33.7 C
Delhi
Tuesday, July 22, 2025
- Advertisment -

Bihar Crime: भागलपुर में मिठाई दुकान पर फायरिंग, 6 घंटे में एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime: घटना के महज छह घंटे के भीतर, पुलिस ने दो बाइक सवार हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Crime: भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित मोहद्दीनगर बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े मां तारा स्वीट्स कार्नर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के महज छह घंटे के भीतर, पुलिस ने दो बाइक सवार हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सररूल्लाचक निवासी राजा कुमार उर्फ दुवेश के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

वारदात और तुरंत कार्रवाई

गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे, बाइक सवार दो अपराधी अचानक कबीर स्वीट कार्नर (मां तारा स्वीट्स कार्नर) पर आ धमके और बिना कुछ कहे-सुने गोली चला दी. गोलीबारी में दुकान पर बैठे वारसलीगंज निवासी अनिल कुमार साह उर्फ पंचू बाल-बाल बच गए. पंचू के अनुसार, गोली उनके सिर के ठीक बगल से गुजरी, जिससे उन्हें इसका अहसास हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए, जिससे बाजार में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मिठाई दुकान की दीवार के पास से एक खोखा बरामद किया.

सीसीटीवी से मिली मदद

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त कर लिया. फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई थी, जिससे अपराधियों की पहचान करने में काफी मदद मिली. स्थानीय लोगों की सहायता से अपराधियों की पहचान की गई और देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर डीएसपी-2 राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी राजा कुमार उर्फ दुवेश को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.

दहशत फैलाना था मकसद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गोलीबारी के पीछे अपराधियों का मुख्य मकसद बाजार में दहशत फैलाकर रंगदारी उगाही करना था. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है, जिसके पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होने की जानकारी मिली है. डीएसपी-2 राकेश कुमार ने दावा किया है कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संबंध में मां तारा स्वीट्स के मालिक गुड्डू कुमार साह के आवेदन पर बबरगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
39.4 ° C
39.4 °
39.4 °
33 %
1.9kmh
96 %
Tue
39 °
Wed
41 °
Thu
41 °
Fri
36 °
Sat
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close