Home क्राइम Bihar News: भागलपुर में टॉप-10 इनामी अपराधी गिरफ्तार, जानें कितना था इनाम?

Bihar News: भागलपुर में टॉप-10 इनामी अपराधी गिरफ्तार, जानें कितना था इनाम?

0
Bihar News: भागलपुर में टॉप-10 इनामी अपराधी गिरफ्तार, जानें कितना था इनाम?
भागलपुर में टॉप-10 इनामी अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहा 25 हजार रुपये इनामी और टॉप-10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी ऋषभ चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा है. ऋषभ पर हत्या, डकैती, रंगदारी और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर आरोप हैं. उसकी गिरफ्तारी खरीक थाना क्षेत्र के बलहा गांव से हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराध पर काबू पाने में मदद मिलेगी.

बलहा गांव से हुई गिरफ्तारी, विशेष टीम ने चलाया था ऑपरेशन

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि ऋषभ चौधरी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. आखिरकार बलहा गांव से उसे पकड़ने में सफलता मिली. ऋषभ के खिलाफ खरीक थाना में आधे दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में फ्लैट या प्लॉट बेचने से पहले रेरा रजिस्ट्रेशन जरूरी, DM का सख्त निर्देश

11 नवंबर 2024 को ऋषभ चौधरी ने अपने साथियों के साथ कटेला गांव में एक दुकान पर रंगदारी की मांग की थी. जब दुकान मालिक शैलेश चौधरी ने विरोध किया तो ऋषभ ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. इस मामले में उसका एक साथी प्रिंस कुमार पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.

पुलिस के अनुसार, ऋषभ पहले भी कई बार जेल जा चुका है और उस पर आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

Also Read- किसने, कैसे और क्यों की हत्या? क्राइम सीन रीक्रिएशन में सामने आई खौफनाक साजिश
Exit mobile version