Bhagalpur News: भागलपुर में 25 साल पुराने अपहरण और हत्या के एक मामले में अदालत ने चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपियों पर हीरामन नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप था. कोर्ट ने सभी को दोषी मानते हुए जुर्माना भी लगाया है, जिसका भुगतान नहीं करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
भागलपुर के एडीजे-16 संदीप सिंह की अदालत ने गुरुवार को आरोपित नवीन कुमार सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद सिंह और अनिल सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई. सभी आरोपित अकबरनगर थाना क्षेत्र के खैरेया गांव के निवासी हैं. इन पर 1 अक्टूबर 2000 को हीरामन नामक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या करने का आरोप था. कोर्ट ने चारों पर 20-20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. यह फैसला करीब 25 साल पुराने मामले में आया, जिसकी एफआईआर अक्टूबर 2000 में दर्ज की गई थी.
Bhagalpur News: भागलपुर के JLNMCH से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 जुलाई से इंडोर इलाज शुरू करने की तैयारी गुरुवार को भी जारी रही. अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के निर्देश पर 28 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर और 14 स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है. साथ ही 42 पुरुष नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है. अब मायागंज अस्पताल का यह मेडिकल स्टाफ सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में मरीजों की देखभाल करेगा. वहीं भर्ती मरीजों के लिए भोजन और सफाई की जिम्मेदारी जीविका समूह को सौंपी गई है. लाउंड्री सेवाओं का काम जल्द ही किसी एजेंसी को आवंटित किया जाएगा ताकि मरीजों को सभी सुविधाएं समय पर मिल सकें.
20 जुलाई से शुरू होगी भर्ती सेवा, शुरुआती चरण में मिलेगी कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी यूनिट
अस्पताल प्रबंधन का लक्ष्य है कि शुरुआती चरण में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी जैसी प्रमुख सेवाएं एक्टिव की जाएं. इनडोर इलाज की शुरुआत से गंभीर मरीजों को समर्पित और सुविधा-युक्त चिकित्सा मिल सकेगी. फिलहाल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ ट्रांसफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Bhagalpur News: पटना में आयोजित 91वीं बिहार राज्य सीनियर-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन तीन पदक अपने नाम किए हैं. इनमें दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल शामिल हैं. श्रद्धा कुमारी ने 600 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. वहीं चेतन आनंद ने 60 मीटर दौड़ में सिल्वर और नीतू कुमारी ने 1000 मीटर रेस वॉक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
प्रतियोगिता में पदक जीतने पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जेड हसन, सचिव नसर आलम, संयुक्त सचिव जितेंद्र मणि राकेश, अकरम अली, प्रमोद कुमार मंडल, अबू जुलबाब, नीरज रॉय, शहजाद अंजुम, शिशुपाल भारती, मो. मुराद, फारूक आजम, राजा कुमार और किरण कुमारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. आयोजकों का कहना है कि अगले राउंड में भी भागलपुर के एथलीटों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर चल रही राजनीतिक और कानूनी लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और वह अपना काम करता रहेगा. आयोग को एक हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करना होगा. अगली सुनवाई की तारीख 28 जुलाई तय की गई है, जो इस मुद्दे का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा- आधार, वोटर ID और राशन कार्ड भी मान्य हो सकते हैं?
सुनवाई के दौरान जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने दस्तावेजों की मौजूदा सूची को अधूरी बताया. कोर्ट ने कहा कि मतदाता सत्यापन में आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे सामान्य दस्तावेजों को शामिल किया जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायपूर्ण हो. हालांकि, आयोग को अधिकार है कि वह किसी दस्तावेज को कारण बताकर खारिज कर सकता है.
याचिकाकर्ता ने क्यों मांगी ‘पूर्ण रोक’, क्या है असली चिंता?
याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि वे इस पुनरीक्षण प्रक्रिया पर आंशिक नहीं, बल्कि पूर्ण रूप से रोक चाहते हैं. उनका आरोप है कि यह प्रक्रिया भेदभावपूर्ण है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह मांग फिलहाल खारिज कर दी और कहा कि वह चुनाव आयोग के संवैधानिक अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं करेगा.
NEET UG 2025: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे लाखों छात्रों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने बड़ा झटका दिया है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीबीएस और पीजी की सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. NMC ने नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने, मौजूदा कॉलेजों की सीटें बढ़ाने और उनके रिन्यूअल को भी फिलहाल रोक दिया है. इस फैसले से उन छात्रों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा जो NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि पहले से ही सीमित सीटें और बढ़ती कटऑफ उनके लिए चुनौती बनी हुई है.
भ्रष्टाचार का खुलासा: 1300 करोड़ की रिश्वतखोरी की जांच
NMC का यह कड़ा कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब देश में मेडिकल कॉलेजों से जुड़े एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में 1300 करोड़ रुपये के घोटाले का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों, पांच डॉक्टरों सहित कुल 34 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
जांच में यह सामने आया है कि 40 से अधिक मेडिकल कॉलेजों ने फर्जी दस्तावेज, गलत निरीक्षण रिपोर्ट और रिश्वत के जरिए मान्यता प्राप्त की थी. इस पूरे नेटवर्क में हवाला के माध्यम से रिश्वत का लेनदेन हुआ और बिचौलियों ने इसे संभाला.
छात्रों के भविष्य पर संकट
इस बड़े घोटाले और NMC के इस फैसले का सीधा असर उन छात्रों पर पड़ेगा जो NEET UG 2025 के माध्यम से एमबीबीएस या पीजी कोर्स में दाखिला लेने की योजना बना रहे थे. सीटों में कोई बढ़ोतरी न होने से प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए NMC का यह कदम जरूरी था, लेकिन इसकी कीमत छात्रों को चुकानी पड़ रही है.
Traffic Alert: रांची में आज 10 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रेडिशन ब्लू होटल में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है. इस अहम बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वीवीआइपी शामिल हो रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है. शहर के कई हिस्सों में ऑटो और मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है, जिससे आम लोगों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.
सुबह 8 बजे से बंद रहेंगे ऑटो, कई रूटों पर लगेगी नो एंट्री
10 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलावों के तहत सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक के बीच ऑटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. वहीं, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रांची शहर में बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके अलावा बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे तक भी सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
ट्रैफिक में कहां-कहां रहेगी रोक?
सुबह 8 से दोपहर 12 और फिर 2 से 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो बंद.
सुबह 6 से रात 10 बजे तक रांची में बड़े मालवाहक वाहनों की नो एंट्री.
छोटे मालवाहक वाहन सुबह 8 से 11 और शाम 4 से रात 7 बजे तक प्रतिबंधित.
बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे तक सभी वाहनों की एंट्री बंद, सिर्फ कार्यक्रम से जुड़े वाहनों को छूट.
Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की चाल सुस्त पड़ चुकी है और सावन की शुरुआत भी राहत देने में नाकाम रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने स्पष्ट किया है कि बंगाल की खाड़ी में कोई ठोस सिस्टम सक्रिय नहीं है. नतीजा यह है कि बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां लगभग ठप हो चुकी हैं. केवल बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद और रोहतास में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है, वो भी येलो अलर्ट के तहत. दूसरी ओर, राज्य के बाकी हिस्से उमस और चुभती गर्मी से बेहाल हैं.
किन जिलों में बारिश, कहां उमस?
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में पटना, हाजीपुर, सुपौल और मधेपुरा में मामूली बारिश हुई है. औरंगाबाद 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. अगले 5-6 दिन तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा. 11 जुलाई को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन 12-13 जुलाई को तेज धूप और लू जैसी स्थिति बनी रहेगी.
राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में सामान्य से 50% तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इनमें पटना, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर और औरंगाबाद प्रमुख हैं. विशेषज्ञों की मानें तो 16 जुलाई के आसपास कोई मजबूत सिस्टम बनता है, तभी सावन में हरियाली लौट सकती है. फिलहाल राज्यवासियों को गर्मी और उमस से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.
Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी पर महिला कर्मी झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य सजावटी चीजें नहीं पहन सकेंगी. आदेश में कहा गया है कि ऐसे गहने एक अनुशासित बल की मर्यादा के खिलाफ हैं और इससे पुलिस की प्रोफेशनल छवि पर असर पड़ता है. यह फैसला डीजीपी विनय कुमार की हालिया समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने अनुशासन को लेकर चिंता जताई थी. अब सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश के सख्त अनुपालन की जिम्मेदारी दी गई है.
डीजीपी के निर्देश के बाद जारी हुआ सख्त आदेश
यह फैसला बिहार के डीजीपी विनय कुमार की उस अहम समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने पुलिस बल के अनुशासन और पेशेवर व्यवहार को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किया, जिसके तहत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
यदि कोई महिला पुलिसकर्मी इस निर्देश की अवहेलना करती है तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आदेश में साफ कहा गया है कि यह नियम पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा. यह कदम बिहार पुलिस की एकरूपता, अनुशासन और सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाए रखने के इरादे से उठाया गया है.
किस बात पर है खास जोर?
आदेश में खास तौर पर यह उल्लेख किया गया है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार का भड़काऊ या दिखावटी श्रृंगार पुलिसकर्मियों की मर्यादा और साख को प्रभावित करता है. झुमका, नथिया, रंगीन चूड़ियां और सजावटी सामान पहनना न केवल गैर-पेशेवर दिखता है, बल्कि यह जनता के बीच गलत संदेश भी देता है. इसीलिए अब ऐसी किसी भी चीज पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
Jharkhand High Court: देवघर चारा घोटाले में सजा काट चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मंगलवार को सीबीआई द्वारा दायर उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया जिसमें सजा बढ़ाने की मांग की गई है.
सीबीआई का कहना है कि इस मामले में सह आरोपी को सात साल की सजा मिली, जबकि मास्टरमाइंड कहे गए लालू यादव को सिर्फ साढ़े तीन साल की. इसी असमानता को चुनौती दी गई है. कोर्ट ने अब इस अपील पर विस्तृत सुनवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
कोर्ट में सीबीआई ने रखा पक्ष, कहा- मास्टरमाइंड को मिली कम सजा
सीबीआई की ओर से अधिवक्ता दीपक कुमार भारती ने दलील दी कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मास्टरमाइंड लालू यादव को मात्र साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना हुआ, जबकि सह आरोपी जगदीश शर्मा को सात साल जेल और 10 लाख का जुर्माना लगा. यह कानूनी रूप से असंगत है. कोर्ट ने इन तर्कों को गंभीरता से लेते हुए अपील को सुनवाई योग्य माना.
ये हैं याचिका में नामजद अन्य दो दोषी
लालू यादव के अलावा इस याचिका में दो और दोषियों के नाम हैं — पूर्व आईएएस अधिकारी बेक जूलियस और कोषागार अधिकारी सुवीर भट्टाचार्य. दोनों को भी इसी घोटाले में साढ़े तीन साल की सजा दी गई थी, जिसे सीबीआई ने “कमतर” बताया है. अब तीनों की सजा बढ़ाने पर झारखंड हाईकोर्ट में नई बहस होगी.
Bharat Band: 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर देशभर में दिख रहा है. बिहारव पश्चिम बंगाल के कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों में लोगों ने सुबह से ही रेल ट्रैक और सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया. कई जगह सरकारी बसें नहीं चलीं. बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित हुईं. पटना के सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर बैठकर विरोध दर्ज किया. प्रदर्शन का केंद्र सरकार की श्रम संहिता, निजीकरण और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ विरोध है. बंगाल और बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं.
बिहार के भागलपुर में बाजार बंद.
बंगाल में जुलूस, ट्रैक जाम और हेलमेट में ड्राइवर
कोलकाता और सिलीगुड़ी में वाम संगठनों ने सुबह-सुबह जुलूस निकाले. रेलवे स्टेशनों के भीतर जाकर ट्रैक जाम किया गया. सरकारी बसें नहीं चलीं. कुछ ड्राइवरों ने डर के मारे हेलमेट पहनकर गाड़ियां चलाईं. यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
बिहार में कांग्रेस ने रोकी ट्रेनें, विपक्षी दल भी सड़कों पर
पटना, गया, आरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भारत बंद को विपक्षी दलों का समर्थन मिला. ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. कई जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई. आम जनता को आने-जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
बस पकड़ने पहुंचे लोग रह गए ठिठक, निगम परिसर में सन्नाटा
पथ परिवहन निगम परिसर में पसरा रहा सन्नाटा
बिहार में भागलपुर के तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम परिसर में बसों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही. पूर्णिया, कटिहार, जोगबनी, बांका और तारापुर जैसे रूटों पर चलने वाली पिक बसें हड़ताल की वजह से नहीं चल सकीं. कई यात्री सुबह से बस मिलने की आस में बैठे रहे, जबकि कुछ मायूस होकर लौट गए. परिसर में खड़ी बसों को देखकर लोगों में असमंजस की स्थिति रही. कुछ यात्रियों ने निगम कर्मियों से बस संचालन को लेकर पूछताछ की लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हड़ताल का असर पूरे दिन देखने को मिला.
यात्रियों की उम्मीदें टूटीं, निगम परिसर में पसरा रहा सन्नाटा
सुबह से ही लोग टिकट लेकर बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन पिक बसें एक भी नहीं चलीं. यात्रियों ने बताया कि पहले से सूचना होती तो वे वैकल्पिक व्यवस्था कर लेते. कुछ बुजुर्ग यात्रियों को धूप में घंटों इंतजार करते देखा गया. निगम परिसर में अफरा-तफरी और असमंजस का माहौल बना रहा.