आ रही है कि ढाका में बांग्लादेश के चीफ जस्टिस के घर में प्रदर्शनकारियों द्वारा लूटपाट की गई. बांग्लादेश की सड़कों पर केवल सेना के जवान ही तैनात हैं, लेकिन उनकी तादाद कम है. बांग्लादेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, सड़कों पर कोई पुलिस नहीं है. यहां तक ​​कि बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड के जवानों को भी वापस बुला लिया गया है और वे ड्यूटी पर नहीं हैं.

- Advertisement -

Credit Card Rules: बुजुर्गों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिलने पर रेणुका चौधरी ने सुनाई खरीखोटी, बोलीं-60 साल के ऊपर के लोग कोई बोझ नहीं है

Renuka Chowdhury

Senior Citizens: राज्यसभा में सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) नहीं जारी करने का मसला उठा. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बुजुर्गों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं मिलने का मसला उठाया.

Credit Card Issuing Rules: बैंक बुजुर्गों के पैसा इस्तेमाल करते हैं लेकिन, उन्हें क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है. बुजुर्गों को क्रेडिट कार्ड जारी करने में अनदेखी करने का मामला संसद में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के पैसे बैंकों में डिपॉजिट के तौर पर रखे जा सकते हैं लेकिन, क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर अधिकतम ऊम्र की सीमा को लेकर अलग अलग बैंकों के अलग नियम है. रेणुका चौधरी ने कहा कि 60 साल के ऊपर के लोग कोई बोझ नहीं है. बुजुर्गों को क्रेडिट कार्ड जारी करने में बैंक अनदेखी कर रहा है. रेणुका चौधरी ने बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक के इस नियम पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये अजीबोगरीब नियम है. रेणुका चौधरी ने कहा कि आरबीआई ने बैंकों के लिए जो गाइडलाइंस तैयार किया है उसके मुताबिक कोई भी नागरिक जो 60 साल से ज्यादा उम्र का है वो उधार लेने के योग्य नहीं है. इसलिए इससे ज्यादा उम्र के नागरिकों को क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा सकता है. बैंक केवल डेबिट कार्ड ही देते हैं. उन्होंने सदन में इस नियम पर सवाल खड़े करते हुए क्रेडिट कार्ड केवल फौरन कर्ज हासिल करने का जरिया ही नहीं है बल्कि इसके सामाजिक पहलु भी हैं. इसके जरिए इमरजेंसी के दौरान फंड एक्सेस करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन भी अर्थव्यवस्था में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं. उन्होंने ऐसे पक्षपातपूर्ण और भेदभावपूर्ण नियम को फौरन खत्म करने की मांग की है. 

सीनियर सिटीजन ऑनलाइन बिल का भुगतान करने में सक्षम है

सीनियर सिटीजन को लेकर राज्यसभा में रेणुका चौधरी ने कहा कि वे होटल बुक कर सकते हैं, फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन जाकर बिल का भुगतान कर सकते हैं. सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है, कैसलेस इकोनॉमी की बात करती है लेकिन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कक्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में अब लोगों की औसत उम्र ज्यादा रहने लगी है. औसतन मिडिल क्लास जिनका बैंकों में डिपॉजिट है, बैंक सीनियर सिटीजंस से जीवन प्रमाण पत्र मांगते हैं इसके बावजूद वे क्रेडिट कार्ड नहीं देते हैं. इंटरनेशनल बैंक जिस देशों से आते हैं वहां ये नियम नहीं है लेकिन भारत में आरबीआई के नियमों के मुताबिक वे भी क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकते हैं.

ये रहा नियम

क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में ग्राहकों के न्यूनतम और अधिकतम उम्र की कई बैंकों में अलग-अलग नियम है. भारतीय स्टेट बैंक के वेबसाइट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा 21 साल है जबकि अदिकतम उम्र की लिमिट 70 साल है. साथ ही आवेदक का सैलरीड होना या खिद का स्व-रोजगार होना जरूरी है. रेगुलर इनकम के सोर्स के साथ ही बेहतर क्रेडिट स्कोर का होना जरूरी है.  एचडीएफसी बैंक के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदकों के न्यूनतम उम्र की लिमिट 21 साल है, जबकि सैलरीड लोगों के लिए ये लिमिट 60 वर्ष है. जो लोग स्व-रोजगार में लगे हैं उनके लिए अधिकतम उम्र की सीमा 65 साल है.

- Advertisement -

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन में ये सीन भी यादगार रहा, जब रेखा की रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को कर दिया रोने पर मजबूर

amitabh bachchan

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की कहानिया अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी और वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं. लेकिन, एक बार ऐसा हुआ कि जया बच्चन ने उनके और रेखा के रोमांटिक सीन को देखकर प्रोजेक्शन रूम में ही रोना शुरू कर दिया था.

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन में ये सीन भी यादगार रहा, जब रेखा की रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को कर दिया रोने पर मजबूर amitabh bachchan 02
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन.

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन में ये सीन भी यादगार रहा है. अमिताभ बच्चन और रेखा के रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को रोने पर मजबूर कर दिया. ये इंसिडेंट बिग बी की लाइफ का एक बड़ा मोड़ साबित हुआ था. अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम नहीं किया. यह घटना 1978 की है. रेखा ने स्टारडस्ट को बताया कि वह अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को “मुकद्दर का सिकंदर” की ट्रायल शो के दौरान प्रोजेक्शन रूम में देख रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी. जया बच्चन सामने की सीट पर बैठी थीं, और अमिताभ और उनके माता-पिता उनके पीछे की सीट पर थे. बच्चन परिवार मेरे से थोड़ा दूर बैठा था इसलिए वो मुझे नहीं देख पा रहे थे, जितना क्लियरली में उन्हें देख पा रही थी. फिल्म में हमारे रोमांटिक सीन के दौरान, मैंने देखा कि उनके चेहरे पर आंसू थे.

कह दिया था रेखा के साथ काम नहीं करेंगे

रेखा ने बताया कि ट्राइल शो के बाद जया काफी इमोशनल थी और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसें अमित जी ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को ये बता दिया था कि वह रेखा के साथ काम नहीं करेंगे. फिल्म सिलसिला के बाद दोनों ही स्टार आज तक किसी भी प्रोजेक्ट में एक साथ नजर नहीं आये है.

अमिताभ ने रेखा के साथ फिर कभी काम नहीं किया

इन दावों में सच्चाई थी, अमिताभ ने रेखा के साथ फिर कभी काम नहीं किया, सिवाय “सिलसिला” के, जिसमें जया भी थीं फिल्म “सिलसिला” में रेखा को अमिताभ की लव इंटरेस्ट के रोल में दिखाया गया, जबकि जया ने उनकी पत्नी का रोल अदा किया. फिल्म सिलसिला के गीत बहुत मशहूर हुए थे पार यश चोपड़ा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

- Advertisement -
Patna
broken clouds
32.5 ° C
32.5 °
32.5 °
58 %
3.2kmh
63 %
Tue
33 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
33 °
Sat
34 °