27.8 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 239

Khel Khel Mein: अक्ष्य कुमार को नहीं सुनना पड़ेगा फ्लॉप फिल्म देने का ताना, रिव्यू पॉजिटिव, चमकेगी किस्मत

Khel Khel Mein

Khel Khel Mein : अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज हो गयी है. इस फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव है, जिससे लगता है कि इस फिल्म से अक्षय की किस्मत चमकेगी. अक्ष्य कुमार को फ्लॉप फिल्म देने का ताना नहीं सुनना पड़ेगा. पर उनके लिए रास्ता नहीं है. मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ को स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

Khel Khel Mein: अक्ष्य कुमार को नहीं सुनना पड़ेगा फ्लॉप फिल्म देने का ताना, रिव्यू पॉजिटिव, चमकेगी किस्मत Khel Khel Mein 02
Khel Khel Mein

Khel Khel Mein : अक्षय कुमार के सितारे साल 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से गर्दिश में हैं. वो जो भी फिल्म करते हैं वो पिट जाती है. कितना भी बजट हो या कैसी भी स्टारकास्ट हो, अक्षय की फिल्म आती है और औंधे मुंह गिर जाती है. अब एक बार फिर अक्षय कुमार एक नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापस आ रहे हैं. अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ को स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. लेकिन, फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव है, जिससे लगता है कि इस फिल्म से अक्षय की किस्मत चमकेगी. अक्ष्य कुमार को फ्लॉप फिल्म देने का ताना नहीं सुनना पड़ेगा. फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जायसवाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही लोगों को इंप्रेस कर दिया था.

पहले दिन करेगी इतनी कमाई

रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार की फिल्म इस वीकेंड तक रफ्तार पकड़ लेगी. हालांकि, शुरुआत थोड़ी स्लो रहेगी. छुट्टियों वाला हफ्ता है तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार खेल खेल में पहले दिन 9-10 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.

नहीं टूटेगा ओएमजी 2 का रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. अब उनसे इस खेल खेल में फिल्म से फैंस को उम्मीद है. ओएमजी 2 ने ओपनिंग डे पर 10.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. खेल खेल में का पहले दिन का कलेक्शन 9-10 करोड़ के बीच में होगा तो ये रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ा चूक सकती है.

एडवांस बुकिंग से कमाई

अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ ने एडवांस बुकिंग से भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.54 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म के 47202 टिकट्स बिके हैं.

- Advertisement -

अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की मांग ठुकराई

Arvind Kejriwal को बड़ा झटका

Arvind kejriwal : तिहाड़ जेल में बंद दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत नहीं मिली है. सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत ठुकरा दी है.

Arvind Kejriwal : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध ठहराया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.कोर्ट ने कहा कि हम अभी कोई अंतरिम जमानत नहीं देंगे. मामले की अगली सुनवाई ⁠23 अगस्त को होगी. 

आप पार्टी को जमानत मिलने की थी उम्मीद

दिल्‍ली शराब नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी को उम्‍मीद थी कि CM केजरीवाल को भी अंतरिम जमानत मिल ही जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की उस याचिका पर आज यानी, बुधवार 14 अगस्त को सुनवाई की, जिसमें उन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखी गई. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी.

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्ल भुइयां की पीठ आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक की दोनों याचिकाओं पर सुनवाई की. सोमवार को जब अरविंद केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इसे तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया, तो शीर्ष अदालत उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी.

अब अगली सुनवाई 23 अगस्त को

बुधवार 14 अगस्त को केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि इस मामले पर शीघ्र सुनवाई की जानी चाहिए. इसे अगले हफ्ते सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाना चाहिए, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख तय कर दी.

सेहत का भी मसला बताया

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के समक्ष केजरीवाल ने सीबीआई के हाथों अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. केजरीवाल के वकील डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने निचली और उच्च अदालत से जमानत अर्जी खारिज किए जाने के आधार को आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ही अंतरिम जमानत दी है. निचली अदालत ने मुझे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. इसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया. हालांकि, कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इंकार किया. सिंघवी ने दलील दी कि मैंने अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. क्योंकि मेरी सेहत का भी मसला है. लिहाजा मुझे अंतरिम जमानत दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की मांग ठुकरा दी.

ये भी पढ़ें : क्या किस्मत देगी साथ? सुप्रीम कोर्ट में CBI मामले की सुनवाई आज

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की मांग ठुकराई image
- Advertisement -

Jammu & Kashmir : डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, आर्मी कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें आर्मी कैप्टन शहीद हो गए. एनकाउंटर में 4 आतंकियों की भी मारे जाने की खबर है. आंतिकयों की तलाश में ऑपरेशन चला रही है.

Jammu & Kashmir : डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया. डोडा जिले की अस्सर पट्टी में आतंकियों की तलाश के लिए जारी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई. इसमें आंतकियों ने गोली बारी कर दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गोली लगने से एक अधिकारी घायल हो गया था. घायल अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मुठभेड़ ने सुरक्षा बलों और निवासियों के बीच गहरी सदमे की स्थिति पैदा कर दी है.

शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़

पीटीआई ने के अनुसार शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को ट्रैक करने के लिए एक संयुक्त टीम द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान घने जंगल वाले इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. अस्सर में एक नदी में छिपे आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी के बाद निकटवर्ती उधमपुर जिले के पटनीटॉप स्थित जंगल से डोडा में घुस आए.

- Advertisement -

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर मर्डर केस के मामले में CBI ने शुरू की जांच, हॉस्पिटल पहुंची टीम

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर मर्डर

Kolkata Doctor Murder Case Update: कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले की जांच सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने शुरू कर दी है. CBI की टीम ने हॉल का मुआयना की है.

Kolkata Doctor Murder Case Update: कोलकाता में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले की जांच CBI ने शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम जांच के लिए आरजी कर अस्पताल पहुंची. टीम ने हॉल का मुआयना किया है.

आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची CBI टीम

कोलकाता में 14 अगस्त बुधवार सुबह मुख्य अभियुक्त का मेडिकल कराया गया. इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की गई. CBI की टीम ने उस हॉल का मुआयना की है, जिससे शव बरामद हुआ था.

अस्पताल में मुख्य अभियुक्त की मेडिकल जांच हुई

एसएसकेएम अस्पताल में संजय राय की मेडिकल जांच कराई गई है. सीबीआई की टीम उसे लेकर अपने दफ्तर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू की है. टीम ने कोलकाता के टाला थाना से सारे दस्तावेज हासिल करने के बाद मंगलवार की रात को ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

- Advertisement -

Arvind Kejriwal: क्या किस्मत देगी साथ? सुप्रीम कोर्ट में CBI मामले की सुनवाई आज

Arvind Kejriwal को बड़ा झटका

Excise Policy Case: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में 14 अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. इससे पहले 5 अगस्त को हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को वैध ठहराया था.

Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर 14 अगस्त यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. यानी, अरविंद केजरीवाल की किस्मत का फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा. इससे पहले 5 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को वैध ठहराया था. इस फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई थी. अब पार्टी को उम्मीद है कि मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल सकती है. बता दें की अरविन्द केजरीवाल पर लगे कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जमानत के अनुरोध वाली केजरीवाल की याचिका पर भी अलग से सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और उज्ज्ल भुइयां
की पीठ मामले की सुनवाई करेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस मामले में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्ल भुइयां की पीठ सुनवाई करेगी. जानकारी के अनुसार सोमवार को जब अरविंद केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया, तो सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी.

ईडी मामले में मिल चुकी है अंतरिम जमानत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. अगर आज सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को बेल दे देती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। सीबीआई ने 26 जून को उन्हें गिरफ्तार किया था. उस वक्त वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में थे. इसके बाद केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गईं. एक में उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. वहीं दूसरे में जमानत देने की मांग की है. केजरीवला को जमानत मिलने से आज उनकी किस्मत चमक सकती है.

- Advertisement -

Bihar News : शादी का रजिस्ट्रेशन अब होगा ऑनलाइन, मोबाइल पर मिलेगा सार्टिफिकेट

ऑनलाइन शादी

Court Marriage: जमीन-फ्लैट के निबंधन की तरह अब विवाह का निबंधन (मैरेज रजिस्ट्रेशन) भी ऑनलाइन हो सकेगा. निबंधन विभाग के नये सॉफ्टवेयर ई-निबंधन पर ही यह सुविधा मिलेगी. शादी के लिए निबंधन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों में जल्द ही नये ”E-Registration” सॉफ्टवेयर से दस्तावेजों और विवाह का निबंधन शुरू होगा. 

Court Marriage: बिहार में अब शादी-विवाह घर बैठे कर सकेंगे. शादी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो सकेगा. राज्य में जल्द ही ”E-Registration” की व्यवस्था लागू होगी. मंत्री रत्नेश सदा ने जल्द ही पूरे राज्य में सॉफ्टवेयर लागू कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि अभी जहानाबाद दानापुर बिहटा पटना सिटी और फतुहा में ”E-Registration” का सॉफ्टवेयर लागू किया गया है. इधर, यह नयी सुविधा व्यवस्था से निबंधन कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी. ये सारे काम ऑनलाइन मुमकिन हो सकेगा.

पटना सिटी सहित पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

इस नये सॉफ्टवेयर में इ-केवाइसी का फीचर होने से पक्षकारों को बार-बार कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना सिटी सहित पांच निबंधन कार्यालयों में 29 जुलाई से यह सुविधा-व्यवस्था लागू है, जिसमें जहानाबाद, दानापुर, बिहटा और फतुहा भी शामिल है.

श्रेणी निर्धारण के आधार पर दस्तावेजों के मूल्यांकन

राज्य सरकार को विशेष फोकस निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री को लेकर आने वाले आम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने पर होगा. विभागीय सचिव सह आइजी निबंधन विनोद सिंह गुंजियाल ने पदाधिकारियों को विभागीय मॉड्यूल और निर्धारित एसओपी के आधार पर काम करने पर निर्देश दिया है. राजस्व क्षति के संभावना वाले क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए पदाधिकारियों को क्षेत्रों के सही श्रेणी निर्धारण के आधार पर दस्तावेजों के मूल्यांकन किया जायेगा.

- Advertisement -

Bangladesh Violence: 05 अगस्त को पद से हटने के बाद बांग्लादेश की शेख हसीना ने कहा- मुझे न्याय चाहिए

Sheikh Hasina

Bangladesh Violence : पांच अगस्त को पद से हटने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में बांग्लादेश की शेख हसीना ने कहा कि आंदोलन के नाम पर जुलाई से जारी हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने देश छोड़ने के बाद पहली बार कहा कि उन्हें न्याय चाहिए. हसीना इस समय नयी दिल्ली में हैं.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी शेख हसीना ने लंबे समय के बाद अपने बयान में कहा कि उन्हें न्याय चाहिए. मैं मांग करती हूं कि हाल में बांग्लादेश में हुई हत्याओं और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की उचित जांच करायी जाये और उन्हें सजा दी जाये. उन्होंने अपनी पार्टी अवामी लीग के नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के खिलाफ हिंसा को आतंकवादी हमला करार दिया है. दरअसल, शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेख हसीना की ओर से बयान जारी किया है. साजिब वाजेद ने पोस्ट में लिखा है कि मैं आपसे अपील करती हूं कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस को पूरी गरिमा और गंभीरता के साथ मनाएं. बंगबंधु भवन में पुष्प माला चढ़ाकर और प्रार्थना करके सभी आत्माओं की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.

शेख हसीना ने कहा-मुझे अपने जैसे उन लोगों के प्रति सहानुभूति है

सार्वजनिक बयान में शेख हसीना ने कहा कि आंदोलन के नाम पर जुलाई से जारी हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. हसीना इस समय नयी दिल्ली में हैं. हसीना ने 15 अगस्त, 1975 को अपने परिवार के सदस्यों की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अपने जैसे उन लोगों के प्रति सहानुभूति है. जो अपने प्रियजनों को खोने के दुख के साथ जी रहे हैं.

मैं इन हत्याओं और आतंकवादी कृत्यों में शामिल लोगों की पहचान कर और उन्हें सजा देने के लिए उचित जांच की मांग करती हूं. बयान में हसीना ने कहा कि मैं छात्रों, शिक्षकों, पुलिस कर्मियों, गर्भवती महिलाओं, पत्रकारों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, कामकाजी लोगों, अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं, पैदल चलने वालों और कई प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों की मौत पर दुख व्यक्त करती हूं.

- Advertisement -

Breaking News : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर मर्डर केस के मामले में हाई कोर्ट ने CBI जांच के आदेश दिए

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर मर्डर

West Bengal : कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी गयी है. इस मामले में पहले से ही पश्चिम बंगाल सीएम मता बनर्जी के तेवर सख्त हैं.

- Advertisement -

भागलपुर में खौफनाक वारदात, बेरहम पति ने पहले की सिपाही पत्नी, बच्चे और मां की हत्या, फिर फांसी पर झूले

भागलपुर में खौफनाक वारदात

Bihar News : बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में एक बड़ी वारदात हुई है. पुलिस लाइन में प्रवेश वाले सभी दावाजों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने यहां से एक ही परिवार के 04 लोगों के शव को बरामद किया है. शव की बरामदगी से पुलिस महमे सहित पूरे भागलपुर शहर में सनसनी फैल गयी. पति ने महिला सिपाही, बच्चे और मां की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली है. मौके पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

भागलपुर में खौफनाक वारदात, बेरहम पति ने पहले की सिपाही पत्नी, बच्चे और मां की हत्या, फिर फांसी पर झूले bhagalpur 02
भागलपुर में पुलिस लाइन से शव बरामद करती पुलिस.

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में एक खौफनाक वारदात के बाद से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है. यह वारदात पुलिस लाइन में हुई है, जिसके बाद से प्रवेशके सभी रास्ते को सील कर दिया गया है. यह एक पति ने आने महिला सिपाही सहित बच्चे व मां की हत्या कर दी है और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की खबर सुनते ही घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी पहुंचे, माैके पर से सुसाइट नोट मिला. इसमें पति ने हत्या की बात स्वीकार की है. सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंध का भी जिक्र है.

फांसी पर झूलने से पहले खेला खूनी खेल

पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के क्रम में उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें महिला सिपाही के पति ने हत्या की बात स्वीकारा की है. चर्चा इस बात की है कि सिपाही पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी मां की हत्या कर पति खुद फंदे से लटक गया. वहीं, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि पहले नीतू द्वारा बच्चों और सास की हत्या की गयी है.

पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में अवैध संबंध का जिक्र

पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इस पर डीआजी ने कहा कि दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था. बरामद सुसाइड नोट में अवैध संबंध का आरोप पति ने लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

दुध वाला रोज की तरह पहुंचा तब घटना बाहर आयी

पंकज और नीतू के दो बच्चे थे. बेटा शिवांश उर्फ शीबू साढ़े चार साल का और बेटी श्रेया साढ़े तीन साल की थी. सूत्रों की मानें, तो नीतू के पति ने सुसाइड लेटर में जिक्र किया है कि नीतू ने बच्चों और अपनी सास की हत्या गला रेतकर कर दी है. इसके बाद पंकज ने नीतू की हत्या ईंट से कूचकर और चाकू मारकर की. हालांकि, पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद हो सकेगा. पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी है. घटना के दौरान किसी तरह का शोर नहीं होने की चर्चा तेज है. मंगलवार सुबह रोजाना की तरह जब दुध वाला पहुंचा, तब घटना होने की जानकारी बाहर आयी.

डीआइजी ने बताया घटना के बारे में

डीआइजी विवेकानंद ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. नीतू 2015 बैच की सिपाही थी. वह बक्सर की रहने वाली थी. पति पंकज कुमार बेरोजगार थे. 2015 के पूर्व नीतू कुमारी और आरा के पंकज कुमार एक मॉल में काम करते थे. जब नीतू का चयन पुलिस में हो गया, तो दोनों भागलपुर शिफ्ट हो गए थे.

- Advertisement -

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक

बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की भीड़

Deoghar News : श्रावणी मेले के चौथी सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर का पट प्रातः 04:03 बजे खुल गया और जलार्पण शुरू हो गया. जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार रविवार देर रात से ही लगनी शुरू हो गयी. कांवरियां पहुंचते गए और कतार लंबी होती गयी. यह कतार 10-12 किमी लंबी हो गयी. कतार में शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान रहा.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक कांवरियों की भीड़ 3
मंदिर परिसर में जलापर्ण के लिए कांवरियों की भीड़.

Deoghar News : श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी की सुबह करीब 4.03 बजे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट खुल गया. पट खुलते ही जलापर्ण शुरू हो गया. जलार्पण के लजिए कांवरियों की लंबी कतार लगी रही. यह कतार रविवार रात से ही शुरू हो गया. ये कतार नंदन पहाड़ होकर सिंघवा तक पहुंच गयी है. कतार में शिव भक्ताओं की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान रहा. कांवरिया जल लेकर जैसे-जैसे पहुंचते गए, कतार लंबी होती गयी.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक कांवरियों की भीड़ 2
उमस से राहत दिलाने के लिए ठंडी फुहार की रही व्यवस्था.

देर रात तक कांवरियों की कतार तकरीबन 10-12 किमी लंबी हो गयी. जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को सिंघवा ओवर ब्रिज, नंदन पहाड़, बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रीज और संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अरघा के माध्यम से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया गया. देर रात से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक रूटलाइन पर मातृत्व सेवा गृह
रूटलाइन पर मातृत्व सेवागृह.

कांवरियों के कतार को व्यवस्थित करने जुटी रही पुलिस

कांवरियों की कतार रविवार देर रात से ही शुरू हो गयी थी. कतार शुरू होने के साथ डीसी विशाल सागर अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ इसको व्यवस्थित करने में जुट गए. सुबह जलार्पण शुरू होने के बाद तक बाबा मंदिर में डटे रहे. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित सभी पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग की. प्रशासनिक और पुलिस की पुख्ता व्यवस्था के कारण चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने सुलभ जलार्पण किया.
श्रावणी मेला. चौथी सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु, चहुंओर बोल-बम, बोल-बम

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक रूटलाइन पर मातृत्व सेवा गृह 2
बच्चों के लिए मातृत्व विश्रामगृह.

Highlights :

  • सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कांवरियों ने किया सुलभ जलार्पण.
  • शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम रही तैनात.
  • कतार में भीड़ नियंत्रण में पुलिस-प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत.
  • डीसी कभी रूटलाइन, तो कभी बाबा मंदिर में रहे मुस्तैद.
  • रूटलाइन में बने मातृत्व विश्रामगृह में महिलाएं व बच्चों ने किया विश्राम.
  • कतार में लगे बच्चों के बीच डीसी ने बांटे चॉकलेट.
  • एसपी-एसडीपीओ करते रहे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग.
  • मातृत्व विश्रामगृह में महिलाओं और बच्चों को मिली राहत.

बढ़ती भीड़ को देख शिवगंगा में अलर्ट रही एनडीआरएफ की टीम

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक लेजर शो
लेजर शो.

कांवरियों की भीड़ को देख शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की टीम अलर्ट रही. बचाव संबंधी सुविधा के लैस होकर वे सभी तैनात रहे. शिवगंगा में बोट और सुरक्षा जैकेट के साथ जवान तैनात रहे. सोमवार सुबह 4.03 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए खुला, तब से लेकर कांवरियों का रैला थमने का नाम नहीं ले रहा था.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक कांवरियों की भीड़ 4
कांवरियों की भीड़.

रूटलाइन में उमस से राहत दिलाने के लिए ठंडी फुहारों की रही व्यवस्था

रूटलाइन में कांवरियों की लंबी कतार रही. सभी कांविरयों को उमस से राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से ठंडे फुहारों के छिड़काव के लिए चलंत वाहन की व्यवस्था की गयी थी. ठंडी फुहारों के बीच जलार्पण के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे. रूटलाइन में की गयी व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर कर श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
मातृत्व विश्रामगृह में महिलाओं और बच्चों को मिली राहत रूट लाइन में कई जगहों पर महिलाओं और बच्चों के लिए मातृत्व विश्रामगृह का निर्माण करवाया था.

Deoghar News: ठंडी फुहार के बीच रूटलाइ़न पर आगे बढ़ते रहे कांवरिये, 02 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना
बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना.

रविवार देर रात से सोमवार तक महिलाएं और बच्चों ने इस विश्रामगृह की सुविधा का लाभ लिया. श्रावणी मेले के 22वें दिन चौथी सोमवारी को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,78,194 रही. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 97,658 एवं आंतरिक अर्घा से 1,80,536 श्रद्धालुओं ने जलार्पण कराया गया.

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
28.3 ° C
28.3 °
28.3 °
75 %
2.2kmh
98 %
Wed
35 °
Thu
36 °
Fri
36 °
Sat
34 °
Sun
34 °