31 C
Delhi
Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 15

Purnia News: चुनाव से पहले मतदाता सूची में बढ़ेगी सटीकता, एक घर में 3 बार जाएंगे बीएलओ

एक घर में 3 बार जाएंगे बीएलओ
एक घर में 3 बार जाएंगे बीएलओ

Purnia News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत केनगर में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में धमदाहा एसडीएम अनुपम कुमार ने बताया कि गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ प्रत्येक घर में कम से कम तीन बार जाएंगे. उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योग्य मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ जाए और अयोग्य वोटरों के नाम हटाए जा सकें. इस प्रक्रिया में बीएलओ घर-घर जाकर पूर्व से भरे दो फॉर्म देंगे और उसे भरने की विधि भी बताएंगे. मतदाता स्वयं भी फॉर्म डाउनलोड कर दस्तावेजों के साथ अपलोड कर सकते हैं.

मतदाताओं की शुद्ध सूची बनेगी, हर वोट होगा पक्का

प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम अनुपम कुमार ने कहा कि अभियान का मकसद मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है. बीएलओ घर-घर जाकर दो फॉर्म देंगे जिसमें फोटो, नाम, पता समेत जरूरी जानकारियां होंगी. वे मतदाता को भरने की प्रक्रिया सिखाएंगे और तीन बार जाकर फॉर्म एकत्र करेंगे.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

ऑनलाइन विकल्प भी खुला, वोटर खुद कर सकते हैं आवेदन

एसडीएम ने बताया कि जिन वोटरों के पास डिजिटल सुविधा है, वे voters.eci.gov.in पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और भरे हुए फॉर्म और संबंधित दस्तावेज अपलोड भी कर सकते हैं. यह व्यवस्था खासकर युवा और तकनीक-प्रेमी मतदाताओं के लिए उपयोगी होगी.

समय सीमा के भीतर देना होगा दस्तावेज

मंचासीन पदाधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी दस्तावेज प्रखंड कार्यालय में जमा करें. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद और सीडीपीओ अमृता वर्मा मौजूद थीं.

इसे भी पढ़ें-

कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

भागलपुर के बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मेयर ने दिए प्लान तैयार करने के निर्देश

- Advertisement -

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, रांची से पटना तक सड़क से पहुंचे यात्री

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency Landing at Ranchi Airport: कोलकाता से पटना व लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्रवार को टेक्निकल फॉल्ट के कारण रांची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट को रनवे पर उतरते ही टायर में हवा कम होने का संकेत मिला, जिसके बाद विमान को आगे उड़ान से रोक दिया गया. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पटना के यात्रियों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया. इधर लखनऊ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स से भेजा गया. पायलट की सतर्कता और इंडिगो की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

रनवे पर ही रुक गई फ्लाइट, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

इंडिगो की यह फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरकर रांची होते हुए पटना और लखनऊ जा रही थी. रांची एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान लैंड किया, पायलट को टायर में प्रेशर कम होने का संदेह हुआ. तकनीकी टीम से जांच कराई गई और एहतियातन फ्लाइट को रोकने का फैसला लिया गया.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

यात्रियों को दी गई वैकल्पिक सुविधा

पटना जाने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो की ओर से तत्काल सड़क मार्ग का इंतजाम किया गया. वहीं लखनऊ के यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स से भेजा गया. इस दौरान यात्रियों में थोड़ी अफरातफरी जरूर हुई, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन की टीम ने स्थिति को शांतिपूर्वक नियंत्रित किया.

एयरपोर्ट निदेशक ने दी तकनीकी जानकारी

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि विमान की तकनीकी जांच की गई और सुरक्षा को देखते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित वैकल्पिक साधनों से भेजा गया. उन्होंने बताया कि पायलट की सतर्कता से संभावित बड़ी घटना टल गई.

विशेषज्ञों ने सराहा निर्णय

उड्डयन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पायलट और एयरलाइन की तत्परता की प्रशंसा की है. उनका कहना है कि समय रहते समस्या की पहचान और सावधानीपूर्वक निर्णय से यात्रियों की जान को किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

भागलपुर के बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मेयर ने दिए प्लान तैयार करने के निर्देश

- Advertisement -

Ramgarh News: पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

दामोदर नदी में गायब अब तक कोई सुराग नहीं
दामोदर नदी में गायब अब तक कोई सुराग नहीं

Ramgarh News: रजरप्पा मंदिर में पूजा करने आए पटना के 17 वर्षीय शशि कुमार की दामोदर नदी में नहाते वक्त तेज धारा में बह जाने से सनसनी फैल गई. शनिवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद युवक का शव देर शाम तक नहीं मिल पाया. युवक अपने पिता के साथ स्नान कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह बह गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. गोताखोरों के प्रयास विफल होने के बाद अब एनडीआरएफ को बुलाया गया है. परिजन मंदिर परिसर में बदहवासी की हालत में हैं.

पिता के सामने बह गया बेटा, चीखते-चिल्लाते रह गए परिजन

पटना जिले के एतवारपुर निवासी शशि कुमार अपने पिता कृष्ण प्रसाद के साथ रजरप्पा मंदिर दर्शन को आए थे. स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया. परिजन उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी का प्रयास सफल नहीं हुआ. घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालु भी स्तब्ध रह गए.

Also Read-कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

हादसे से पहले ली थी सेल्फी, फिर पल में सबकुछ बदल गया

जानकारी के अनुसार नदी में प्रवेश करने से पहले शशि ने मोबाइल से कुछ सेल्फी भी ली थी. कुछ ही देर बाद वह नदी की तेज धारा में लापता हो गया.

एनडीआरएफ को सौंपी गई तलाश की जिम्मेदारी

स्थानीय गोताखोरों को लगाने के बाद भी जब कोई सफलता नहीं मिली, तो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने एनडीआरएफ को सूचना दी. देर शाम तक शव का कोई सुराग नहीं लग पाया था.

नदी किनारे नहा रहे लोगों को भगाया गया

हादसे के बाद पुलिस ने दामोदर और भैरवी नदी के किनारे नहा रहे श्रद्धालुओं को हटाया और फटकार लगाई. पुलिस की अपील है कि लोग सावधानी बरतें और तेज बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें.

इसे भी पढ़ें-साथ ले गए गाजर का हलवा, अंतरिक्ष से भारत को देखकर क्या बोले शुभांशु?

- Advertisement -

Shefali Jariwala Last Rites: भावुक विदाई में डूबी इंडस्ट्री, शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा में रो पड़े पराग

Shefali Jariwala Last Rites
Shefali Jariwala Last Rites

Shefali Jariwala Last Rites: ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को शनिवार को ओशिवारा श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई. 42 वर्ष की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया. अंतिम संस्कार के दौरान उनके पति पराग त्यागी बेसुध होकर रो पड़े और विदाई के वक्त शेफाली का माथा चूमते हुए टूट गए. मां-बेटी की विदाई में बेसुध होकर गिर पड़ीं. फिल्म जगत की कई हस्तियां उन्हें विदा देने पहुंचीं. मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली कारण साफ हो सकेगा.

पराग ने माथा चूमकर दी विदाई, मां हुईं बेसुध

शेफाली की अंतिम यात्रा में हर चेहरा नम था. पति पराग त्यागी उन्हें विदाई देते वक्त खुद को संभाल नहीं सके और शव के पास फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने शेफाली का माथा चूमा और लंबे समय तक उसे थामे रहे. बेटी को विदा करते वक्त मां भी बेहोश हो गईं. बहन शिवानी और पिता सतीश जरीवाला ने भी नम आंखों से विदाई दी.

Also Read-कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे अंतिम दर्शन को पहुंचे

शेफाली को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ऐश्वर्या सखूजा, अशोक पंडित सहित कई फिल्म और टीवी जगत की हस्तियां पहुंचीं. सभी ने उन्हें एक जिंदादिल कलाकार और बेहतरीन इंसान के तौर पर याद किया.

अंधेरी स्थित घर में मृत पाई गई थीं शेफाली

पुलिस को शनिवार तड़के सूचना मिली कि शेफाली जरीवाला का शव उनके अंधेरी स्थित आवास में मिला है. उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कार्डियक अरेस्ट की आशंका, पोस्टमार्टम से साफ होगी सच्चाई

अभी तक मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पुष्टि होगी. शव को कूपर अस्पताल भेजा गया जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया.

“अब जीने का वक्त है…” मौत से एक हफ्ते पहले शेफाली का आखिरी पोस्ट

मौत से महज कुछ दिन पहले शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे शूट के लिए तैयार होती दिख रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें. जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो.”

इसे भी पढ़ें-साथ ले गए गाजर का हलवा, अंतरिक्ष से भारत को देखकर क्या बोले शुभांशु?

- Advertisement -

Kolkata Law Student Assault:  कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

SIT जांच में जुटी, मुख्य आरोपी समेत चार की गिरफ्तारी
SIT जांच में जुटी, मुख्य आरोपी समेत चार की गिरफ्तारी

Kolkata Law Student Assault: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने सनसनी फैला दी है. पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. अब तक चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें एक कॉलेज का सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त गार्ड ने उसकी कोई मदद नहीं की. पुलिस ने यूनियन रूम व गार्ड रूम को सील कर दिया है. मुख्य आरोपी पर जबरन रोकने, शादी का दबाव बनाने और रेप का आरोप है, जबकि दो छात्रों पर वीडियो बनाने का आरोप लगा है.

SIT जांच में जुटी, मुख्य आरोपी समेत चार की गिरफ्तारी

कोलकाता पुलिस ने एसीपी प्रदीप कुमार घोषाल के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है. जांच में एसएसडी विभाग भी शामिल है. मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, प्रमित मुखोपाध्याय और एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन आरोपियों को कोर्ट ने 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

यूनियन रूम में 3 घंटे तक चलता रहा अपराध

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह परीक्षा फॉर्म भरने कॉलेज गई थी, जहां काम खत्म होने के बावजूद उसे जबरन यूनियन रूम में रोक लिया गया. छात्रा का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर पूर्व छात्र और एक वकील ने उसके साथ दुष्कर्म किया, वहीं कॉलेज के दो छात्र वीडियो बना रहे थे. यह घटना 25 जून को शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच हुई.

गार्ड की भूमिका संदिग्ध, CCTV से हुआ खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि कॉलेज का सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने पीड़िता की मदद नहीं की. सीसीटीवी फुटेज से उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई, जिसके बाद शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना के वक्त वह अकेला ड्यूटी पर था या किसी और ने भी उसे सपोर्ट किया.

यूनियन रूम और गार्ड रूम सील

घटना के बाद पुलिस ने यूनियन रूम और गार्ड रूम को सील कर दिया है. जांच अधिकारी इन दोनों जगहों से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन से भी जवाब तलब किया गया है कि इतने संवेदनशील परिसर में कैसे ऐसी वारदात हो सकी.

- Advertisement -

Shubhanshu Shukla: साथ ले गए गाजर का हलवा, अंतरिक्ष से भारत को देखकर क्या बोले शुभांशु?

गाजर का हलवा लेकर अंतरिक्ष पहुंचे शुभांशु
गाजर का हलवा लेकर अंतरिक्ष पहुंचे शुभांशु

Shubhanshu Shukla: भारत के पहले अंतरिक्ष वाणिज्यिक मिशन पर गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद में बताया कि वे गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस अपने साथ ले गए हैं ताकि विदेशी यात्रियों को भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का स्वाद मिल सके. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत को देखकर एकत्व की भावना जागती है. शुक्ला 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं और हर दिन 16 बार सूर्योदय-सूर्यास्त देख रहे हैं. बातचीत के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा.

प्रधानमंत्री से संवाद में साझा की अनुभूतियां

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल के माध्यम से पीएम मोदी ने संवाद किया. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में पूछा, “क्या आप गाजर का हलवा लेकर गए हैं?” इस पर शुक्ला ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि वे गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस लेकर गए हैं, जिससे उनके साथी भी भारतीय स्वाद से रूबरू हो सकें. सभी ने साथ मिलकर इन व्यंजनों का स्वाद लिया और उन्हें यह बेहद पसंद आया.

अंतरिक्ष से भारत को देख भावुक हुए शुक्ला

शुक्ला ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार भारत को अंतरिक्ष से देखा तो वह मानचित्र की तुलना में कहीं अधिक भव्य लगा. उन्होंने कहा, “वहां कोई सीमा नहीं दिखती, केवल एकत्व की भावना होती है. जैसे पूरी धरती ही हमारा घर हो और हम सब उसके नागरिक.”

28 हजार किमी/घंटा की रफ्तार, हर दिन 16 सूर्योदय

शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की रोज़ 16 बार परिक्रमा करता है, जिससे उन्हें हर दिन 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखने का अवसर मिलता है. इस दौरान उनकी यात्रा की रफ्तार 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Also Read-हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

भारत माता की जय से गूंजा अंतरिक्ष

बातचीत के अंत में प्रधानमंत्री ने ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष किया, जिसका साथ अंतरिक्ष से शुक्ला ने भी दिया. आईएसएस में यह नारा गूंज उठा और वह क्षण भावनात्मक बन गया. प्रधानमंत्री ने शुक्ला की यात्रा को “नए युग की शुभ शुरुआत” बताया.

14 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मिशन पर

शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 मिशन के तहत 24 जून को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आईएसएस पहुंचे हैं. वे 14 दिन वहां रहकर विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लेंगे. इस समय अंतरिक्ष स्टेशन पर 6 देशों के 11 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

- Advertisement -

Bhagalpur : भैरवा तालाब सौंदर्यीकरण पर ब्रेक! निर्माण कार्य ठप, नगर आयुक्त ने एजेंसी से मांगा जवाब

बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

Bhagalpur News: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण में लापरवाही अब भारी पड़ती दिख रही है. महीनों से बंद पड़े निर्माण कार्य पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कार्य निष्पादन में कोताही बरतने वाली निर्माण एजेंसी से स्पष्टिकरण मांगा है और अनुबंध के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

साइट से लौटे अधिकारी, भुगतान रोका, गारंटी ब्लॉक

नगर आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया था. भैरवा तालाब पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी व अभियंता साइट से लौट चुके हैं और कार्य पूरी तरह बंद है.

Also Read-हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

स्मार्ट सिटी के तहत अब तक 23 करोड़ रुपये का भुगतान एजेंसी को किया जा चुका है, लेकिन काम रुके रहने के कारण आगे की राशि पर रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं, एजेंसी द्वारा जमा की गई 11 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भी ब्लॉक कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि अब स्मार्ट सिटी से जुड़ी पूरी फाइल की समीक्षा की जा रही है.

देरी पर सख्ती, निगरानी बढ़ी

नगर निगम ने स्थानीय लोगों की शिकायतों और परियोजना में लगातार हो रही देरी को गंभीरता से लिया है. शुभम कुमार ने स्पष्ट किया है कि एजेंसी से जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. इस बीच, निगम ने पूरे मामले की सख्त निगरानी और जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

- Advertisement -

भागलपुर के बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मेयर ने दिए प्लान तैयार करने के निर्देश

बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के बागवाड़ी इलाके की तस्वीर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. यहां बाजार समिति की वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना पर नगर निगम गंभीरता से विचार कर रहा है. इस दिशा में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने टाउन प्लानर मन्नू यादव को विस्तृत प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है.

मेयर ने कहा कि बागवाड़ी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में बाजार व्यवस्था बिखरी हुई है, जिससे ट्रैफिक और अराजकता की समस्या बनी रहती है. यदि इस भूमि पर सुव्यवस्थित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाता है, तो न सिर्फ स्थानीय व्यापारियों को स्थायी और व्यवस्थित स्थल मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और नगरीय सौंदर्य को भी नया आयाम मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

निगम करेगा पुराने फैसलों की समीक्षा, संभावनाओं का होगा विस्तृत आकलन

नगर आयुक्त को भी निर्देशित किया गया है कि वे पूर्व के सभी निर्णयों की फाइल मंगवाएं और देखें कि इस जमीन को लेकर पहले क्या योजनाएं बनी थीं. नगर निगम अधिकारियों की मानें तो इस जमीन की उपयोगिता को देखते हुए यहां मल्टी-लेवल कॉम्प्लेक्स, पार्किंग ज़ोन और फुटपाथी दुकानदारों के लिए अलग जोन भी प्रस्तावित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

- Advertisement -

भागलपुर में महिला से 10 लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाश, मकान निर्माण रुकवाने की दी धमकी

लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट
लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट

Bhagalpur News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता तातारपुर लहेरी टोला निवासी कुसुम देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह अपनी गोतनी के साथ मकान बना रही थीं, तभी छह लोगों का एक गिरोह पहुंचा और रंगदारी की मांग करते हुए निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी.

आरोपी की पहचान, पुलिस कर रही छानबीन

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

कुसुम देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि काजीचक निवासी राजकिशोर अपने पांच गुर्गों के साथ मौके पर आया था. उन्होंने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो मकान बनाना बंद करवा दिया जाएगा. महिला ने डर के माहौल में पुलिस की शरण ली और तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read-हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

- Advertisement -

भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

पुलिसकर्मियों का तबादला
पुलिसकर्मियों का तबादला

Bhagalpur News: पूर्वी क्षेत्र में पुलिस बल के संतुलन और कार्य दक्षता बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय तबादला समिति की बैठक हुई. इसमें भागलपुर, बांका और नवगछिया जिले के जिलावधि पूर्ण कर चुके पुलिसकर्मियों का कंप्यूटर आधारित रैंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर के जरिए स्थानांतरण किया गया. तीनों जिलों से कुल 248 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को प्राथमिकता दी गई.

Also Read-हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

रैंक के अनुसार इतने जवानों का हुआ तबादला

जारी सूची के मुताबिक, भागलपुर जिले से 113, बांका से 87 और नवगछिया से 48 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण हुआ है. इनमें 11 पुराना संतरी, 23 सिपाही, 5 आशु संतरी, 40 चालक हवलदार, 22 चालक सिपाही और 8 हवलदार शामिल हैं.

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह स्थानांतरण नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को जल्द ही नई जगह योगदान करने के निर्देश दिये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-शहर घूमने निकली मेयर-आयुक्त की जोड़ी, बदहाल सफाई और जर्जर सड़कों ने उड़ाये होश

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
36.3 ° C
36.3 °
36.3 °
43 %
6.3kmh
100 %
Mon
35 °
Tue
34 °
Wed
33 °
Thu
32 °
Fri
35 °
Close