Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar News: आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले होंगे मालदा रेल डिवीजन के सभी स्टेशन के पूछताछ केंद्र , टीटीई सिर्फ करेंगे चेकिंग

Bihar News: आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले होंगे मालदा रेल डिवीजन के सभी स्टेशन के पूछताछ केंद्र , टीटीई सिर्फ करेंगे चेकिंग

0
Bihar News: आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले होंगे मालदा रेल डिवीजन के सभी स्टेशन के पूछताछ केंद्र , टीटीई सिर्फ करेंगे चेकिंग

Bihar News : इस्टर्न रेलवे के मालदा रेल डिवीजन में भागलपुर सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों के सभी पूछताछ केंद्र को आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले करने की तैयारी चल रही है.

Bihar News : इस्टर्न रेलवे में मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर सहित सभी स्टेशनों के सभी पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में सौंपी जायेगी. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. डिवीजन की ओर से मुख्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित करने के बाद एजेंसी चयन का काम सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में शुरू किया गया है. कहा जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर 2024 में भागलपुर सहित सभी स्टेशनों पर निजी एजेंसी को सौंप दी जायेगी और चयनित एजेंसी के कर्मियों की तैनाती हो जायेगी.

टीटीई सिर्फ करेंगे चेकिंग

स्टेशनों के पूछताछ केंद्रों पर अभी टीटीई की ड्यूटी रहती हे. यात्रियों को ट्रेन समेत अन्य जानकारी टीटीई द्वारा ही दी जाती है. जब ये सभी पूछताछ केंद्र आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले कर दिया जायेगा, तो उनके पास सिर्फ चेकिंग कार्य रह जायेगा. केंद्र में दो से तीन टीटीई की ड्यूटी पूछताछ केंद्र पर रहती है. जिस वजह से टिकट चेकिंग में टीटीई की कमी रहती है. कई स्टेशनों पर टीटीई की कमी पहले से ही है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Exit mobile version