Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar Green Drive: भागलपुर में DM ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन

Bihar Green Drive: भागलपुर में DM ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन

0
Bihar Green Drive: भागलपुर में DM ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन
भागलपुर में DM ने शुरू किया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मिशन

Bhagalpur News: भागलपुर में पर्यावरण संरक्षण को एक भावनात्मक छवि देते हुए आज ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत हुई. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अगुवाई में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिले भर के सभी ब्लॉकों में एक साथ किया गया. इस अनूठी पहल का उद्देश्य पेड़ लगाने को व्यक्तिगत भावनाओं से जोड़कर लोगों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और लगाव बढ़ाना है.

पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ाव की नई पहल

इस अभियान के अंतर्गत सभी ब्लॉक मुख्यालयों को वृक्षारोपण स्थल के रूप में चिन्हित किया गया. उप विकास आयुक्त के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सक्रिय रूप से पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और हरियाली के संकल्प को साकार किया. हर लगाए गए पौधे को एक माँ के सम्मान और स्मृति से जोड़कर यह संदेश दिया गया कि जैसे माँ जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायिनी हैं.

पेड़ों से प्रेम, धरती से जुड़ाव

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस भावनात्मक मुहिम का हिस्सा बनें और अपने जीवन की किसी प्रिय महिला के नाम एक पौधा जरूर लगाएं. साथ ही, जागरूकता संदेशों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया गया. अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को एक जन-आंदोलन का रूप दे दिया है.

हरियाली से होगा स्वस्थ कल

DM ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित और पोषित करना भी है. भागलपुर जिले में चलाया गया यह अभियान आने वाले समय में न सिर्फ हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि एक संवेदनशील और जागरूक समाज निर्माण में भी सहायक होगा.

Also Read- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

Exit mobile version