Bhagalpur News : भागलपुर में बाइपास का मरम्मत होने लगा है. मरम्मत होने से इस पर राह आसान हो जायेगा. चयनित कांट्रैक्टर ने फ्लैंक दुरुस्तीकरण कार्य से बाइपास रोड का मरम्मत शुरू किया है. दुरुस्तीकरण पर करीब 11.91 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Bhagalpur News : वर्षों बाद भागलपुर में बाइपास कर मरम्मत शुरू हुआ है. मरम्मत का कार्य होने से इस पर चलना आसान हो जायेगा. जीरो माइल से लेकर दोगच्छी तक 16.73 किमी लंबे बाइपास का काम जमुई के कांट्रैक्टर बालकृष्ण भालोटिया को मिला है. उन्होंने फ्लैंक दुरुस्तीकरण से बाइपास मरम्मत शुरू किया है और सड़क के गड्ढों को भरने लगा है.
थ्रो आउट लेन में एक तरफ डोमिनेंट कंक्रीट चढ़ाने का टारगेट अक्तूबर तक फिक्स किया गया है. वहीं, सड़क बनाने का काम दिसंबर से पहले पूरा करने का भी लक्ष्य है. सड़क जब बन जायेगी, तो इस कांट्रैक्टर को ही अगले पांच साल तक रखरखाव करना अनिवार्य होगा.
दुरुस्तीकरण पर खर्च होंगे 11.91 करोड़
एनएच डिपार्टमेंट ने चयनित कांट्रैक्टर को बाइपास की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है. ताकि, आवागमन में दिक्कत नहीं हो सके. दुरुस्तीकरण कार्य पर करीब 11.91 करोड़ खर्च होंगे. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को पहले मंजूरी मिल गयी रहती और कांट्रैक्टर का चयन कर लिया गया रहता, तो अब तक सड़क चकाचक हो गयी रहती. खर्च भी कम होता. शुरुआत में टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये की थी.
विक्रमशिला सेतु : स्ट्रीट लाइट होने लगा ठीक
विक्रमशिला सेतु की खराब स्ट्रीट लाइटें भी ठीक करायी जाने लगी है. यह काम कहलगांव के एक कांट्रैक्टर को सौंपा गया है. बताया जाता है कि हवा के दबाव से स्ट्रीट लाइट खराब हो गया था. स्ट्रीट लाइट के बार-बार खराब होने की समस्या के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली है. सेतु पर करीब 147 स्ट्रीट लाइट लगे हैं, जिसमें से 40 के बल्ब नहीं जलने से अंधेरा रहता है. लेकिन विभाग के पास सिर्फ 20 ही लाइट खराब होने की सूचना है. जबकि, इससे कहीं ज्यादा लाइटें खराब है. क्लैंप के एंगल में बदलाव कर लाइट को फिट कराया जायेगा. पहले क्लैंप में लाइट का एंगल 90 डिग्री के आसपास था, जिसे अब ऊपर उठाने की बात हो रही है.
जानें किस तरफ कितनी लाइटें व बल्ब खराब है
नवगछिया : पोल संख्या 2, 9, 11, 13, 17, 23, 25, 26, 30, 32, 34, 36, 38, 41, 45, 48, 64, 76, 78, 79 और 80 की लाइट बंद है.
भागलपुर : पोल संख्या 138, 136, 125, 123, 122, 118, 116, 108, 104, 103, 101, 98, 96, 93, 91, 88, 87 व 84 का पोल के बल्ब खराब हैं.