Bihar News: बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यह भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर अलर्ट रखा गया है. इसी बीच रविवार को पटना और सीतामढ़ी जिलों में बम की अफवाहों से हड़कंप मच गया, जिसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. सीतामढ़ी में जहां तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पटना में एक लावारिस बैग ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया.
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह, तीन गिरफ्तार
सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार शाम कुछ युवकों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को स्टेशन परिसर में बम होने की सूचना दी. इस सूचना के बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. पटना मुख्यालय से मिली जानकारी के आधार पर मेहसौल थाने की गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है ताकि अफवाह फैलाने के पीछे के मकसद का पता चल सके.
पटना के दानापुर में लावारिस बैग से मचा हड़कंप
इधर, पटना के दानापुर छावनी क्षेत्र के पास सगुना मोड़ पर रविवार दोपहर एक लावारिस ट्रॉली बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता और एटीएस को मौके पर बुलाया गया. पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई और कड़ी सुरक्षा के बीच उस ट्रॉली बैग को पीपा पुल पर एक सुनसान जगह बालू के ढेर पर ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजार
- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया F-16 जेट, S-400 ने 8 पाक मिसाइलों को किया ढेर
- विस्फोटों से गूंज उठा आसमान; सुनें आवाज, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
बैग को खोला, तो रह गए सभी हैरान
जब पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बैग को खोला, तो सभी हैरान रह गए. बैग में कपड़े और चश्मा जैसी सामान्य वस्तुएं मिलीं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि बैग को उक्त स्थान पर किसने रखा था.
इन घटनाओं ने बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस और प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. राज्य में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.