Featured Image

Bihar Rail News: बिहार के प्राचीन नगर राजगीर से पटना के बीच चलने वाली फास्ट मेमू ट्रेन को नियमित सेवा का दर्जा मिल गया है. यह कदम स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के मद्देनज़र उठाया गया है.

ट्रेन का नया नंबर और संचालन

पहले यह ट्रेन स्पेशल फास्ट मेमू 03201 के रूप में चलती थी. अब इसे नियमित ट्रेन 63273-63274 के रूप में संचालित किया जाएगा. रेलवे प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों को आसान और सुविधाजनक सफर देना है.

यात्रियों को मिलने वाले फायदे

नई व्यवस्था के तहत ट्रेन सुबह 7:40 बजे राजगीर से रवाना होकर 2 घंटे 20 मिनट में 10:00 बजे पटना पहुंचेगी. यह श्रमजीवी एक्सप्रेस से केवल 25 मिनट पहले चलती है. किराया सामान्य पैसेंजर ट्रेन के समान रहेगा, जिससे आम यात्री लाभान्वित होंगे. नियमित संचालन से श्रमजीवी एक्सप्रेस पर भी भीड़ कम होगी.

मेंटेनेंस और स्थानीय रोजगार

फास्ट मेमू ट्रेन का प्रायमरी मेंटेनेंस राजगीर स्टेशन में होगा. इससे ट्रेन की नियमितता सुनिश्चित होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

लंबे समय के बाद मिली सुविधा

स्थानीय निवासी और नियमित यात्री लंबे समय से इस ट्रेन को नियमित करने की मांग कर रहे थे. अब राजगीर और पटना के बीच बेहतर रेल संपर्क यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बन गया है.

इसे भी पढ़ें

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे विधानसभा चुनाव में गौ भक्त उम्मीदवारों का प्रचार

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें

अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?

AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत

बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

अन्य संबंधित खबरें: