Home बिहार पटना Bihar IPS Transfer: सात IPS अफसरों का तबादला, जितेंद्र राणा बने पटना के नए IG

Bihar IPS Transfer: सात IPS अफसरों का तबादला, जितेंद्र राणा बने पटना के नए IG

0
Bihar IPS Transfer: सात IPS अफसरों का तबादला, जितेंद्र राणा बने पटना के नए IG
पटना में अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश

Bihar IPS Transfer: बिहार पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राज्य सरकार ने सात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें कई अहम पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं. इस फेरबदल के साथ, जितेंद्र राणा को पटना का नया आईजी बनाया गया है, जबकि गरिमा मलिक अब निगरानी विभाग की कमान संभालेंगी.

इस तबादला सूची में सबसे अहम नाम जितेंद्र राणा का है, जिन्हें अब केंद्रीय क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक (IG) बनाया गया है. वे अब पटना और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कमान संभालेंगे. वहीं, केंद्रीय क्षेत्र की आईजी रहीं गरिमा मलिक को अब निगरानी विभाग का आईजी नियुक्त किया गया है, जो भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

Also Read- चौथे दिन राहुल-गिल पर टिकी आस, क्या इंग्लैंड में भारत रच पाएगा जीत का इतिहास

कौन कहाँ, एक नज़र में:

  • जितेंद्र राणा: पदस्थापन की प्रतीक्षा से अब केंद्रीय क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (पटना IG) बनाए गए हैं.
  • गरिमा मलिक: केंद्रीय क्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक से अब निगरानी का आईजी बनीं.
  • राकेश राठी: पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा का पदभार संभालेंगे.
  • एस. प्रेमलथा: निगरानी के आईजी से अब पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं के पद पर पदस्थापित.
  • मनोज कुमार तिवारी: अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी से अब सिवान के नए एसपी होंगे.
  • अमितेश कुमार: सिवान के एसपी से पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बनाए गए हैं.
  • के. रामदास: सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी से स्थानांतरित होकर अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी बने हैं.

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में पटना! CM नीतीश ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, दियारा से सीधी कनेक्टिविटी

इसे भी पढ़ें-किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता

Exit mobile version