24.5 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
Home Blog

Bihar Police: कर्तव्य पर जाते वक्त सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत

सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत
सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत

Bihar Police: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो मधेपुरा जिले में पदस्थापित थे. रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह एक स्थानीय युवक के साथ बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे. वह भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और यहीं से मधेपुरा के लिए निकलते थे.

चिकनी गांव के पास हुआ हादसा

रास्ते में चिकनी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विवेक कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल भवानीपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई है.

पुलिस ने कहा, अपूरणीय क्षति

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया. बड़हरा कोठी थाना के एएसआई वीरेंद्र कवि ने कहा कि विवेक कुमार कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिसकर्मी थे. उनकी मौत विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

Bomb Threat Bangalore: स्कूलों को ईमेल से बम की धमकी, कांपा बेंगलुरु

स्कूलों को ईमेल से बम की धमकी
स्कूलों को ईमेल से बम की धमकी

Bomb Threat Bangalore: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शुक्रवार सुबह उस वक्त दहशत की चपेट में आ गई, जब शहर के करीब 50 स्कूलों को एक जैसी बम धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई. ईमेल में स्कूल परिसरों में विस्फोटक छिपाने की बात कही गई थी, जिसके बाद प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, जांच के बाद यह धमकियां फर्जी निकलीं और किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.

क्या था ईमेल में?

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 7:24 बजे से कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया. ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल के कमरों में TNT जैसे विस्फोटक छिपा दिए गए हैं, जो काले प्लास्टिक बैग में पैक हैं और बड़ी चालाकी से लगाए गए हैं. मेल का उद्देश्य दहशत फैलाना था.

स्कूलों में मची अफरा-तफरी

जैसे ही मेल मिला, स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंचीं. छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई. जांच में किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे राहत की सांस ली गई.

पुलिस और सरकार ने लिया संज्ञान

बेंगलुरु के सेंट्रल, साउथ और ईस्ट डिवीजन के कई स्कूलों को यह धमकी भेजी गई थी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाएगा. साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मेल भेजने वालों की पहचान के लिए टेक्निकल ट्रेसिंग की जा रही है.

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कठोर कानून भी लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी की तैयारी, अनुष्का होंगी राजनीतिक सफर की साझीदार

तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.

RJD MLA Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से खुलकर बगावत कर दी है. सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस नई पार्टी में उनकी करीबी मित्र अनुष्का भी उनके साथ सक्रिय भूमिका में नजर आ सकती हैं.

दो दिनों में हो सकता है नई पार्टी का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप यादव अगले दो दिनों के भीतर अपनी नई पार्टी के नाम और ध्येय का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और तेज प्रताप अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर समर्थकों संग लगातार रणनीतिक बैठकों में जुटे हुए हैं.

Also Read-काम कम और बयानबाजी ज्यादा कर रही पुलिस; एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान

परिवार और पार्टी से बेदखल होने के बाद बदला रुख

तेज प्रताप यादव और अनुष्का के रिश्ते को लेकर विवाद सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी से, बल्कि परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद से तेज प्रताप पार्टी की मुख्यधारा से कट गए और पटना में अलग-थलग रहकर अपने राजनीतिक भविष्य की योजना बनाने लगे.

महुआ दौरे में दिए संकेत

10 जुलाई को तेज प्रताप ने वैशाली जिले के महुआ का दौरा किया, जहां उन्होंने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटा कर एक नया झंडा लगा दिया — जिसमें न तो RJD का चिह्न था, न ही लालू प्रसाद की तस्वीर. इस कदम को सियासी गलियारों में बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. महुआ वही विधानसभा सीट है, जहां से वे 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं और अब फिर से इस सीट पर चुनावी दांव खेलने की तैयारी में हैं.

अनुष्का के साथ वायरल हुई तस्वीरों ने मचाया था बवाल

करीब दो महीने पहले तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया कि दोनों 12 वर्षों से रिश्ते में हैं. पोस्ट कुछ ही देर में हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह तस्वीर वायरल हो चुकी थी. इसके बाद कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इसी विवाद के चलते लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

क्या बनेगा नई राजनीति का चेहरा?

अब सभी की नजरें तेज प्रताप यादव के अगले कदम पर टिकी हैं. क्या वह अपनी नई पार्टी से बिहार की राजनीति में अलग पहचान बना पाएंगे? क्या अनुष्का सिर्फ व्यक्तिगत रिश्ते तक सीमित रहेंगी या एक मजबूत राजनीतिक सहयोगी के रूप में उभरेंगी? इन सवालों के जवाब आने वाले कुछ दिनों में सामने आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

Shravani Mela 2025: बासुकिनाथ में 2 कांवरियों की मौत से गमगीन, 75 हजार से ज्यादा ने किया जलार्पण

बासुकिनाथ में 2 कांवरियों की मौत से गमगीन
बासुकिनाथ में 2 कांवरियों की मौत से गमगीन

Shravani Mela 2025:श्रावणी मेला 2025 के दौरान दुमका जिले के बासुकिनाथ में गुरुवार को दो कांवरियों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई. इससे श्रद्धा के इस महासंगम में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों में एक बिहार के गया और दूसरा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था. हालांकि इन हादसों के बीच आस्था की डोर नहीं टूटी और गुरुवार को कुल 75,925 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ को जल अर्पित किया.

हृदयाघात से गई बिलासपुर के कांवरिया की जान

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कांवरिया पुरुषोत्तम कुमार सोनी की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई, जब वे बासुकिनाथ मंदिर की ओर जलार्पण के लिए बढ़ रहे थे. वह अचानक सड़क पर गिर पड़े. तत्काल उन्हें जरमुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जांच में स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शव उन्हें सौंप दिया गया.

Also Read-भागलपुर ने बदली तस्वीर, स्वच्छता रैंकिंग में 403 से छलांग लगाकर सीधे 64वें स्थान पर पहुंचा

गया के कांवरिया की चलती ऑटो से गिरकर मौत

दूसरी घटना में बिहार के गया जिला अंतर्गत परैया थाना क्षेत्र के रहने वाले कांवरिया रवींद्र चौधरी चलती ऑटो से गिर पड़े. यह घटना जरमुंडी बाजार के पास हुई. गंभीर रूप से घायल रवींद्र को भी पहले जरमुंडी सीएचसी और फिर दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read-काम कम और बयानबाजी ज्यादा कर रही पुलिस; एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान

आस्था का सैलाब बरकरार, हजारों ने किया जलार्पण

श्रावणी मेला के दौरान आस्था का जनसैलाब अब भी बासुकिनाथ में उमड़ रहा है. गुरुवार को कुल 75,925 श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पित किया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए मेडिकल और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है, पर हादसे यह भी याद दिलाते हैं कि सावधानी और स्वास्थ्य सतर्कता भी उतनी ही जरूरी है.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

काम कम और बयानबाजी ज्यादा कर रही पुलिस; एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान

एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान
एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के चिराग पासवान

Bihar Politics: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन के विवादित बयान पर अब चिराग पासवान ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस काम कम और बयानबाज़ी ज़्यादा कर रही है. चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किसानों को अप्रत्यक्ष रूप से अपराध से जोड़ना बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर पुलिस की प्राथमिकता क्या है– अपराध रोकना या बयान देना.

बोले- ‘कानून व्यवस्था ICU में’

बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर और एसटीएफ प्रभारी कुंदन कृष्णन ने अपने हालिया बयान में कहा था कि “अप्रैल, मई, जून के महीनों में किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए इन महीनों में मर्डर की घटनाएं ज्यादा होती हैं.” इस बयान ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. चिराग पासवान ने इस बयान को “अन्नदाताओं का अपमान” करार दिया और कहा कि यह उनके त्याग व परिश्रम को हल्के में आंकने जैसा है.

उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय ऐसी गैर-जिम्मेदार बयानबाज़ी में लगी है, जो राज्य की गिरती कानून व्यवस्था पर पर्दा डालने की कोशिश है. चिराग ने सरकार से मांग की कि वह प्राथमिकताएं स्पष्ट करे– जनता की सुरक्षा या बयानबाजी.

प्रशासन की सोच समझ से परे

चिराग पासवान ने आगे कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब वे रिहायशी इलाकों में घुसकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हालिया उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पटना के पारस अस्पताल में जिस तरह से अपराधियों ने खुलेआम गोलीबारी की, वह साबित करता है कि अपराधी अब कानून को खुली चुनौती दे रहे हैं.

उन्होंने इसे बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गंभीर चिंता का विषय बताया और उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

Chandan Mishra murder case: पटना का ‘बादशाह’ निकला मास्टरमाइंड, 5 शूटर्स की पहचान

पांच शूटर्स की पहचान, पुलिस का शिकंजा तेज
पांच शूटर्स की पहचान, पुलिस का शिकंजा तेज

Chandan Mishra murder case: पारस अस्पताल में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझने लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस ‘सुपारी किलिंग’ का मास्टरमाइंड पटना का तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ है, जो कभी इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र था और अब फुलवारी शरीफ में जमीन कारोबार की आड़ में गैंग ऑपरेट करता है. पुलिस ने इस केस में पांच शूटरों की पहचान कर ली है और कई इलाकों में छापेमारी जारी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े सभी चेहरे बेनकाब होंगे.

CCTV से खुली मास्टरमाइंड की पोल, फुलवारी शरीफ बना हॉटस्पॉट

तौसीफ की पहचान एक CCTV फुटेज से हुई, जिसमें वह घटना के वक्त सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में दिखा था. उसने टोपी नहीं पहन रखी थी, जिससे चेहरा साफ नजर आया. पुलिस को शक है कि तौसीफ और उसका गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है. फुलवारी शरीफ में उसके नेटवर्क की तलाश में पुलिस लगातार संदिग्धों को उठा रही है. चार अन्य शूटर्स की पहचान हो चुकी है, हालांकि नाम अभी उजागर नहीं किए गए हैं.

Also Read-पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

पैरोल पर छूटा था चंदन, अस्पताल में गोलियों से भून दिया गया

चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था और चर्चित अपराधी मंटू मिश्रा का बेटा था. वह खुद भी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. इलाज के लिए पारस अस्पताल पहुंचा चंदन गुरुवार को गोलियों से छलनी कर दिया गया. उसका नाम राजेंद्र केसरी हत्याकांड जैसे पुराने मामलों में भी रहा है.

पुलिस ऑपरेशन गोपनीय, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

पटना पुलिस इस केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन को बेहद गोपनीय ढंग से चला रही है. विशेष टीमों को फुलवारी शरीफ, पटना सिटी और आसपास के इलाकों में लगाया गया है. पुलिस को यकीन है कि जल्द ही मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल केस से जुड़े हर सुराग पर पैनी नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

भागलपुर ने बदली तस्वीर, स्वच्छता रैंकिंग में 403 से छलांग लगाकर सीधे 64वें स्थान पर पहुंचा

भागलपुर ने बदली तस्वीर
भागलपुर ने बदली तस्वीर

Bhagalpur News: भागलपुर ने स्वच्छता के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 रिपोर्ट में भागलपुर नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर 64वां और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है. पिछले वर्ष यह नगर निगम राष्ट्रीय रैंकिंग में 403वें और 2022-23 में 366वें स्थान पर था. लगातार दो वर्षों की गिरावट के बाद इस बार शहर ने रिकॉर्ड छलांग लगाते हुए खुद को टॉप 100 में शामिल कर लिया है. इसे भागलपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि और बदलाव की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

कई मानकों पर मिला सौ में सौ, सिटी रिपोर्ट कार्ड में 7550 अंक

नगर निगम भागलपुर (ULB नंबर 801354) को सिटी रिपोर्ट कार्ड में कुल 7550 अंक प्राप्त हुए हैं. खास बात यह रही कि कई मानकों पर नगर निगम को शत-प्रतिशत अंक मिले. बाजार क्षेत्रों, रिहायशी इलाकों, डंप साइट रेमेडिएशन, वेस्ट प्रोसेसिंग और जल स्रोतों की सफाई में नगर निगम ने सौ में सौ अंक प्राप्त किए.

भागलपुर ने बदली तस्वीर, स्वच्छता रैंकिंग में 403 से छलांग लगाकर सीधे 64वें स्थान पर पहुंचा Cleanliness Ranking Report
Cleanliness Ranking Report
  • डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन: 100%
  • सोर्स सेग्रीगेशन (कचरा छंटाई): 54%
  • वेस्ट प्रोसेसिंग बनाम जनरेशन: 100%
  • डंप साइट रेमेडिएशन: 100%
  • बाजार व रिहायशी इलाकों की स्वच्छता: 100%
  • सार्वजनिक शौचालय की सफाई: 45%

सुलतानगंज को भी मिली पहचान, राज्य में 16वां स्थान

स्वच्छता की दौड़ में सुलतानगंज नगर परिषद ने भी दम दिखाया है. उसे इस बार राज्य स्तर पर 16वां स्थान मिला है, जो छोटे नगर निकायों के लिए गर्व की बात है.

दिल्ली में सम्मान समारोह, नगर आयुक्त ने बताया टीमवर्क का नतीजा

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शुभम कुमार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह सफलता नगर निगम की पूरी टीम, सफाईकर्मियों, आम नागरिकों और प्रशासनिक सहयोग का परिणाम है.

जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी, बताया गौरव का क्षण

भागलपुर की इस उपलब्धि पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संजय सिन्हा, पंकज गुप्ता, अनिल पासवान, सिटी मैनेजर विनय यादव, उप नगर आयुक्त समेत सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मियों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह शहर के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

Bhagalpur News: हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

भागलपुर में बाढ़ की आहट
भागलपुर में बाढ़ की आहट

Bhagalpur News: भागलपुर में गंगा अब शांत नहीं रही. नदी का जलस्तर तीन गुनी रफ्तार से चढ़ने लगा है और लोगों की नींद उड़ा दी है. पहले जहां हर घंटे एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही थी, अब यह गति तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में गंगा 72 सेंटीमीटर चढ़ गई है. फिलहाल जलस्तर 31.85 मीटर पर पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से सिर्फ 1.83 मीटर नीचे है.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट कहती है कि अगले 48 घंटे और भारी हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. गंगा का रौद्र रूप देखकर लोग घर छोड़कर ऊंची जगहों की ओर बढ़ने लगे हैं.

Bhagalpur News: हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट Ganga Water Level Report
खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा

Also Read-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

बरारी से फरका तक दहशत

बरारी के बाद से फरका गांव जैसे निचले इलाकों में गंगा किनारे बसे लोग अपना सामान समेटने लगे हैं. कुछ घरों में पानी दाखिल होने को तैयार है. लोग ऊंचे स्थलों की तलाश में हैं. जल संसाधन विभाग को आदेश मिला है कि हर घंटे जलस्तर की रिपोर्ट दें.

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग
स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग

Bihar News: पटना नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर पटना को 21वीं रैंकिंग मिली है, साथ ही शहर को GFC यानी Garbage Free City कैटेगरी में 3-स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने इसे शहरवासियों की जागरूकता और निगम की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया.

कबाड़ से किफायत की पहल और जागरूकता का असर

नगर निगम ने कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को पिंक टॉयलेट, लू कैफे और एम्बुलेंस में बदलकर अनोखी मिसाल पेश की है. सिटीजन फीडबैक कैटेगरी में भी पटना को देशभर में चौथा स्थान मिला है. इसमें जागरूकता रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, स्कूल प्रतियोगिताओं और सोशल मीडिया कैंपेन का अहम रोल रहा.

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

घर-घर सफाई और हाईटेक निगरानी से मिली बढ़त

सफाई को लेकर निगम ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट और मॉडर्न वॉशरूम सिस्टम को लागू किया. साथ ही 75 वार्डों में हाईटेक वॉकी-टॉकी सिस्टम शुरू कर सफाई और जलनिकासी कार्यों की निगरानी को स्मार्ट बनाया गया है.

निगम की योजनाएं और जागरूकता का असर

पुरानी गाड़ियों से नई सुविधा:
निगम ने बेकार पड़ी गाड़ियों को पिंक टॉयलेट, लू कैफे, निगम नीर और मेवहॉल एम्बुलेंस के रूप में दोबारा उपयोग कर नई पहचान दी है.

जन-जागरूकता से मिला चौथा स्थान:
नुक्कड़ नाटक, मोबाइल ऐप, स्कूल प्रतियोगिताएं और जागरूकता रैलियों के जरिये नागरिकों को जोड़ने का असर दिखा. घर-घर जाकर फीडबैक फॉर्म भरवाए गए.

डोर-टू-डोर कलेक्शन:
निगम ने कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट्स, और वॉशरूम प्रबंधन में सुधार कर सफाई व्यवस्था को मजबूती दी.

स्मार्ट निगरानी प्रणाली:
सभी 75 वार्डों में हाईटेक वॉकी-टॉकी सिस्टम लागू किया गया, जिससे सफाई और जलनिकासी की निगरानी रियल टाइम में हो रही है.

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

Watch Videos: पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने
पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने

Paras Hospital Murder: गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में फिल्मी अंदाज में हुई हत्या ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गोली लगने से बक्सर का गैंगस्टर चंदन मिश्रा मारा गया, जो उम्रकैद की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था.

चंदन मिश्रा की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि पांच अपराधी एक ही गाड़ी से पहुंचे और अस्पताल में घुसते ही 209 नंबर कमरे में दाखिल हुए. वहां भर्ती चंदन को गोलियों से छलनी कर फरार हो गए. पुलिस को CCTV फुटेज भी मिला है लेकिन अनुसंधान के हित में इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. चंदन मिश्रा वही अपराधी था, जिसे चर्चित व्यवसायी राजेंद्र केसरी हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था.

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

दिनदहाड़े हमला, अस्पताल में दहशत

बताया गया कि अपराधी बकायदा योजना बनाकर अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें चंदन के कमरे का पूरा विवरण पहले से मालूम था. वारदात के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हालांकि अस्पताल में सुरक्षा के तमाम इंतजाम होने के बावजूद अपराधी बेधड़क आए और चंदन की जान ले गए. इस घटना ने न सिर्फ पुलिस-प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है.

Also Read-बिन पानी सब सून, भारत के फैसले से तड़प उठा पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर रच रहा साजिश

- Advertisement -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
51 %
3.1kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
40 °
Close