32.3 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ; जानिए महिलाओं को कितनी राशि मिलेगी

Bihar News: भागलपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया. योजना से जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा.

- Advertisement -

Bihar News: महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना आज शुरू हो गई. इस योजना का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में किया.

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला और प्रखंड स्तर पर भी किया गया, जिससे सभी जिले की जीविका दीदियां इस अवसर से जुड़ सकीं.

भागलपुर में, समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी लाइव प्रसारण किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु IAS अधिकारी जतिन कुमार, डीआरडीए के निदेशक और जीविका के डीपीएम उपस्थित रहे.

आज से अगले दो दिनों तक आवेदन प्रपत्र भरेंगी

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उपस्थित जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं, जो जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं, वे अपने-अपने समूह और ग्राम संगठन के माध्यम से आज से अगले दो दिनों तक आवेदन प्रपत्र भरेंगी.

आवेदन पूरी तरह से होगा निःशुल्क होगा

  • ग्राम संगठन स्तर पर ही आवेदन प्रपत्र उपलब्ध रहेगा.
  • किसी को भी कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है.
  • महिलाओं को बिचैलियों से सावधान रहने और किसी भ्रमित करने वाले प्रयास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया.
  • आवेदन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड की फोटो प्रति और बैंक पासबुक की फोटो प्रति आवश्यक होगी.

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का नया अवसर मिलेगा और यह जिले की आर्थिक प्रगति में योगदान देगा. उन्होंने जीविका दीदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि योजना के तहत प्राप्त 10,000 रुपए की पहली किश्त से अपने लिए स्वरोजगार शुरू करें. छह माह के मूल्यांकन के बाद अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जा सकती है.

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • लाभार्थी: जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य
  • राशि: 10,000 रुपये
  • उद्देश्य:
  • महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ना
  • परिवार की आय में वृद्धि करना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
  • ग्रामीण समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
  • योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचाना

जागरूकता रथ किया रवाना

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से संबंधित जागरूकता रथ को रवाना किया. इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्री मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, डीपीएम जीविका सुनिर्मल और अनेक जीविका दीदियां उपस्थित रहीं.

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 250 जागरूकता रथ के माध्यम से जीविका दीदियों को योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

Chakravyuh Operation: चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

पटना से नेपाल की दूरी होगी आसान, दानापुर-जोगबनी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

 टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
32.2 ° C
32.2 °
32.2 °
56 %
0.8kmh
96 %
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here