20.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
Home Blog Page 2

जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

मुख्यमंत्री से सांसद अजय मंडल ने मांगी इस्तीफे की अनुमति
मुख्यमंत्री से सांसद अजय मंडल ने मांगी इस्तीफे की अनुमति. (फाइल फोटो)

Bihar Elections 2025 : बिहार की सियासत में मंगलवार को हलचल मच गई जब भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक भावनात्मक पत्र लिखते हुए सांसद पद से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी. उनके इस पत्र ने जदयू खेमे में हड़कंप मचा दिया है और राजनीतिक गलियारों में इसे गहरी नाराजगी का संकेत माना जा रहा है.

दो दशक से अधिक समय से पार्टी और जनता के प्रति समर्पित

अजय मंडल ने पत्र में उल्लेख किया है कि वे पिछले 20-25 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में विधायक और सांसद के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने जदयू को हमेशा अपने परिवार की तरह माना और संगठन, कार्यकर्ताओं व जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने में लगातार प्रयासरत रहे. भागलपुर और नवगछिया के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सदैव संगठन को सशक्त बनाने का काम किया है.

टिकट बंटवारे को लेकर जताई असहमति

इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

सांसद ने पत्र में हालिया राजनीतिक निर्णयों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीते कुछ महीनों में पार्टी में ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जो जदयू के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में स्थानीय सांसद होने के बावजूद उनसे कोई परामर्श नहीं लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग कभी पार्टी संगठन से जुड़े नहीं रहे, उन्हें टिकट दिए जाने की चर्चा है, जबकि जिलाध्यक्षों और स्थानीय नेतृत्व की राय को नजरअंदाज किया जा रहा है.

संगठन की उपेक्षा पर गहरा क्षोभ

अजय मंडल ने पत्र में याद दिलाया कि 2019 में जब वे सांसद चुने गए थे, उस समय पूरे बिहार में जदयू जिन उपचुनावों में उतरी थी, उनमें केवल उनके क्षेत्र की सीट ही पार्टी ने जीती थी. उन्होंने कहा कि यह जीत उनके नेतृत्व, समर्पण और जनता के भरोसे का प्रमाण थी. लेकिन अब उनके ही क्षेत्र में कुछ लोग टिकट बांटने में लगे हैं और संगठन की अनदेखी कर रहे हैं, जो अत्यंत निराशाजनक है.

आत्मसम्मान की रक्षा के लिए लिया फैसला

मंडल ने लिखा कि जब संगठन में समर्पित कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की राय का कोई मूल्य नहीं रह गया है, तब सांसद पद पर बने रहना उनके आत्मसम्मान के खिलाफ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी तरह का विरोध या असंतोष नहीं, बल्कि पार्टी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व को भविष्य में नुकसान से बचाने की भावना से उठाया गया कदम है.

कमजोर पड़ती जड़ों पर जताई चिंता

अजय मंडल ने अपने पत्र में आगाह किया कि यदि पार्टी में बाहरी या निष्क्रिय लोगों को तरजीह मिलती रही तो संगठन की जड़ें कमजोर पड़ेंगी और इसका सीधा असर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पड़ेगा. उन्होंने पत्र के अंत में लिखा —

“संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा और आत्मसम्मान की भावना से मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे सांसद पद से त्यागपत्र देने की अनुमति दी जाए.”

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Bihar Election Update : भाजपा ने जारी की 48 संभावित उम्मीदवारों की सूची, कई बड़े नेताओं का टिकट कटा

भाजपा ने जारी की 48 संभावित उम्मीदवारों की सूची
भाजपा ने जारी की 48 संभावित उम्मीदवारों की सूची

Bihar Election Update : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी घमासान के बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची लगभग फाइनल कर ली है. पार्टी ने सोमवार को कुल 48 नेताओं को नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया. इनमें से ज्यादातर सीटों पर कोई विवाद नहीं है और सभी उम्मीदवार अगले एक-दो दिन में पर्चा दाखिल करेंगे.

48 संभावित भाजपा उम्मीदवारों की सूची

  • सिद्धार्थ सौरभ- बिक्रम
  • संगीता कुमारी- मोहनिया
  • पवन जायसवाल- ढाका
  • मोतीलाल प्रसाद- रीगा
  • अनिल कुमार- बथनाहा
  • सुनील कुमार पिंटू- सीतामढ़ी
  • विनोद नारायण झा- बेनीपट्टी
  • अरुण शंकर प्रसाद- खजौली
  • हरिभूषण ठाकुर- बिस्फी
  • नीतीश मिश्रा- झंझारपुर
  • नीरज कुमार सिंह- छातापुर
  • विद्या सागर- फारबिसगंज
  • विजय कुमार मंडल- सिकटी
  • कृष्ण कुमार ऋषि- बनमनखी
  • विजय कुमार खेमका- पूर्णिया
  • तारकिशोर प्रसाद- कटिहार
  • कविता देवी- कोढ़ा
  • आलोक रंजन झा- सहरसा
  • बौराम सुजित कुमार सिंह- गौरा
  • संजय सरावगी- दरभंगा
  • जीवेश मिश्रा- जाले
  • विनय बिहारी- लौरिया
  • कृष्णनंदन पासवान- हरसिद्धि
  • राणा रणधीर- मधुबन
  • लाल बाबू प्र. गुप्ता- चिरैया
  • अरुण कुमार सिंह- बरुराज
  • अशोक कुमार सिंह- पारू
  • राजकुमार सिंह- साहेबगंज
  • राम प्रवेश राय- बरौली
  • मंगल पांडेय- सिवान
  • देवेश कान्त सिंह- गोरियकोठी
  • जनक सिंह- तरैया
  • कृष्ण कुमार मंटू- अमनौर
  • लखेंद्र कुमार रौशन- पातेपुर
  • राजेश कुमार सिंह- मोहिउद्दीनगर
  • वीरेंद्र कुमार- रोसड़ा
  • कुमार शैलेन्द्र- बीहपुर
  • राम नारायण मंडल- बांका
  • विजय कुमार सिन्हा- लखीसराय
  • संजीव चौरसिया- दीघा
  • नितिन नवीन- बांकीपुर
  • श्रेयसी सिंह- जमुई
  • निक्की हेब्रम- कटोरिया
  • प्रमोद कुमार- मोतीहारी
  • कर्णजीत सिंह- दरौंदा
  • निशा सिंह- प्राणपुर
  • कुसुम देवी- गोपालगंज
  • वीरेंद्र सिंह- वाजीरगंज

इसे भी पढ़ें-NDA में खींचतान तेज, नाराज नीतीश ने बांटे सिंबल, BJP ने 45 सीटों पर शुरू की तैयारी

पटना से बड़े बदलाव

सूत्रों की मानें तो इस सूची में कई चौंकाने वाले बदलाव देखे गए हैं. पटना सिटी से विधायक नंद किशोर यादव और कुम्हरार से विधायक अरुण कुमार का टिकट कट गया है. कुम्हरार से अब संजय गुप्ता को चुनाव लड़ने का अवसर मिला है, जबकि अरुण कुमार ने पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था. नंद किशोर यादव अभी भी चुनावी मैदान में बने रहना चाहते हैं. पटना सिटी से रत्नेश कुशवाहा का नाम अब सबसे आगे चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल, भाई वीरेंद्र समेत 6 नेताओं को टिकट

दरभंगा और झंझारपुर में उम्मीदवारों के बदलाव

दरभंगा और झंझारपुर सीटों पर भी कुछ बदलाव हुए हैं. दरभंगा से संजय सरावगी और झंझारपुर से नीतीश मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन, जाले से जीवेश मिश्रा और छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू को फिर से टिकट दिया गया है. ये नेता पिछले चुनाव में इन सीटों से जीत हासिल कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Bhagalpur News : विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में सघन वाहन जांच अभियान

भागलपुर में सघन वाहन जांच अभियान
भागलपुर में सघन वाहन जांच अभियान

Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से भागलपुर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित स्पेशल सर्विलांस टीम (SST) द्वारा यह जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स पर वाहनों की गहन जांच की गई ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकदी या चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को रोका जा सके.

जांच के क्रम में कुल 102 वाहनों पर कार्रवाई की गई. प्रशासन द्वारा बताया गया कि निर्वाचन अवधि के दौरान जिलेभर में ऐसे सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

- Advertisement -

Bhagalpur News : भागलपुर में दो व्यय प्रेक्षकों का हुआ आगमन

भागलपुर में दो व्यय प्रेक्षकों का आगमन
भागलपुर में दो व्यय प्रेक्षकों का आगमन.

Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त दो व्यय प्रेक्षक भागलपुर पहुंच गए हैं.

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अजय ढोके, IRS (IT) 2007 को निम्नलिखित विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है –

152 – बिहपुर

153 – गोपालपुर

154 – पीरपैंती (अ.जा.)

156 – भागलपुर

158 – नाथनगर

वहीं श्री शशि प्रताप सिंह, IDAS (2013) को

155 – कहलगांव

157 – सुल्तानगंज
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का व्यय प्रेक्षक नामित किया गया है.

दोनों प्रेक्षक चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के व्यय अनुश्रवण एवं चुनावी व्यय पर निगरानी सुनिश्चित करेंगे, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रहे.

- Advertisement -

Bhagalpur News : बीएयू सबौर ने बनाई नई रणनीति — अब होगी कीटनाशी अवशेष मुक्त कृषि

अब होगी कीटनाशी अवशेष मुक्त कृषि
अब होगी कीटनाशी अवशेष मुक्त कृषि

Bhagalpur News : बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर के अनुसंधान निदेशालय की ओर से “कीटनाशी अवशेष न्यूनीकरण की रणनीति” विषय पर एक उच्च स्तरीय ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण सत्र की अध्यक्षता डॉ. ए.के. सिंह, अनुसंधान निदेशक, बीएयू ने की.

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कृषि उत्पादों में कीटनाशी अवशेषों को कम करने के लिए वैज्ञानिक, व्यावहारिक और नीतिगत उपायों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. सत्र का उद्देश्य था — खाद्य सुरक्षा, जनस्वास्थ्य और निर्यात अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एक सतत एवं सुरक्षित कृषि प्रणाली को बढ़ावा देना.

इस अवसर पर कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह ने अपने संदेश में कहा कि “अवशेष-मुक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन केवल नियामक आवश्यकता नहीं, बल्कि उपभोक्ता स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी है.”

उन्होंने कहा कि बीएयू सबौर सतत और पर्यावरण-अनुकूल कीट प्रबंधन तकनीक के विकास तथा किसानों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

सत्र के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि भविष्य की खाद्य सुरक्षा और कृषि पारिस्थितिकी की स्थिरता के लिए अवशेष-मुक्त, पर्यावरण-अनुकूल और वैश्विक मानकों के अनुरूप कृषि ही आगे का रास्ता बनेगी.

इसे भी पढ़ें-

NDA में खींचतान तेज, नाराज नीतीश ने बांटे सिंबल, BJP ने 45 सीटों पर शुरू की तैयारी

- Advertisement -

Bihar Election 2025: NDA में खींचतान तेज, नाराज नीतीश ने बांटे सिंबल, BJP ने 45 सीटों पर शुरू की तैयारी

नाराज नीतीश ने बांटे सिंबल
नाराज नीतीश ने बांटे सिंबल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के भीतर खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद बढ़ने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार से पार्टी प्रत्याशियों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है, जबकि दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने 45 उम्मीदवारों को नामांकन फार्म खरीदने का निर्देश दे दिया है. ये सभी नेता दो दिनों के भीतर पर्चा दाखिल करेंगे. जेडीयू ने उन सीटों पर भी प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिन्हें दिल्ली में हुए समझौते के तहत लोजपा (रामविलास) को देने की बात कही गई थी. नीतीश कुमार का यह कदम स्पष्ट संकेत है कि पार्टी अपने निर्णय पर कायम है.

सोनवर्षा सीट से शुरू हुआ विवाद

इसे भी पढ़ें- सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल, भाई वीरेंद्र समेत 6 नेताओं को टिकट

एनडीए में बढ़ती दरार की सबसे बड़ी वजह सोनवर्षा विधानसभा सीट मानी जा रही है. यहां जेडीयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है. यह सीट साझा फार्मूले के अनुसार पहले लोजपा (रामविलास) के हिस्से में जानी थी. नीतीश कुमार ने खुद रत्नेश सदा को सिंबल सौंपकर यह संदेश दिया कि वे किसी दबाव में नहीं झुकेंगे. रत्नेश मंगलवार को नामांकन करेंगे. वहीं, जेडीयू ने अपनी बाकी सीटों की सूची भी लगभग तैयार कर ली है. मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह भी पार्टी टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

जेडीयू की नाराजगी और भाजपा की तैयारी

नीतीश कुमार ने शुरू में जेडीयू के लिए 103 सीटों का दावा किया था, लेकिन गठबंधन में पार्टी को केवल 101 सीटें मिलीं. इनमें से नौ सीटों को लेकर जेडीयू ने असहमति जताई है, क्योंकि वे सीटें पहले लोजपा (रामविलास) को दी गई थीं. इसी बीच भाजपा ने उन 45 सीटों पर नामांकन का निर्देश जारी कर दिया है, जिन पर कोई विवाद नहीं है. भाजपा विधायक अरुण कुमार का टिकट कट गया है और उनकी जगह संजय गुप्ता को कुम्हरार से मैदान में उतारा गया है. अरुण कुमार ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट कर दिया है कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.

भाजपा ने मैदान में उतारे दिग्गज नेता

भाजपा ने इस बार कई वरिष्ठ चेहरों को विधानसभा में भेजने का फैसला किया है. पूर्व मंत्री मंगल पांडेय को सीवान से उम्मीदवार बनाया गया है. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर, संजय सरावगी दरभंगा, जीवेश मिश्रा जाले, नीतीश मिश्रा झंझारपुर और नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर से मैदान में उतरेंगे. इनके अलावा बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर बचौल, बांका से रामनारायण मंडल, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू, साहेबगंज से राजकुमार सिंह और सहरसा से आलोक रंजन झा को नामांकन के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Aaj Ka Rashifal 14 October 2025: करियर से लेकर धन लाभ तक, जानें आज किस राशि का दिन रहेगा भाग्यशाली

Aaj Ka Rashifal 14 October 2025
Aaj Ka Rashifal 14 October 2025

Aaj Ka Rashifal 14 October 2025: मंगलवार का दिन राशियों के लिए कई तरह की संभावनाएं लेकर आया है. सितारों की चाल आज आपके करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर असर डालेगी. कुछ राशियों को सफलता और लाभ का अवसर मिलेगा, तो कुछ को निर्णय लेने में सावधानी बरतनी होगी. जानिए आज का राशिफल — कौन-सा ग्रह दे रहा है शुभ संकेत और कहां ज़रूरत है संयम की.

मेष राशि

आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. मेहनत का उचित फल मिलेगा और धन संबंधी मामलों में सुधार आएगा. किसी पारिवारिक आयोजन या धार्मिक कार्य में शामिल होंगे. निवेश में लाभ मिलेगा और भूमि विवाद सुलझ सकते हैं. परिवार में सौहार्द बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें-सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल, भाई वीरेंद्र समेत 6 नेताओं को टिकट

वृषभ राशि

शैक्षणिक और बौद्धिक कार्यों में मन लगेगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी और सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और किसी प्रभावशाली व्यक्ति से लाभ की संभावना है. पुराने शत्रु निष्क्रिय रहेंगे.

मिथुन राशि

रोजगार और करियर में व्यस्तता रहेगी, लेकिन मेहनत रंग लाएगी. आपकी आर्थिक योजनाएं सफल होंगी और उच्च पदाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. विरोधियों की चाल असफल रहेगी. पारिवारिक माहौल आनंददायक रहेगा और मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.

कर्क राशि

अध्ययन, व्यवसाय या कला के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. व्यापार में लाभ के योग हैं. घर में आवश्यक वस्तुएं जुड़ेंगी और भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. परिवार में खुशियां रहेंगी और पुरानी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

सिंह राशि

आय के नए स्रोत खुलेंगे, लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं. पुराने अटके हुए कार्य पूरे होंगे. व्यवसाय में लाभ की संभावना है. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. वाहन सुख प्राप्त होगा और मानसिक शांति बनी रहेगी.

कन्या राशि

सरकारी कार्यों में सफलता के संकेत हैं. नई योजनाएं बनेंगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. सभी कार्य धैर्य और साहस से पूरे होंगे. वैवाहिक जीवन में सुख बना रहेगा और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

तुला राशि

आपकी मेहनत का फल आज मिल सकता है. आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी. पारिवारिक खर्चों में वृद्धि होगी, लेकिन परिजनों का साथ मन को संतोष देगा. नए अवसरों के प्रति सजग रहें और अनावश्यक वाद-विवाद से बचें.

वृश्चिक राशि

इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

आपकी बुद्धिमत्ता और कार्यकुशलता की सराहना होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा. भूमि या संपत्ति से संबंधित मामलों में सफलता मिलेगी. मित्रों और परिवार का साथ उत्साह बढ़ाएगा.

धनु राशि

शुभ समाचार मिलने की संभावना है. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है. प्रतियोगिता या परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और नए अवसर सामने आएंगे.

मकर राशि

घर-परिवार में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. विरोधियों पर विजय मिलेगी और आत्मबल में वृद्धि होगी. सामाजिक जीवन में सम्मान बढ़ेगा. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लाभदायक रहेगा.

कुंभ राशि

स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी. आमदनी बढ़ेगी और नए संपर्क बनेंगे. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा और मानसिक शांति बनी रहेगी.

मीन राशि

कर्मक्षेत्र में मेहनत रंग लाएगी. कार्य की प्रशंसा होगी. परिवार में महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. धन व्यय बढ़ सकता है, परंतु उसका लाभ भविष्य में मिलेगा. संयम और गंभीरता से किए गए प्रयास लाभदायक साबित होंगे.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Bihar RJD : सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल, भाई वीरेंद्र समेत 6 नेताओं को टिकट

सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल
सीट बंटवारे से पहले लालू यादव ने थमाया सिंबल

Bihar RJD Candidates : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन आरजेडी ने इससे पहले ही चुनावी तैयारी तेज कर दी है. सोमवार देर शाम पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर कई नेताओं को बुलाकर आरजेडी का चुनाव चिह्न सौंप दिया.

किन्हें मिला आरजेडी का सिंबल

इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

सूत्रों के अनुसार, सिंबल पाने वालों में मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के डॉ. संजीव कुमार, हथुआ के राजेश कुमार, मटियानी के बोगो सिंह, मसौढ़ी की रेखा पासवान और संदेश के दीपू सिंह शामिल हैं. ये सभी मौजूदा विधायक या मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

तेजस्वी आज बांटेंगे उम्मीदवारों को सिंबल

लालू यादव द्वारा सिंबल वितरण शुरू करने के बाद अब मंगलवार को तेजस्वी यादव भी अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल सौंपेंगे. चुनाव की अधिसूचना जारी हुए एक हफ्ता बीत चुका है, मगर महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर सहमति बन नहीं पाई है. कांग्रेस और अन्य सहयोगी पार्टियों के बीच अब भी बातचीत जारी है.

लालू यादव का सख्त संदेश कांग्रेस को

जानकारी के मुताबिक, सीट बंटवारे में देरी से नाराज लालू यादव ने कांग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से संदेश दिया है कि आरजेडी अब और इंतजार के मूड में नहीं है. दिल्ली से पटना लौटते ही उन्होंने बिना गठबंधन की सहमति के सिंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

RJD का संकेत—देरी हुई तो अकेले आगे बढ़ेंगे

आधा दर्जन नेताओं को टिकट देकर लालू यादव ने साफ कर दिया है कि अगर बातचीत में देर होती रही तो आरजेडी अपने स्तर पर सभी सीटों के उम्मीदवार तय कर देगी. लालू यादव का यह कदम कांग्रेस के लिए एक चेतावनी माना जा रहा है कि अब निर्णायक फैसला लेना ही होगा.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Bihar Elections 2025 : NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने रविवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था. उस समय कहा गया था कि सोमवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. लेकिन सोमवार शाम को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों का ऐलान फिलहाल टाल दिया गया है. अब यह घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.

15 से 18 अक्टूबर तक होंगे नामांकन

जायसवाल ने कहा कि मंगलवार शाम तक एनडीए के पांचों घटक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे. इसके बाद 15 से 18 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता विभिन्न जिलों में नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

उम्मीदवार चयन में मतभेद

जानकारों के अनुसार सीट बंटवारे के बाद कुछ क्षेत्रों में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. कई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर दलों में असहमति बनी हुई है. इसी कारण एनडीए ने आपसी सहमति से नामों की घोषणा मंगलवार तक टालने का फैसला किया है.

कांग्रेस और राजद के विधायक बीजेपी में शामिल

सोमवार को बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ, राजद की मोहनियां विधायक संगीता कुमारी और बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. तीनों नेताओं के शामिल होने से बीजेपी का संगठनात्मक आधार मजबूत माना जा रहा है.

अमित शाह का तीन दिवसीय बिहार दौरा

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर से बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे 16 से 18 अक्टूबर तक राज्य में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देंगे.

इसे भी पढ़ें-

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -

Jamshedpur News : सूचना अधिकार दिवस पर डॉ प्रभात पाणी बोले—पारदर्शिता, जागरुकता और सहभागिता लोकतंत्र की नींव

सूचना अधिकार दिवस
सूचना अधिकार दिवस

Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में रविवार को सूचना अधिकार अधिनियम दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आरटीआई कार्यकर्ता संघ और झारखंड मानवाधिकार संघ की ओर से किया गया. सेमिनार का उद्घाटन नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात पाणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर आरटीआई के केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अनूप कुमार बेहरा को श्रद्धांजलि दी गई.

लोकतंत्र में पारदर्शिता और सहभागिता अनिवार्य

मुख्य अतिथि डॉ प्रभात पाणी ने कहा कि पारदर्शिता, जागरुकता और सहभागिता लोकतंत्र के तीन मजबूत स्तंभ हैं, जो शासन को जवाबदेह और ईमानदार बनाते हैं. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार आम नागरिकों को शासन व्यवस्था में भागीदारी और निगरानी का अवसर देता है. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है.

मानवाधिकार और सूचना का अधिकार साथ-साथ

विशिष्ट अतिथि हवा सिंह तनवार ने कहा कि मानवाधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता और सम्मान से जुड़ा है. सूचना का अधिकार इन अधिकारों की रक्षा का प्रभावी साधन है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आरटीआई का सही उपयोग कर समाज में पारदर्शिता बढ़ाएं.

आरटीआई आयोगों की निष्क्रियता पर चिंता

आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि सरकार द्वारा सूचना आयोगों को शिथिल करने की प्रवृत्ति चिंताजनक है. उन्होंने नागरिकों से आरटीआई के माध्यम से अपनी भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया.

कई संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन संत बहादुर और संजू कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुस्ताक अहमद ने दिया. इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल, मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, सदन कुमार ठाकुर, सुलोचना देवी, मोमिता मुखी, विजय सिंह मुंडा, चंद्रशेखर रजक और सुसेन गोप सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-

यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
83 %
2.6kmh
20 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °