Bihar School Time Changed: बिहार के स्कूलों की बदल गई टाइमिंग, देखें नया टाइम टेबल

Featured Image

Bihar School Timing: बिहार में अब बदले हुए समय पर स्कूल खुलेगी. शिक्षा विभाग ने नया टाइम टेबल जारी किया गया है. बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया गया है. स्कूल के खुलने के समय में ये बदलाव गर्मी और लू को ध्यान में रखकर की गई है. इस निर्देश के अनुसार बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग 7 अप्रैल 2025 से बदल दी गई है. यह फैसला जून तक के लिए लिया गया है. यह आदेश पूरे राज्य के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगा. इससे बच्चों और अभिभावको को राहत मिलेगी.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्कूलों की टाइमिंग?

स्कूलों की टाइमिंग सुबह 06.30 बजे से होगी. यह बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार है. वहीं, कक्षाएं 12.30 बजे दोपहर तक ही चलेंगी. बता दें कि, गर्मी के चलते सभी कक्षाएं 6 घंटे की ही चलेगी. बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2025 से 1 जून 2025 तक के लिए गर्मी के कारण स्कूलों के संचालन हेतु निर्धारित नया टाइम टेबल दिया गया है.

यहां देखें स्कूलों की पूरी टाइमिंग टेबल :

क्रमसमयगतिविधि / घंटी
106:30 AMविद्यालय शुरू होने का समय
206:30 AM – 07:00 AMप्रार्थना आदि
307:00 AM – 07:40 AMपहली घंटी
407:40 AM – 08:20 AMदूसरी घंटी
508:20 AM – 09:00 AMतीसरी घंटी
609:00 AM – 09:40 AMमध्यांतर / MDM
709:40 AM – 10:20 AMचौथी घंटी
810:20 AM – 11:00 AMपांचवीं घंटी
911:00 AM – 11:40 AMछठी घंटी
1011:40 AM – 12:20 PMसातवीं घंटी (छात्रों के लिए छुट्टी)
1112:20 PM – 12:30 PMशिक्षकों की समीक्षा व योजना कार्य

नए टाइम टेबल के अनुसार इसमें 71,863 प्रारंभिक और 9,360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह नियम लागू होगा. मार्निंग में विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था एक जून यानी गर्मी की छुट्टी होने के पूर्व तक बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: