27.2 C
Delhi
Wednesday, July 16, 2025
Home Blog Page 22

काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने
काजू समझ अंडी के जहरीले बीज खाने

Madhepura News: मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जहरीले अंडी के बीज खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. इन सभी बच्चों का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज (जेएनकेटी) में चल रहा है. परिजनों के मुताबिक, ग्वालपाड़ा के पीरनगर वार्ड छह में बच्चे खेल रहे थे और खेल-खेल में ही 15 बच्चों ने घर के पीछे बगीचे में लगे अंडी के बीज को काजू समझकर खा लिया. जिन बच्चों ने इन्हें खाया उनमें निफत प्रवीण, खदीजा प्रवीण, मो शहवाज, मो आफताब आलम, नुजहत प्रवीण, मो हुसैन, मो सरताज, समा प्रवीण, मो असद, मो फरहान, मो आवेश, मो समीर, मो अकमल, मो अमन और मो आदिल शामिल हैं.

बिगड़ती तबीयत और अस्पताल का सफर

थोड़ी ही देर बाद एक-एक कर सभी बच्चों को उल्टी और लूज मोशन होने लगा, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तुरंत बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया. वहाँ से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

चिकित्सकों ने बताई स्थिति, बच्चे खतरे से बाहर

फिलहाल, बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉ. देव दिवाकर ने बताया कि यह जेट्रोपा पॉइजनिंग का मामला था क्योंकि बच्चों ने जेट्रोपा के बीज खा लिए थे. उन्हें लक्षणों के आधार पर उपचार दिया गया और अब सभी बच्चे स्थिर हैं. उपाधीक्षक डॉ. प्रियरंजन भास्कर ने भी पुष्टि की कि मेडिकल कॉलेज में सभी बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. सभी बीमार बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैं.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर में बुडको के कामों की जमीनी हकीकत खंगालने पहुंची टीम

Bhagalpur News: भागलपुर में बुडको के कामों की जमीनी हकीकत खंगालने पहुंची टीम
Bhagalpur News: भागलपुर में बुडको के कामों की जमीनी हकीकत खंगालने पहुंची टीम

Bhagalpur News: बुडको के कामों की जांच के लिए पटना से उड़नदस्ता टीम भागलपुर पहुंची है. टीम ने उन सड़कों का दौरा किया, जिन्हें पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया था, पर अब तक मरम्मत नहीं हुई है. 26 जून को पटना में विधानसभा समिति की बैठक से पहले यह जांच की जा रही है.

टीम में अधीक्षण अभियंता और सहायक अभियंता शामिल हैं. टीम ने उन इलाकों का दौरा किया जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थीं, लेकिन उन्हें अभी तक ठीक नहीं किया गया है.

भागलपुर पहुंचने के बाद टीम सबसे पहले वार्ड 42 गई, जहाँ उन्होंने कुछ गलियों का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम ने सिकंदपुर, वारसलीगंज, और मिरजानहाट रोड पर बिछाई गई पाइपलाइन की स्थिति देखी. साथ ही, काटी गई सड़कों की मरम्मत के काम की भी जांच की गई.

Also Read-जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

दावों और हकीकत में अंतर

टीम ने बुडको के दावों की सच्चाई परखी. बुडको की रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलाकों में पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत कर दी गई है, लेकिन मौके पर स्थिति कुछ और ही नजर आ रही है. टीम ने बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट प्लांट का भी जायजा लिया. बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने बताया कि टीम बुधवार को भी शहर के अन्य इलाकों का निरीक्षण करेगी.

विधानसभा समिति की अहम बैठक

यह जांच 26 जून को पटना में विधानसभा समिति की बुडको के कार्यों को लेकर होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले हो रही है. निरीक्षण के बाद उड़नदस्ता टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा समिति को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी. यह रिपोर्ट तय करेगी कि बुडको का काम संतोषजनक है या नहीं.

शहरवासियों को उम्मीद है कि इस जांच से अधूरे पड़े कामों और फर्जी दावों की पोल खुलेगी और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

Bhagalpur: आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए 70 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन
आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन

Bhagalpur News: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए चल रहे चयन ट्रायल के दूसरे दिन करीब 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सभी अपने प्रदर्शन को लेकर गंभीर थे और बार-बार चयन को लेकर सवाल पूछ रहे थे. यह बताता है कि बिहार में अब खेलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है और खिलाड़ी एकलव्य केंद्र में नामांकन के लिए उत्सुक हैं.

चयन प्रक्रिया

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त राजीव लोचन, सन्नी पांडे और अजीत कुमार के साथ-साथ शारीरिक शिक्षक किरण कुमारी, अरुण कुमार, कुंदन कुमार, जयंत राज, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुनीता कुमारी, सतीश चंद्र, मीनल किशोर और सुनील कुमार ने सहयोग किया. इस बैटरी टेस्ट में खिलाड़ियों की लंबाई, वजन के अलावा वर्टिकल जंप, शटल रन, 800 मीटर दौड़, और मेडिसिन बॉल थ्रो जैसे टेस्ट हुए.

एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की खासियतें

इस चयन ट्रायल में भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, और बांका जैसे जिलों के लड़के और लड़कियों ने भाग लिया. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र सरकार की एक अहम योजना है. इसके तहत खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, पौष्टिक भोजन, आधुनिक खेल उपकरण, शिक्षण, और चिकित्सा के साथ-साथ कुशल प्रशिक्षकों द्वारा नियोजित प्रशिक्षण मिलता है.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

Iran Israel Ceasefire: मिसाइलों की गूंज के साथ टूटा भरोसा, ईरान-इजराइल संघर्षविराम पर संकट

ईरान-इजराइल संघर्षविराम पर संकट
ईरान-इजराइल संघर्षविराम पर संकट

Iran Israel Ceasefire Crisis: मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच शुरू हुआ संघर्षविराम कुछ ही घंटों में डगमगाने लगा है. इजराइल ने आरोप लगाया है कि ईरान ने उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागी हैं, जिसे उसने संघर्षविराम का सीधा उल्लंघन बताया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से लागू हुआ यह अस्थायी सीजफायर अब संकट में नजर आ रहा है. मंगलवार सुबह उत्तरी इजराइल में विस्फोटों और सायरनों की गूंज के बाद इजराइली सेना को ‘तेहरान पर गहन हमला’ शुरू करने का आदेश मिल चुका है.

इजराइल ने कहा- ‘तेहरान कांप उठेगा’, सीजफायर तोड़ने पर देंगे करारा जवाब

इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने सीजफायर उल्लंघन का हवाला देते हुए सेना को ईरान के शासन और आतंकी बुनियादी ढांचे पर दोबारा हमले शुरू करने को कहा है. इजराइली वित्त मंत्री बेत्ज़ेल स्मोट्रिच ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “तेहरान कांप उठेगा.” बता दें कि संघर्षविराम लागू होने से कुछ घंटे पहले ही इजराइल ने ईरान में कई हवाई हमले किए थे. इसके बाद मंगलवार सुबह ईरान की ओर से मिसाइल हमले हुए जिसमें चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई.

ट्रंप की कोशिशों पर पानी? इजराइल ने कहा- सभी सैन्य लक्ष्य पूरे कर चुके हैं

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोमवार रात सुरक्षा कैबिनेट को बताया था कि 12 दिन चले अभियान में उन्होंने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को गहरी क्षति पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि इजराइल ने तेहरान के आसमान पर नियंत्रण भी हासिल कर लिया है. साथ ही, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर ईरान संघर्षविराम का उल्लंघन करेगा तो इजराइल जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा.

ईरान ने किया आरोपों से इनकार, कहा- कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने X पर पोस्ट कर कहा कि संघर्षविराम पर कोई औपचारिक सहमति नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि अगर इजराइल ने हमारे खिलाफ हमले रोक दिए तो हम भी सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन हमारी ओर से ऑपरेशन को रोकने का अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है.

Also Read-जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

इजरायल और ईरान दोनों ने तोड़ा सीजफायर- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान दोनों ने सीजफायर को उल्लंघन किया है. रॉयटर्स की रिपोर्टे के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह इजरायल और ईरान से नाखुश हैं. उन्होंने कहा, “ईरान की परमाणु क्षमताएं खत्म हो गई हैं. तेहरान कभी भी अपने परमाणु कार्यक्रम का पुनर्निर्माण नहीं करेगा.”

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

Dhanbad News: उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, सदर अस्पताल के सभी लंबित कार्य तय समय में हों पूरे

राजेंद्र सरोवर पर उतरा बनारस का दृश्य
राजेंद्र सरोवर पर उतरा बनारस का दृश्य

Dhanbad News: धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को सदर अस्पताल में चल रहे मरम्मत और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे हों, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. उपायुक्त ने बीते शनिवार को अस्पताल निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों के आधार पर यह समीक्षा बैठक बुलायी थी. उन्होंने पुराने उपकरण हटाने से लेकर मॉड्यूलर किचन और एक्स-रे यूनिट तक कई कार्यों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये हैं.

अस्पताल के हर सेक्शन को मिले सुधार, तय समय में पूरे हों काम

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सदर अस्पताल के पुराने व अनुपयोगी उपकरणों की सूची बनाकर उन्हें हटाया जाए. इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल, ट्रांसफार्मर की स्थापना, स्टोर रूम में रैक, पार्किंग का विकास, मॉड्यूलर किचन और एमटीसी हॉल जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. उन्होंने प्लास्टर रूम, एक्स-रे यूनिट, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, टू-वे स्पीकर, सेंसर स्क्रब मशीन, सोलर सिस्टम और पूरे परिसर की सफाई जैसे कार्यों में तेजी लाने को कहा.

Also Read-जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

लापरवाही पर रोक लगेगी वेतन पर, अवैध कब्जे हटाने की तैयारी

उपायुक्त ने ब्लॉक ट्रेनिंग टीम (बीटीटी) की कार्यशैली पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिनकी ओर से लापरवाही पाई जाएगी, उनका वेतन रोका जाएगा. साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आने वाले मरीजों की सूची तैयार करने और अस्पताल परिसर से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डॉ संजीव कुमार, डीपीएम नीरज यादव और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा
AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)

Samsung ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट Galaxy Unpacked 2025 की घोषणा कर दी है, जो 9 जुलाई को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित होगा. इस बार कंपनी “The Ultra Experience is Ready to Unfold” थीम के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसमें Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और पहली बार Galaxy Fold 7 Ultra शामिल हो सकते हैं. Fold 7 Ultra को अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है, जिसमें AI कैमरा, दमदार डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी होगी.

9 जुलाई को Samsung Galaxy Unpacked 2025 में क्या-क्या होगा खास?

Samsung का यह इवेंट भारतीय समयानुसार 9 जुलाई को रात 7:30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. यूजर्स इसे Samsung की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और न्यूज़रूम पर देख सकेंगे. इस इवेंट में फोल्डेबल टेक्नोलॉजी को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी है.

Also Read-जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

लॉन्च होने वाले डिवाइसेज़ की संभावित झलक:

  • Galaxy Z Fold 7:
    इसमें मिलेगा बड़ा इनर डिस्प्ले, AI-पावर्ड कैमरा और पहले से बेहतर मल्टीटास्किंग फीचर्स.
  • Galaxy Z Flip 7:
    नया क्लैमशेल डिज़ाइन, बड़ा कवर डिस्प्ले और स्टाइलिश लुक के साथ AI सपोर्टेड कैमरा.
  • Galaxy Fold 7 Ultra:
    यह Samsung का सबसे प्रीमियम फोल्डेबल फोन हो सकता है, जो AI इंटीग्रेशन, सुपर-थिन डिज़ाइन और फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के साथ आएगा.

Galaxy AI के साथ एक नई शुरुआत

Samsung का यह इवेंट सिर्फ हार्डवेयर लॉन्च नहीं होगा, बल्कि Galaxy AI के जरिए स्मार्टफोन यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. Foldables और AI का यह कॉम्बिनेशन मोबाइल इंडस्ट्री में नई क्रांति ला सकता है.

इसे भी पढ़ें-

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

- Advertisement -

Adani Group AGM 2025: जहां भारत को जरूरत हो, वहां हम सबसे पहले होंगे, गौतम अदाणी का बड़ा दावा

गौतम अदाणी का बड़ा दावा
गौतम अदाणी का बड़ा दावा

Adani Group AGM 2025: Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ऑपरेशन सिंदूर में अदाणी डिफेंस के योगदान को देशभक्ति की मिसाल बताया. मंगलवार को ग्रुप की 33वीं AGM में उन्होंने कहा कि अदाणी डिफेंस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना को अत्याधुनिक ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम उपलब्ध कराए. उन्होंने दोहराया कि अदाणी ग्रुप सुरक्षित जोन में नहीं, बल्कि वहीं काम करता है जहां देश को सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

ऑपरेशन सिंदूर में अदाणी डिफेंस की ‘आंख’ और ‘तलवार’ दोनों साबित हुईं

गौतम अदाणी ने AGM में कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर ने हमें पुकारा, हमने डिलीवर किया. हमारे ड्रोन ‘आसमान में आंख’ और ‘हमले की तलवार’ दोनों बने. हमारे एंटी-ड्रोन सिस्टम्स ने सेना और आम नागरिकों की रक्षा में मदद की.  अदाणी डिफेंस के उपकरणों ने ना सिर्फ सैनिकों की रक्षा की, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा में भी अहम योगदान दिया. उन्होंने बताया कि उनके सिस्टम्स सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत की सामरिक क्षमता को मजबूत बना रहे हैं.

भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है: अदाणी

Also Read-22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

गौतम अदाणी ने दोहराया कि भारत शांति में विश्वास रखता है, लेकिन जब भी कोई आंख दिखाता है, तो जवाब भी उसी भाषा में देता है. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की निर्णायक नीति का संदेश दिया है.”

ऑपरेशन सिंदूर ने बदला लिया आतंकी हमले का

7 मई को भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह करना था. यह जवाबी हमला 22 अप्रैल को पहलगाम की बाइसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे. इस सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान को भारत की ताकत और नीति दोनों का एहसास करा दिया.

Also Read-12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

इसे भी पढ़ें-तनावपूर्ण हालात में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायु सेना की बड़ी कामयाबी, 3000 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे

- Advertisement -

22 मिनट में दुश्मन ढेर, पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम
पीएम मोदी ने दिया आतंकियों को अंतिम अल्टीमेटम

PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर ने दुनिया को दिखा दिया कि आज का भारत आतंक के खिलाफ चुप बैठने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने ऐतिहासिक शख्सियतों नारायण गुरु और महात्मा गांधी की शताब्दी बातचीत समारोह के उद्घाटन में ये संदेश दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब भारत अपने नागरिकों के खून का जवाब उसी भाषा में देता है.

Also Read-12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

आतंक के खिलाफ भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत का सामर्थ्य अब दुनिया देख चुकी है. ऑपरेशन सिन्दूर इस बात का प्रमाण है कि आतंकवाद फैलाने वालों के लिए अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं बची.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब राष्ट्रहित में जो सही लगता है, वह निर्णय तुरंत लेता है. पीएम के इस बयान को पाकिस्तान के लिए सीधी चेतावनी माना जा रहा है.

योग से लेकर वैश्विक नेतृत्व तक भारत की भूमिका

प्रधानमंत्री ने हाल में संपन्न अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस बार की थीम ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ रही, जो एक धरती, एक स्वास्थ्य की भावना को दर्शाती है. इसके पहले भारत ने ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’, ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ जैसे वैश्विक अभियानों का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि भारत की इन पहलों में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना निहित है, जिसे G20 समिट 2023 में भी प्रमुखता दी गई थी.

इसे भी पढ़ें-तनावपूर्ण हालात में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायु सेना की बड़ी कामयाबी, 3000 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे

- Advertisement -

Video: तनावपूर्ण हालात में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायु सेना की बड़ी कामयाबी, 3000 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे

वायु सेना की बड़ी कामयाबी
वायु सेना की बड़ी कामयाबी

Operation Sindhu: भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान और इजरायल में फंसे 3000 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लौटा लिया है. हालात बिगड़ने के बाद इन नागरिकों को पहले रोड मार्ग से मिस्र और जॉर्डन पहुंचाया गया, फिर वायुसेना के C-17 विमान और चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए दिल्ली लाया गया. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन विमानों के जरिए नागरिक पहुंचे, जिनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मरघेरिता ने किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक ईरान से 2295 और इजरायल से सैकड़ों भारतीयों को निकाला जा चुका है.

ऑपरेशन सिंधु: वायुसेना की C-17 फ्लाइट से निकाले गए भारतीय नागरिक

Also Read-12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

भारतीय वायुसेना का ऑपरेशन सिंधु संकटग्रस्त इलाकों से भारतीयों को निकालने के लिए चलाया गया विशेष अभियान है. 24 जून की सुबह से अब तक तीन फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुईं.

  • पहली फ्लाइट में 161 भारतीय नागरिक थे, जिन्हें इजरायल से जॉर्डन लाया गया और फिर दिल्ली.
  • दूसरी फ्लाइट 8:45 बजे पहुंची, जिसमें 165 लोग थे.
  • तीसरी फ्लाइट में 300 नागरिक शामिल थे जिन्हें मिस्र के ताबा बॉर्डर से शार्म-अल-शेख ले जाकर दिल्ली लाया गया.

ईरान से भी चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए नागरिकों को निकाला गया

मंगलवार को सुबह 3:30 बजे ईरान के मशहद शहर से एक चार्टर्ड फ्लाइट 292 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची. अब तक ईरान से कुल 2295 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.

कितने भारतीय थे फंसे?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार,

  • ईरान में करीब 10,000 भारतीय नागरिक रह रहे थे.
  • इजरायल में 32,000 से अधिक भारतीय नागरिक मौजूद थे.
    भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह बचाव अभियान चलाया.

Also Read-स्लीपर टिकट से सीधा AC में एंट्री, एक क्लिक में होगा कमाल

- Advertisement -

Jamshedpur Crime: कदमा में हथियार लहराकर फैला रहा था दहशत, पुलिस ने दबोचा युवक, 2 पिस्टल बरामद

पुलिस ने दबोचा युवक, 2 देसी पिस्टल बरामद
पुलिस ने दबोचा युवक, 2 देसी पिस्टल बरामद

Jamshedpur Crime: कदमा थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को टाल दिया. आरोपी हरिकेश पटेल लोगों को पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश कर रहा था. उसके पास से एक देसी ऑटो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद हुए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीसी कॉलोनी रोड के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा. जांच में खुलासा हुआ कि हथियार एक खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छुपा रखा गया था.

Also Read-उलीडीह में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 2 फरार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, बच गई बड़ी वारदात

सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने बताया कि आरोपी हरिकेश पटेल कदमा के केडी फ्लैट का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन वह किसी वारदात की योजना बना रहा था. पुलिस को जब सूचना मिली कि वह हथियार लेकर लोगों को डरा रहा है, तो तत्काल टीम गठित कर उसे पकड़ा गया.

शौचालय में छुपा रखा था हथियार और गोली

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने हथियार एक पुराने खंडहरनुमा क्वार्टर के शौचालय में छुपा रखा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वहां से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किये. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस अब उसके संपर्कों की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- सोमायझोपड़ी में ट्रांसफॉर्मर बदला, बस्ती वालों की आंखों में लौटी चमक

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
27.6 ° C
27.6 °
27.6 °
80 %
6.5kmh
94 %
Tue
27 °
Wed
28 °
Thu
33 °
Fri
37 °
Sat
38 °
Close