30 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 22

Bihar News: बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

बिहार में राजस्व महाअभियान शुरू.
बिहार में राजस्व महाअभियान शुरू.(फोटो: सोशल मीडिया)

Bihar News: बिहार सरकार ने भूमि विवाद और रिकॉर्ड की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए शनिवार 16 अगस्त से राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान का शुभारंभ किया है. यह विशेष पहल 20 सितंबर तक चलेगी. एक महीने तक राजस्व विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचकर जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेंगी और मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही शुरू करेंगी. अधिकारियों ने कहा है कि जिन लोगों को आवेदन करना है, वे अपने जरूरी कागजात साथ रखें, ताकि प्रक्रिया में दिक्कत न आए.

हर जिले और प्रखंड में बनाए जाएंगे कैंप

इस विशेष अभियान के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे. प्रत्येक शिविर में 10 टेबल और उतने ही सर्वेक्षण अमीन तैनात रहेंगे. साथ ही लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि लोगों के आवेदन सीधे ऑनलाइन दर्ज किए जा सकें. नामांतरण और बंटवारे के मामले ‘म्यूटेशन प्लस पोर्टल’ पर, जबकि सुधार संबंधी केस ‘परिमार्जन प्लस पोर्टल’ पर दर्ज होंगे.

जमाबंदी रिकॉर्ड की गलतियां होंगी दुरुस्त

अभियान के दौरान जमाबंदी रिकॉर्ड में हुई त्रुटियों को सुधारा जाएगा और पुराने-छूटे हुए दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही, संयुक्त संपत्ति और उत्तराधिकार से जुड़े मामलों में भी नामांतरण आवेदन स्वीकार होंगे. घर-घर जाकर टीम लोगों को जमाबंदी की कॉपी और आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराएगी.

किन कागजात की होगी जरूरत

रिकॉर्ड सुधरवाने या आवेदन देने के लिए आवेदकों को कुछ अहम दस्तावेज तैयार रखने होंगे. इनमें शामिल हैं–

मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि जमीन पूर्वजों के नाम पर दर्ज है).

वंशावली या परिवार का विवरण.

खाता-खेसरा और रकबा की जानकारी.
शिविर में दस्तावेजों का सत्यापन भी होगा और वहीं जमा करने की सुविधा दी जाएगी.

बेहतरीन काम करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस विशेष अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को अंचल, जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

Patna News: कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां
वैशाली में पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक रहस्यमयी घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. इंद्रपुरी रोड पर खड़ी एक कार में दो बच्चों के शव पाए गए, जिन्हें घर से कोचिंग जाने के लिए निकला बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.

पाटलिपुत्र थाना इलाके में इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर खड़ी कार में दोनों बच्चों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बच्चों को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है. परिजनों के अनुसार दोनों भाई-बहन कोचिंग के लिए घर से निकले थे, लेकिन लंबे समय तक लौटने पर उनके परिवार को चिंता हुई. स्थानीय शिक्षिका से पूछताछ में पता चला कि बच्चे समय पर लौट चुके थे. पुलिस ने बताया कि कार कई दिनों से लावारिश स्थिति में थी और बच्चों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा.

इंद्रपुरी रोड पर मिली लाश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में पाए गए बच्चों के शव को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटना के समय इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी.

घर से कोचिंग गए थे दोनों

पुलिस और परिजन की जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे शुक्रवार को इंद्रपुरी इलाके में स्थित एक शिक्षिका के पास गए थे. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने शिक्षिका से संपर्क किया. शिक्षिका ने बताया कि दोनों बच्चे समय पर घर लौट चुके थे.

पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्चों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील बन गया है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

हवलदार अंकित यादव के ताबूत से लिपटी पत्नी, हाथ में तिरंगा लेकर पूरे गांव ने दी भावुक विदाई

ताबूत से लिपटकर पत्नी रोई.
ताबूत से लिपटकर पत्नी रोई.

Bihar News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के भागलपुर निवासी हवलदार अंकित यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके गांव नवगछिया के चापर पहुंचा.

शहीद की पत्नी ताबूत से लिपटकर आंसू बहाती रहीं, वहीं हाथ में तिरंगा लेकर पूरे गांव ने उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी. बाढ़ से घिरे गांव के लोग पैदल चलकर शहीद के घर पहुंचे और कंधों पर पार्थिव शरीर रखकर भारत माता की जय और “शहीद अंकित अमर रहे” के नारों के साथ अंतिम संस्कार तक गए. पूरे गांव में मातम का माहौल था. राजकीय सम्मान के साथ हवलदार अंकित यादव को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई.

बाढ़ में भी नहीं रुका ग्रामीणों का हौसला

ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में भी पैदल चलकर शहीद के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया.

भावुक अंतिम क्षण

पत्नी और परिवार के सदस्यों ने शहीद के ताबूत से लिपटकर खूब रोये. पूरे गांव ने मिलकर शहीद को अंतिम विदाई दी.

इसे भी पढ़ें-

जदयू विधायक गोपाल मंडल का सांसद पर हमला; जनता बाढ़ से जूझ रही, सांसद सो रहे

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

- Advertisement -

दिल्ली के हुमायूं मकबरे में हादसा; गुंबद का एक हिस्सा गिरने से कई घायल, राहत कार्य जारी

Humayun Tomb
Humayun Tomb

Delhi Accident : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित ऐतिहासिक हुमायूं मकबरे में आज बड़ा हादसा हुआ. मकबरे का गुंबद अचानक ढह गया, जिससे वहां मौजूद कई लोग दबने की स्थिति में आ गए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में आठ से नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है. दिल्ली अग्निशमन सेवा और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मौके पर पांच फायर टेंडर और कई आपात-response टीमें मौजूद हैं. घायल 11 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मकबरे की 16वीं शताब्दी की वास्तुकला इसे पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाती है, इसलिए वीकेंड पर यहां भीड़ रहती है. पुलिस और फायर सर्विस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

राहत और बचाव कार्य

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उन्हें शाम लगभग 4:30 बजे सूचना मिली. तुरंत मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया और फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

ऐतिहासिक महत्व

हुमायूं मकबरा मुग़लकालीन स्थापत्य का प्रमुख उदाहरण है. गुंबद गिरने की घटना स्मारक सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

रानी चटर्जी का अंदाज वायरल, कभी पल्लू संभाला तो कभी स्टाइलिश पोज दिए

रानी चटर्जी की पोस्ट वायरल
रानी चटर्जी की पोस्ट वायरल

Bhojpuri Actress : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इमरती दीदी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के दौरान रानी सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट साझा करती रहती हैं, जिससे फैंस को उनके शूटिंग वर्क और लुक की झलक मिलती रहती है.

हाल ही में रानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं. कभी वह साड़ी का पल्लू ठीक करती हैं, तो कभी बालों को संवारती दिख रही हैं. वीडियो में टीवी सीरियल ‘बेटी हमारी अनमोल’ का टाइटल सॉन्ग भी ऐड किया गया है. वीडियो के कैप्शन में रानी ने लिखा, “मेरे सपने बहुत अनमोल हैं, पर उसे पूरा करने के लिए जीवन खर्च हो रहा है.”

इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

गुलाबी साड़ी में सिंपल हेयर स्टाइल के साथ रानी का यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो पोस्ट होते ही कमेंट सेक्शन में ‘हार्ट’ और ‘फायर’ के इमोजी की बौछार हो गई.

फिल्म और शूटिंग अपडेट

रानी ने बताया कि उनकी नई फिल्म ‘इमरती दीदी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वीडियो में वह बाल संवारती और डांस करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इमरती ने भी ट्रेंड फॉलो कर लिया.”

करियर की झलक

रानी ने साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘रानी नंबर 786’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘चोर मचाए शोर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 तथा एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी भाग लिया है.

इसे भी पढ़ें-

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

- Advertisement -

PM Rojgar Yojana: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू
युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

PM Rojgar Yojana: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश के युवाओं के लिए “प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” की घोषणा की. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड तैयार किया गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से देशभर में लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसका उद्देश्य केवल नौकरी देना नहीं है, बल्कि युवाओं के कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी है. सरकार का लक्ष्य है कि युवा न केवल रोजगार पाएं बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त करें, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

इसे भी पढ़ें-भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

युवाओं को पहली नौकरी पर 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत पहली बार किसी कंपनी या संस्था में नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी. इसका मकसद युवाओं को औपचारिक रोजगार की ओर आकर्षित करना और उनकी शुरुआती आर्थिक जरूरतों में मदद करना है.

योजना से बनेगा आत्मनिर्भर भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को भारत के विकास और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगी. योजना आज से पूरे देश में लागू हो गई है और युवा इसके तहत अपने करियर को सशक्त बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

भारत बनेगा अभेद्य किला
भारत बनेगा अभेद्य किला

Sudarshan Chakra Mission: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए “सुदर्शन चक्र मिशन” की घोषणा की. इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य अगले दस वर्षों में भारत की सुरक्षा को नई ऊँचाई पर पहुंचाना और 2035 तक अत्याधुनिक आयरन डोम जैसी रक्षा प्रणाली विकसित करना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुदर्शन चक्र मिशन भगवान श्री कृष्ण के चक्र से प्रेरित है और इसका निर्माण, अनुसंधान और विकास पूरी तरह भारत में होगा. यह प्रणाली नागरिक क्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आतंकवादियों पर सटीक और निर्णायक प्रहार करेगी.

राष्ट्रीय सुरक्षा में नई तकनीक

सुदर्शन चक्र मिशन युवाओं की प्रतिभा और भारतीय विज्ञान का उपयोग करके सुरक्षा की नई मिसाल कायम करेगा. इसका उद्देश्य केवल हमलों से बचाव नहीं, बल्कि अत्याधुनिक रणनीति के तहत आतंकवादियों पर करारा प्रहार करना भी है. यह भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता को एक नया आयाम देगा.

इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का पारंपरिक और दमदार लुक, नारंगी साफा बना आकर्षण का केंद्र

स्वतंत्रता दिवस परेड और गार्ड ऑफ ऑनर

लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. भारतीय थलसेना, वायुसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस के 128 सदस्यीय दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसका नेतृत्व विंग कमांडर अरुण नागर ने किया.

देशव्यापी बैंड परफॉर्मेंस का ऐतिहासिक आयोजन

इस बार स्वतंत्रता दिवस की शाम को पूरे देश में 140 से अधिक प्रमुख स्थलों पर सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, एनसीसी और अर्धसैनिक बलों के बैंड प्रदर्शन होंगे. यह पहली बार है जब इतने व्यापक स्तर पर देशभक्ति का जश्न इस तरह मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -

भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

India Pakistan Tensions: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के मिसाइल अटैक से पाकिस्तान पूरी तरह हैरान रह गया. इस हमले के तीन महीने बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त, 2025) के मौके पर नई आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड (ARFC) बनाने की घोषणा की.

पाकिस्तान की योजना और भारत की प्रतिक्रिया

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान चीन की पीएलए-रॉकेट कमांड की तर्ज पर अपनी रॉकेट फोर्स तैयार करना चाहता है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ब्रह्मोस और स्कैल्प जैसी मिसाइलों के आगे पाकिस्तानी एयर डिफेंस पूरी तरह विफल रही. भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलें और रॉकेट हवा में ही मार गिराए, जबकि पाकिस्तान की कोई भी रक्षा प्रणाली इन्हें डिटेक्ट तक नहीं कर पाई.

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने लश्कर ए तैयबा के मुरीदके और जैश ए मोहम्मद के बहावलपुर हेडक्वार्टर पर सटीक हमला किया. रफाल फाइटर जेट और सुखोई (सु-30 एमकेआई) विमानों ने ब्रह्मोस और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल कर एयरबेस और आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह तबाह किया. पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भारत की मीडियम रेंज सतह-से-हवा मिसाइल (BARAK-8) ने हवा में ही मार गिराया.

पाकिस्तानी रॉकेट फोर्स की चुनौतियां

पाकिस्तान के पास फिलहाल कोई फुल कमांड नहीं है. भूगोलिक सीमाओं और सीमित संसाधनों के चलते उनके लिए नई रॉकेट फोर्स खड़ी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. खराब अर्थव्यवस्था और गोला-बारूद की कमी के कारण पाकिस्तानी सेना को ट्रेनिंग और संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

इस ऐलान के साथ ही पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी मिसाइल क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जबकि भारत की ऑपरेशन सिंदूर में दिखी ताकत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारतीय सेना अत्याधुनिक तकनीक और रणनीति में किसी से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें-

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का पारंपरिक और दमदार लुक, नारंगी साफा बना आकर्षण का केंद्र

लाल किले से PM मोदी का रिकॉर्ड तोड़ भाषण, 103 मिनट तक देश को संबोधित किया और पाकिस्तान को दी चेतावनी

फास्टैग में 3000 रुपये बैलेंस पड़े हैं? जानें क्या उससे बन सकता है एनुअल पास

- Advertisement -

Kuli Movie: रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे

साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे
साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे

Kuli Movie: रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ ने 14 अगस्त, गुरुवार को सिनेमाघरों में धमाका कर दिया. इस एक्शन थ्रिलर का क्लैश दो बड़े सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से हुआ, लेकिन इसका फिल्म की सफलता पर कोई असर नहीं पड़ा. रिलीज होते ही ‘कुली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया.

पहले दिन ओपनिंग डे कलेक्शन

इसे भी पढ़ें-सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों के बीच तूफानी लोकप्रियता हासिल कर ली है. सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लटके नजर आए, और धुआंधार एडवांस बुकिंग के बाद फिल्म की ओपनिंग बेहद जबरदस्त रही. 74 साल के रजनीकांत की स्टार पावर ने जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ दिया.

साल की सबसे बड़ी ओपनिंग

‘कुली’ ने साल 2025 में अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड बनाया. इसने छावा (31.00 करोड़), सिकंदर (27.50 करोड़), हाउसफुल 5 (24.35 करोड़), सैयारा (22 करोड़), रेड 2 (19.71 करोड़) और स्काई फोर्स (15.30 करोड़) को मात दी. इसके अलावा, साउथ की फिल्म गेम चेंजर के सभी भाषाओं में पहले दिन के कुल 51 करोड़ कलेक्शन को भी ‘कुली’ ने पीछे छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

दमदार स्टार कास्ट

‘कुली’ में सिर्फ रजनीकांत ही नहीं बल्कि कई जबरदस्त कलाकारों ने दमदार प्रदर्शन किया है. लोकेश कनगराज निर्देशित इस फिल्म में नागार्जनी, आमिर खान, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसी स्टार कास्ट शामिल है. फिल्म को सन पिक्चर्स ने निर्मित किया है.

पहले दिन ही ‘कुली’ ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया.

इसे भी पढ़े- नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

- Advertisement -

PM Modi Attire: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का पारंपरिक और दमदार लुक, नारंगी साफा बना आकर्षण का केंद्र

भारत बनेगा अभेद्य किला
भारत बनेगा अभेद्य किला

PM Modi Attire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. इस बार उनका परिधान कार्यक्रम से पहले ही चर्चा में आ गया. सफेद कुर्ता, नारंगी नेहरू जैकेट और पगड़ी शैली में नारंगी साफा, गले में तिरंगे का स्टोल—इन सबने उनके पारंपरिक लुक को और खास बना दिया.

हर कोने में तिरंगे की भावना

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 140 करोड़ भारतीय तिरंगे की भावना में डूबे हुए हैं. चाहे रेगिस्तान हो, हिमालय की चोटियां, समुद्र का किनारा या भीड़भाड़ वाले शहर—हर जगह एक ही जयघोष है: “हमारी मातृभूमि अमर रहे”.

विकसित भारत का विजन

अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और ‘विकसित भारत’ का विज़न साझा किया. उन्होंने लिखा— “यह दिन सभी के जीवन में नया जोश और स्फूर्ति लेकर आए, ताकि विकसित भारत का सपना और तेज़ी से साकार हो.”

हर साल परंपरा और आधुनिकता का संगम

पिछले साल पीएम मोदी ने राजस्थानी ‘लेहरिया’ प्रिंट की पगड़ी पहनी थी, जिसमें संतरी, पीले और हरे रंग का सुंदर मेल था. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम पेश किया, जो फैशन और संस्कृति का संदेश देता है.

इसे भी पढ़ें-

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.9kmh
99 %
Tue
29 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
33 °
Sat
33 °