31 C
Delhi
Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 14

Purnia News: मुहर्रम के जुलूस पर सख्ती; डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, आयोजकों को लेना होगा लाइसेंस

पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त
पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त

Purnia News: पूर्णिया जिले में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. बैसा और अमौर थाना परिसरों में शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठकों में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जुलूस निकालने के लिए आयोजकों को पूर्व में प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है.

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि लाइसेंसधारी व्यक्ति को जुलूस की शुरुआत से अंत तक साथ रहना होगा और मांगने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लाइसेंस दिखाना अनिवार्य होगा. एसडीओ अभिषेक रंजन और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने दोनों ही स्थानों पर मौजूद लोगों से शांति, अनुशासन और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.

Also Read-ट्रेडर्स मालिक पर कातिलाना हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

शांति और अनुशासन सर्वोपरि, अफवाहों से बचने की अपील

बैसा थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अभिषेक रंजन ने की, जबकि एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय भी विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कोई भी अश्लील, भड़काऊ या धार्मिक भावना को आहत करने वाला गीत जुलूस में नहीं बजाया जाएगा. नशीले पदार्थों का सेवन और वितरण भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. वहीं, अमौर थाना में भी बायसी अनुमंडल प्रशासन ने बैठक की, जिसमें विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया.

यहां भी डीजे पर प्रतिबंध और लाइसेंस अनिवार्यता को दोहराया गया. साथ ही शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की बात कही गई. दोनों ही बैठकों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-3660 अवैध लॉटरी टिकट के साथ चार गिरफ्तार, दो बाइक और नकदी भी जब्त

- Advertisement -

Purnia News: रघुवंनगर में भीषण आग, चार घर खाक, लाखों की संपत्ति स्वाहा

पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त
पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त

Purnia News: पूर्णिया जिले के बीकोठी प्रखंड अंतर्गत मटियानी पंचायत के रघुवंनगर मुस्लिम टोला में शनिवार की शाम भीषण आग लगने से चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. आग की चपेट में आकर घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जेवरात, नगदी, कागजात और एक अपाचे मोटरसाइकिल तक जलकर स्वाहा हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर धमदाहा से पहुंचे दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह घर के चूल्हे से निकली चिंगारी बताई जा रही है. अनुमानित नुकसान पांच लाख रुपये से अधिक का है. अग्निपीड़ितों में अदिना खातुन, जसीना खातुन, जरीन खातुन और रहीना खातुन के नाम शामिल हैं.

Also Read-ट्रेडर्स मालिक पर कातिलाना हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

दमकल ने पाया काबू, जांच में जुटे अंचल कर्मचारी

आग लगने की जानकारी मिलते ही रघुवंनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही अंचल कार्यालय के कर्मचारी रमेश कुमार मांझी ने भी क्षति का आकलन किया. पीड़ित परिवारों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. हादसे में घरों के साथ वर्षों की जमापूंजी भी जलकर खाक हो गई. फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर राहत व सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-3660 अवैध लॉटरी टिकट के साथ चार गिरफ्तार, दो बाइक और नकदी भी जब्त

- Advertisement -

Purnia News: 3660 अवैध लॉटरी टिकट के साथ चार गिरफ्तार, दो बाइक और नकदी भी जब्त

पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त
पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त

Purnia News: पूर्णिया जिले में फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनसे कुल 3660 अवैध लॉटरी टिकट, 32,760 रुपये नकद, दो बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए. शुक्रवार को पंचमुखी मंदिर के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, तभी दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों को पकड़ा गया.

पहली गिरफ्तारी में दो युवक बाइक घुमाकर भागने की कोशिश में पकड़े गए, जिनके पास से लॉटरी टिकट और नकदी मिली. इनकी निशानदेही पर दो अन्य को भी उसी इलाके से पकड़ा गया. चारों आरोपी मधुबनी जिले के रहनेवाले हैं और उनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.

Also Read- ट्रेडर्स मालिक पर कातिलाना हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

पंचमुखी मंदिर के पास दो चरणों में चली कार्रवाई

टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि पहले चरण में शिवधाम मंझली चौक, मधुबनी निवासी सौरभ कुमार और शिवशंकर कुमार को पकड़ा गया. तलाशी में उनके पास से अवैध लॉटरी टिकट, नकदी और मोबाइल मिले. पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी. इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने पंचमुखी मंदिर के पीछे वाहन जांच शुरू की और दूसरी बाइक पर सवार जयंता दत्ता (कालीघाट बेलौरी) और पंकज कुमार (तनबना मंझली चौक, मधुबनी) को गिरफ्तार किया.

इनके पास से भी लॉटरी टिकट, नकदी और मोबाइल जब्त किए गए. पुलिस ने सभी सामग्रियों को जब्त करते हुए चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, मजदूर लापता, सामने आया भयावह वीडियो

- Advertisement -

Purnia Crime: ट्रेडर्स मालिक पर कातिलाना हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त
पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त

Purnia Crime: पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड में शनिवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ट्रेडर्स दुकानदार पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. यह वारदात गढ़बनैली के कतिया पुल के पास हुई, जहां पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे जियनगंज निवासी फिरोज अंसारी पर हमला किया. गोली उनके हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. हमले के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Also Read-उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, मजदूर लापता, सामने आया भयावह वीडियो

गोली लगते ही मची अफरा-तफरी, अपराधियों का सुराग नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फिरोज अंसारी अपनी दुकान बंद कर रोज की तरह घर लौट रहे थे. तभी कतिया पुल के पास घात लगाए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी. गोली सीधे उनके हाथ में जा लगी. घायल अवस्था में सड़क पर गिरते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पहले कसबा अस्पताल और फिर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के अनुसार घटना के कारणों की जांच की जा रही है और अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें-पीरपैंती को मिलेगी बिजली संकट से राहत, 150 करोड़ से बनेगा नया पावर ग्रिड

- Advertisement -

Bhagalpur News: श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम में हलचल, लोेहिया पुल पर बदली जाएंगी खराब लाइटें

लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट
लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट

Bhagalpur News:  विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर नगर निगम अब सतर्क हो गया है. शनिवार को राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगर आयुक्त को साफ निर्देश दिया गया कि मेले से पूर्व शहर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं. इसके बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई और लोेहिया पुल पर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निगम के स्टोर से शनिवार को करीब आधा दर्जन लाइट निकाली गईं, जिन्हें जल्द पुल पर लगाया जाएगा.

लोेहिया पुल कांवरियों के लिए अहम मार्ग है, ऐसे में यहां रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करना प्राथमिकता में रखा गया है. निगम की योजना है कि मेले से पहले पुल सहित प्रमुख सड़कों और घाटों की विद्युत व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया जाए.

घाटों की सफाई और कांवरिया मार्गों पर ध्यान

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के अधिकारियों ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गंगा घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए. भागलपुर के सात प्रमुख गंगा घाटों को चिन्हित कर वहां सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

निगमकर्मियों के अनुसार टीम घाटों और कांवर मार्गों पर विशेष सतर्कता बरत रही है. सभी जरूरी संसाधनों को तैनात कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

- Advertisement -

Uttarakhand Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, मजदूर लापता, सामने आया भयावह वीडियो

उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही

Uttarakhand Cloud Burst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की एक भयावह घटना ने फिर से राज्य को दहला दिया है. शनिवार देर रात करीब 2.12 बजे बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड़-सिलाई बैंड के पास बादल फटने से तेज सैलाब आया, जिससे निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर बह गए. इन सभी के नेपाली मूल के होने की बात सामने आ रही है.

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के अनुसार घटनास्थल पर SDRF, NDRF और पुलिस की टीमें मौजूद हैं और लापता मजदूरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बड़कोट थाना प्रभारी दीपक कठेत ने बताया कि सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य से जुड़े थे और साइट पर ही तंबू में रह रहे थे. बादल फटते ही आई बाढ़ में वे बह गए.

इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.

यमुनोत्री राजमार्ग कई जगह बाधित, नदी का जलस्तर भी बढ़ा

बादल फटने से सिलाई बैंड के अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो-तीन अन्य स्थानों पर भी मार्ग बंद हो गया है. ओजरी के पास सड़क संपर्क टूट गया है, जिसे खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग प्रयासरत है. यमुना नदी का जलस्तर भी लगातार बारिश के कारण बढ़ गया है, वहीं स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे की जद में है.

Also Read-कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा

बाढ़ से निपटने को मॉक ड्रिल की तैयारी

उधर, राज्य सरकार ने बाढ़ जैसे हालात से निपटने की तैयारियों को और मजबूत करते हुए 30 जून को उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभिन्न जिलों में अलग-अलग बाढ़ परिदृश्य तैयार कर टेबलटॉप अभ्यास कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Ramgarh News: पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

- Advertisement -

पीरपैंती को मिलेगी बिजली संकट से राहत, 150 करोड़ से बनेगा नया पावर ग्रिड

बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

Bhagalpur News: बिजली आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में पीरपैंती को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से यहां नया पावर ग्रिड स्थापित किया जाएगा, जिसमें 50-50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे. इस प्रस्ताव को सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी को भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

यह ग्रिड निर्माणाधीन 2400 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी संयंत्र से 1.32 लाख वोल्ट की संचरण लाइन के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस व्यवस्था से पीरपैंती की लगभग तीन लाख आबादी को स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

Also Read-कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा

वैकल्पिक स्रोत भी बनेगा पीरपैंती ग्रिड, कहलगांव पर से हटेगा भार

वर्तमान में पीरपैंती की बिजली आपूर्ति कहलगांव ग्रिड पर निर्भर है, जिससे लोड बढ़ने पर फॉल्ट की स्थिति बन जाती है. लेकिन नया ग्रिड चालू होने पर यह न केवल स्थानीय आपूर्ति को बेहतर बनाएगा, बल्कि फॉल्ट की स्थिति में अन्य ग्रिडों को भी वैकल्पिक रूप से बिजली उपलब्ध कराएगा.

फिलहाल क्षेत्र में तीन उपकेंद्र – पीरपैंती, इशीपुर बाराहाट और गोविंदपुर – संचालित हैं, जबकि बरमसिया और विक्रमशिला में दो और उपकेंद्र प्रस्तावित हैं. इसके अलावा, भागलपुर शहर में स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर भी एक ग्रिड बनाने की योजना है, जिसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

इसे भी पढ़ें-Ramgarh News: पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

- Advertisement -

कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा

बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार
बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार

Bihar Bridge News: बिहार के भागलपुर में कोसी नदी पर बन रहे 6.94 किलोमीटर लंबे पुल का एक हिस्सा देर रात क्षतिग्रस्त हो गया. यह हादसा त्रिमुहान घाट के पास उस वक्त हुआ, जब एक वोल्वो लोडर से पुल पर सिगमेंट ले जाया जा रहा था. अचानक लोडर का प्रेशर पंप फट गया और झटके से सिगमेंट पुल पर गिर पड़ा, जिससे करीब 40 फीट का हिस्सा आंशिक रूप से टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह वही स्थान है, जहां पूर्व में भी दो बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

कैसे हुआ हादसा

पुल के निर्माण में इस्तेमाल हो रहे भारी सिगमेंट को रात दो बजे के आसपास हरिओ से फुलौत की ओर ले जाया जा रहा था. सभी तकनीकी जांच के बाद वोल्वो लोडर को रवाना किया गया था. लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद त्रिमुहान घाट के पास लोडर का प्रेशर पाइप फट गया. इससे बंधी रस्सी टूट गई और भारी सिगमेंट पुल पर गिर गया. एक सिगमेंट गिरने से कुल पांच सिगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए और पुल का लगभग 40 फीट हिस्सा टूट गया.

कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा Bihar Bridge News
पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा.

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

इसी स्थान पर पहले भी दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार कोसी के तेज बहाव में पूरा तैयार पीलर बह गया था, जबकि दूसरी बार पीलर जमीन में धंस गया था. तब अभियंताओं की सलाह पर वहां दोबारा दो मजबूत पीलर बनवाए गए थे.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

2026 तक बनना है बिहार का सबसे लंबा पुल

बिहपुर से फुलौत के बीच एनएच-106 मिसिंग लिंक पर बन रहा यह पुल 6.94 किलोमीटर लंबा है. दोनों ओर कुल 21.988 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी इसी परियोजना में शामिल है. कुल 996 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल को वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका निर्माण कार्य मुंबई की एफकॉन कंपनी को सौंपा गया है.

प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला

इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी थी. यह पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.

कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

बिहपुर से वीरपुर तक फोरलेन सड़क परियोजना के तहत बन रहा यह पुल कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो जाएगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

- Advertisement -

Purnia News: चुनाव से पहले मतदाता सूची में बढ़ेगी सटीकता, एक घर में 3 बार जाएंगे बीएलओ

एक घर में 3 बार जाएंगे बीएलओ
एक घर में 3 बार जाएंगे बीएलओ

Purnia News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत केनगर में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में धमदाहा एसडीएम अनुपम कुमार ने बताया कि गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ प्रत्येक घर में कम से कम तीन बार जाएंगे. उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योग्य मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ जाए और अयोग्य वोटरों के नाम हटाए जा सकें. इस प्रक्रिया में बीएलओ घर-घर जाकर पूर्व से भरे दो फॉर्म देंगे और उसे भरने की विधि भी बताएंगे. मतदाता स्वयं भी फॉर्म डाउनलोड कर दस्तावेजों के साथ अपलोड कर सकते हैं.

मतदाताओं की शुद्ध सूची बनेगी, हर वोट होगा पक्का

प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम अनुपम कुमार ने कहा कि अभियान का मकसद मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है. बीएलओ घर-घर जाकर दो फॉर्म देंगे जिसमें फोटो, नाम, पता समेत जरूरी जानकारियां होंगी. वे मतदाता को भरने की प्रक्रिया सिखाएंगे और तीन बार जाकर फॉर्म एकत्र करेंगे.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

ऑनलाइन विकल्प भी खुला, वोटर खुद कर सकते हैं आवेदन

एसडीएम ने बताया कि जिन वोटरों के पास डिजिटल सुविधा है, वे voters.eci.gov.in पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और भरे हुए फॉर्म और संबंधित दस्तावेज अपलोड भी कर सकते हैं. यह व्यवस्था खासकर युवा और तकनीक-प्रेमी मतदाताओं के लिए उपयोगी होगी.

समय सीमा के भीतर देना होगा दस्तावेज

मंचासीन पदाधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी दस्तावेज प्रखंड कार्यालय में जमा करें. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद और सीडीपीओ अमृता वर्मा मौजूद थीं.

इसे भी पढ़ें-

कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

भागलपुर के बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मेयर ने दिए प्लान तैयार करने के निर्देश

- Advertisement -

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, रांची से पटना तक सड़क से पहुंचे यात्री

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency Landing at Ranchi Airport: कोलकाता से पटना व लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्रवार को टेक्निकल फॉल्ट के कारण रांची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट को रनवे पर उतरते ही टायर में हवा कम होने का संकेत मिला, जिसके बाद विमान को आगे उड़ान से रोक दिया गया. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पटना के यात्रियों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया. इधर लखनऊ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स से भेजा गया. पायलट की सतर्कता और इंडिगो की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

रनवे पर ही रुक गई फ्लाइट, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

इंडिगो की यह फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरकर रांची होते हुए पटना और लखनऊ जा रही थी. रांची एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान लैंड किया, पायलट को टायर में प्रेशर कम होने का संदेह हुआ. तकनीकी टीम से जांच कराई गई और एहतियातन फ्लाइट को रोकने का फैसला लिया गया.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

यात्रियों को दी गई वैकल्पिक सुविधा

पटना जाने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो की ओर से तत्काल सड़क मार्ग का इंतजाम किया गया. वहीं लखनऊ के यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स से भेजा गया. इस दौरान यात्रियों में थोड़ी अफरातफरी जरूर हुई, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन की टीम ने स्थिति को शांतिपूर्वक नियंत्रित किया.

एयरपोर्ट निदेशक ने दी तकनीकी जानकारी

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि विमान की तकनीकी जांच की गई और सुरक्षा को देखते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित वैकल्पिक साधनों से भेजा गया. उन्होंने बताया कि पायलट की सतर्कता से संभावित बड़ी घटना टल गई.

विशेषज्ञों ने सराहा निर्णय

उड्डयन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पायलट और एयरलाइन की तत्परता की प्रशंसा की है. उनका कहना है कि समय रहते समस्या की पहचान और सावधानीपूर्वक निर्णय से यात्रियों की जान को किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

भागलपुर के बागवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मेयर ने दिए प्लान तैयार करने के निर्देश

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
36.6 ° C
36.6 °
36.6 °
42 %
5.2kmh
94 %
Mon
37 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
30 °
Fri
35 °
Close