33.1 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025
- Advertisment -

Bihar: बिहार से अमेरिका पहुंचा बांका का आम, 1500 किलो की पहली खेप रवाना, किसानों को मिलेगा बड़ा बाजार

Bihar News: बांका जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है. यहां के स्वादिष्ट आम अब विदेशों का रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को जिले से 1500 किलो आम की पहली खेप अमेरिका भेजी गई. यह निर्यात एक पायलट परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ना है.

Bihar News:बांका जिले के प्रखंड क्षेत्र के धोबिया बांध गांव स्थित भारतम वाटिका से 1500 किलो आम की खेप अमेरिका के लिए रवाना की गई. यह आम पहले बेंगलुरु भेजा जाएगा, जहां सभी आवश्यक परीक्षण और प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अमेरिका भेजा जाएगा. इस पहल के जरिए अगर अमेरिकी बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो आने वाले वर्षों में जिले के आम उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बाजार उपलब्ध होगा.

धोबिया से शुरू हुआ निर्यात का सफर

प्रखंड क्षेत्र के धोबिया बांध गांव स्थित भारतम वाटिका से यह खेप रवाना की गई. आम यहां से पहले बेंगलुरु जाएगा, जहां गुणवत्ता जांच और अन्य प्रक्रियाएं पूरी होंगी. इसके बाद इसे अमेरिका भेजा जाएगा.

स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने किसानों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह पहल बांका जिले को नई पहचान दिला सकती है.

पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो खुलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार

पूर्व विधायक ने कहा कि अगर यह परियोजना सफल होती है तो अगले वर्ष से किसानों को आम का अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा. इससे उनकी आय में वृद्धि होगी. मौके पर उमेश यादव, लालू यादव, कन्हैया कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.

निर्यातकों ने बताया योजना का उद्देश्य

भारतम वाटिका के आम उत्पादक शिव बंधु उर्फ टुनटुन सिंह व राजेश राय ने बताया कि यह एक पायलट शिपमेंट है जिसे एक्सपोर्टर क्राफ्ट हैंड और उपज गुरु के माध्यम से अमेरिका भेजा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य अगले वर्ष से बड़े पैमाने पर आम का निर्यात करना है.

एपीडा और बागवानी विभाग का मिला सहयोग

इस योजना को सफल बनाने में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और जिला बागवानी विभाग का सहयोग अहम रहा है. अधिकारी भी चाहते हैं कि इस क्षेत्र के आम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
54 %
4.4kmh
96 %
Wed
33 °
Thu
35 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close