BLA Attack : बलूचिस्तान में आजादी की लड़ाई लड़ रही बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान की सेना पर जानलेवा हमला किया है. BLA ने कलात और क्वेटा में दो अलग-अलग ऑपरेशन में कुल 29 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को मार गिराने का दावा किया है. हमलों के पीछे उनकी खुफिया इकाई ZIRAB की प्लानिंग बताई जा रही है, जो कई दिनों से पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी.
ZIRAB की खुफिया सूचना पर हुआ हमला, 27 जवान मौके पर ढेर
इसे भी पढ़ें-यूपी से मुंबई तक ईडी की बड़ी छापेमारी, कितना पैसा मिला?
BLA के मुताबिक पहला हमला क्वेटा में हुआ, जहां कराची से सैन्यकर्मियों को ला रही बस पर फतह स्क्वाड ने IED से अटैक किया. यह हमला ZIRAB की गुप्त सूचना पर किया गया. BLA का दावा है कि इस धमाके में 27 जवान मौके पर ही मारे गए, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. BLA ने यह भी कहा कि बस में मौजूद कव्वाली कलाकार उनके निशाने पर नहीं थे, इसलिए उन्हें सुरक्षित निकलने दिया गया.
कलात में दूसरा हमला, सैन्य वाहन उड़ाया
दूसरा हमला कलात के हजार गांजी इलाके में हुआ, जहां सेना की गाड़ी को IED से उड़ा दिया गया. इस हमले में 2 जवान मारे गए और सेना के बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा. BLA ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि पाकिस्तान की सेना को हर एक हत्या की कीमत चुकानी होगी.
आजादी की जंग खत्म नहीं होगी: BLA
BLA ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजादी नहीं मिल जाती. इससे पहले 11 मार्च को भी BLA ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया था और उसमें 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. बलूच आंदोलन के इस उग्र रूप से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में 4 वियतनामी नागरिक गिरफ्तार, जानें किस तरह के लगे हैं आरोप
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?