Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar News: भागलपुर के तबीस और पंकज आयरलैंड व दुबई में चलाएंगे गाड़ी, मिला इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

Bihar News: भागलपुर के तबीस और पंकज आयरलैंड व दुबई में चलाएंगे गाड़ी, मिला इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

0
Bihar News: भागलपुर के तबीस और पंकज आयरलैंड व दुबई में चलाएंगे गाड़ी, मिला इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

Driving License: परिवहन विभाग से भागलपुर के दो लोगों को इंटरनेशल ड्राइविंग का परमिट मिला है और दोनों ही बेहद खुश है. इंटरनेशल ड्राइविंग का परमिट मिलने वालों में एक भीखनपुर के एसएम तबीस नसर, तो दूसरा घोघा का पंकज कुमार है. तबीस को आयरलैंड व पंकज को दुबई में वाहन चालन का लाइसेंस मिला है. 

Driving License: परिवहन विभाग के भागलपुर ऑफिस से यहां के दो लोगों को इंटरनेशनल ड्राइविंग का परमिट मिला है. इंटरनेशनल लाइसेंस जारी होने दोनों ही बेहद खुश हैं. आयरलैंड के लिए भीखनपुर के एसएम तबीस नसर और दुबई के लिए घोघा के युवक पंकज कुमार को ड्राइविंग लाइसेंस मिला है और वे अब वहां ड्राइविंग कर सकेंगे. यह लाइसेंस 6 महीने के लिए वैध होता है. दानों को इंटरनेशनल ड्राइविंग जारी करने से पहले परिवहन विभाग के अधिकारी ने पासपोर्ट व वीजा की जांच की जांच की. इसके बाद दोनों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया है.

परमिट छह महीने के लिए

विदेश में दोपहिया या चारपहिया वाहन परिचालन के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. इस तरह के परमिट की अवधि छह माह के लिए होता है. इस अवधि में उन्हें वहां के परिवहन कार्यालय में परमिट को जमा करना होता है. छह माह के बाद परमिट अमान्य हो जाता है.

Exit mobile version