31.1 C
Delhi
Saturday, May 10, 2025
More
    Homeराज्यबिहारBihar News : हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट...

    Bihar News : हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आई डीजे गाड़ी, एक ही गांव के आधा दर्जन से अधिक कांवरियों की मौत

    Hajipur Accident: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार 04 अगस्त की रात एक बड़ी घटना घटी है. गंगा नदी से जल लेकर आ रहे आधा दर्जन से अधिक कांवरियों की करंट के चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई. कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकले थे.

    Hajipur Accident: बैशाली जिले के हाजीपुर में आधा दर्जन से अधिक कावंरियों की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी. औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) रविवार 4 अगस्त की रात करीब 11.40 बजे की घटना है. हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से कांवरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले हैं. जुलूस के साथ एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में जो आये वो मारे गये.

    11 हजार वोल्ट के तार से डीजे ट्रॉली के सटने से हुआ हादसा

    कांवरियों का जुलूस जब गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा तभी यह घटना घटी. जुलूस के साथ एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया. सभी को एक साथ करंट लगा. घटना ऐसी घटी की मदद करने का मौका तक नहीं मिला. इस घटना में छह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्थिति ठीक नहीं है.

    हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर किया हंगामा

    बिजली विभाग के अफसरों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया. पांच थानों की पुलिस और दमकल पहुंची थी. समझाने-बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे. लगातार समझाते रहने पर रात करीब पौने दो बजे ग्रामीण माने, फिर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं. अहले सुबह तक मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी.

    घटना मे मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के हैं.

    1 . रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान
    2 . राजा कुमार, पिता स्व. लाला दास
    3 . नवीन कुमार, पिता. फुदेना पासवान
    4 . अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत
    5 . अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान
    6 . चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान व अन्य तीन

    फोन करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं उठाया

    आक्रोशित लोगों का कहना था कि जैसे ही तार में डीजे सटा और करंट लगा, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया. यदि समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था. हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि डीजे ट्रा ली में बांधकर ले जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार में माइक सट गया, जिससे ट्राली में करंट फैल गया और आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में झुलसे लोगों में दो ज्यादा गंभीर हैं. कांवरियों का जत्था हर साल पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाता है.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    31 ° C
    31 °
    31 °
    51 %
    0kmh
    40 %
    Fri
    33 °
    Sat
    43 °
    Sun
    44 °
    Mon
    44 °
    Tue
    45 °

    अन्य खबरें