31.2 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 240

मध्य प्रदेश के गुना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, 2 सीटर एयरक्राफ्ट गिरते ही हुए दो टुकड़े, पायलट जख्मी

मध्य प्रदेश के गुना एयरपोर्ट पर एयरक्रॉफ्ट क्रैश

Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हो गया है. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन क्रैश हो गया .प्लेन को महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थी, इसी दौरान ये बड़ी दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि इंजन में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही थी, इस दौरान AIR STRIP पर विमान फिसल गया.  

Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के गुना हवाई अड्डे पर एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिस वक्त एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ उसमें दो पायलट सवार थे. उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस घटना में महिला पायलट के जख्मी होने की खबर है. टी आई कैंट के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है. यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था. दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे. पायलट शनिवार को ही गुना आए थे. हैदराबाद के बताए जा रहे हैं दोनों पायलट, जिसमें एक घायल हैं. टेस्ट फ्लाइट के लिए दोनों पायलट प्लेन को लेकर उड़े थे ऐसे में आशंका है इंजन फेल होने से हादसा हुआ है. एयरक्राफ्ट कर्नाटक के एक इंस्टिट्यूट का बताया जा रहा है.

गिरते ही दो टुकड़े हुए एयरक्रॉफ्ट

मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार प्राइवेट एविएशन कंपनी का दो सीटर विमान क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरस्ट्रिप एरिया में क्रैश हो गई.

बीते वर्ष प्लेन क्रैश में दो की मौत हो गयी थी

बता दें, एक साल पहले 18 मार्च 2023 को बालाघाट में खौफनाक हादसा हुआ था. जिले के किरनापुर थाना इलाके में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में कैप्टन मोहित सहित ट्रेनी महिला पायलेट वी. माहेश्वरी की मौत हो गई थी. हादसा ग्राम भक्कूटोला के घने जंगलों में हुआ था. हादसे के बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों शव बरामद किए थे. जिस इलाके में प्लेन क्रैश हुआ था वह नक्सली और घना इलाका था. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

- Advertisement -

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा को कार्यवाहक सरकार के सलाहकार ने ठहराया गलत, और भी बहुत कुछ कहा

Mohammad Yunus

Bangladesh Violence : संकटग्रस्त देश बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर हिंदुओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों को कार्यवाहक सरकार के सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने गलत ठहराया और इसको जघन्य बताया और कहा कि यह न्यायोचित नहीं है. .

Bangladesh Violence :  संकटग्रस्त देश बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या करीब 1.3 करोड़ है, यानी बांग्लादेश की कुल आबादी का 8 प्रतिशत. यानी, हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है. कार्यवाहक सरकार के सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हिंदुओं को निशाना बना कर किए जा रहे हमलो को गलत ठहराया और उन्होंने इसकी निंदा की है. मुहम्मद यूनुस ने आगाह किया कि अल्पसंख्यकों पर हमले ‘उनकी प्रगति को कमजोर’ करने की कोशिश करने वाले हो सकते हैं. यूनुस ने रंगपुर शहर में बेगम रोकेया विश्वविद्यालय में छात्रों से कहा कि “क्या वे (अल्पसंख्यक) इस देश के लोग नहीं हैं? आप (छात्र) इस देश को बचाने में सक्षम हैं; क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते? आपको कहना होगा कि वे मेरे भाई हैं. कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला करने की खबरें

बांग्लादेश में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है. बांग्लादेश की कुल आबादी का 8 प्रतिशत अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय है राष्ट्रव्यापी बर्बरता और मंदिरों, उनके घरों और व्यवसायों पर हमलों के बीच सुरक्षा की मांग करते हुए ढाका और चटगांव में विरोध रैलियां आयोजित की गयी. बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद और बांग्लादेश पूजा उद्जाद परिषद नामक दो संगठनों ने शनिवार को दावा किया कि शेख हसीना के पतन के बाद से देश के 52 जिलों में अल्पसंख्यक लोगों पर 205 हमले हुए  हैं. हालांकि हमलों की प्रकृति को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग पक्ष रखे जा रहे हैं.

भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों और वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है.

ये भी पढ़ें :

- Advertisement -

Aerial Survey : पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, फिर पीड़ितों से मिले और बांटा दर्द

PM Modi in Wayanad

PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 10 अगस्त को केरल के आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. जहां भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. उन्होंने राहत और पुनर्वास प्रयासों का जायजा लिया और पीड़ितों से मिले. राज्य सरकार ने केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की है.

PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मोदी ने सबसे पहले कन्नूर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की और फिर वायनाड के लिए रवाना हुए. वायनाड पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर सड़क मार्ग से भी स्थिति का जायज़ा लिया.

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से तबाह हुए मुंडक्कई, पंचिरिमट्टम और चूरलमाला बस्तियों का हवाई सर्वेक्षण किया. सुबह के करीब 11.15 बजे कन्नूर एयरुपोर्ट से से वायनाड के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री ने राहत शिविरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. पीएम मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे.

2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी

केरल सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. भूस्खलन की इस त्रासदी में अब तक 226 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं. वायनाड पहुंचने पर पीएम मोदी ने बचाव अभियान में शामिल टीमों से निकास के प्रयासों के बारे में जानकारी ली.

राहुल गांधी ने की थी ये मांग

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से वायनाड का दौरा करके तबाही का जायजा लेना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

जानें, कब आई थी तबाही

केरल के वायनाड जिले के क्षेत्रों में 30 जुलाई को भूस्खलन हुआ था, जिससे प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. इस हादसे में 225 लोगों की जान चली गई और हजारो लोग विस्थापित हुए हैं. अग्निशमन दल, NDRF, स्वयंसेवक और स्थानीय लोग बचाव और तलाशी अभियान अभी जारी है. इस बीच निवासियों ने भारतीय सेना की टुकड़ी को विदाई दी जिसमें खोजी कुत्तों की टीम भी शामिल थी.

- Advertisement -

West Bengal: जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड के मामले में ममता बनर्जी के तेवर सख्त, बोलीं-अपराधियों को मिले फांसी

Mamta Banarjee

R G Kar Hospital Incident : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरजी कर अस्पताल में जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल घटना में मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने फांसी की सजा का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही है. दरअसल, आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल से शुक्रवार को युवा महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था और इसके बाद से जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है तो किसी अन्य जांच एजेंसी से भी इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए. राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. लेकिन, हमारी मांग है कि दोषियों को सजा हर हाल में मिलनी चाहिए .

फांसी की सजा मिले तो भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से फांसी के खिलाफ हूं, लेकिन कुछ मामलों में ऐसी अनुकरणीय सजा की आवश्यकता होती है. ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे. मैं कल झाड़ग्राम में थी. जब मैंने यह खबर सुनी. मैंने लड़की के पिता और मां से भी बात की. मैंने प्रशासन को दोषियों की पहचान करने और तीन से चार दिनों के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला उठाने और यदि आवश्यक हो तो मौत की याचिका दायर करने का निर्देश दिया है.

जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल से शुक्रवार को युवा महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. के आपातकालीन विभाग के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल से बरामद की गयी थी. पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है. शनिवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हर तरफ हंगामा जारी है. जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

- Advertisement -

Bhagalpur News : संयुक्त किसान मोर्चा ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, कॉरपोरेट भारत छोड़ो का लगाया नारा

भागलपुर न्यूज

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन डीएम कार्यालय के सामने किया गया. माेर्चा के नेताओं ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा भी लगाया. 

Bhagalpur News : भागलपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा लगाया. जिले के कटाव पीड़ितों के लिए अविलंब पुनर्वास व्यवस्था कराने, गंगा, कोसी के पानी का उपयोग नहर योजना के तहत महादेवपुर घाट से जाह्नवी चौक, बरारी घाट, बटेश्वर स्थल तक करने की मांग की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के तहत सीटू के दशरथ प्रसाद, एआइएडब्ल्यूयू के गणेश कुमार, डीवाईएफआइ के मनोज गुप्ता, एआइडीडब्ल्यूए सरिता सिंह, एआइकेएस के उपेंद्र यादव ने किया.माकपा ने की. नेताओं ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सभी फसलों की खरीद करने, किसानों व खेत मजदूरों का ऋण माफ करने, बिजली क्षेत्र का निजीकरण व स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी.

शोक सभा

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की ओर से आदमपुर स्थित कार्यालय में शोकसभा हुई. जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया. वक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य ज्योति बसु की वामपंथी सरकार में 25 साल तक गृह मंत्री थे. फिर मुख्यमंत्री रहे. उनके निधन से पार्टी की बड़ी क्षति हुई है. श्रीनिवास मंडल, उपेंद्र यादव, सुभाष् तांती, मनोहर मंडल, सरिता सिन्हा, विनोद मंडल, अरुण मंडल, उमेश मंडल, पटवारी किस्कू, गणेश दास, मंजूर आलम, मनोज गुप्ता, एनके देव ने श्रद्धांजलि दी गयी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे

Raunak Kedia murder case

Raunak Kedia murder case : बिहार के भागलपुर में दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके विरोध में शुक्रवार(09 अगस्त) को भागालपुर बाजार बंद रहा. बड़ी तादाद में कारोबारी व संगठन से जुड़े सदस्य सड़क पर उतरे और बाजार में घूम-घूमकर दुकानों को बंद रखने की अपील की गयी.

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे Raunak Kedia murder case 2
हत्या के विरोध में बंद रहा भागलपुर बाजार.

Raunak Kedia murder case: भागलपुर में दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. इसके के विरोध में 09 अगस्त शुक्रवार को भागलपुर बाजार बंद रहा. ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने गुरुवार को ही अपनी बैठक में भागलपुर बाजार को करने का फैसला लिया था. इसके मद्देनजर बड़ी तादाद में कारोबारी और संगठन से जुड़े लोग शुक्रवार को दुकानदारों से दुकानों को बंद रखने की अपील करते नजर आए. भागलपुर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा. 

बुधवार की रात को अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहे दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को अपराधियों ने घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया था. घात लगाए अपराधियों ने रौनक को उसके घर के समीप ही गली में निशाना बनाया और उसके सिर में कई गोलियां दाग दी. रौनक की हत्या करके अपराधी फरार हो गए.

Raunak Kedia murder case: दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विराेध में बंद रहा भागलपुर बाजार, कारोबारी सड़क पर उतरे Raunak Kedia murder case 3
चेंबर कार्यालय में आगे की रणनीति तय करने को लेकर बैठक.

दुकानदारों ने किया समर्थन, गिरा रहा दुकानों का शटर

 दुकानदारों ने समर्थन किया. यही वजह रही कि शुक्रवार को भागलपुर बाजार के सभी दुकानों के शटर गिरे रहे. इसके एक दिन पूर्व गुरुवार को दवापट्टी की दुकानें बंद थीं. मारवाड़ी युवा मंच व ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का बैनर लेकर कारोबारी दुकानों से दुकान बंद कराने की अपील करने सड़क पर उतरे थे. माइकिंग के जरिए भी बंद का आह्वान किया गया. पूरे बाजार में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा.

हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

इस बंद से कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. लोगों को सामानों की खरीदारी में भी समस्या आयी. इधर, बंद कराने उतरे कारोबारी अपनी सुरक्षा और रौनक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार की मांग करते नजर आए. वहीं , पुलिस ने कारोबारियों को रोकने की कोशिश की तो व्यापारी भड़क उठे और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

- Advertisement -

Katihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतरे

Goods Train Derailed

Goods Train Derailed : कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर स्टेशन (पश्चिम बंगाल) के पास शुक्रवार (09 अगस्त) की सुबह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. तेल टैंकर लेकर मालगाड़ी जारी रही थी. इस हादसे में मालगाड़ी के तेल से भरे पांच टैंकर बेपपटरी हो गए.

Katihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतरे Goods Train Derailed 2
Goods Train Derailed.(Source Image : MSN)

Goods Train Derailed बिहार में आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड पर तेल लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. सिलीगुड़ी से कटिहार जाने के क्रम में यह घटना हुई. रेलवे गेट नंबर एनसी 82 के पास मालगाड़ी के पहुंचते ही 5 टैंकर पटरी से उतर गए.  हालांकि, एक बड़ा हादसा टल गया. टैंकर में तेल था और कुछ होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे के चलते कई घंटों तक परिचालन बाधित रहा. एनजेपी मालदा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें लेट हो गयी. कई ट्रेनों के रूट के बदले जाने को लेकर भी खबर सामने आयी है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. बेपटरी हुई मालगाड़ी को देखने के लिए लोग पहुंच गए. सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, ताकि परिचालन शुरू करायी जा सके.

कई ट्रेनों के बदले गए रूट, कुछ को रोका

मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद इस रूट से आने जाने वाली ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है या ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.

वंदे भारत गुजरने वाली थी

जहां मालगाड़ी बेपटरी हुई है, वह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है. बताया जाता है कि वंदे भारत भी इस लाइन से गुजरने वाली थी. रेल प्रशासन की ओर से करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कटिहार रेल मंडल के अलुआबारी, किशनगंज, सुधानी समसी आदि अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रोका गया. बाद में डायवर्ट रूट से इसका परिचालन हुआ. 

- Advertisement -

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan: संसद में फिर हंगामा, जया बोलीं- आपकी टोन ठीक नहीं, धनखड़ ने कहा- मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा, फिर विपक्ष ने किया वॉकआउट

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan

Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में फिर सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच झड़प हो गयी. जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बोलने के लहजे पर ही सवाल खड़े करते हुए उन्हें टोक दिया. इस पर धनखड़ भड़क गए. 

Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन इससे पहले की कार्यवाही आगे बढ़ती, जया बच्चन को लेकर बवाल हो गया. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के नाम को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो गया. राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया. इस बात पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई. चेयरमैन को सीधे कह दिया कि आपकी टोन सही नहीं है. जया की इस टिप्पणी पर धनखड़ भी भड़क गए. पलटवार करते हुए कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप सेलिब्रिटी हैं. इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की. आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं? इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं. मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है. इसके बाद विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और सदन से वॉकआउट कर गए. 

जय बच्चन बोलीं-धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं

जया बच्चन ने कहा कि मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा- विपक्ष के नेता का अपमान

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना रहा कि घनश्याम तिवारी ने बार-बार सदन में विपक्ष के नेता का खुलेआम अपमान किया है. आज कहा गया कि घनश्याम तिवारी सभापति (राज्यसभा के सभापति) से मिलने आए और मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की. हमने मांग की है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आसन से जो कहा है, उसे सदन में भी कहा जाना चाहिए. वह (राज्यसभा अध्यक्ष) बार-बार मुझे रोकते रहे, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विपक्ष के नेता का अनादर किया गया है. इधर, उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भाजपा ने उनका साथ दिया. भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में सत्ताधारी पार्टी के नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा,’पूरा देश आपके साथ है. आपके साथ जो व्यवहार हुआ है, वो गैरजिम्मेदाराना है.

- Advertisement -

भागलपुर में प्रसिद्ध दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें, 08 करोड़ का कारोबार प्रभावित

crime news

Crime News: भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की दवा दुकानें बंद रहीं. भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 1600 से अधिक दुकानें बंद रही.

भागलपुर में प्रसिद्ध दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें, 08 करोड़ का कारोबार प्रभावित दवा दुकानें बंद 2
हत्या के विरोध में दवा दुकानें बंद रहीं.

Bihar Crime News: आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को दवा दुकानें बंद रही. बताया जाता है कि करीब आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. वहीं, भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर एमपी द्विवेदी रोड की व शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे.

दुकानें बंद रहने मरीजों को नहीं मिली दवा

दवा दुकानों के बंद रहने से गुरुवार को मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. परिजनों को इधर-उधर भटने के बाद भी दवा नहीं मिली. रजौन से आये एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे विश्वार था कि भागलपुर में दवा मिल जायेगी. बांका न जाकर दवा लेने भागलपुर आ गए. लेकिन, दवा दुकानों के बंद रहने अब उन्हें फिर से भागलपुर आना होगा.

शनि मंदिर समीप युवक रौनक केडिया की हत्या से मंदिर परिवार स्तब्ध है. आहत मंदिर के पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने अपनी महाराष्ट्र स्थित शनि सिग्नापुर मंदिर की यात्रा को रद्द कर दिया. मंदिर में प्रतिदिन बलराम केडिया व पुत्र रौनक केडिया पुजारी काला बाबा से तिलक लगवाने जरूर आते थे. मंदिर में आयोजन के बाद सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये. इसी का फायदा अपराधी ने रात्रि में उठाया.
-प्रकाश शर्मा, मंदिर के प्रधान सेवक

- Advertisement -

Bihar News : भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कई गोलियां दागी

Crime News

Crime News : बिहार के भागलपुर में 7 अगस्त बुधवार की रात प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. अपराधियों ने रौनक की हत्या तक कर दी, जब वह रोजाना की तरह बुधवार रात दुकान से घर पहुंचन के पूर्व शनिदेव को प्रणाम करने जा रहे थे.

Bhagalpur News : भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की हत्या कर दी गयी. हत्या बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. शनिदेव की मंदिर वाली गली में रौनक ने कदम रखा, तभी वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर को निशाना बनाया और कई गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज से दागी. रौनक की मौत मौके पर हो गई.

पिता उसी गली से लौट रहे थे, तो सड़क पर पड़ा मिला बेटा

वारदात के ठीक आधे घंटे बाद उसी गली से पिता बलराम केडिया दवा की दुकान बंद करा घर लौट रहे थे, ते उन्हें एक युवक सड़क पर गिरा पड़ा दिखा. स्टॉफ को बोला कि अरे देखो तो किसका बच्चा है. वह तब यह नहीं समझ सके कि उनका बेटा ही है. जैसे टोर्च जला नजदीक से औंधे मुंह गिरे युवक के चेहरे पर गई तो कांप थरथरा उठे. वह तो उनका बेटा रौनक था. आनन-फानन में स्टाफ की मदद से डाक्टर के पास उस हाल में भी उसे ले गए, लेकिन रौनक की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पर तातारपुर, कोतवाली पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गयी.

पुलिस ने बरामद किए गोलियों के खोखे

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस मौके पर से गोलियों के खोखे भी बरामद की है. प्रारंभिक पड़ताल में नजदीक से कई गोलियां दागे जाने की बात सामने आई है. हत्या के कारणों का पता पुलिस टीम लगा रही है. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन कर रही है. तकनीकी सेल को भी लगाया गया है.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
31.5 ° C
31.5 °
31.5 °
59 %
2.7kmh
100 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
33 °
Sat
34 °