Home एजुकेशन रिजल्ट Bihar Police Constable Result 2025: 99 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी PET/PST के...

Bihar Police Constable Result 2025: 99 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी PET/PST के लिए चुने गए, देखें लिस्ट

Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 99 हजार से ज्यादा उम्मीदवार PET और PST के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.

Bihar Police Constable Result 2025:
Bihar Police Constable Result 2025:

Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर लिखित परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 19,838 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आयोग ने जानकारी दी कि लिखित परीक्षा पास करने वाले 99,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को अब अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया गया है.

Bihar Police Constable Result 2025: परीक्षा और आवेदन का विवरण

इस साल की सबसे बड़ी भर्तियों में शामिल बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 16,73,586 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत आयोजित इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर से अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते हैं.

Bihar Police Constable Result 2025: रिजल्ट ऐसे डाउनलोड करें

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, 45 लाख छात्र देंगे परीक्षा

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
    होमपेज पर “Written Examination Result for Constable (Advt. No. 01/2025)” लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की PDF उपलब्ध होगी.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर खोजें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को सेव या प्रिंट कर लें.

आगे की चयन प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा. इनमें सबसे पहले Physical Standard Test (PST) होगा. इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और सीने का माप लिया जाएगा ताकि यह जांचा जा सके कि वे निर्धारित मानकों पर खरे उतरते हैं. इसके बाद Physical Efficiency Test (PET) कराया जाएगा, जिसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. इनसे उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता और फिटनेस का मूल्यांकन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-आयोग ने उम्मीदवारों के लिए नई एडवाइजरी जारी, धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त रोक

महत्वपूर्ण निर्देश

सभी सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज पहले से तैयार रखें और शारीरिक परीक्षण के लिए अभ्यास करना शुरू कर दें. PET और PST की तारीखों और अन्य निर्देशों की जानकारी भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. उम्मीदवारों को नियमित रूप से पोर्टल चेक करने की सलाह दी गई है ताकि कोई महत्वपूर्ण अपडेट न छूटे.

इसे भी पढ़ें-

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

Exit mobile version