31.4 C
Delhi
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 207

Sunny Deol गदर-2 के बाद Border-2 लेकर आ रहे, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

Sunny Deol बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म की घोषणा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर की. फैंस इस बारे में जानकर बहुत खुश हो जाएंगे.

Border 2: गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर खबरों में बने हुए थे. फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट को जानने के लिए बेताब थे और इसे लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. बता दें कि बॉर्डर 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. देशभक्ति से भरे इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब बॉर्डर 2 के बारे में जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

बॉर्डर 2 को लेकर आ रहे सनी देओल
अब बॉर्डर 2 को लेकर सनी देओल ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, एक्टर ने एक वीडियो जारी कर ये घोषणा की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2.” फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. वहीं, इसका निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं. पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं.

बॉर्डर 2 को लेकर उत्साहित हैं फैंस
बॉर्डर 2 में कौन-कौन होंगे, इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इसपर सस्पेंस बरकरार है. पोस्ट पर यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब आएगा न मजा. हिंदुस्तान जिंदाबाद. एक यूजर ने लिखा, इंतजार है. गौरतलब है कि बॉर्डर में सनी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, खन्ना, कुलभूषण खरबंदा, पुनीत इस्सर, राखी, पूजा भट्ट ने काम किया था. वहीं, सनी की अगली फिल्म लाहौर 1947 है, जिसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशन किया है. ये खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है. इसमें प्रीति जिंटा उनके अपोजिट है.

- Advertisement -

Bihar: पलटा केके पाठक का यह फैसला… अब नहीं कटेगा अनुपस्थित छात्रों  का स्कूल से नाम

Bihar: शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने केके पाठक के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है. एस सिद्धार्थ ने जहां यूनिवर्सिटी के खातों पर लगे बैन को हटा दिया, वहीं उन्होंने केके पाठक के एक और फैसले को पलट दिया है. अब एब्सेंट स्टूडेंट का स्कूल से नाम नहीं काटा जायेगा.

Bihar: पटना. शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एस सिद्धार्थ ने केके पाठक के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है. एक एक कर वो केके पाठक के फैसले को बदल रहे हैं. राजभवन में आहूत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद एस सिद्धार्थ ने जहां यूनिवर्सिटी के खातों पर लगे बैन को हटा दिया, वहीं उन्होंने केके पाठक के एक और फैसले को पलट दिया है. अब एब्सेंट स्टूडेंट का स्कूल से नाम नहीं काटा जायेगा. शिक्षा विभाग के इस फैसले से सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है.

केके पाठक के आदेश में बढ़ी थी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति

शिक्षा विभाग के तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने सख्त आदेश जारी किया था कि जो बच्चे बिना किसी सूचना के तीन दिन या उससे अधिक स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे, उनका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा. केके पाठक के इस आदेश पर बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों का नाम काट दिया गया था. इसके बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों की रिकार्ड उपस्थिति दर्ज होने लगी. बच्चों के आगे स्कूल की आधारभूत संरचना कम पड़ने लगी. स्कूल प्रशासन के लिए एक साथ सभी बच्चों को बैठाना संभव नहीं हुआ तो कई स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगने लगी.

नहीं काटा जायेगा किसी का नाम

केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद अब शिक्षा विभाग के नये एसीएस एस सिद्धार्थ ने पाठक के उस आदेश को पलट दिया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में अब तीन दिन या उससे अधिक दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम नहीं काटा जाएगा. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि किसी भी कारण से जो बच्चे स्कूल नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं उनका नाम नहीं काटा जाए. अगर किसी कारण से बच्चा स्कूल नहीं आ रहे है तो शिक्षक, हेडमास्टर और टोला सेवक बच्चे के घर जाकर उसके अभिभावक से मिलें और बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें.

- Advertisement -

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर… कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर

Kuwait Building Fire: दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 49 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई भारतीय हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर... कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर e42a8ce162f57b97054b6313f81f84539f485539066664860145978

अंग्रेजी वेबसाइट Onmanorama.Com के मुताबिक, कुवैत के अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ शहर में स्थित छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में केरल के 11 नागरिकों की मौत हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश समेत अन्य भारतीय राज्यों के नागरिक भी शामिल हैं.

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर... कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर 116c6758502eb570e8970cbe75fc8ce2d9c486747410296152280958

घटना में मारे गए भारतीयों में रंजीत, शिबू वर्गीस, थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, लुकोस वडकोट्ट उन्नूनी, भूनाथ रिचर्ड रॉय आनंद, केलू पोनमलेरी, स्टीफन अब्राहम साबू, अनिल गिरी, मुहम्मद शरीफ, साजू वर्गीस, द्वारिकेश पटनायक, पीवी मुरलीधरन, विश्वास कृष्णन, अरुण बाबू, साजन जॉर्ज, रेमंड, जीसस लोपेज, आकाश शशिधरन नायर और डेनी बेबी करुणाकरण शामिल हैं.

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर... कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर 08beaa4d08f110118eb36ba68d89299bee8186605046829571670292

इस इमारत में केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारत के लोग रहते थे. यह इमारत एनबीटीसी समूह की है, जिसके मालिक मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम हैं. एनबीटीसी के सुपरमार्केट के कर्मचारी भी इसी इमारत में रहते थे.

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर... कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर e3173ecf44a0f784ef5289a5d48c6281fc22b4875315888750286860

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगाफ शहर में मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में लगी भीषण आग बुधवार तड़के लगी थी. शुरुआत में कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आई. हालांकि, बाद में मौत का आंकड़ा 49 हो गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 30 भारतीयों की मौत हो गई है. कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आग में लगभग 50 मजदूर घायल भी हुए हैं.

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर... कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर 66a332881c7c0dc053068a288ffe699f26c491979008885762924632

इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुवैत के अमीर ने घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

Kuwait Building Fire: देखें खौफनाक मंजर... कुबैत में 30 भारतीयों की अग्निकांड में मौत, 49 जिंदगियां अब तक खत्म,  मौत से जंग लड़ रहे कई मजदूर 4368470dd1353711c0300066a6f50b124da4c3116142643870589914

वहीं, भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन (+965-65505246) नंबर जारी किया है. भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं

- Advertisement -

Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ही बनेंगे, एक बार फिर से चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता

Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश में विधायक दल का नेता चुना गया.

Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ही बनेंगे, एक बार फिर से चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता aruna 1

Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पूर्व मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक बार फिर बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह एक और कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब पेमा खांडू राज्यपाल केटी पारनेलक से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस बीच अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ये शपथ ग्रहण समारोह कल ईटानगर में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा. अरुणाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की मौजूदगी में सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. 

कौन हैं पेमा खांडू?

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री पेमा खांडू उन 10 उम्मीदवारों में से एक थे, जिन्होंने बिना किसी मुकाबले के अपनी सीट जीती. इस प्रचंड जीत के साथ खांडू लगातार तीसरी बार राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. बता दें कि पेमा खांडू अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं. साल 2016 में सीएम के रूप में चुने जाने के बाद वह पूर्वोत्तर में बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं.

जब उन्हें 2016 में देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. सितंबर 2016 में खांडू ने कांग्रेस छोड़कर और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हो गए थे. जबकि, इसी साल दिसंबर महीने में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

विधानसभा चुनावों में BJP ने 46 सीटों पर दर्ज की जीत

बीजेपी ने हाल ही में हुए अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 46 सीटें जीत कर अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीटें मिलीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 3 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 सीटें मिलीं. गौरतलब है कि, 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में तीन निर्दलीय भी विजयी हुए, जिसके परिणाम 2 जून को घोषित किए गए थे.

- Advertisement -

Lok Sabha Elections Result 2024: राहुल गांधी ने बता दी वजह…अयोध्या में क्यों हारी बीजेपी चुनाव?

Rahul Gandhi, India's opposition leader, during a campaign rally in Delhi, India, on Saturday, May 18, 2024. India's election is past the halfway mark, with campaigning between the main political parties heating up just like the soaring temperatures across the country. Photographer: Prakash Singh/Bloomberg via Getty Images

Lok Sabha Elections Result 2024: अयोध्या और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली हार पर कांग्रेस नेता RAHUL GANDHI ने निशाना साधा और कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को जवाब दे दिया है.

Lok Sabha Elections Result 2024: लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि बीजेपी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी 240 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. सबसे बड़ा झटका बीजेपी को अयोध्या में लगा. फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को हरा दिया. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह बताई है.

केरल के वायनाड कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाने का काम किया है. चुनावों में मोदी जी संविधान को खत्म करने की बात कर रहे थे, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है. मोदी केवल अडानी और अंबानी के लिए काम करते हैं, वह देश के गरीबों के लिए काम नहीं करते हैं.

राहुल गांधी ने बताई बीजेपी की हार की वजहें

राहुल गांधी ने कहा, ”बीजेपी अयोध्या में हार गई, वे उत्तर प्रदेश में हार गए. वे हार गए क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे. हमारे संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है. भारत राज्यों, भाषाओं, इतिहास, संस्कृति, धर्म और परंपराओं का एक संघ है. आप सभी ने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है. ये देश की जनता ने करवाया है. देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया है कि आप संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते.”

राहुल गांधी ने मीडिया पर कसा तंज

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तो बीजेपी का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री खुद 400 पार कह रहे थे. उनके सभी वरिष्ठ नेता 400 पार की बात कर रहे थे. एक महीने के बाद वे 300 पार कहने लगे. कुछ समय बाद ‘200 पार’ और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था. I.N.D.I.A गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया था. CBI, ED और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की. तमाम प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए. भाजपा अयोध्या तक में हार गई, वे उत्तर प्रदेश में भी हार गए.

- Advertisement -

SONAKSHI SINHA ने जहीर इकबाल संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे किसी को मतलब नहीं….

SONAKSHIने खुद अपनी वेडिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं.

पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड सुपरस्टार सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें इंटरनेट पर तूल पकड़ रही थीं. जहां फैंस शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, वहीं सब ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में कौन-कौन से गेस्ट नजर आएंगे. इन सभी खबरों और बहस के बीच, बीते दिनों उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान दिया था, जिसने इंटरनेट पर मानों आग लगा दी थी. उन्होंने कहा था, “आजकल के बच्चे बताते हैं, पूछते नहीं है, बस डिसीजन सुना देते हैं.” इन दो शब्दों ने इंटरनेट को दो गुटों में बांटकर सोनाक्षी को एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है.


जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी
अब सोनाक्षी सिन्हा ने फाइनली अपनी वेडिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने आईडिवा संग बातचीत में कहा, ”सबसे पहले तो यह मेरा निजी मामला है और दूसरी बात, यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मुझे यह बात समझ नहीं आती कि लोग क्यों इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं इस बात में… मेरे मम्मी-पापा से ज्यादा तो लोग मुझे मेरी शादी के बारे में पूछते हैं, जो कि मुझे बहुत मजेदार लगता है. अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है. मुझे इससे परेशानी नहीं होती और अब लोग उत्सुक हैं तो क्या ही कर सकते हैं.”

हीरामंडी में नजर आई थी सोनाक्षी सिन्हा
शादी की बड़ी खबरों के बीच ऐसे बयान आने से लोग काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. SONAKSHI SINHA शुरू से ही काफी बेबाक और बिंदास रही हैं. वे हमेशा अपना पक्ष खुलकर रखती हैं, लेकिन उनके इस बयान ने कंफ्यूजन को काफी बढ़ा दिया है. सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने “फरीदान” और “रिहाना अप्पा” का किरदार निभाया था. उन्होंने मनीषा कोइराला, आदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शार्मीन सेगल मेहता और ताहा शाह बदुशा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का भी ऐलान किया है.

- Advertisement -

SONAKSHI SINHA बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा…सात फेरे होंगे? या निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा?

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: काफी दिनों से ऐसी खबरें हैं कि सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाने जा रही हैं. अब उनकी दोस्त ने सोनाक्षी की शादी को लेकर खुलासा किया है.

SONAKSHI SINHA बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा...सात फेरे होंगे? या निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा? 7801a55317b235852800deb5f874d6a017181797829741014 original6751310619552455463
हिंदू या मुस्लिम कैसे शादी करेंगी सोनाक्षी ( Image Source : abp live )

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी वक्त से जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अटकलें हैं कि वह इस महीने में 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्याह रचाने जा रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस शादी पर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन उनकी शादी के चर्चे जोरों पर हैं. सोनाक्षी और जहीर की शादी पर अब नया अपडेट सामने आया है. चलिए जानते हैं कि क्या अपडेट है. 

हिंदू या मुस्लिम किस रीति-रिवाज से होगी शादी
सोनाक्षी की शादी को लेकर पहले खबरें थीं कि उनकी शादी एक प्राइवेट मूमेंट है. दोनों मुंबई में शादी करेंगे और इसमें केवल करीबी रिश्तेदार व परिवार के लोग शामिल होंगे. अब सोनाक्षी की एक करीबी दोस्त ने बताया कि सोनाक्षी न तो पहले निकाह करेंगी और न ही हिंदू रीति रिवाज से फेर लेंगी. वह जहीर के साथ सबसे पहले अपनी शादी रजिस्टर्ड करेंगी. इसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी. इस पार्टी में सोनाक्षी के परिवार के लोग, दोस्त शामिल होंगे.  

23 जून को होगी शादी की पार्टी
जूम से हुई बातचीत के दौरान सोनाक्षी की दोस्त ने बताया कि उनको 23 जून की शाम को सोनाक्षी और जहीर इकबाल के साथ जश्न मनाने का न्योता दिया गया है. हालांकि उसमें रियल शादी का कोई जिक्र नहीं है. सोनाक्षी की दोस्त ने कहा कि या तो वह पहले शादी रजिस्टर्ड करा चुके हैं या फिर 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ कोई शादी या ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं होने जा रहा है, सिर्फ एक पार्टी ऑर्गेनाइज होगी. 

शादी में ये मेहमान हो सकते हैं शामिल
हालांकि अभी तक सोनाक्षी के परिवार के किसी भी सदस्य की तरफ से दोनों की शादी को लेकर कोई बात नहीं की गई है, लेकिन सोनाक्षी के परिवार के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शादी की खबर सच है. खबरें हैं कि इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. शादी में सलमान खान, हीरामंडी की पूरी स्टारकास्ट इसके अलावा आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा आदि शामिल हो सकते हैं. 

सोनाक्षी की शादी के बारे में परिवार को नहीं है खबर?
सोनाक्षी के परिवार की बात करें तो हाल ही में उनके पिता से जब सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछा गया था तो शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था कि उनको शादी की कोई जानकारी नहीं है. वहीं सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने भी शादी को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया था.

- Advertisement -

RAHUL GANDHI धर्मसंकट में फंसे…! बोले- ‘पीएम मोदी की तरह भगवान…’

Rahul Gandhi On PM Modi : केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (12 जून, 2024) को पीएम मोदी पर निशाना साधते कहा कि नफरत को प्रेम ने हरा दिया.

Rahul Gandhi Speech: 12 जून (बुवार) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं धर्मसंकट में फंस गया हूं कि सांसद रायबरेली से रहूं या वायनाड़ से रहूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पीएम की तरह भगवान नहीं हूं, लेकिन मनुष्य हूं. 

केरल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ”मैं इस दुविधा में हूं कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का. मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली के लोग मेरे फैसले से खुश होंगे.” उन्होंने आगे लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नफरत को प्रेम ने और अहंकार को विनम्रता ने पराजित कर दिया. 

रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी ने की जीत दर्ज
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश (UP) के रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 मतों के अंतर से हराया था. वहीं, वायनाड में राहुल गांधी ने माकपा की एनी राजा को हराया है. 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. इस बार राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड सीट दोनों से जीत गए हैं. ऐसे में उन्हें एक सीट चुननी होगी.

हालांकि, इस बार नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाला अमेठी फिर से कांग्रेस के खाते में आ गया है. यहां से किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को चुनाव हराया है. 

- Advertisement -

Chalbaaz चीन का मुंह होगा बंद! शपथ लेते ही मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Modi government To Rename 30 Places In Tibet: भारत सरकार ने तिब्बत के 30 स्थानों का नाम बदलने का फैसला किया है. जल्द भारतीय सेना इन नए नामों का ऐलान कर सकती है और इससे जुड़ा नक्शा जारी कर सकती है.

केंद्र में सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कडे़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. ऐसा ही फैसला तिब्बत को लेकर लिया गया है. माना जा रहा है कि इस फैसले से चीन को मिर्ची लगने वाली है. इतना ही नहीं भारत सरकार का यह कदम चीन के लिए जैसे को तैसा जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. द डिप्लोमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने तिब्बत के 30 स्थानों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है. इसे चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की हरकत का जवाब माना जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के नेतृत्व में नई NDA सरकार ने तिब्बत के इन स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी भी दे दी है. नाम चुनने के लिए गहरी रिचर्स की गई है, इतना ही नहीं ये नाम ऐतिहासिक महत्व और तिब्बती क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. भारतीय सेना जल्द इन नामों का ऐलान करेगी और इन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ मानचित्रों में शामिल किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने जिन जगहों के नामों को बदलने की मंजूरी दी है, उनमें आवासीय क्षेत्र, पहाड़, नदियां, झील और पहाड़ी दर्रे शामिल हैं. द डिप्लोमैट ने पूर्व खुफिया ब्यूरो अधिकारी बेनू घोष के हवाले से कहा कि PM मोदी अपनी मजबूत छवि के दम पर इन चुनावों को जीतना चाहते थे. इसलिए ये स्वाभाविक है कि वे अपनी छवि को बनाए रखने के लिए तिब्बती स्थानों के नाम बदलने की अनुमति देंगे.उन्होंने कहा, ये भारत द्वारा तिब्बत पर फिर से सवाल उठाने जैसा होगा.

भारत और चीन के बीच गलवान में मई 2020 में हुई हिंसक झड़प के बाद से रिश्ते तनावपूर्ण हैं. दोनों देशों के बीच इस विवाद को लेकर 20 से अधिक बार सैन्य वार्ता हो चुकी है. हालांकि, अभी विवाद पूरी तरह से झुलसा नहीं है. ऐसे में भारत के इस कदम से दोनों के बीच रिश्तों में और तनाव आने की आशंका है. 

इससे पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नामों को बदल दिया था. चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से पर अपना दावा करता है. जबकि भारत कई बार कड़े शब्दों में साफ कर चुका है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. चीन द्वारा नाम बदलने पर भारत की ओर से कहा गया था कि मनगढ़ंत नाम रखने से तथ्य नहीं बदलेंगे.

- Advertisement -

BHAGALPUR : सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देता है

 भगवान से मिलने के लिए भाव आवश्यक है : पंकज आचार्य जी

BHAGALPUR:  भगवान से मिलने के लिए भाव आवश्यक है. अशुद्ध जीव कभी धर्म नहीं कर सकता. भागवत कथा से मानव को कर्तव्य बोध होता है. मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम स्वीकार नहीं करते हैं. निष्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं. भगवान की भक्ति में ही शक्ति है. मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं. उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना है. एकमात्र मुक्ति पाने का उपाय है. यह बातें तिलकामांझी हटिया दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को पंडित पंकज आचार्य जी महाराज ने प्रवचन में कही. उन्होंने जीवन में सत्संग की महत्ता बताते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देता है. व्यक्तिय को जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्याग कर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए. भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है. उन्होंने कहा की भागवत कीर्तन ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया. कथा एवं भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये एवं राधे राधे के नारों से इस क्षेत्र का वातावरण भक्ति में हो गया.

- Advertisement -
Patna
few clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
69 %
3.5kmh
14 %
Sat
38 °
Sun
39 °
Mon
37 °
Tue
34 °
Wed
31 °
Close