Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की चाल सुस्त पड़ चुकी है और सावन की शुरुआत भी राहत देने में नाकाम रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने स्पष्ट किया है कि बंगाल की खाड़ी में कोई ठोस सिस्टम सक्रिय नहीं है. नतीजा यह है कि बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां लगभग ठप हो चुकी हैं. केवल बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद और रोहतास में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है, वो भी येलो अलर्ट के तहत. दूसरी ओर, राज्य के बाकी हिस्से उमस और चुभती गर्मी से बेहाल हैं.
किन जिलों में बारिश, कहां उमस?
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में पटना, हाजीपुर, सुपौल और मधेपुरा में मामूली बारिश हुई है. औरंगाबाद 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. अगले 5-6 दिन तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा. 11 जुलाई को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन 12-13 जुलाई को तेज धूप और लू जैसी स्थिति बनी रहेगी.
Also Read-Bihar Police का सख्त नया फरमान; ड्यूटी पर झुमका-नथिया पहनना अब पूरी तरह बैन
सावन भी सूखा-सूखा?
राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में सामान्य से 50% तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इनमें पटना, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर और औरंगाबाद प्रमुख हैं. विशेषज्ञों की मानें तो 16 जुलाई के आसपास कोई मजबूत सिस्टम बनता है, तभी सावन में हरियाली लौट सकती है. फिलहाल राज्यवासियों को गर्मी और उमस से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.
Also Read-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
Also Read-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
Also Read-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा